दर्जनों मुकदमों मेें वांछित व पुलिस अभिरक्षा से फरार 50 हजार का ईनामी कुख्यात बदमाश मुठभेड में मृत, कब्जे से बाईक, अवैध पिस्टल व खोखा व जिंदा कारतूस बरामदः-
घटना का विवरणः-
दिनांक 29-01-2018 को मुखबिर एंव सर्विलांस द्वारा एसटीएफ टीम, लखनऊ को ज्ञात हुआ कि 50000 रूपये का ईनामी अपराधी मोहन पासी पुत्र सुरजन पासी निवासी शमशुददीनपुर, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़, जो पुलिस कस्टडी से फरार है तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहकर अपने गिरोह को मजबूत कर सक्रिय अपराध कर रहा है। आज दिनांक 29-01-18 को समय लगभग सांय पौने आठ बजे अपने साथी के साथ एचपीडीए चैराहा, हापुड़ के पास अपने अन्य साथियो से आकर मिलेगा।
इस सूचना पर यकीन करते हुए एंव उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ श्री प्रमेश शुक्ल के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड यूनिट लखनऊ व श्री पंकज लवानिया, प्रभारी निरीक्षक, थाना हापुड़ नगर, उ0नि0 श्री तहजीबुल हसन, कान्स0 400 विष्णु प्रताप आदि अन्य स्थानीय पुलिस कर्मी एचपीडीए चैराहा के पास अपनी उपस्थिति छिपाते हुए लग गये। अच्छेजा की तरफ से मोटर साईकिल पल्सर पर दो व्यक्ति आते दिखाये दिये तो मुखबिर ने इशारा कर बताया कि मोटर साईकिल चला रहा व्यक्ति मोहन पासी है और यही जेल से भागा हुआ अपराधी है। चैराहे पर एसटीएफ टीम ने मोटरसाईकिल को रोकने का प्रयास किया तो मोटर साईकिल चला रहे व्यक्ति ने गाली देते हुए कहा कि पुलिस वाले है और मोटर साईकिल की स्पीड बढा कर तेजी से आनन्द विहार वाली सड़क पर मोड दिया, पुलिस वालो की तरफ फायरिंग करते हुए पावर हाउस की तरफ भागने लगे, पुलिस बल द्वारा पीछा किया तो चैराहे से लगभग 600-700 मीटर की दूरी पर जाकर बदमाशो की मोेटर साईकिल फिसल गयी और दोनो बदमाश पुलिस वालो की तरफ गाली देते हुए जान से मारने की नीयत से सीधी फायरिंग करने लगे, जिसमें एसटीएफ के उपनिरीक्षक श्री अनिल प्रकाश सिंह व उपनिरीक्षक श्री पंकज कुमार सिंह के कानो के पास से गोलियां निकली, बामुश्किल अपने आप को बचाते हुए एसटीएफ की टीम व श्री पंकज लवानिया, प्रभारी निरीक्षक हापुड़ नगर व कान्स0 विष्णु प्रताप, थाना हापुड़ नगर की तरफ से नियंत्रित आत्मरक्षार्थ फायर किये गये, जिसमें मोहन पासी घायल हो गया और दूसरा बदमाश फायरिंग करते हुए झाडियों की तरफ भागने में सफल हुआ। अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर क्षेत्र में काम्बिग की गयी परन्तु भागा हुआ बदमाश नही मिला। घायल अपराधी मोहन पासी को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र गढ रोड, हापुड़ भेजा गया, जहां चिकित्सको द्वारा उपचार के दौरान मोहन पासी को मृत घोषित कर दिया गया।
कृत कार्यवाहीः-
उक्त घटना के सम्बन्ध में उपनिरीक्षक श्री अनिल प्रकाश सिंह एसटीएफ लखनऊ द्वारा थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0 84/2018 धारा 307/34 भादंवि व मु0अ0सं0 85/2018 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग मृतक मोहन पासी उपरोक्त व एक बदमाश अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया है।
बरामदगी का विवरणः-
मृतक मोहन पासी के पास से एक अदद पिस्टल 9 एम0एम0 मैगजीन सहित,दो अदद खोखा कारतूस व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
मृतक मोहन पासी का पूर्व आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 228/01 धारा 392, 411 भादवि थाना देवगांव जनपद आजमगढ।
2-मु0अ0सं0 232/01 धारा 394 भादवि थाना देवगांव जनपद आजमगढ।
3-मु0अ0सं0 353/01 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना जहानागंज जनपद आजमगढ।
4-मु0अ0सं0 129/04 धारा 302 भादवि थाना देवगांव जनपद आजमगढ।
5-मु0अ0सं0 130/04 धारा 392 भादवि थाना देवगांव जनपद आजमगढ।
6-मु0अ0सं0 149/04 धारा 302, 307 भादवि थाना जहानागंज जनपद आजमगढ।
7-मु0अ0सं0 169/04 धारा 302 भादवि थाना जहानागंज जनपद आजमगढ।
8-मु0अ0सं0 329/04 धारा 392 भादवि थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ।
9-मु0अ0सं0 423/04 धारा 307 भादवि व 07 सीएलए एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ।
10-मु0अ0सं0 424/04 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ।
11-मु0अ0सं0 निल/04 धारा 41/411 भादवि थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ।
12-मु0अ0सं0 135/05 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना जहानागंज जनपद आजमगढ।
13-मु0अ0सं0 135/05 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना देवगांव जनपद आजमगढ।
14-मु0अ0सं0 469/06 धारा 110 जी एक्ट थाना जहानागंज जनपद आजमगढ।
15-मु0अ0सं0 228/08 धारा धारा 302, 147, 148, 149 भादवि व 05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना जहानागंज जनपद आजमगढ।
16-मु0अ0सं0 248/08 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना जहानागंज जनपद आजमगढ।
17-मु0अ0सं0 545/17 धारा 223, 224, 225 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ जनपद आजमगढ।