थाना धौलाना पुलिस ने मुठभेड के बाद एक अभियुक्त को लूटी हुई मोटर साईकिल व तमंचा मय कारतूस के साथ किया गिरफ्तारः-
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेषानुसार व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 25.01.2018 को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थानाध्यक्ष धौलाना मय हमराह फोर्स के वास्ते चैकिंग थाने से रवाना होकर पिपलेहडा बाॅर्डर की तरफ जा रहे थे, समय करीब 02ः15 बजे एस0आर0 पैट्रोल पम्प के पास असलम पुत्र पाचू निवासी मौहल्ला सुदामापुरी थाना विजय नगर जनपद गाजियाबाद मय अपने साथी सुरेश पुत्र रामस्वरूप के मिले दोनों ने हाथ देकर हमारी गाडी को रोका तथा बताया कि अभी-अभी अपाचे सफेद रंग मोटर साईकिल पर सवार मंकी कैप पहने दो बदमाशों ने तमंचों के बल पर मेरी मोटर साईकिल टीवीएस स्टार यूपी 14सीएल 2168 को लूट लिया है।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
उक्त सूचना कन्ट्रोल रूम को वायरलैस से अवगत कराकर थानाध्यक्ष मय फोर्स बदमाशों की तलाश हेतु पिपलेडा की तरफ होते हुए फेस-1, हसनपुर रोड के तिराहे पर अपनी गाडी साईड में लगाकर चैकिंग करने लगे थोडी देर में ही दो मोटर साईकिलें खिचरा की तरफ से आती हुई दिखाई दीं जो हम पुलिस वालों को देखकर जंगल की तरफ भागने के लिये मोटर साईकिल मोडी जो असन्तुलित होकर गिर गयी। बदमाश मोटर साईकिल छोडकर झुण्डों में जाकर हम लोगों पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण करने हेतु जोर-जोर से चेतावनी दी गयी लेकिन फिर भी फायर करते रहे, जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश घायल हो गया तथा एक बदमाष अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा तथा दौराने मुठभेड बदमाषों द्वारा चलायी गयी एक गोली थानाध्यक्ष के सीने पर लगी जो बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण थानाध्यक्ष बाल-बाल बचे। पकडे गये बदमाष नानक के कब्जे से दो तमंचे मय 03 जिन्दा व 05 खोका कारतूस ़315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल अपाचे व लूटी हुई मोटर साईकिल टीवीएस स्टार बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त नानक उपरोक्त के बारे में पता किया गया तो पता चला कि वह हिस्ट्रीशीटर है, जिसकी हिस्ट्रीशीट नम्बर 208(ए) थाना धौलाना पर पंजीकृत है।
उक्त सूचना कन्ट्रोल रूम को वायरलैस से अवगत कराकर थानाध्यक्ष मय फोर्स बदमाशों की तलाश हेतु पिपलेडा की तरफ होते हुए फेस-1, हसनपुर रोड के तिराहे पर अपनी गाडी साईड में लगाकर चैकिंग करने लगे थोडी देर में ही दो मोटर साईकिलें खिचरा की तरफ से आती हुई दिखाई दीं जो हम पुलिस वालों को देखकर जंगल की तरफ भागने के लिये मोटर साईकिल मोडी जो असन्तुलित होकर गिर गयी। बदमाश मोटर साईकिल छोडकर झुण्डों में जाकर हम लोगों पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण करने हेतु जोर-जोर से चेतावनी दी गयी लेकिन फिर भी फायर करते रहे, जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश घायल हो गया तथा एक बदमाष अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा तथा दौराने मुठभेड बदमाषों द्वारा चलायी गयी एक गोली थानाध्यक्ष के सीने पर लगी जो बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण थानाध्यक्ष बाल-बाल बचे। पकडे गये बदमाष नानक के कब्जे से दो तमंचे मय 03 जिन्दा व 05 खोका कारतूस ़315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल अपाचे व लूटी हुई मोटर साईकिल टीवीएस स्टार बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त नानक उपरोक्त के बारे में पता किया गया तो पता चला कि वह हिस्ट्रीशीटर है, जिसकी हिस्ट्रीशीट नम्बर 208(ए) थाना धौलाना पर पंजीकृत है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना धौलाना पर मु0अ0सं0 29/18 से 30/18 धारा 307 भादवि व 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-नानक पुत्र राज कुमार निवासी आजमपुर देहपा थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1. मु0अ0सं0 28/18 धारा 392,411 भादवि से सम्बन्धित लूटी हुई मो0सा0 टीवीएस स्टार-यूपी 14सीएल 2168।
2. घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल अपाचे सफेद रंग बिना नम्बर।
3. दो तमंचा मय 05 खोका व 03 जिन्दा कारतूस ़315 बोर।
1-नानक पुत्र राज कुमार निवासी आजमपुर देहपा थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1. मु0अ0सं0 28/18 धारा 392,411 भादवि से सम्बन्धित लूटी हुई मो0सा0 टीवीएस स्टार-यूपी 14सीएल 2168।
2. घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल अपाचे सफेद रंग बिना नम्बर।
3. दो तमंचा मय 05 खोका व 03 जिन्दा कारतूस ़315 बोर।
गिरफ्तार अभियुक्त नानक उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 54/10 धारा 395,376,412 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट. थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 16/10 धारा 396,412 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 160/13 धारा 41/109 दं0प्र0सं0 थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4. मु0अ0सं0 85/14 धारा 395,412,376 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
5. मु0अ0सं0 87/14 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
6. मु0अ0सं0 130/14 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
7. मु0अ0सं0 01/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
8. मु0अ0सं0 31/16 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
9. मु0अ0सं0 05/16 धारा 394,411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
10. मु0अ0सं0 28/18 धारा 392,411 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
11. मु0अ0सं0 29/18 धारा 307 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
12. मु0अ0सं0 30/18 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना धौलाना जनपद हापुड।
1. मु0अ0सं0 54/10 धारा 395,376,412 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट. थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 16/10 धारा 396,412 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 160/13 धारा 41/109 दं0प्र0सं0 थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4. मु0अ0सं0 85/14 धारा 395,412,376 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
5. मु0अ0सं0 87/14 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
6. मु0अ0सं0 130/14 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
7. मु0अ0सं0 01/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
8. मु0अ0सं0 31/16 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
9. मु0अ0सं0 05/16 धारा 394,411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
10. मु0अ0सं0 28/18 धारा 392,411 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
11. मु0अ0सं0 29/18 धारा 307 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
12. मु0अ0सं0 30/18 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना धौलाना जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment