थाना हापुड नगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा, अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तारः-
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरणः-
विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा शान्तिपूर्ण चुनाव कराने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाये जाने के कडे दिशा-निर्देश के परिप्रेक्ष्य में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के दिशा निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक हापुड नगर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के फलस्वरूप दिनांक 29.01.2017 समय करीब 17ः50 बजे मुखबिर की सूचना पर गठित टीम प्रभारी थाना सिम्भावली द्वारा दिल्ली रोड पर बने एचपीएडीए प्रीत बिहार में खाली पडे मकानों में शातिर अपराधियों द्वारा देशी तमंचा, देशी बन्दूक आदि बनाने की फैक्ट्री के उपकरण व भारी मात्रा में अधबने असलाहों के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-युनुस पुत्र मुन्शी निवासी ग्राम पोटा कबूलपुर थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर हाल पता-मौ0 चैनापुर थाना हापुड देहात,जनपद हापुड
कृत कार्यवाहीः-
गिरफ्तार अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना हापुड कोतवाली पर मु0अ0सं0 107/17 धारा 5/25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
बरामदगीः-
1-04 बन्दूक देशी एकनाली 12बोर।
2-16 तंमचे 315 बोर।
3-07 तमंचे देशी 12 बोर।
4-03 अधवनी वाडी व 04 नाल 315 बोर।
5-04 पाईप लोहे के एवं भारी मात्रा में अधबने असलहा।
6-शस्त्र बनाने से सम्बन्धित उपकरण।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं 19/95 धारा 302 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
2- मु0अ0सं 103/12 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं 199/14 धारा 147, 148, 149, 307,414 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं 203/14 धारा 414 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 107/17 धारा 5/25 शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरणः-
विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा शान्तिपूर्ण चुनाव कराने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाये जाने के कडे दिशा-निर्देश के परिप्रेक्ष्य में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के दिशा निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक हापुड नगर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के फलस्वरूप दिनांक 29.01.2017 समय करीब 17ः50 बजे मुखबिर की सूचना पर गठित टीम प्रभारी थाना सिम्भावली द्वारा दिल्ली रोड पर बने एचपीएडीए प्रीत बिहार में खाली पडे मकानों में शातिर अपराधियों द्वारा देशी तमंचा, देशी बन्दूक आदि बनाने की फैक्ट्री के उपकरण व भारी मात्रा में अधबने असलाहों के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-युनुस पुत्र मुन्शी निवासी ग्राम पोटा कबूलपुर थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर हाल पता-मौ0 चैनापुर थाना हापुड देहात,जनपद हापुड
कृत कार्यवाहीः-
गिरफ्तार अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना हापुड कोतवाली पर मु0अ0सं0 107/17 धारा 5/25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
बरामदगीः-
1-04 बन्दूक देशी एकनाली 12बोर।
2-16 तंमचे 315 बोर।
3-07 तमंचे देशी 12 बोर।
4-03 अधवनी वाडी व 04 नाल 315 बोर।
5-04 पाईप लोहे के एवं भारी मात्रा में अधबने असलहा।
6-शस्त्र बनाने से सम्बन्धित उपकरण।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं 19/95 धारा 302 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
2- मु0अ0सं 103/12 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं 199/14 धारा 147, 148, 149, 307,414 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं 203/14 धारा 414 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 107/17 धारा 5/25 शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment