‘‘ थाना हाफिजपुर पुलिस ने 15000/- के ईनामी अभियुक्त को कार व लूटे हुए रूपये सहित किया
गिरफ्तार’’
गिरफ्तार’’
1-घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड के आदेशानुसार एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष हाफिजपुर/स्वाॅट टीम प्रभारी द्वारा हाईवे पर लूट करने वाले सक्रिय बदमाश दीपक सोनी उर्फ अंकुर पुत्र श्रीनिवास निवासी ग्राम घुसराना थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर जो थाना हाफिजपुर के मु0अ0सं0 214/17 धारा 392 भादवि में वांछित था एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक हापुड महोदय द्वारा गिरफ्तारी हेतु 15000/- का ईनाम घोषित किया हुआ था, जिसको मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 28-01-2018 को बुलन्दषहर रोड ग्राम मौडी के पास से एक कार एक्सयूवी नम्बर डीएल 12 सीए 5528 सहित गिरफ्तार किया गया है। पुरूस्कार घोशित अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसने अपना गैंग बना रखा है। गैंग के साथ मिलकर हाईवे पर लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड के आदेशानुसार एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष हाफिजपुर/स्वाॅट टीम प्रभारी द्वारा हाईवे पर लूट करने वाले सक्रिय बदमाश दीपक सोनी उर्फ अंकुर पुत्र श्रीनिवास निवासी ग्राम घुसराना थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर जो थाना हाफिजपुर के मु0अ0सं0 214/17 धारा 392 भादवि में वांछित था एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक हापुड महोदय द्वारा गिरफ्तारी हेतु 15000/- का ईनाम घोषित किया हुआ था, जिसको मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 28-01-2018 को बुलन्दषहर रोड ग्राम मौडी के पास से एक कार एक्सयूवी नम्बर डीएल 12 सीए 5528 सहित गिरफ्तार किया गया है। पुरूस्कार घोशित अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसने अपना गैंग बना रखा है। गैंग के साथ मिलकर हाईवे पर लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
2-गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. दीपक सोनी उर्फ अंकुर पुत्र श्रीनिवास निवासी ग्राम घुसराना थाना डिबाई जनपद बुलन्दषहर।
1. दीपक सोनी उर्फ अंकुर पुत्र श्रीनिवास निवासी ग्राम घुसराना थाना डिबाई जनपद बुलन्दषहर।
3- बरामदगी का विवरणः-
1. एक कार एक्सयूीव नम्बर डीएल 12 सीए 5528 ।
2. मु0अ0सं0 214/17 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूटे हुए 2000/- रूपये नकद बरामद।
1. एक कार एक्सयूीव नम्बर डीएल 12 सीए 5528 ।
2. मु0अ0सं0 214/17 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूटे हुए 2000/- रूपये नकद बरामद।
4-अभियुक्त दीपक सोनी उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 253/16 धारा 307 भादवि थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0सं0 254/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर।
3. मु0अ0सं0 256/16 धारा 482 भादवि थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर।
4. मु0अ0सं0 822/16 धारा 392 भादवि थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर।
5. मु0अ0सं0 861/16 धारा 392 भादवि थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर।
6. मु0अ0सं0 958/16 धारा 394 भादवि थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर।
7. मु0अ0सं0 214/17 धारा 392,411 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
1. मु0अ0सं0 253/16 धारा 307 भादवि थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0सं0 254/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर।
3. मु0अ0सं0 256/16 धारा 482 भादवि थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर।
4. मु0अ0सं0 822/16 धारा 392 भादवि थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर।
5. मु0अ0सं0 861/16 धारा 392 भादवि थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर।
6. मु0अ0सं0 958/16 धारा 394 भादवि थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर।
7. मु0अ0सं0 214/17 धारा 392,411 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
5- गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री रवि रतन थानाध्यक्ष हाफिजपुर/प्रभारी स्वाॅट मय स्वाॅट टीम जनपद हापुड।
2. उ0नि0 श्री अजब सिंह थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
3. उ0नि0 श्री चरण सिंह थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
1. उ0नि0 श्री रवि रतन थानाध्यक्ष हाफिजपुर/प्रभारी स्वाॅट मय स्वाॅट टीम जनपद हापुड।
2. उ0नि0 श्री अजब सिंह थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
3. उ0नि0 श्री चरण सिंह थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment