Saturday, 31 March 2018

थाना बाबूगढ पुलिस ने चैकिंग दौरान लूट में वांछित चल रहे 15000 रू0 के ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तारः-

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 30.03.2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय तथा क्षेत्राधिकारी हापुड नगर महोदय के आदेशानुसार उ0नि0 श्री दल सिंह मय हमराही फोर्स के साथ तलाश वांछित अभियुक्त वारंटी में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास ने सूचना दी कि थाना हाजा केे मु0अ0सं0 445/17 धारा 392,411 भादवि मंे मेें वाछित चल रहा ईनामिया बदमाश बाढली तिराहे के पास है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर मय हमराही फोर्स के साथ अभियुक्त मुकेश को बाढली तिराहे से 09ः30 बजे गिरफ्तार किया गया है । जिसकी निशानदेही पर लूट के 2500 रूपये बरामद हुए है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-मुकेश पुत्र मंगला निवासी ग्राम सादुल्लापर थाना गजरौेला जनपद अमरोहा।
बरामदगी का विवरणः-
1- मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 445/17 धारा 392,411 भादवि से सम्बन्धित 2500 रूपये बरामद।
 

थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने 02 अवैध शराब तस्करों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शराब की 800 पेटियां बरामदः-


घटना का संक्षिप्त विवरणः-
आज दिनांक 30.03.2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड के आदेशानुसार श्रीमान क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर एंव प्रभारी निरीक्षक गढमुक्तेश्वर महोदय के निर्देशन में उ0नि0 श्री कृतपाल सिंह मय हमराही फोर्स के चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में मामूर थे। दौराने चैकिंग मुखबिर खास से सूचना मिली कि दिल्ली की तरफ से एक कैन्टर नम्बर यूपी 53 एटी 5898 जिसमंे शराब की पेटियां भरी है आ रहा है इस सूचना पर विश्वास करते हुए उ0नि0 द्वारा शिवम होटल के सामने लाल रंग की कैन्टर को रोकने का ईशारा किया तो अभियुक्तगण हडबडाकर भागने का प्रयास किया तो हम पुलिस वालों ने चारों ओर से घेराबन्दी कर मौके से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया गया एंव गाडी को चेक किया तो  जिसमें लगभग 800 नकली शराब बिना मार्का की भरी थी को मय कैन्टर अभियुक्तगणों के कब्जे से बरामद किया गया।
अभियुक्तगणों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम यह शराब कैन्टर में भरकर हरियाणा से बरेली ले जाना बताया गया है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढमुक्तेश्वर पर मुु0अ0सं0 136/18 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 420/467/468/471/272 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-हारून खान पुत्र रनजीत खान निवासी वार्ड नम्बर-08, मौहल्ला काली मस्जिद का मकान धर्मपुरी जनपद धार मध्यप्रदेश।
2-रहीम खान पुत्र पीरखां निवासी मौहल्ला टापरी अवार निमरानी थाना बलकडवाडा जनपद खरगौन मध्यप्रदेश।
बरामदगी का विवरणः-
1- 800 पेटी अवैध शराब मय कैन्टर।

Wednesday, 28 March 2018

थाना हापुड नगर पुलिस ने चोरी की योजना बनाते समय 03 शातिर मोबाईल चोरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर चोरी के 11 मोबाईल तथा 03 नाजायज छुरी बरामदः-

दिनांक 27.03.2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में जनपद हापुड में हो रही है मोबाईल चोरी की रोकथाम हेतु एक टीम उ0नि0 श्री सरवन गौतम चैकी प्रभारी जदीद मय हमराही के लगाई गयी टीम द्वारा अथक प्रयास कर तीन मोबाईल चोरों को थाना क्षेत्र के कुरैशी कब्रिस्तान की बाउन्ड्री के पीछे चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे/निशानदेही पर चोरी के 11 मोबाईल फोन व 03 अदद चाकू बरामद की गयी है। उक्त मोबाईल चोर हापुड नगर क्षेत्रान्तर्गत मोटरसाईकिल से रैकिंग करके मोबाईल चोरी करते है। जो शातिर किस्म के मोबाईल चोर है जो पूर्व में अभी तक नहीं पकडे नहीं गये है।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0 222/18 धारा 379, 411 भादवि व मु0अ0सं0 224/18 धारा 398, 401, 414 भादवि  तथा मु0अ0सं0 225/18 से 227/18 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-आकाश पुत्र विजय वर्मा निवासी तगासराय थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2-राजा उर्फ तंजीम पुत्र असलम निवासी काली मस्जिद किला कोना थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
3-अफसर पुत्र सलीम निवासी त्रिलाकपुरम गली नम्बर 05 थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक मोबाईल एमआई नोट-3 टच स्क्रीन ।
2-नोकिया  माॅडन नम्बर 200 की पैड।
3-एक मोबाईल स्पाईस  माॅडल एम-5 टच।
4-इनटैक्स टच स्क्रीन ।
5-माइक्रोमैक्स टच स्क्रीन।
6-सैमसंग टच स्क्रीन।
7-सैमसंग टच स्क्रीन।
8-माइक्रोमैक्स टच स्क्रीन।
9-वीडियो कोन की पैड।
10-सैमसंग की पैड।
11-रैडमी एमआई टच स्क्रीन।

Saturday, 24 March 2018

थाना सिम्भावली पुलिस ने लूट की घटना का सफल अनावरण कर 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर लूटी हुई नगदी, तमंचा मय कारतूस तथा 02 नाजायज छुरी बरामदः-


घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 14.03.2018 को श्री अंकित पुत्र श्री प्रतिपाल निवासी ग्राम माधापुर थाना सिम्भावली हापुड की तहरीर पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0  65/18 धारा 392 भादवि बनाम 04 अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध वादी से रूपयों से भरा थैला लूटकर ले जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत हुआ था जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री गोविन्द शरण के सुपुर्द की गयी।
इस अभियोग के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड के द्वारा टीम गठित की गयी । दिनांक 22.03.2018 को श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक गढमुक्तेश्वर महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह थाना सिम्भावली मय हमराही फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्तों को लूटी हुई नगदी ,तमंचा मय कारतूस तथा नाजायज छुरी के साथ गिरफ्तार किया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-सोनू उर्फ अफजाल पुत्र जफर उर्फ जफरू निवासी ग्राम सिखैडा थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-पंकज उर्फ टप्पा पुत्र भजनीराम जाटव निवासी सिखैडा थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3-नितिन पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम सिखैडा थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1- अभियुक्त सोनू से 12000/ रू नगद व एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस।
2-अभियुक्त पंकज उर्फ टप्पा  से 12000/ रू नगद व एक नाजायज छुरी ।
3-नितिन से 10000/रू नगद  व एक नाजायज छुरी ।
अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-

सोनू उर्फ अफजाल पुत्र जफर उर्फ जफरू निवासी ग्राम सिखैडा थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 241/11 धारा 392 भादवि थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ।
2-मु0अ0सं0 244/11 धारा 392 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
3-मु0अ0सं0 106/13 धारा 392,411,342,307 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 106/13 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 97/14 धारा 392,411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद  हापुड।
6-मु0अ0सं0 151/15 धारा 392 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
7-मु0अ0सं0 158/15 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
8-मु0अ0सं0 252/15 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
9-मु0अ0सं0 53/16 धारा 394 भादवि थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
10-मु0अ0सं0 160/16 धारा 307 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
11-मु0अ0सं0 65/18 धारा 392,411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
12-मु0अ0सं0 74/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।

पंकज उर्फ टप्पा पुत्र भजनीराम जाटव निवासी सिखैडा थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 336/10 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना खानपुर जनपद बु0शहर।
2- मु0अ0सं0 151/15 धारा 392 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 160/11 धारा 394,411 भादवि थाना स्याना जनपद बु0शहर।
4-मु0अ0सं0 434/15 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 65/18 धारा 392,411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।

थाना धौलाना क्षेत्रान्र्तगत 02 दिन पूर्व हुई हत्या के अभियोग का धौलाना पुलिस ने किया खुलासा कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार- 

संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 19-03-2018 को वादी चैकीदार श्री शराफत पुत्र काले निवासी ग्राम पिपलेडा थाना धौलाना जनपद हापुड ने लिखित तहरीर की, कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव उम्र करीब 24 हनीफ के खेत के किनारे पडा है। तहरीर के आधार पर थानाहाजा पर मु0अ0सं0 97/18 धारा 302,201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना प्रभारी निरीक्षक धौलाना द्वारा सम्पादित की जा रही है, दौराने विवेचना शव की शिनाख्त मृतक सैफ अली उर्फ अप्पू पुत्र नसीम अहमद निवासी मुर्गी फार्म डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई, जिसका सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण 1. दानिष पुत्र रहीसुद्दीन, 2. महबूब पुत्र इस्लामुद्दीन निवासीगण मुर्गी फार्म डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद प्रकाश में आये, जिसमें अभियुक्त महबूब उपरोक्त को दिनांक 21-03-2018 को गिरफ्तार किया गया है एवं वांछित अभियुक्त दानिश उपरोक्त की अतिशीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त महबूब उपरोक्त को जेल भेजकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1.महबूब पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी मुर्गी फार्म डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।

फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1.दानिष पुत्र रहीसुद्दीन निवासी मुर्गी फार्म डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।

Tuesday, 13 March 2018



Image may contain: 5 people, people standing
Image may contain: 5 people, people standing


संक्षिप्त विवरणः-

                        थाना हाफिजपुर जनपद हापुड में दिनांक 12-03-2018 की रात्रि करीब 21ः00 बजे एक व्यक्ति थानाध्यक्ष के कार्यालय में आया, जिसने अपने आप को डी0आई0जी0 बताते हुए महाराष्ट्रा कैडर से बताते हुए नागपुर में पोस्टिंग होना बताया तथा थानाध्यक्ष हाफिजपुर से 50 हजार रूपये धोखाधडी व छलकपट के आशय से मांग करना, जिस सम्बन्ध में उक्त फर्जी डी0आई0जी0 ने अपनी गाडी की मरम्मत हेतु एवं बाद में अकाउन्ट में वापस करने के बहाने मांग की। थानाध्यक्ष द्वारा शक होने पर फर्जी डी0आई0जी0 से नाम व पता तथा उनका सी0यू0जी0 नम्बर पूछा तो उक्त फर्जी डी0आई0जी0 अपना नाम व पता तथा सी0यू0जी0 नम्बर नहीं बता पाया तथा हडबडा कर कुर्सी से उठकर चलने लगा, जिसे थानाध्यक्ष द्वारा मय उ0नि0 श्री अरमान अहमद, उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिंह की मद्द से पूर्ण शक होने पर एवं सिखलाये हुए तरीके से समय करीब 22ः25 बजे गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरणः-
                 गिरफ्तार अभियुक्त से कडाई से पूछताछ की गयी तो फर्जी डी0आई0जी0 उपरोक्त ने हडबडाहट में अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि साहब मुझसे गलती हो गयी है। मैं असली आई0पी0एस0 नहीं हॅंू, मैं तो फर्जी डी0आई0जी0 बनकर बेईमानी की नीयत से धोखाधडी कर फर्जी तरीके से पैसे अर्जित करना चाहता था। थानाध्यक्ष द्वारा उ0नि0 श्री अरमान अहमद व उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिंह व संतरी पहरा की मौजूदगी में हवालात में बन्द अभियुक्त विशान्त उपरोक्त से पूछताछ की गयी तो अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि साहब मैंने सोनीपत, हरियाणा से भी नौकरी दिलवाने के बहाने कई लोगों से फर्जी तरीके से रूपये अर्जित किये हैं।
               उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0 26/18 धारा 419,420 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. विशान्त पुत्र सतीश त्यागी निवासी मौहल्ला रामनगर गैट कस्बा व थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
1. पाॅंच अद्द फर्जी आई0पी0एस0 विजिटिंग कार्ड।
2. एक मोबाईल फोन।

