Friday, 31 January 2014
तीन वाहन चोर गिरफ्तार ,13 मोटरसाईकिल बरामद
हापुड़- कल दिनांक 30.01.2014 को थाना हापुडनगर व क्राइम ब्रान्च, जनपद हापुड पुलिस द्वारा हापुड से दिल्ली जाने वाले एन0एच0-24 पर अच्छेजा पीर के पास पुलिस मुठभेड के बाद तीन मोटरसाईकिलों पर सवार तीन व्यक्तियों-1-पप्पू पुत्र इलियास निवासी ग्राम पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ 2-दिलशाद उर्फ दिल्लू पुत्र उस्मान निवासी पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ 3-कययूम पुत्र रियासत निवासी पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ को पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया है तथा दो व्यक्ति 1-हसरूद्दीन पुत्र बसरूद्दीन पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ 2-शब्बीर पुत्र कलुआ पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के पास से दो तमंचे, दो कारतूस, एक चाकू व तीन चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गयी हैं।
उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हापुडनगर पर मु0अ0सं0-59/2014 धारा-147/148/149/307/414 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्त पप्पू पुत्र इलियास ने पूछने पर बताया कि मैनें व मेरे साथी दिलशाद व कय्यूम ने मिलकर हापुड व मेरठ से करीब 60-65 मोटरसाईकिल चोरी की हैं और हम तीनों उन मोटरसाईकिलों को अपने गांव के हसरूद्दीन व शब्बीर को बेचने के लिये दे देते हैं। पुनः अभियुक्त पप्पू पुत्र इलियास ने पूछने पर बताया कि कुछ चोरी की मोटरसाईकिलें मेरे, दिलशाद व कय्यूम के घर पर गांव पीपली खेडा में खडी हैं। हापुडनगर पुलिस द्वारा अभियुक्तगणों की निशानदेही पर उनके घरों से दस चोरी की मोटरसाईकिलें बरामद की गयी हैं। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास व बरामद 13 मोटरसाईकिलों के बारे में आसपास के जनपदों से जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त गणः-
1-पप्पू पुत्र इलियास निवासी ग्राम पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
2-दिलशाद उर्फ दिल्लू पुत्र उस्मान निवासी पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
3-कययूम पुत्र रियासत निवासी पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
फरार अभियुक्त गणः-
1-हसरूद्दीन पुत्र बसरूद्दीन पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
2-शब्बीर पुत्र कलुआ पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
बरामदगी असलाहः-
1- एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस 315 बोर
2- एक तमंचा 12 बोर व दो कारतूस 12 बोर
3- एक चाकू।
बरामदग मालः-
1- एक सुपर स्पलेन्डर मोटरसाईकिल नं0-डी0एल0-13 एस0डी0-8932।
2- एक अपाचे मोटरसाईकिल नं0-यूपी-16 जेड-2692।
3- एक स्पलेन्डर मोटरसाईकिल नं0-यूपी-16 ए0ए0-8898।
4- एक अपाचे मोटरसाईकिल नं0-एच0आर0-51 ए0जी0-9241।
5- एक स्पलेन्डर मोटरसाईकिल नं0- डी0एल0-13 एस0डी0-1099।
6- एक पैशन मोटरसाईकिल नं0- यू0पी0-14 ए-7014।
7- एक अपाचे मोटरसाईकिल नं0-यू0पी0-15 जेड-5182।
8- एक पैशन प्रो मोटरसाईकिल नं0-यू0पी0-15 ए0आर0-1979।
9- एक स्पलेन्डर मोटरसाईकिल नं0- एच0आर0-26 ए0ई0-4131।
10-एक एल0एम0एल0 फ्रीडम मोटरसाईकिल नं0- यू0पी0-16 ई0-8942।
11-एक पैशन मोटरसाईकिल नं0- यू0पी0-14 टी-2124।
12-एक स्पलेन्डर मोटरसाईकिल नं0- यू0पी0-15 ए0एन0-4496।
13-एक हीरो होण्डा सी0डी0 डीलक्स नं0-एच0आर0-51 ए0डी0-9642।
उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हापुडनगर पर मु0अ0सं0-59/2014 धारा-147/148/149/307/414 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्त पप्पू पुत्र इलियास ने पूछने पर बताया कि मैनें व मेरे साथी दिलशाद व कय्यूम ने मिलकर हापुड व मेरठ से करीब 60-65 मोटरसाईकिल चोरी की हैं और हम तीनों उन मोटरसाईकिलों को अपने गांव के हसरूद्दीन व शब्बीर को बेचने के लिये दे देते हैं। पुनः अभियुक्त पप्पू पुत्र इलियास ने पूछने पर बताया कि कुछ चोरी की मोटरसाईकिलें मेरे, दिलशाद व कय्यूम के घर पर गांव पीपली खेडा में खडी हैं। हापुडनगर पुलिस द्वारा अभियुक्तगणों की निशानदेही पर उनके घरों से दस चोरी की मोटरसाईकिलें बरामद की गयी हैं। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास व बरामद 13 मोटरसाईकिलों के बारे में आसपास के जनपदों से जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त गणः-
1-पप्पू पुत्र इलियास निवासी ग्राम पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
2-दिलशाद उर्फ दिल्लू पुत्र उस्मान निवासी पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
3-कययूम पुत्र रियासत निवासी पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
फरार अभियुक्त गणः-
1-हसरूद्दीन पुत्र बसरूद्दीन पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
2-शब्बीर पुत्र कलुआ पीपली खेड़ा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
बरामदगी असलाहः-
1- एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस 315 बोर
2- एक तमंचा 12 बोर व दो कारतूस 12 बोर
3- एक चाकू।
बरामदग मालः-
1- एक सुपर स्पलेन्डर मोटरसाईकिल नं0-डी0एल0-13 एस0डी0-8932।
2- एक अपाचे मोटरसाईकिल नं0-यूपी-16 जेड-2692।
3- एक स्पलेन्डर मोटरसाईकिल नं0-यूपी-16 ए0ए0-8898।
4- एक अपाचे मोटरसाईकिल नं0-एच0आर0-51 ए0जी0-9241।
5- एक स्पलेन्डर मोटरसाईकिल नं0- डी0एल0-13 एस0डी0-1099।
6- एक पैशन मोटरसाईकिल नं0- यू0पी0-14 ए-7014।
7- एक अपाचे मोटरसाईकिल नं0-यू0पी0-15 जेड-5182।
8- एक पैशन प्रो मोटरसाईकिल नं0-यू0पी0-15 ए0आर0-1979।
9- एक स्पलेन्डर मोटरसाईकिल नं0- एच0आर0-26 ए0ई0-4131।
10-एक एल0एम0एल0 फ्रीडम मोटरसाईकिल नं0- यू0पी0-16 ई0-8942।
11-एक पैशन मोटरसाईकिल नं0- यू0पी0-14 टी-2124।
12-एक स्पलेन्डर मोटरसाईकिल नं0- यू0पी0-15 ए0एन0-4496।
13-एक हीरो होण्डा सी0डी0 डीलक्स नं0-एच0आर0-51 ए0डी0-9642।
Wednesday, 22 January 2014
हरियाणा से तस्करी कर लाई गई लाखो की शराब बरामद
हापुडः आज दिनांक 22.01.20104 को थाना बाबूगढ जनपद हापुड पुलिस द्वारा गश्त के दौरान गोहरा गांव से आगापुर जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध टाटा ace (छोटा हाथी) नम्बर यू-पी -14-ऐ डी-9605 को रोककर सर्तकता के साथ चैक किया गया , तो उसमें हरियाणा से तस्कारी कर लाई जा रही 72 पेटी अंग्रजी शराब ‘इम्पेक्ट’ पाई गई। शराब के साथ एक व्यक्ति सोमपाल निवासी अम्बेडकर मूर्ति के पीछे गली नम्बर दो, कस्बा किठौर, थाना किठौर, जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया है। दो व्यक्ति भागने में सफल रहे । अभियुक्त द्वारा भागने वाले व्यक्तियों का नाम 1-मोनू पुत्र रामकिशोर निवासी किठौर 2-सरफराज पुत्र अज्ञात निवासी किठौर जनपद मेरठ बताया गया और पूछने पर बताया कि हम तीनों शराब को किठौर से मतनौरा ग्राम बेचने के लिए ला रहे थे और यह शराब जिस व्यक्ति के पास जानी थी, उसका नाम सरफराज ही जानता है। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना बाबूगढ पर मु0अ0सं0 14/14 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-एक व्यक्ति सोमपाल निवासी अम्बेडकर मूर्ति के पीछे, गली नम्बर दो, कस्बा किठौर, थाना किठौर, जनपद मेरठ।
फरार अभियुक्तगण का नामः-
1- मोनू पुत्र रामकिशोर निवासी किठौर।
2-सरफराज पुत्र अज्ञात निवासी किठौर जनपद मेरठ।
बरामद मालः-
1-72 पेटी अंग्रेजी शराब इम्पेक्ट(3456 बोतल)।
2- टाटा ace (छोटा हाथी) नम्बर यू-पी -14-ऐ डी-9605।
Saturday, 11 January 2014
पाँच हजार का इनामी बैंक लुटेरा गिरफ्तार
हापुडः- दिनांक 26.12.2013 को समय 12.30 बजे कुचेसर चौपला थाना बाबूगढ स्थित भारतीय स्टैट बैंक की शाहपुर जट शाखा पर अज्ञात बदमाशो द्वारा हथियारो के बल पर बैंक कर्मचारीयो को डरा धमका कर कैश काउंटर से चार लाख तीस हजार रूपये लूटकर अपनी स्विफट कार से फरार होने के संबंध में थाना बाबूगढ पर बैंक के मैनेजर दीपक कुमार सिंघल द्वारा मु0अ0सं0 359/13 धारा 395,397 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिस पर तत्काल पुलिस द्वारा बदमाशो की तलाश प्रारम्भ की गई। चैकिंग के दौरान बदमाश उक्त गाडी को थाना हाफिजपुर क्षेत्र में सडक के नीचे गडढे में छोडकर भाग गये। पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तगणों आशु उर्फ प्रवीण,राहुल,रोबिन,सचिन व सुमित को पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया था। एक बदमाश कल्लू उर्फ रोहित पुत्र कान्ती निवासी कलंजरी, थाना जानी, जनपद मेरठ जहां पर उक्त बदमाश गाडी छोडकर भागे थे , वही से भाग गया था। फरार अभियुक्त कल्लू उर्फ रोहित को गिरफ्तारी के काफी प्रयास के उपरांत भी गिरफ्तार नही किया जा सका है। अभियुक्त कल्लू उर्फ रोहित की गिरफ्तारी हेतु पांच हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
आज दिनांक 11.01.2014 को प्रातः थाना बाबूगढ पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे 24 पर कुचेसर चौपला से बछलौता जाने वाले रास्ते पर बैंक लूटकर फरार व पांच हजार रूपये के ईनामी कल्लू उर्फ रोहित को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त कल्लू की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस जिंदा बरामद किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना बाबूगढ पर मु0अ0सं0 10/14 धारा 25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के अपाराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. कल्लू उर्फ रोहित पुत्र कान्ती निवासी कलंजरी थाना जानी जनपद मेरठ।
बरामद असलाहः-
1. एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस।
आज दिनांक 11.01.2014 को प्रातः थाना बाबूगढ पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे 24 पर कुचेसर चौपला से बछलौता जाने वाले रास्ते पर बैंक लूटकर फरार व पांच हजार रूपये के ईनामी कल्लू उर्फ रोहित को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त कल्लू की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस जिंदा बरामद किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना बाबूगढ पर मु0अ0सं0 10/14 धारा 25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के अपाराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. कल्लू उर्फ रोहित पुत्र कान्ती निवासी कलंजरी थाना जानी जनपद मेरठ।
बरामद असलाहः-
1. एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस।
Sunday, 5 January 2014
गढ़मुक्तेश्वर का पौराणिक इतिहास
गढ़मुक्तेश्वर एक प्राचीन तीर्थ-स्थल है, जो गंगा के तट पर जनपद हापुड़ के अंतिम छोर पर स्थित है। यह लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर हापुड़ से मुरादाबाद की ओर 40 किलो मीटर की दूरी पर बसा है।
गढ़मुक्तेश्वर का उल्लेख प्राचीन ग्रन्थों में भी विद्यमान है। यह हिन्दुओं का अति प्राचीनतम एवं प्रमुख तीर्थ स्थल है। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के पूर्वज महाराजा शिवि ने अपना चतुर्थ आश्रम गढ़मुक्तेश्वर में व्यतीत किया था और महाराजा शिवि ने भगवान परशुराम के द्वारा यहां शिव मंदिर की स्थापना कराई थी। उस समय गढ़मुक्तेश्वर खाण्डवी वन क्षेत्र के नाम से जाना जाता था। शिव मन्दिर की स्थापना और बल्लभ सम्प्रदाय का प्रमुख केंद्र होने केकारण इसका नाम शिवबल्लभपुर पड़ा, जिसका वर्णन शिव पुराण में मिलता है।
भगवान विष्णु के गण जय और विजय नारद के श्राप से मृत्यु लोक में गए थे, उन्होंने अपनी मुक्ति के लिए अनेक तीर्थस्थलों की यात्रा की। लेकिन कहीं भी शांति नहीं मिली अंत में दोनों गण जय और विजय शिवबल्लभपुर तीर्थ स्थल आये और भगवान शंकर की उपासना की, जिस पर भगवान शंकर ने प्रसन्न होकर उन्हें दर्शन दिए, जिस पर दोनों गणों का उद्वार हुआ।
भगवान विष्णु के इन गणों की मुक्ति होने के कारण शिवबल्लभपुर नामक तीर्थ स्थल गणमुक्तेश्वर के नाम से जाना जाने लगा, जिसका अपभ्रशं गढ़मुक्तेश्वर है।
महाभारत काल में यह नगर जलमार्ग व्यापार का मुख्य केन्द्र था तथा हस्तिानपुर राज्य की राजधानी का एक हिस्सा हस्तिानपुर के उत्तर दिशा की ओर पुष्पावती था, जो आज ग्राम पूठ के नाम से जाना जाता है।उस समय पुष्पावती नाम का एक मनमोहन भव्य उद्यान था, जो हस्तिनापुर राज्य के शासकों की सैरगाह था।द्रोपदी अपने मन बहलाव के लिए फूलों की घाटी में प्रायः घूमने आया करती थी।
हस्तिनापुर से पुष्पावती के बीच 35 किलोमीटर तक खाण्डवी वन था। हस्तिनापुर से पुष्पावती तक जाने के लिए एक गुप्त मार्ग था, जिसके चिन्ह आज से कुछ वर्ष पहले तक मौजूद थे, जो अब समाप्त हो गये है। महाभारत से गढ़ गंगा कार्तिक मेले का प्रारम्भ हुआ है। इसीलिए गढ़ खादर के रेतीले मैदान में कार्तिक मास में लगने वाले इस मेले को अति प्राचीन मेलों में गिना जाता है।
पवित्र पावनी गंगा मैया के किनारे गढ़ खादर क्षेत्र के मैदान में लगने वाले इस गढ़ मेले का इतिहास भी लगभग पांच हजार वर्ष पुराना हैं। महाभारत के विनाशकारी युद्व के बाद धर्मराज युधिष्ठर तथा योगीराज श्रीकृष्ण के मन में युद्व विभीषिका तथा नरसंहार को देखकर भारी ग्लानि पैदा हो गयी थी। युद्ध में मारे गये असंख्य कुटम्बियों, बन्धुओं, एवं निर्दोष व्यक्तियों को आत्मा की शांति किस प्रकार मिले उनका मृत्यु संस्कार कैसे पूर्ण किया जाए, इस पर गंभीर चर्चा हुई, वेद उपनिषदों तथा पुराणों का अध्ययन किया गया।
भगवान कृष्ण की अध्यक्षता में सभी विद्वानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खाण्डवी वन में भगवान परशुराम द्वारा स्थापित शिवबल्लभपुर नामक स्थान पर मुक्तेश्वर महादेव की पूजा एवं यज्ञोपरान्त पतित पावनी गंगा मैया में स्नान करके पिन्डदान करने से सभी संस्कार पूर्ण हो जायेंगे।
इस निर्णय का सभी विद्वानों ने एक मत से स्वागत किया। तत्पश्चात शुभ मुहूर्त निकाला गया, जिसमें कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को गौ पूजन करके गंगाजी में स्नान किया तथा एकादशी को गंगाजी के रेतीले मैदान में अपने सभी देवतुल्य पूर्वजों के उत्थान हेतु धार्मिक संस्कार करके उन्हें पिण्डदान किया। यही एकादशी देवोत्थान ;देव उठानद्ध कहलायी।
एकादशी से चतुर्दशी तक युद्ध में मारे गये सभी की आत्मा की शान्ति के लिए यज्ञ किया गया तथा चतुर्दशी की संध्या यज्ञ सम्पन्नोपरान्त स्वर्गीय आत्माओं को दीप दान कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और अगले दिन पूर्णिमा को स्नान करके पूजा अर्चना की गई। इस प्रकार एक सप्ताह तक यह धार्मिक उत्सव सम्पन्न होने पर संतोष व्यक्त किया गया।
भगवान परशुराम ने यहाँ पाँच स्थानों पर शिवलिंग स्थापित किये थे। भगवान परशुराम द्वारा स्थापित शिवलिंग मुक्तेश्वर महादेव अर्थात नक्का कुआ के प्रांगण में तथा नुहूष कूप के निकट जंगल में स्थित है। जो झारखण्डेश्वर महादेव के नाम से दर्शनीय है। तीसरा शिवलिंग गाँव कल्याणपुर के निकट स्थापित है जो कल्याणेश्वर महादेव के नाम से प्रसिद्ध है। चौथा शिवलिंग दलियाना में लाल मन्दिर व पांचवा पुरा महादेव बागपत में स्थापित है।
राजा नुहुष जो किसी शाप वश गिरगिट की योनि में आ गये थे, धर्मराज युधिष्ठर के कहने पर यहीं पाप मुक्त हुये, जिन्होंने यहाँ यज्ञ कराया। यज्ञ शाला के निकट मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर के प्रांगण में बाबड़ी बनवायी, जिसमें पतित पावनी गंगा का जल स्वतः ही आता है। यह बाबड़ी योनि नुहुष कूप, नक्का कुआ के नाम से प्रसिद्ध है।
परम्परागत कार्तिक मास मे लगने वाले इस विशाल मेले का प्रबन्ध जिला परिषद गाजियाबाद करता था, परन्तु गढ़मुक्तेश्वर के जिला हापुड़ में शामिल हो जाने के बाद से इस विशाल मेले का प्रबन्ध जिला परिषद हापुड़ करता है। गढ़ खादर के रेतीले मैदान में गंगा किनारे इस विशाल मेले के अवसर पर डेरों व तम्बुओं की अस्थायी नगरी बन जाती हैं इस अवसर पर देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु आते है। और इस अस्थायी तम्बुओं की नगरी रेतीले मैदान में रात्रि को रूक कर गंगा स्नान करते हैं। इस विशाल मेले का क्षेत्रफल लगभग 100 किमी का है। दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु कलुष विनाशनी, पाप हरिणी, अमितमयी गंगाजी में स्नान करके अपने आपकों पापों से मुक्त मानते हैं। मेला आरम्भ होने से पूर्व श्रद्धालु भैंसा-बुग्गी ट्रैक्टर -ट्राली तथा अन्य वाहनों से पहुंचना शुरू हो जाते हैं। स्नानार्थियों की सुविधा के लिए यहां रेतीले मैदान में अस्थायी सड़कें, विद्युत, चिकित्सा व्यवस्था आदि की जाती है। तथा मनोरंजन के साधन, अस्थायी दुकाने, प्रशासनिक अधिकारियों के अतिरिक्त राजनैतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के शिविर भी इस विशाल मेले में लगाये जाते हैं। इस विशाल मेले के एक छोर पर घोडी, गधा, खच्चर की खरीद फरोख्त के लिए लगाये गये इस मेले को गधेड के नाम से भी जाना जाता है। भारत प्रसिद्ध इस मेले को मिनी कुम्भ के नाम से भी जाना जाता है।
