Sunday, 14 January 2018

थाना हाफिजपुर पुलिस ने मुठभेड़ में दो अभियुक्तों को लूटी हुई सम्पत्ति,तमंचा व कारतूस सहित किया गिरफ्तार-


1-घटना का संक्षिप्त विवरणः-

दिनांक 13.01.2018 को वादी श्री देवकरण राघव पुत्र अनिल राघव निवासी भटियाना थाना हाफिजपुर जनपद हापुड ने थानाहाजा आकर तहरीर किया कि दिनांक 13.01.2018 को रात्रि करीब 23ः30 बजे मोटर साईकिल सवार 02 अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी को हापुड से अपने ग्राम भटियाना जाते समय किशोरी रमण पब्लिक स्कूल उबारपुर के पास रोककर तमंचा दिखाकर पर्स, जिसमें 2400/- थे को लूटकर ले गये हैं। उक्त घटना के सम्बन्ध में थानाहाजा पर मु0अ0सं0 03/18 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक हापुड महोदय द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल स्वाॅट टीम/थानाप्रभारी हाफिजपुर को शीघ्र घटना का सफल अनावरण करने के सख्त निर्देश दिये गये।  
2- कृत कार्यवाही का विवरणः-
उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक हापुड महोदय द्वारा गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा कन्ट्रोल रूम द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर पुलिस मुठभेड में दो अभियुक्त 1. सोनू उर्फ विशाल पुत्र मोहन लाल, 2. पिन्टू पुत्र कालू निवासीगण ग्राम भैंसाखुर थाना बी0बी0 नगर जनपद बुलन्दशहर को पुलिस टीम द्वारा जान की परवाह न कर अदम्य साहस का परिचय देते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अभियुक्तगण के कब्जे से थानाहाजा के मु0अ0सं0 03/18 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूटे हुए 2400/- रूपये तथा एक तमंचा मय एक जिन्दा व एक खोका कारतूस ़315 बोर बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जो आस-पास के जनपदों में गिरोह बनाकर लूट आदि की घटनायें करते हैं, जिनके विरूद्ध हापुड, मेरठ आदि जनपदों में दर्जनों मुकद्दमें पंजीकृत हैं। इसके अतिरिक्त उपरोक्त अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के बारे में आस-पास के अन्य जनपदों से जानकारी की जा रही है। 
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0 04/18 से 05/18 धारा 307 भादवि व 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 
3-गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. सोनू उर्फ विशाल पुत्र मोहन लाल निवासी भैंसाखुर थाना बी0बी0 नगर जनपद बुलन्दशहर।
2. पिन्टू पुत्र कालू निवासी उपरोक्त।
4-अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 350/14 धारा 307 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 490/14 धारा 392 भादवि थाना मवाना जनपद मेरठ।
3. मु0अ0सं0 504/14 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411,414 भादवि थाना मवाना जनपद मेरठ।
4. मु0अ0सं0 507/14 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना मवाना जनपद मेरठ।
5. मु0अ0सं0 03/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना मवाना जनपद मेरठ।
6. मु0अ0सं0 146/16 धारा 392 भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
7. मु0अ0सं0 निल/16 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411 भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
8. मु0अ0सं0 03/18 धारा 392,411 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
9. मु0अ0सं0 04/18 धारा 307 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
10. मु0अ0सं0 05/18 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।


No comments:

Post a Comment