Saturday, 3 March 2018

थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान चोरी की बाईकों के फर्जी कागजात तैयार कर बेचने वाले गिरोह के 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 20 बाईक बरामदः-



घटना का संक्षिप्त विवरणः-
विगत दिनों से कस्बा गढ़मुक्तेश्वर में दो पहिया वाहनों की बढ़ रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक हापुड़ महोदय के निर्गत निर्देशों का पालन करते हुये श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक गढ़मुक्तेश्वर महोदय के निर्देशन में कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग करते हुये संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी । इसी क्रम में दिनांक27-02-2018 कोअठसैनी नहर पुल पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी तभी दो मो0सा0 संदिग्ध को स्याना चैपला की तरफ से आती दिखायी दी जिनमें से एक मो0सा0 पर दो तथा दूसरी मो0सा0 पर 3 व्यक्ति सवार थे पास आने पर रोका गया तो दोनो मो0सा0 पर सवार पीछे बैठी एक एक सवारी मौके से भाग गयी तथा मौके से दोनो मो0सा0 पर सवार चालकों को हिरासत पुलिस में लेकर पूछताछ की गयी जिनके कब्जे से 02 अदद तमन्चा 315 बोर मय 04 कारतूस जिन्दा 315 बोर व 20 मो0सा0 विभिन्न थानों से चोरी की बरामद हुई तथा थाना हाजा पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 88ध्18 धारा 414ध्420 भादवि , मु0अ0सं0 89ध्18 धारा 25 आयुध अधि0, मु0अ0सं0 90ध्18 धारा 25 आयुध अधि0 पंजीकृत किये गये  । 
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः- 
1.कविन्द्र पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम अठसैनी थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड़। 
2.सचिन पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम कैली रामपुर थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ 
3.अभिषेक सिंगल पुत्र नरेश सिंगल निवासी 316, मौ0 पट्टी हजारी कस्बा व थाना स्याना जिला बुलन्दशहर (मो0सा0 के फर्जी कागजात तैयार करने वाला )

फरार अभियुक्तगणः-
1. सन्दीप पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम पुठ्ठी थाना परीक्षित गढ़ जनपद मेरठ।
2. रोहित पुत्र कुवंरपाल निवासी ग्राम पुठ्ठी थाना परीक्षित गढ़ जनपद मेरठ।
पूछताछ का विवरणः-  
गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो हाईवे व विभिन्न स्थानों से मो0सा0 को चोरी कर बेच देने की घटनाओ को अंजाम देते है जिन्होंने पूछताछ में बताया कि हम लोग नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, दिल्ली से चोरी कर मो0साईकिलों को इक्ट्ठी करके अपने साथी अभिषेक सिंगल से कागज बनवाकर उचे दामों पर मोटर साईकिलों को बेच देते थे । अभियुक्त अभिषेक सिंगल उपरोक्त फर्जी कागजात तैयार करने में पूर्व में भी जेल जा चुका है।आज दिनांक 27.02.18 को गिरफ्तार अभियुक्तों से चोरी की 20 अदद मो0सा0 मय 2 अदद तमन्चा मय 04 कारतूस जिन्दा के गिरफ्तार किया गया । 
अभियुक्तगणों का अपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त कविन्द्र पुत्र शीशपाल का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 88/18 धारा 414/420 भादवि थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2.मु0अ0सं0 89/18 धारा 25 आयुध अधि0 थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।

