Monday, 25 December 2017

‘‘‘थाना हापुड़ नगर पुलिस ने एक आयशर कैन्टर व 02 चाकू सहित 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार‘‘ 

1-घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान उ0नि0 श्री तहजीबुल हसन मय पुलिस फोर्स के दिनांक 25-12-2017 को चैकी जदीद क्षेत्रान्तर्गत रात्रि में मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि थाना सिम्भावली क्षेत्र के अठसैनी तथा वैट गांव के कुछ लडकों का एक संगठित गिरोह जो लूट करता है तथा ट्रकों से तिरपाल काटकर सामान चोरी करता है तथा आज भी रात्रि में वे कहीं कोई घटना करने की फिराक में एक आयषर कैन्टर गाडी से कहीं जाने वाले हैं। इस गाडी की बाॅडी पर पीले रंग का प्लास्टिक का तिरपाल बंधा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके चैकी जदीद के सामने जिग्जैग बैरियर लगाकर वाहनों की सघन चैकिंग करनी प्रारम्भ की तो चैकिंग के दौरान गाडी पर टंगी तिरपाल को देखकर मुखबिर इशारा करके अपने गंतव्य को चला गया गाडी के नजदीक आने पर बैरियर को आगे बढाकर उक्त गाडी को रोका गया तो इसमे तीन जवान उम्र के लडके, जिनमें एक गाडी चला रहा था व 02 साईड में बैठे थे पाये गये। तीनों व्यक्तियों को गाडी से नीचे उतारकर जामा तलाशी ली गयी और उनके नाम पता पूछे गये तो अपना नाम क्रमशः 1. खलीक पुत्र नन्हू रांगड निवासी सैना थाना सिम्भावली, 2. साहिब पुत्र आरिफ निवासी अठसैनी थाना सिम्भावली, 3. वसीम पुत्र रफीक कुरैशी निवासी वैठ थाना सिम्भावली जनपद हापुड बताया। 
2- पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग गलत संगति में पडकर अपराध करने लगे। दिनांक 28-05-2017 को हम तीनों ने एक व्यक्ति को एक असैन्ट कार में जो लौकेष नाम के लडके की है जो गुलावठी का रहने वाला है। हमारे साथ कभी-कभी वारदात में शामिल हो जाता है लाल कुआं से सवारी के रूप में बैठाया था से हापुड बाईपास पर आकर एक सैमसंग मोबाईल फोन जे-2 गोल्डन रंग व 4500/- रूपये छीनकर उसे गुलावठी की तरफ ले जाकर उलेडा गांव के पास फेंककर उसी गाडी में हम लोग चले गये थे। इसके अलावा दिनांक 14-09-2017 को सुबह करीब 06ः00 बजे लौकेश निवासी गुलावठी एक वैगनआर कार लेकर आया और 02 लोगों को सवारी के रूप में बैठाकर सोना पैट्रोल पम्प बाईपास पर थोडा आगे चलकर हमारे पास आया और हम तीनों उसी वैगनआर कार में बैठ गये और कार में अन्दर बैठे एक व्यक्ति की जेब से थैली में बन्द 60 हजार रूपये निकाल लिये थे और उस आदमी को सबली कट पर उतारकर चले गये थे। दिनांक 14-09-2017 को घटित घटना के सम्बन्ध में थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0 894/17 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 822/17 धारा 394 भादवि से सम्बन्धित लूटे हुए आयशर कैन्टर पर 02 अलग-अलग प्रकार की नम्बर प्लेट आगे 1. यूपी 14डीटी 8116, 2. पीछे-यूपी 14सीटी 8116 अंकित है फर्जी तरीके से लगायी गयी हैं। 
3- कृत कार्यवाही का विवरणः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0 1361/17 व 1363/17 धारा 392,379,420,411 भादवि 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है। 
4-गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-खलीक पुत्र नन्हू रांगड निवासी सैना थाना सिम्भावली, 
2-साहिब पुत्र आरिफ निवासी अठसैनी थाना सिम्भावली,
3-वसीम पुत्र रफीक कुरैशी निवासी वैठ थाना सिम्भावली जनपद हापु
 5- बरामदगी का विवरणः-
1. एक आयशर कैन्टर गाडी।
2. 02 अद्द चाकू नाजायज।
3. एक अद्द रस्सा काटने का कटर।

No comments:

Post a Comment