थाना बाबूगढ पुलिस द्वारा पंजीकृत अज्ञात हत्या के अभियोग का खुलासा कर 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तारः-
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 02.12.2017 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी हापुड नगर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बाबूगढ मय फोर्स के द्वारा बछलौता रोड तिराहा कस्बा बाबूगढ छावनी से मु0अ0सं0 572/17 धारा 302, 201, 120 बी, 34 भादवि के हत्या के अपराध में वाछित दो नफर अभियुक्त 1-विनय मावी उर्फ बिट्टू पुत्र यशवीर निवासी ग्राम पीरनगर थाना सिम्भावली जनपद हापुड 2-दीपक पुत्र राजेन्द्र सिंह प्रजापति निवासी ग्राम अटूटा थाना बाबूगढ जनपद हापुड को गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि कुलवन्त, दीपक व विनय आपस में गहरे दोस्त है तथा मृतक जीत सिंह भी हमारा दोस्त था। मृतक जीत सिंह उर्फ जीतू के कुलवन्त की बहन के साथ सम्बन्ध हो गये थे, जिनका कुलवन्त को पता चल गया था। कुलवन्त ने यह बात दीपक को बतायी, तब दिनांक 26.11.2017 की षाम को कुलवन्त, दीपक व विनय मावी के द्वारा मृतक जीतू सिंह को पार्टी करने के बहाने बुलाकर कुलवन्त की ट्यूबैल पर ले जाया गया, जहां पर चारों ने शराब का काफी मात्रा में सेवन किया गया। उसके उपरान्त कुलवन्त ,दीपक व विनय द्वारा जीत सिंह की हत्या की गयी। हत्या के बाद हत्या के अपराध को छिपाने के लिये हत्या को रेल दुर्घटना में परिवर्तित करने के उद्देश्य से जीत सिंह की हत्या नहीं बल्कि रेल दुर्घटना हुई है। जहां पर किसी रेलगाडी द्वारा जीत सिंह का शव कटकर दो हिस्सों में विभाजित हो गया।
नाम व पता अभियुक्तगणः-
1-विनय मावी उर्फ बिट्टू पुत्र यशवीर निवासी ग्राम पीरनगर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-दीपक पुत्र राजेन्द्र सिंह प्रजापति निवासी ग्राम अटूटा थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 572/17 धारा 302,201,120 बी 34 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment