थाना हापुड नगर पुलिस द्वारा मु0अ0स0-1357/17 धारा 392 खुलासा कर 03 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 07 अदद मोबाईल, 02 अदद नायजायज चाकू 01 अदद छुरी एवं नकदी बरामद-
1- घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड महोदय के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज दिनांक 25-‘12-17 को उ0नि राजीव कुमार शर्मा, मय हमराही फोर्स एवं सर्विलांस टीम के साथ समय 07ः24 बजे रवाना होकर वास्ते चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चैकिंग में मामूर थे, जब हम लोग गेट न0 73 से पहले पुल की ओर जाने वाले रास्ते पर खडे होकर चैंिकंग कर रहे थे तो आवास विकास की ओर से 01 मोटरसाईकिल पर 03 लडके रेलवे कालोनी की ओर से आते दिखाये दियें, उन्हे रूकने का ईशारा किया तो मोटरसाईकिल चालक ने मोटरसाईकिल को दाहिने साईन में रोककर खाली पडी जमीन की ओर अचानक मोड दिया, गाडी फिसल गयी और तीन लडके मोटरसाईकिल से नीचे गिर गये, हम लोगो ने आवश्यक घेरा बन्दी व हल्का बल प्रयोग कर तीनो को समय 08ः10 बजे पकडकर पूछताछ की गयी तो तीनो ने बातया कि हम लोग हापुड शहर व आसपास के क्षेत्रो से मोबाईल को छीनकर या चोरी करके ले जाते है यह सभी मोबाईल इसी प्रकार छीने गये है और आज इन्हे हम बेचने जा रहे है।
2- कृत कार्यवाही का विवरणः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड नगर पर मु0अ0स0ं 1366/17 से 1369/17 धारा 392,411,414,420भादवि व 4/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
3- गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-आकाश पुत्र अशोक निवासी ग्राम दस्तोई थाना हापुड नगर, जनपद हापुड़।
2-सादाब पुत्र वकील निवासी चमरी थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
3-दीपक पुत्र रामबाबू निवासी आदर्श नगर कालोनी थाना हापुड नगर जनपद हापुड़।
4-बरामदगी का विवरण-
1- 07 अद्द मोबाईल फोन।
2- अभियुक्त सादाब से 01 नाजायज छुरी।
3-अभियुक्त आकाशा व दीपक 01-01 नाजायज चाकू।
5- गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त आकाश पुत्र अशोक निवासी ग्राम दस्तोई थाना हापुड नगर, जनपद हापुड-
1-मु0अ0स0-17/14 धारा 13 जी एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड़।
2-मु0अ0स0-102/14 धारा 13 जी एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment