Tuesday, 30 January 2018

दर्जनों मुकदमों मेें वांछित व पुलिस अभिरक्षा से फरार 50 हजार का ईनामी कुख्यात बदमाश मुठभेड में मृत, कब्जे से बाईक, अवैध पिस्टल व खोखा व जिंदा कारतूस बरामदः-

घटना का विवरणः-
दिनांक 29-01-2018 को मुखबिर एंव सर्विलांस द्वारा एसटीएफ टीम, लखनऊ को ज्ञात हुआ कि 50000 रूपये का ईनामी अपराधी मोहन पासी पुत्र सुरजन पासी निवासी शमशुददीनपुर,  थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़, जो पुलिस कस्टडी से फरार है तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहकर अपने गिरोह को मजबूत कर सक्रिय अपराध कर रहा है। आज दिनांक 29-01-18 को समय लगभग सांय पौने आठ बजे अपने साथी के साथ एचपीडीए चैराहा, हापुड़ के पास अपने अन्य साथियो से आकर मिलेगा।
इस सूचना पर यकीन करते हुए एंव उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ श्री प्रमेश शुक्ल के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड यूनिट लखनऊ व श्री पंकज लवानिया, प्रभारी निरीक्षक, थाना हापुड़ नगर, उ0नि0 श्री तहजीबुल हसन, कान्स0 400 विष्णु प्रताप आदि अन्य स्थानीय पुलिस कर्मी एचपीडीए चैराहा के पास अपनी उपस्थिति छिपाते हुए लग गये। अच्छेजा की तरफ से मोटर साईकिल पल्सर पर दो व्यक्ति आते दिखाये दिये तो मुखबिर ने इशारा कर बताया कि मोटर साईकिल चला रहा व्यक्ति मोहन पासी है और यही जेल से भागा हुआ अपराधी है। चैराहे पर एसटीएफ टीम ने मोटरसाईकिल को रोकने का प्रयास किया तो मोटर साईकिल चला रहे व्यक्ति ने गाली देते हुए कहा कि पुलिस वाले है और मोटर साईकिल की स्पीड बढा कर तेजी से आनन्द विहार वाली सड़क पर मोड दिया, पुलिस वालो की तरफ फायरिंग करते हुए पावर हाउस की तरफ भागने लगे, पुलिस बल द्वारा पीछा किया तो चैराहे से लगभग 600-700 मीटर की दूरी पर जाकर बदमाशो की मोेटर साईकिल फिसल गयी और दोनो बदमाश पुलिस वालो की तरफ गाली देते हुए जान से मारने की नीयत से सीधी फायरिंग करने लगे, जिसमें एसटीएफ के उपनिरीक्षक श्री अनिल प्रकाश सिंह व उपनिरीक्षक श्री पंकज कुमार सिंह के कानो के पास से गोलियां निकली, बामुश्किल अपने आप को बचाते हुए एसटीएफ की टीम व श्री पंकज लवानिया, प्रभारी निरीक्षक हापुड़ नगर व कान्स0 विष्णु प्रताप, थाना हापुड़ नगर की तरफ से नियंत्रित आत्मरक्षार्थ फायर किये गये, जिसमें मोहन पासी घायल हो गया और दूसरा बदमाश फायरिंग करते हुए झाडियों की तरफ भागने में सफल हुआ। अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर क्षेत्र में काम्बिग की गयी परन्तु भागा हुआ बदमाश नही मिला। घायल अपराधी मोहन पासी को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र गढ रोड, हापुड़ भेजा गया, जहां चिकित्सको द्वारा उपचार के दौरान मोहन पासी को मृत घोषित कर दिया गया।

कृत कार्यवाहीः-
उक्त घटना के सम्बन्ध में उपनिरीक्षक श्री अनिल प्रकाश सिंह एसटीएफ लखनऊ द्वारा थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0 84/2018 धारा 307/34 भादंवि व मु0अ0सं0 85/2018 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग मृतक मोहन पासी उपरोक्त व एक बदमाश अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया है।
बरामदगी का विवरणः-
मृतक मोहन पासी के पास से एक अदद पिस्टल 9 एम0एम0 मैगजीन सहित,दो अदद खोखा कारतूस व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

मृतक मोहन पासी का पूर्व आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 228/01 धारा 392, 411 भादवि थाना देवगांव जनपद आजमगढ।
2-मु0अ0सं0 232/01 धारा 394 भादवि थाना देवगांव जनपद आजमगढ।
3-मु0अ0सं0 353/01 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना जहानागंज जनपद आजमगढ।
4-मु0अ0सं0 129/04 धारा 302 भादवि थाना देवगांव जनपद आजमगढ।
5-मु0अ0सं0 130/04 धारा 392 भादवि थाना देवगांव जनपद आजमगढ।
6-मु0अ0सं0 149/04 धारा 302, 307 भादवि थाना जहानागंज जनपद आजमगढ।
7-मु0अ0सं0 169/04 धारा 302 भादवि थाना जहानागंज जनपद आजमगढ।
8-मु0अ0सं0 329/04 धारा 392 भादवि थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ।
9-मु0अ0सं0 423/04 धारा 307 भादवि व 07 सीएलए एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ।
10-मु0अ0सं0 424/04 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ।
11-मु0अ0सं0 निल/04 धारा 41/411 भादवि थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ।
12-मु0अ0सं0 135/05 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना जहानागंज जनपद आजमगढ।
13-मु0अ0सं0 135/05 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना देवगांव जनपद आजमगढ।
14-मु0अ0सं0 469/06 धारा 110 जी एक्ट थाना जहानागंज जनपद आजमगढ।
15-मु0अ0सं0 228/08 धारा धारा 302, 147, 148, 149 भादवि व 05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना जहानागंज जनपद आजमगढ।
16-मु0अ0सं0 248/08 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना जहानागंज जनपद आजमगढ।
17-मु0अ0सं0 545/17 धारा 223, 224, 225 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ जनपद आजमगढ।

Monday, 29 January 2018

                   ‘‘ थाना हाफिजपुर पुलिस ने 15000/- के ईनामी अभियुक्त को कार व लूटे हुए रूपये सहित किया 
                                                                         गिरफ्तार’’

1-घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड के आदेशानुसार एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष हाफिजपुर/स्वाॅट टीम प्रभारी द्वारा हाईवे पर लूट करने वाले सक्रिय बदमाश दीपक सोनी उर्फ अंकुर पुत्र श्रीनिवास निवासी ग्राम घुसराना थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर जो थाना हाफिजपुर के मु0अ0सं0 214/17 धारा 392 भादवि में वांछित था एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक हापुड महोदय द्वारा गिरफ्तारी हेतु 15000/- का ईनाम घोषित किया हुआ था, जिसको मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 28-01-2018 को बुलन्दषहर रोड ग्राम मौडी के पास से एक कार एक्सयूवी नम्बर डीएल 12 सीए 5528 सहित गिरफ्तार किया गया है। पुरूस्कार घोशित अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसने अपना गैंग बना रखा है। गैंग के साथ मिलकर हाईवे पर लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
2-गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. दीपक सोनी उर्फ अंकुर पुत्र श्रीनिवास निवासी ग्राम घुसराना थाना डिबाई जनपद बुलन्दषहर।
3- बरामदगी का विवरणः-
1. एक कार एक्सयूीव नम्बर डीएल 12 सीए 5528 ।
2. मु0अ0सं0 214/17 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूटे हुए 2000/- रूपये नकद बरामद।
4-अभियुक्त दीपक सोनी उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 253/16 धारा 307 भादवि थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0सं0 254/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर।
3. मु0अ0सं0 256/16 धारा 482 भादवि थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर।
4. मु0अ0सं0 822/16 धारा 392 भादवि थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर।
5. मु0अ0सं0 861/16 धारा 392 भादवि थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर।
6. मु0अ0सं0 958/16 धारा 394 भादवि थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर।
7. मु0अ0सं0 214/17 धारा 392,411 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
5- गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री रवि रतन थानाध्यक्ष हाफिजपुर/प्रभारी स्वाॅट मय स्वाॅट टीम जनपद हापुड।
2. उ0नि0 श्री अजब सिंह थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
3. उ0नि0 श्री चरण सिंह थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
     थाना धौलाना पुलिस ने मुठभेड के बाद एक अभियुक्त को लूटी हुई मोटर साईकिल व तमंचा मय कारतूस के साथ किया गिरफ्तारः-
Image may contain: 2 people, people standing and outdoor
Image may contain: 1 person

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेषानुसार व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 25.01.2018 को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थानाध्यक्ष धौलाना मय हमराह फोर्स के वास्ते चैकिंग थाने से रवाना होकर पिपलेहडा बाॅर्डर की तरफ जा रहे थे, समय करीब 02ः15 बजे एस0आर0 पैट्रोल पम्प के पास असलम पुत्र पाचू निवासी मौहल्ला सुदामापुरी थाना विजय नगर जनपद गाजियाबाद मय अपने साथी सुरेश पुत्र रामस्वरूप के मिले दोनों ने हाथ देकर हमारी गाडी को रोका तथा बताया कि अभी-अभी अपाचे सफेद रंग मोटर साईकिल पर सवार मंकी कैप पहने दो बदमाशों ने तमंचों के बल पर मेरी मोटर साईकिल टीवीएस स्टार यूपी 14सीएल 2168 को लूट लिया है।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
उक्त सूचना कन्ट्रोल रूम को वायरलैस से अवगत कराकर थानाध्यक्ष मय फोर्स बदमाशों की तलाश हेतु पिपलेडा की तरफ होते हुए फेस-1, हसनपुर रोड के तिराहे पर अपनी गाडी साईड में लगाकर चैकिंग करने लगे थोडी देर में ही दो मोटर साईकिलें खिचरा की तरफ से आती हुई दिखाई दीं जो हम पुलिस वालों को देखकर जंगल की तरफ भागने के लिये मोटर साईकिल मोडी जो असन्तुलित होकर गिर गयी। बदमाश मोटर साईकिल छोडकर झुण्डों में जाकर हम लोगों पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण करने हेतु जोर-जोर से चेतावनी दी गयी लेकिन फिर भी फायर करते रहे, जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश घायल हो गया तथा एक बदमाष अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा तथा दौराने मुठभेड बदमाषों द्वारा चलायी गयी एक गोली थानाध्यक्ष के सीने पर लगी जो बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण थानाध्यक्ष बाल-बाल बचे। पकडे गये बदमाष नानक के कब्जे से दो तमंचे मय 03 जिन्दा व 05 खोका कारतूस ़315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल अपाचे व लूटी हुई मोटर साईकिल टीवीएस स्टार बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त नानक उपरोक्त के बारे में पता किया गया तो पता चला कि वह हिस्ट्रीशीटर है, जिसकी हिस्ट्रीशीट नम्बर 208(ए) थाना धौलाना पर पंजीकृत है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना धौलाना पर मु0अ0सं0 29/18 से 30/18 धारा 307 भादवि व 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-नानक पुत्र राज कुमार निवासी आजमपुर देहपा थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1. मु0अ0सं0 28/18 धारा 392,411 भादवि से सम्बन्धित लूटी हुई मो0सा0 टीवीएस स्टार-यूपी 14सीएल 2168।
2. घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल अपाचे सफेद रंग बिना नम्बर।
3. दो तमंचा मय 05 खोका व 03 जिन्दा कारतूस ़315 बोर।
गिरफ्तार अभियुक्त नानक उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 54/10 धारा 395,376,412 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट. थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 16/10 धारा 396,412 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 160/13 धारा 41/109 दं0प्र0सं0 थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4. मु0अ0सं0 85/14 धारा 395,412,376 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
5. मु0अ0सं0 87/14 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
6. मु0अ0सं0 130/14 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
7. मु0अ0सं0 01/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
8. मु0अ0सं0 31/16 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
9. मु0अ0सं0 05/16 धारा 394,411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
10. मु0अ0सं0 28/18 धारा 392,411 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
11. मु0अ0सं0 29/18 धारा 307 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
12. मु0अ0सं0 30/18 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना धौलाना जनपद हापुड।

Sunday, 14 January 2018

थाना हाफिजपुर पुलिस ने मुठभेड़ में दो अभियुक्तों को लूटी हुई सम्पत्ति,तमंचा व कारतूस सहित किया गिरफ्तार-


