Thursday, 19 January 2017

थाना सिम्भावली पुलिस ने लूट मेें वाछित चल रहे अभियुक्त को चोरी की मोटर साईकिल तथा एक तमंचा व कारतूस सहित किया गिरफ्तारः-
 
घटना का संक्षिप्त विवरणः- 
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा  लूटरों/चोरों एंव वाछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे है अभियान के अन्र्तगत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय बाबूगढ पर्यवेक्षण में दिनांक 17.01.2017 को विजय बहादुर सिंह थानाध्यक्ष सिम्भावली द्वारा एक टीम गठित की गयी जिसके द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय करीब 19ः20 बजे ग्राम बड्ढा की तरफ से आ रहे एक अभियुक्त को मय एक अदद तमंचे 315 बोर मय 03 जिंदा कारतूस व अपाचे मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया ।
पूछताछः-
पकडे गये अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि उक्त मोटरसाईकिल न0 यूपी 37 ए 3198 (असली न0 यूपी 14बी एक्स 6194) रेलवे रोड से साथी के साथ मिलकर चोरी की थी, जिसका थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0 998/16 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त ने यह भी स्वीकार किया कि मेरे द्वारा साथियों के साथ मिलकर थाना भोजपुर  क्षेत्र से पशु व्यापारी से 07 लाख रू0 लूट लिये थे। जिसमें थाना भोजपुर के मु0अ0सं0 283/16 धारा 392/411 भादवि में वाछित चल रहा था।
अभियुक्त नाम व पताः-
 अफसार पुत्र अफलातून निवासी ग्राम तोडी थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
बरामदगीः-
1- एक तमंचा 315 बोर व 03 जिंदा कारतूस।
2- मोटरसाईकिल न0 यूपी 37 ए 3198 (असली न0 यूपी 14बी एक्स 6194) सम्बन्धित थाना हापुड नगर।
अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 283/16 धारा 392/411 भादवि थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
2- मु0अ0सं0 34/12 धारा 420, 274, 275 भादवि थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
3- मु0अ0सं0 20/15 धारा 394, 307 भादवि थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
4- मु0अ0सं0 372/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
5- मु0अ0सं0 498/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
6- मु0अ0सं0 253/13 धारा 41/102/411/414 भादवि थाना नौचंदी जनपद मेरठ।
7- मु0अ0सं0 254/13 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना नौचंदी जनपद मेरठ।
8- मु0अ0सं0 998/16 धारा 379 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
9- मु0अ0सं0 29/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
10- मु0अ0सं0 30/17 धारा 414/420 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।

No comments:

Post a Comment