Friday, 13 January 2017

’सात तमंचा व कारतूस सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार’’ः-
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था उत्तर प्रदेश द्वारा दिनंाक 08.01.2017 को रात्रि 20.00 बजे से 24.00 बजे तक पूरे प्रदेश में सदिग्ध वाहन/व्यक्ति एवं नीली-लाल बत्ती वाहनों के सघन चैकिंग आदेश के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक हापुड महोदया के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 08.01.2017 को थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा पलवाड़ा चैक पोस्ट बृजघाट के पास से वाहन चैकिंग के दौरान समय करीब 20.40 बजे एक अभियुक्त को 07 तमंचा व 02 कारतूस ़315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया।
घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाहीः- 
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना गढ़मुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 13/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-राजू खागा पुत्र रतन सिंह निवासी बलवापुर उर्फ आलमगीरपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।
बरामदगी का विवरणः-
1- सात अद्द तमंचा ़315 बोर।
2- दो अद्द कारतूस ़315 बोर।
गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 63/07 धारा 387/506 भादवि थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 64/07 धारा 307 भादवि थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 66/07 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 280/16 धारा 307/398/401 भादवि थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 283/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 13/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
नोटः- इसके अतिरिक्त आस-पास के जनपदों से उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

No comments:

Post a Comment