अभियुक्त अभिषेक सिंगल पुत्र नरेश सिंगल का अपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 17/17 धारा 420,468,120,411 भादवि व 41/102 द0प्र0सं0 थाना प्रेमनगर देहरादून।
2. मु0अ0सं0 88/18 धारा 414/420 भादवि थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।  

अभियुक्त  सचिन पुत्र रामकिशन उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 88/18 धारा 414/420 भादवि थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।  
2. मु0अ0सं0 89/18 धारा 25 आयुध अधि0 थाना गढमुक्तेश्वर जनपद  हापुड। 

अभियुक्त सन्दीप पुत्र रतन सिंह उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 611/14 धारा 379/411 भादवि थाना परतापुर जनपद मेरठ
2. मु0अ0सं0 266/15 धारा 380/411 भादवि थाना इंचोली जनपद मेरठ
3. मु0अ0सं0 88/18 धारा 414/420 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद।

अभियुक्त रोहित पुत्र कुंवरपाल उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः -
1. मु0अ0सं0 88/18 धारा 414/420 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड ।  
2.मु0अ0सं0 266/15 धारा 380/411 भादवि थाना इंचोली जनपद मेरठ।

चोरी की बरामद मो0सा0 के सम्बन्धित थानों पर पंजीकृत अपराध संख्याः-

चोरी की बरामद मो0सा0 का विवरण सम्बन्धित थाना पर पंजीकृत अभियोग    मो0सा0 का सही नम्बर
स्पेलेन्डर प्रो यूपी 14 बी आर 7825 मु0अ0सं0 004658 ई थाना एमवी थेप डीएल 5 एसएके 1172

स्पेलेन्डर प्लस यूपी 14 ए वी 0852 मु0अ0सं0 936/12 थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद डीएल 1 एसआर 9356

पैशन प्रो यूपी 14 बी ए 5176 मु0अ0स0 957/13 थाना सिहानीगेट गाजियाबाद डीएल 7 एसबीएच 1222

पैशन प्रो यूपी 14 बी एस 942 मु0अ0स0 711/14 थाना हापुड़ नगर जिला हापुड यूपी 14 बीके 1826
स्पेलेन्डर एन एक्स नं0 यूपी 15 बीजे 6258 मु0अ0स0 440/14 थाना खरखोदा जनपद मेरठ यूपी 14 बीएल 5418

पैशन प्रो यूपी 15 ए वाई 7722 मु0अ0सं0 151/15 थाना नोएडा सैक्टर 49 यूपी 16 एएफ
 2364

स्पेलेन्डर प्रो यूपी 14 बी वाई 7825 मु0अ0सं0 595/14थाना परतापुर मेरठ यूपी 15 बीए 3329
स्पेलेन्डर प्लस यूपी 14 बी जे 4621 मु0अ0सं0 414/13 थाना मानसरोवर जिला शाहदरा दिल्ली डीएल 5 एस बी एच 2226
स्पेलेन्डर प्रो यूपी 15 ए वाई 2853 मु0अ0सं0 871/15 थाना नोएडा सैक्टर 20 डीएल 5 एस ए डी 7753 

स्पेलेन्डर यूपी 14 बी जे 3952 मु0अ0स0 658/15 थाना सिहानी गेट गाजियाबाद यूपी 14 बी एल 3308

स्पेलेन्डर प्लस यूपी 37 ए 5696 मु0अ0सं0 599/14 थाना इंचोली मेरठ यूपी 15 बी सी
 1915

नोटः-
बरामद 20 अदद मो0सा0 में से 11 अदद मो0सा0 उपरोक्त को ट्रेस किया गया । शेष की ट्रेसिंग की जा रही है।

थाना हापुड नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान 03 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 10 बाईक बरामदः-


घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 28.02.2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा-निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में जनपद हापुड में हो रही वाहन चोरी की रोकथाम हेतु एक टीम उ0नि0 श्री तहजीबुल हसन चैकी प्रभारी रेलवे रोड मय हमराही फोर्स के लगाई गयी टीम द्वारा अथक प्रयास कर तीन वाहन चोरों को थाना क्षेत्र के तहसील चैपला से गिरफ्तार कर इनके कब्जे/निशानदेही से भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की 10 मोटरसाईकिल बरामद की गयी है। उक्त वाहन चोरों द्वारा हापुड, गाजियाबाद, बु0शहर आदि जगहों से चोरी करना बताया है। अभियुक्तगण करीब 06-07 माह से वाहन चोरी के कार्य में लिप्त है। पूर्व में अभी तक पकडे नहीं गये है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-परवेज पुत्र दिलशाद निवासी श्याम नगर गली नम्बर-08 थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
2-सुएब पुत्र स्व0 नईम निवासी रशीद नगर तारापुरी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
3-राशिद पुत्र यासीन निवासी बांस वाली गली तारापुरी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।

बरामदगी का विवरणः-
1-बजाज डिस्कबर 150 सीसी रंग जामनी इंजन नम्बर-jezref 28465 चेसिस नम्बर-md2a64cz3erf-10637 बिना नम्बर प्लेट।
2-हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस रंग नीला सफेद नम्बर यूपी 14 के जी 1336 इंजन नम्बर-99c17eou700 चेसिस नम्बर-99c19f04665A
3-हीरो होण्डा पैशन प्रो रंग लाल/काला नम्बर डीएल 13 एसडी 4059 इंजन नम्बरha10ed9gb19398 चेसिस नम्बर-mdlha10er9gb17374A
4-हीरो होण्डा स्पलैण्डर सफेद रंग नीली पट्टी बिना नम्बर इंजन नम्बर मिटा हुआ हैं। चैसिस नम्बर आंशिक रूप से पढनीय है जिसमें mbl-1-ez-hg-967A
5-बजाज प्लेटीनी रंग काला नम्बर डीएल 8 एसएक्यू 7823 जो अभियुक्त परवेज व सुएब के साथ तहसील चैपले पर बरामद हुई थी का इंजन नम्बर-dumsrg90149 चेसिस नम्बर-md2dddzzzrwg-61327A।
6-हीरो होण्डा स्पलैण्डर रंग काला नम्बर डीएल 7 एएक्स-6518 इंजन नम्बरha10elehc36760 चेसिस नम्बर-mblha10a3ehc133A।
7-होण्डा लीवो रंग नीला नम्बर यूपी 15 सी 7989 इ्रजन नम्बर-jc71pt0350896 चेसिस नम्बर-me4jc713aht121195AA
8-बजाज डिस्कबर रंग काला पीछे नम्बर प्लेट नहीं है व अगली नम्बर प्लेट अस्पष्ट है, इंजन नम्बर-jezpdf62607 चेसिस नम्बर-md2a52cz9dpf32790A
9-हीरो होण्डा सुपर स्पलैण्डर रंग काला पीली पट्टी नम्बर एच.आर.36 जी 3549, इंजन नम्बर-05haae02398 चेसिस नम्बर आधा घिसा हुआ है मात्र ंaaf02488पठनीय है।
10-सीबीजैड एक्स्ट्रीम रंग काला/लाल नम्बर यूपी 14 बी वाई 8970 इंजन नम्बरkc12ebbg12727 चेसिस नम्बर-mblkc12ecb12814 अंकित है।

अभियुक्तों द्वारा थाने की वाहन चोरी की निम्नलिखित घटनाए अंजाम दी गयी है, जिनकी पुष्टि घटनास्थलों के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से होती है।
1-मु0अ0सं0 07/18 धारा 379 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 86/18 धारा 379 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 126/18 धारा 379 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 149/18 धारा 379 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
पूछताछः-
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि उक्त घटना से सम्बन्धित वाहन मेरठ में तालाउस्ताद नामक कबाडी को बेचकर अपने हिस्से में आये पैसे खर्च कर लिये है