Wednesday, 3 January 2018

थाना पिलखुवा पुलिस व सर्विलांस टीम ने जी0एस0 मैडीकल कालेज में हुई चोरी व थाना बाबूगढ क्षेत्र मेें हुई लूट का खुलासा कर 04 अभियुक्तों को चोरी व लूट के माल सहित किया गिरफ्तारः-


घटना का संक्षिप्त विवरणः-
                 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 01.01.2018 को मुखबिर की सूचना पर चैकिग के दौरान समय करीब 21ः50 बजे दतैडी गेट चैराहे मोदीनगर रोड पिलखुवा से मुठभेड के बाद 04 बदमाशों को मय छोटा हाथी नम्बर डीएल 11 वाई 8807 में लदा बिजली के काॅपर के केबिल 34 पैकेटों/बण्डलों थाना बाबूगढ क्षेत्र में हुई लूट के 1800/ रूपये सहित थानाप्रभारी पिलखुवा व उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ का विवरणः-
                 अभियुक्त बलराज, मनोज, इरशाद व इशराईल ने पूछताछ में बताया कि 16/17.12.2017 की रात्रि में हमने अपने भागे हुये साथी इरशाद उर्फ सोनू व अशोक के साथ मिलकर जी0एस0 मैडीकल कालेज के सैन्ट्रल हाऊस को काटकर बिजली के शान कम्पनी के काॅपर के बण्डलों /पैकेटों को चुराकर गाडी में लादकर ले गये थे , जिसमें आधा माल हमने ग्राम सिखैडा में भट्टा नम्बर 05 पर नौसाद कबाडी की दुकान पर बेच दिया था। सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त बलराज ने बताया कि दिनांक 23.11.2017 को मैने व मेरे साथी मनोज व इरशाद के साथ मिलकर टैक्ट्रर-ट्राली वाले से सिकरोड शेरपुर गांव थाना बाबूगढ क्षेत्र के जंगल से 20000/रूपयेे लूट लिये थे। तथा बचे हुये बिजली के तार को आज बेचने के लिये नौशाद के यहां पर जा रहे थे। पकडे गये अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम अंकित जाट व सुधीर चैहान (जो पुलिस मुठभेड में मारे जा चुके है) की गैंग के सक्रिय सदस्य रहे है।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
                उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 01/18 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि तथा मु0अ0सं0 02/18 से 04/18 धारा 3/25, 4/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-इरशाद पुत्र फकरूद्दीन निवासी आदर्श नगर कालौनी थाना व कस्बा मुरादनगर जनपद गाजियाबाद।
2-इ्र्रशराईल पुत्र मीनू तेली निवासी आदर्श नगर कालौनी थाना व कस्बा मुरादनगर जनपद गाजियाबाद।
3-बलराज उर्फ गुलशन पुत्र मदनपाल जाट निवासी ग्राम सिंहानी थाना सिंहानी गेट जनपद गाजियाबाद।
4-मनोज उर्फ मलखान  पुत्र ताराचन्द कश्यप निवासी ग्राम सिंहानी थाना सिंहानी गेट जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा व जिंदा कारतूस 315 बोर।
2-एक अदद तमंचा 12 बोर मय 01 खोखा व जिंदा कारतूस 12 बोर।
3-एक अदद छुरी।
4-बिजली के काॅपर केबिल के 33 पैकेट/बण्डल।
5-लूट के 1800/रूपये नगद।
6- एक अशोक लिलैण्ड छोटा हाथी नम्बर डीएल 11 वाई 8807।

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
बलराल पुत्र मदनपाल जाट-
1-मु0अ0सं0 499/01 धारा 379,411 भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
2-मु0अ0सं0 500/01 धारा 392,411 भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
3-मु0अ0सं0 558/01 धारा 2/3 गैंग भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
4-मु0अ0सं0 581/01 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना दौराला जनपद मेरठ।
5-मु0अ0सं0210/03 धारा 110 सीआरपीसी थाना दौराला जनपद मेरठ।
6-मु0अ0सं0 214/03 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना दौराला जनपद मेरठ।
7-मु0अ0सं0 06 /04 धारा धारा 394 भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
8-मु0अ0सं0  398/05 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना दौराला जनपद मेरठ।
9-मु0अ0सं0 1021/17 धारा 457, 380 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
10-मु0अ0सं0 569/17 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
11-मु0अ0सं0 01/18 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
12-मु0अ0सं0 02 /18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
मनोज उर्फ मलखान पुत्र ताराचन्द-
1-मु0अ0सं0 1021/17 धारा 457, 380 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 569/17 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 01/18 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 02 /18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
इरशाद पुत्र फकरूददीन-
1-मु0अ0सं0 1021/17 धारा 457, 380 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 01/18 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
इशराईल पुत्र मीनू तैली-
1-मु0अ0सं0 1021/17 धारा 457, 380 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 01/18 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 03 /18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।



No comments:

Post a Comment