Sunday, 15 January 2017

हापुड पुलिस द्वारा बाद मुठभेड अन्तरजनपदीय हाईवे लूटेरे गैंग के 25 हजार ईनामी (सरगना) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से आभूषण,नगदी,मोबाईल,पिस्टल तथा गाडियाॅ बरामदः-

गिरफ्तारी का विवरणः- 
जनपद में हाईवे के लिंक रास्तों पर हो रही ताबडतोड लूट की घटनाओं को रोकने को व सफल अनावरण के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा कडे दिशा निर्देश देते हुये श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हापुड नगर जनपद हापुड के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा कठिन परिश्रम व पता रसी सुरागसी से कार्य करते हुये आज दिनांक 13.01.’2017 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि घटनाओं से सम्बन्धित गैंग आज लूट करने के इरादे से दिल्ली रोड की तरफ से मोदीनगर रोड की तरफ जा रहा है, सूचना पर मैं स्वाट टीम प्रभारी मय टीम के साथ तथा कोतवाली नगर हापुड से फोर्स लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर आये तथा एचपीएडीए के प्रीत बिहार में रेलवे पुल के नीचे बदमाशों की गाडी के आने का इन्तजार करने लगे कुछ समय बाद एक बुलेरो गाडी आई, जिसे मुखबिर ने बताया यह वही गाडी है जिसमें वह बदमाश है तब हमारे द्वारा उक्त गाडी को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने गाडी रोककर अचानक पुलिस पार्टी पर ताबडतोड फायरिंग करते हुये भागने प्रयास करने लगे तो सिखलाई तरीके से व अदमय साहस से उचित बल प्रयोग करके 02 खूंखार अभियुक्तों को घेर घोट कर पकड लिया गया। 
पूछताछः-
कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों बताया कि मेरा नाम इरशाद है , मैं इस गैंग का लीडर हूॅ। इरशाद ने बताया कि मैं फोन करके अपने साथियों को एक निश्चित स्थाना पर इकटठा था, फिर स्वंय पहुंचकर सभी के फोन लेकर सिम व बैटरी निकालकर एक पालीथिन में रख लेता था उसके बाद यह लोग रोड पर पहुॅच कर किसी ऐसी गाडी को देखते थे, जिसमे महिलायें हो । महिलाओं वाली गाडी इसलिये टारगेट करते है क्योंकि उसमें सोना, चांदी के आभूषण मिलने की सम्भावना रहती हैै। इरशाद ने बताया कि मैं स्वयं गाडी चलाता था जबकि शाने आलम आगे बैठता है, बाकी लोग पीछे बैठते है गाडी टारगेट करने के बाद यह गाडी को ओवरअटेक कर गाडी छीन कर सवारियों को बन्धक बना लेेते हैं तथा फिर शाहने आलम छीनी गयी गाडियों को चलाता है तथा मैन रोड से लिंक रोड पर ले जाकर सवारियों को लूटपाट कर वहीं बांध कर छोडकर गाडी लेकर भाग जाते है।हमारे द्वारा उ0प्र0 के हापुड, अमरोहा, मुरादाबाद लखीमपुर खीरी, कानपुर आदि हाईवे के लिंक रोडों पर लूट करते हैै।
कृत कार्यवाहीः-
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर हापुड पर मु0अ0सं0 51/17 धारा 307, 34, 414, 482 भादवि व मु0अ0सं0 52/17 धारा 25/27 से मु0अ0सं0 53/17 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-इरशाद पुत्र आसमौहम्मद निवासी रूकनपुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ।
2-नावेद आलम पुत्र इकबाल निवासी मौ0 अन्सारी निवासी खिरवा जलालपुर थाना सरधना जनपद मेरठ।
बरामदगीः-
1-एक गाडी बुलेरो न0 यूपी 32 डीएन 7856 सम्बन्धित मु0अ0सं0 305/16 धारा 392 भादवि थाना असीवन जनपद उन्नाव।
2-एक गाडी अरटिगा न0 यूपी 38सी 8103 सम्बन्धित मु0अ0सं0 02/17 धारा 394 भादवि थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
3-एक एलईडी कम्पनी मर्फी की सम्बन्धित मु0अ0सं0 895/16 धारा 394 भादवि थाना कोतवाली सीतापुर जनपद सीतापुर।
4-03 बिस्किट, 17 सिक्के, कमर बिछवे, 06 पाजेब, 01हार, 02 चिमटी, 11 बिछवे, 01 चैन, 02 हथफूल सभी सफेद धातु के।
5-07 कुण्डल, 01 चैन, 02 मंगलसूत्र, 01 मांग पैन्दा, 02 झुमके, 01 अगूॅठी सभी पीली धातु के ।
6-9700 रूपये नगद सभी ज्वैलरी व रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 11/17 धारा 394 भादवि थाना पुंवाया जनपद शाहजहांपुर।
7-एक आरसी गाडी संख्या यूपी 13 एक्यू 3090 स्विफ्ट डिजायर सम्बन्धित मु0अ0सं0 509/16 धारा 392 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
8-02 पिस्टल 32 एंव 06 जिन्दा कारतूस 32 बोर।
9-02मोबाईल फोन लावा व 01 काल का।
अभियुक्त इरशाद का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
1-इरशाद पुत्र आसमौहम्मद निवासी रूकनपुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ-
1-मु0अ0सं0 404/11 धारा 307 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 229/08 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
3- मु0अ0सं0 291/11 धारा 323, 504, 506 भादवि 3(10)एससी.एसटी एक्ट थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
4- मु0अ0सं0 47/13 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
5- मु0अ0सं0 61/13 धारा 380 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
6- मु0अ0सं0 321/13 धारा 379 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
7- मु0अ0सं0 34/13 धारा 380 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
8- मु0अ0सं0 60/13 धारा 379 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
9- मु0अ0सं0 261/16 धारा 380, 411 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
10- मु0अ0सं0 263/16 धारा 307 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
11- मु0अ0सं0 637/16 धारा 408, 392, 420, 467,468, 471, 411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
12- मु0अ0सं0 509/16 धारा 392 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
13- मु0अ0सं0 395/16 धारा 392 भादवि थाना पसगवां जनपद खीरी।
14- मु0अ0सं0 322/16 धारा 394 भादवि थाना अमरोहा देहात जनपद अमरोहा।
15- मु0अ0सं0 939/16 धारा 395 भादवि थाना किला परिक्षितगढ जनपद मेरठ।
16- मु0अ0सं0 318/16 धारा 342, 427, 392 भादवि थाना गंगानगर जनपद मेरठ।
17- मु0अ0सं0 839/16 धारा 395, 412 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
18- मु0अ0सं0 290/16 धारा 379 भादवि थाना दोघट जनपद बागपत।
19- मु0अ0सं0 875/16 धारा 394 भादवि थाना अलापुर जनपद बदायूॅ।
20- मु0अ0सं0 711/16 धारा 394 भादवि थाना मुण्डापाण्डेय जनपद मुरादाबाद।
21- मु0अ0सं0 275/16 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई।
22- मु0अ0सं0 404/16 धारा 394 भादवि थाना किला परिक्षितगढ जनपद मेरठ।
23- मु0अ0सं0 3610/16 धारा 394 भादवि थाना कोतवाली बस्ती जनपद बस्ती।
24- मु0अ0सं0 2238/16 धारा 394 भादवि थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर।
25- मु0अ0सं0 233/16 धारा 392 भादवि थाना रजवपुर जनपद अमरोहा।
26- मु0अ0सं0 857/16 धारा 395 भादवि थाना कालवारी जनपद बस्ती।
27- मु0अ0सं0 2288/16 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर।
28- मु0अ0सं0 704/16 धारा 392 भादवि थाना गजरौला जनपद मुरादाबाद।
29- मु0अ0सं0 464/16 धारा 392 भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
30’- मु0अ0सं0 380/16 धारा 379़ भादवि थाना शहजाद नगर जनपद रामपुर।
31- मु0अ0सं0 895/16 धारा 394 भादवि थाना कोतवाली सीतापुर जनपद सीतापुर।
32- मु0अ0सं0 11/17 धारा 394 भादवि थाना पुवायां जनपद शहजहांपुर।
33- मु0अ0सं0 305/16 धारा 392 भादवि थाना असीवन जनपद उन्नांव।
34- मु0अ0सं0 335/16 धारा 452, 395, 412 भादवि थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर।
35- मु0अ0सं0 250/16 धारा 302 भादवि थाना भावनपुर जनपद मेरठ।
36- मु0अ0सं0 02/17 धारा 394 भादवि थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
37- मु0अ0सं0 51/17 धारा 307, 34, 414, 482 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
38- मु0अ0सं0 52/17 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
39- मु0अ0सं0 53/17 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।

No comments:

Post a Comment