1-घटना का संक्षिप्त विवरणः-

दिनांक 13.01.2018 को वादी श्री देवकरण राघव पुत्र अनिल राघव निवासी भटियाना थाना हाफिजपुर जनपद हापुड ने थानाहाजा आकर तहरीर किया कि दिनांक 13.01.2018 को रात्रि करीब 23ः30 बजे मोटर साईकिल सवार 02 अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी को हापुड से अपने ग्राम भटियाना जाते समय किशोरी रमण पब्लिक स्कूल उबारपुर के पास रोककर तमंचा दिखाकर पर्स, जिसमें 2400/- थे को लूटकर ले गये हैं। उक्त घटना के सम्बन्ध में थानाहाजा पर मु0अ0सं0 03/18 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक हापुड महोदय द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल स्वाॅट टीम/थानाप्रभारी हाफिजपुर को शीघ्र घटना का सफल अनावरण करने के सख्त निर्देश दिये गये।  
2- कृत कार्यवाही का विवरणः-
उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक हापुड महोदय द्वारा गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा कन्ट्रोल रूम द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर पुलिस मुठभेड में दो अभियुक्त 1. सोनू उर्फ विशाल पुत्र मोहन लाल, 2. पिन्टू पुत्र कालू निवासीगण ग्राम भैंसाखुर थाना बी0बी0 नगर जनपद बुलन्दशहर को पुलिस टीम द्वारा जान की परवाह न कर अदम्य साहस का परिचय देते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अभियुक्तगण के कब्जे से थानाहाजा के मु0अ0सं0 03/18 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूटे हुए 2400/- रूपये तथा एक तमंचा मय एक जिन्दा व एक खोका कारतूस ़315 बोर बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जो आस-पास के जनपदों में गिरोह बनाकर लूट आदि की घटनायें करते हैं, जिनके विरूद्ध हापुड, मेरठ आदि जनपदों में दर्जनों मुकद्दमें पंजीकृत हैं। इसके अतिरिक्त उपरोक्त अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के बारे में आस-पास के अन्य जनपदों से जानकारी की जा रही है। 
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0 04/18 से 05/18 धारा 307 भादवि व 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 
3-गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. सोनू उर्फ विशाल पुत्र मोहन लाल निवासी भैंसाखुर थाना बी0बी0 नगर जनपद बुलन्दशहर।
2. पिन्टू पुत्र कालू निवासी उपरोक्त।
4-अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 350/14 धारा 307 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 490/14 धारा 392 भादवि थाना मवाना जनपद मेरठ।
3. मु0अ0सं0 504/14 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411,414 भादवि थाना मवाना जनपद मेरठ।
4. मु0अ0सं0 507/14 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना मवाना जनपद मेरठ।
5. मु0अ0सं0 03/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना मवाना जनपद मेरठ।
6. मु0अ0सं0 146/16 धारा 392 भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
7. मु0अ0सं0 निल/16 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411 भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
8. मु0अ0सं0 03/18 धारा 392,411 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
9. मु0अ0सं0 04/18 धारा 307 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
10. मु0अ0सं0 05/18 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।


Tuesday, 9 January 2018

थाना सिम्भावली पुलिस ने चोरी की घटना का अनावरण कर 04 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक लाख दस हजार रूपये की नगदी व चोरी किया बिजली का सामान बरामदः-

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 06.01.2018 को श्री आकाश जैन मोहर पुत्र श्री राकेश कुमार जैन (प्रोजेक्ट मैनेजर) आवास विकास कालौनी मेरठ रोड फ्लाई ओवर द्वारा 220 के0वी0 सब स्टेशन के सामने जिले के विकास कार्यो के लिये बनाये गये विधुत भण्डारण में दिनाक 05.01.2018 की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 05/18 धारा 380,342 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री सरवन कुमार गौतम के सुपुर्द की गयी।
कृत कार्यवाहीः-
इस अभियोग के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोेदय जनपद हापुड के द्वारा टीम गठित की गयी। दिनांक 9.01.2018 को श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक गढमुक्तेश्वर महोदय के निर्देशन में श्री हरपाल सिंह थानाध्यक्ष 
सिम्भावली मय हमराही फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर बिजली घर के पास से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-राजकुमार पुत्र गंगाशरण निवासी रघुनाथपुर थाना अमरोहा देहात जनपद अमरोहा।
2-पवन पुत्र सूबे सिंह निवासी अवूपुर थाना निवाडी जनपद गाजियाबाद।
3-नरेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मौहल्ला वटोनिया थाना धौलाना जनपद हापुड।
4-जितेन्द्र पुत्र सुन्दर पाल निवासी मेमडी की मढैया थाना अमरोहा देहात जनपद अमरोहा।
बरामदगी का विवरणः-
1- अभियुक्त राजकुमार से 24000/रू की नगदी।
2-अभियुक्त पवन से 30000/रू की नगदी।
3-अभियुक्त जितेन्द्र से 20000/रू की नगदी।
4- अभियुक्त नरेश से 36000/रू की नगदी ।
5-बीजल कन्डक्टर-01 नग।
6-एबी केबिल-01 नग।
7-टोप चैनल-17 नग।
8-ड्रोप चैनल -02 नग।
9-वेस एंगिल-17 नग।
10-जी वन तार-14 बण्डल।
11-एम.एस अफरिंग रोड-04।
12-के0वी0 केबिल तार-100 मीटर।  

Wednesday, 3 January 2018

थाना पिलखुवा पुलिस व सर्विलांस टीम ने जी0एस0 मैडीकल कालेज में हुई चोरी व थाना बाबूगढ क्षेत्र मेें हुई लूट का खुलासा कर 04 अभियुक्तों को चोरी व लूट के माल सहित किया गिरफ्तारः-


घटना का संक्षिप्त विवरणः-
                 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 01.01.2018 को मुखबिर की सूचना पर चैकिग के दौरान समय करीब 21ः50 बजे दतैडी गेट चैराहे मोदीनगर रोड पिलखुवा से मुठभेड के बाद 04 बदमाशों को मय छोटा हाथी नम्बर डीएल 11 वाई 8807 में लदा बिजली के काॅपर के केबिल 34 पैकेटों/बण्डलों थाना बाबूगढ क्षेत्र में हुई लूट के 1800/ रूपये सहित थानाप्रभारी पिलखुवा व उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ का विवरणः-
                 अभियुक्त बलराज, मनोज, इरशाद व इशराईल ने पूछताछ में बताया कि 16/17.12.2017 की रात्रि में हमने अपने भागे हुये साथी इरशाद उर्फ सोनू व अशोक के साथ मिलकर जी0एस0 मैडीकल कालेज के सैन्ट्रल हाऊस को काटकर बिजली के शान कम्पनी के काॅपर के बण्डलों /पैकेटों को चुराकर गाडी में लादकर ले गये थे , जिसमें आधा माल हमने ग्राम सिखैडा में भट्टा नम्बर 05 पर नौसाद कबाडी की दुकान पर बेच दिया था। सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त बलराज ने बताया कि दिनांक 23.11.2017 को मैने व मेरे साथी मनोज व इरशाद के साथ मिलकर टैक्ट्रर-ट्राली वाले से सिकरोड शेरपुर गांव थाना बाबूगढ क्षेत्र के जंगल से 20000/रूपयेे लूट लिये थे। तथा बचे हुये बिजली के तार को आज बेचने के लिये नौशाद के यहां पर जा रहे थे। पकडे गये अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम अंकित जाट व सुधीर चैहान (जो पुलिस मुठभेड में मारे जा चुके है) की गैंग के सक्रिय सदस्य रहे है।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
                उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 01/18 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि तथा मु0अ0सं0 02/18 से 04/18 धारा 3/25, 4/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-इरशाद पुत्र फकरूद्दीन निवासी आदर्श नगर कालौनी थाना व कस्बा मुरादनगर जनपद गाजियाबाद।
2-इ्र्रशराईल पुत्र मीनू तेली निवासी आदर्श नगर कालौनी थाना व कस्बा मुरादनगर जनपद गाजियाबाद।
3-बलराज उर्फ गुलशन पुत्र मदनपाल जाट निवासी ग्राम सिंहानी थाना सिंहानी गेट जनपद गाजियाबाद।
4-मनोज उर्फ मलखान  पुत्र ताराचन्द कश्यप निवासी ग्राम सिंहानी थाना सिंहानी गेट जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा व जिंदा कारतूस 315 बोर।
2-एक अदद तमंचा 12 बोर मय 01 खोखा व जिंदा कारतूस 12 बोर।
3-एक अदद छुरी।
4-बिजली के काॅपर केबिल के 33 पैकेट/बण्डल।
5-लूट के 1800/रूपये नगद।
6- एक अशोक लिलैण्ड छोटा हाथी नम्बर डीएल 11 वाई 8807।

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
बलराल पुत्र मदनपाल जाट-
1-मु0अ0सं0 499/01 धारा 379,411 भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
2-मु0अ0सं0 500/01 धारा 392,411 भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
3-मु0अ0सं0 558/01 धारा 2/3 गैंग भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
4-मु0अ0सं0 581/01 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना दौराला जनपद मेरठ।
5-मु0अ0सं0210/03 धारा 110 सीआरपीसी थाना दौराला जनपद मेरठ।
6-मु0अ0सं0 214/03 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना दौराला जनपद मेरठ।
7-मु0अ0सं0 06 /04 धारा धारा 394 भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
8-मु0अ0सं0  398/05 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना दौराला जनपद मेरठ।
9-मु0अ0सं0 1021/17 धारा 457, 380 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
10-मु0अ0सं0 569/17 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
11-मु0अ0सं0 01/18 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
12-मु0अ0सं0 02 /18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
मनोज उर्फ मलखान पुत्र ताराचन्द-
1-मु0अ0सं0 1021/17 धारा 457, 380 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 569/17 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 01/18 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 02 /18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
इरशाद पुत्र फकरूददीन-
1-मु0अ0सं0 1021/17 धारा 457, 380 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 01/18 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
इशराईल पुत्र मीनू तैली-
1-मु0अ0सं0 1021/17 धारा 457, 380 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 01/18 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 03 /18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।