Thursday, 2 January 2014
बैंक कैश लूट कर भाग रहे पांच बदमाश पुलिस मुठभेड में पकड़े
हापुडः- दिनांक 26.12.2013 को समय 12.30 बजे कुचेसर चैपला थाना बाबूगढ स्थित भारतीय स्टैट बैंक की शाहपुर जट शाखा पर अज्ञात बदमाशो द्वारा हथियारो के बल पर बैंक कर्मचारीयो को डरा धमका कर कैश काउंटर से चार लाख तीस हजार रूपये लूटकर अपनी स्विफ्ट कार से फरार होने के संबंध में थाना बाबूगढ पर बैंक के मैनेजर दीपक कुमार सिंघल द्वारा मु0अ0सं0 359/13 धारा 395,397 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। इस सूचना पर नियंत्रण कक्ष द्वारा बैंक लूटकर अभियुक्तगणों के स्विफ्ट कार से भागने के संबंध में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियो,थानाध्यक्षो एवं मोबाईल पैट्रोल कारों को प्रभावी घेराबंदी करने की सूचना प्रसारित की गई। जिस पर तत्काल पुलिस द्वारा बदमाशो की तलाश प्रारम्भ की गई। चैकिंग के दौरान बदमाश उक्त गाडी को थाना हाफिजपुर क्षेत्र में सडक के नीचे गडढे में छोडकर भाग गये। जिस पर पुलिस द्वारा बदमाशो का पीछा किया गया,तो बदमाश ईख के खेत में घुस गए। पुलिस द्वारा त्वरित काम्बिंग प्ररम्भ की गई। बदमाशों द्वारा लूटे गये कैश की साक्ष्य मिटाने के उददे्य से ईंख के खेत में आग लगा ली। यह सभी बदमाश अपने आपको चारो तरफ से घिरा देख ईख से बाहर निकलकर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तगणों 1. आशु उर्फ प्रवीण पुत्र राजेन्द्र निवासी काजीपुरा, थाना मसूरी, जनपद गाजियाबाद, 2. राहुल पुत्र कृष्णपाल निवासी शकूरपुर, थाना भौजपुर, जनपद गाजियाबाद, 3. रोबिन पुत्र हरकिशन शर्मा निवासी शकूरपुर, थाना भौजपुर जनपद गाजियाबाद, 4. सचिन पुत्र सुभाष शर्मा निवासी कलंजरी, थाना जानी, जनपद मेरठ, 5. सुमित पुत्र देवेंद्र निवासी शकूरपुर, थाना भौजपुर, जनपद गाजियाबाद को पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया है। एक बदमाश कल्लू उर्फ रोहित पुत्र कान्ती निवासी कलंजरी, थाना जानी, जनपद मेरठ जहां पर कि उक्त बदमाश स्विफ्ट कार को छोडकर भागे थे, वही से भाग गया था। अभियुक्तगणों के कब्जे से एक रिवाल्वर, तीन पिस्टल,एक पौना बन्दूक व 100 जिन्दा कारतूस व एस0बी0आई0 बैंक से लूटे गये एक लाख सत्तर हजार रूपये बरामद किये गयें।शेष लूटे गये रूपयो के बारे में पूछने पर अभियुक्तगणों द्वारा रूपयों के बैग को ईख के खेत में छोडना बताया गया तो अभियुक्तगणों की निशानदेही पर गन्ने के खेत से जला हुआ बैग बरामद किया गया जिसमें एक लाख अठेत्तर हजार छः सौ नब्बे रूपये जले हुए बरामद किये गये है। बदमाशो एवं पुलिस के मध्य हुई मुठभेड के दौरान एक क्षेत्राधिकारी,तीन निरीक्षक,चार उप निरीक्षक एवं सात आरक्षी घायल हो गए,जिनका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया है। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0 244/13 धारा 147,148,149,307 भादवि0 व 25 आर्म्स एक्ट के मुकदमें पंजीकृत किये गये है।
अभियुक्तगणों द्वारा पूछने पर बताया गया कि उनके द्वारा जनपद हापुड,गाजियाबाद,शामली व आस-पास के कई जनपदों में लूट की कई घटनाए की गयी है। अभियुक्त प्रवीण उर्फ आशु द्वारा बैंक लूट की घटना को स्वीकार करते हुए बताया गया कि वह करीब सात-आठ माह पहले जेल से छूटकर आया है और अब से करीब पांच-छः माह पूर्व खतौली बाईपास पर एक स्कार्पियो गाडी लूट ली थी और उसके बाद शामली के कांधला क्षेत्र से कार में बैठे लोगों से एक लाईसेंसी रिवाल्वर लूट लिया था जो आज उनसे बरामद हुआ है। दिनांक 05.09.2013 को राजनगर,गाजियाबाद से एक महिला की सोने की चैन व दिनांक 28/29.10.2013 की रात्रि में कुचेसर रोड चैपला स्थित पांच-छः घरो से नकदी व जेवर लूट लिये थे। दिनांक 11.12.2013 को शाम के समय बुलंदशहर रोड पर खानपुर मोड के पास मैने अपने साथियों के साथ मिलकर एक स्विफ्ट कार लूट ली थी, जो आज उनसे बरामद हुई है। अब से करीब छः माह पहले मैने अपने साथियों के साथ मिलकर हाईवे पर एक टैंकर को लूटकर चालक को मारकर सडक किनारे फैंक दिया था और बुलंदशहर रोड पर पुलिस की चैकिंग के कारण टैंकर को छोडकर भाग गए थे।अब से करीब एक माह पहले छिजारसी चैकी के पास से एक अपाची मोटरसाईकिल छीन ली थी। पुलिस द्वारा अपाची मोटरसाईकिल को अभियुक्त आशु उर्फ प्रवीण के घर से बरामद किया जा चुका है। उपरोक्त घटनाओं के संबंध में संबंधित थानो/ जनपदो से जानकारी की गई तो पाया गया कि उपरोक्त घटनाओं के संबंध में संबंधित थानो पर पूर्व से ही अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त आशु उर्फ प्रवीण गाजियाबाद जनपद में पंजीकृत दिनेश उर्फ पिन्टु उर्फ मिर्ची गैंग डी-112 का सक्रिय सदस्य है, जो थाना मसूरी का हिस्ट्रीशीट नम्बर 213 ए है। अभियुक्त प्रवीण के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद के विभिन्न थानों में लूट,अपहरण के छः अभियोग पंजीकृत है एवं वर्तमान में यह उक्त बदमाशो के साथ मिलकर डी-112 गैंग चला रहा है। अभियुक्त का भाई अरविन्द उर्फ भोलू भी डी-112 गैंग का सक्रिय सदस्य है जो वर्तमान में जेल मे बंद है। पूर्व में फरार भोलू के उपर पचास हजार रूपये का ईनाम रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. आशु उर्फ प्रवीण पुत्र राजेन्द्र निवासी काजीपुरा, थाना मसूरी, जनपद गाजियाबाद।
2. राहुल पुत्र कृष्णपाल निवासी शकूरपुर, थाना भौजपुर, जनपद गाजियाबाद।
3. रोबिन पुत्र हरकिशन शर्मा निवासी शकूरपुर, थाना भौजपुर, जनपद गाजियाबाद।
4. सचिन पुत्र सुभाष शर्मा निवासी कलंजरी, थाना जानी, जनपद मेरठ।
5. सुमित पुत्र देवेंद्र निवासी शकूरपुर, थाना भौजपुर जनपद, गाजियाबाद।
फरार अभियुक्तः-
1. कल्लू उर्फ रोहित पुत्र कान्ती निवासी कलंजरी, थाना जानी जनपद मेरठ।
बरामद असलाहः-
1. एक रिवाल्वर .32 बोर व 22 जिन्दा कारतूस।
2. तीन पिस्टल .32 बोर व 68 जिन्दा कारतूस।
3. एक पौनी बन्दूक 315 बोर व 10 जिन्दा कारतूस।
बरामद मालः-
1. एक स्विफ्ट कार नम्बर यूपी 13 बीएम 2734 थाना औरंगाबाद, जनपर बुलंदशहर से लूटी हुई।
2. थाना काधंला क्षेत्र से लूटा गया रिवाल्वर 32 बोर।
3. दिनांक 26.12.2013 को एस0बी0आई बैंक कुचेसर चौपला से लूटे गये कैश में से एक लाख सत्तर हजार रूपये तथा एक लाख अठेत्तर हजार छःसौ नब्बे जले हुए रूपये।
4. थाना पिलखुवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 487/13 धारा 392 भादवि0 से सम्बंधित एक मोटरसाईकिल अपाची सफेद रंग।
Subscribe to:
Posts (Atom)