Monday, 30 January 2017

थाना बाबूगढ पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 07 खाल गोवंश व 02 चाकू बरामद 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया चलाये जा रहे चैकिंग अभियान में थाना बाबूगढ पुलिस द्वारा सघन चैकिंग के दौरान ग्राम श्यामपुर जट के पास से 02 अभियुक्तों को 60 गोवंश की खालों को मय टाटा एस गाडी सहित करीब 14-20 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पर मु0अ0सं0 25/17 धारा 3/5/8 गौबध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-युनुस पुत्र मुन्शी निवासी मौ0 चैनापुर थाना हापुड देहात,जनपद हापुड।
2-नौसेर पुत्र इरशाद नि0 ग्राम तोडी थाना भोजपुर, जनपद हापुड।
बरामदगी:-
1-60 गोवंश की खालें।
2-टाटा एस गाडी न0 यूपी 15 बीटी 1692।
3-02 छुरी व रस्सी।

थाना हापुड नगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा, अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तारः-

गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरणः-
विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा शान्तिपूर्ण चुनाव कराने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाये जाने के कडे दिशा-निर्देश के परिप्रेक्ष्य में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के दिशा निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक हापुड नगर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के फलस्वरूप दिनांक 29.01.2017 समय करीब 17ः50 बजे मुखबिर की सूचना पर गठित टीम प्रभारी थाना सिम्भावली द्वारा दिल्ली रोड पर बने एचपीएडीए प्रीत बिहार में खाली पडे मकानों में शातिर अपराधियों द्वारा देशी तमंचा, देशी बन्दूक आदि बनाने की फैक्ट्री के उपकरण व भारी मात्रा में अधबने असलाहों के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-युनुस पुत्र मुन्शी निवासी ग्राम पोटा कबूलपुर थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर हाल पता-मौ0 चैनापुर थाना हापुड देहात,जनपद हापुड
कृत कार्यवाहीः- 
गिरफ्तार अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना हापुड कोतवाली पर मु0अ0सं0 107/17 धारा 5/25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
बरामदगीः-
1-04 बन्दूक देशी एकनाली 12बोर।
2-16 तंमचे 315 बोर। 
3-07 तमंचे देशी 12 बोर। 
4-03 अधवनी वाडी व 04 नाल 315 बोर।
5-04 पाईप लोहे के एवं भारी मात्रा में अधबने असलहा।
6-शस्त्र बनाने से सम्बन्धित उपकरण।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं 19/95 धारा 302 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
2- मु0अ0सं 103/12 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं 199/14 धारा 147, 148, 149, 307,414 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं 203/14 धारा 414 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 107/17 धारा 5/25 शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।

Thursday, 26 January 2017

थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा 05 हजार का ईनामी व वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 तमंचा व 03 कारतूस बरामदः-


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा लूटेरों एंव वाछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के अन्र्तगत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक बाबूगढ महोदय के निर्देशन में दिनांक 23.01.2017 को थानाध्यक्ष महोदय सिम्भावली द्वारा एक टीम गठित की गयी जिसके द्वारा चैकिंग के दौरान समय करीब 20ः25 बजे ग्राम टोडपुर की तरफ से आ रहे 01 अभियुक्त को मय तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछः- 
अभियुक्त से गहन पूछताछ करने से पता चला कि अभियुक्त टीटू शातिर किस्म का लूटेरा अपराधी है। जिसने दिनांक 08.08.2016 को अपने साथी के साथ मिलकर भोवापुर थाना सिम्भावली से एक मोबाईल व एक मोटरसाईकिल तथा पर्स लूटकर ले गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0 404/16 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था। 
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-टीटू उर्फ मोनू पुत्र राजेन्द्र निवासी बक्सर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
बरामदगीः-
1- एक अदद तमंचा 315 बोर मय 03 कारतूस।
गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 310/10 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 निल/10 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 404/16 धारा 392 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 48/16 धारा 379/411 भादवि थाना मैडीकल जनपद मेरठ।
5- मु0अ0सं0 03/17 धारा 420 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 42/17 धारा 25ए आम्र्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।

Thursday, 19 January 2017

थाना बाबूगढ पुलिस ने चैकिंग के दौरान कुचेसर चैपला से लूटी हुई स्विफ्ट कार सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तारः.
घटना का संक्षिप्त विवरणः.

Image may contain: 2 people, people sitting, car and outdoor

पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशानुसार एंव अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व पुलिस उपाधीक्षक महोदय बाबूगढ के कुशल पर्यवेक्षण में बाबूगढ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तगणों कोे गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से स्विफ्ट डिजायर न0 यूपी 21 एवी 3738 को बरामद किया गया। अभियुक्तगणों द्वारा उपरोक्त गाडी को फर्जी न0 डीएल 7 सीबीएफ 7615 लगाकर एंव फर्जी रजिस्ट्रेशन नं0 अंकित कर प्रयोग की जा रही थी । उक्त गाडी दिनांक 08-04-2016 को कुचेसर चैपला रोड के पास से अज्ञात अभियुक्तों द्वारा लूटी गयी थीए जिसमें 05 अभियुक्त पूर्व में ही जेल जा चुके है।
नाम व पता अभियुक्तगणः.
1.शब्बू पुत्र वसीरूद्दीन निवासी हॅंुमायू नगर एवन कालौनी हाजी याकूब वाली मस्जिद के पीछे थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
2.मौ0याकूब पुत्र स्व0 मुख्तयार निवासी जाकिर कालौनी सीध्ओ वसीलो जगदम्बा हास्पीटल के सामने ट्रांसफार्मर वाली गली थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
बरामदगीः.
1.यूपी 21 एवी 3738 स्विफ्ट डिजायर गाडी।
थाना सिम्भावली पुलिस ने लूट मेें वाछित चल रहे अभियुक्त को चोरी की मोटर साईकिल तथा एक तमंचा व कारतूस सहित किया गिरफ्तारः-
 
घटना का संक्षिप्त विवरणः- 
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा  लूटरों/चोरों एंव वाछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे है अभियान के अन्र्तगत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय बाबूगढ पर्यवेक्षण में दिनांक 17.01.2017 को विजय बहादुर सिंह थानाध्यक्ष सिम्भावली द्वारा एक टीम गठित की गयी जिसके द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय करीब 19ः20 बजे ग्राम बड्ढा की तरफ से आ रहे एक अभियुक्त को मय एक अदद तमंचे 315 बोर मय 03 जिंदा कारतूस व अपाचे मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया ।
पूछताछः-
पकडे गये अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि उक्त मोटरसाईकिल न0 यूपी 37 ए 3198 (असली न0 यूपी 14बी एक्स 6194) रेलवे रोड से साथी के साथ मिलकर चोरी की थी, जिसका थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0 998/16 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त ने यह भी स्वीकार किया कि मेरे द्वारा साथियों के साथ मिलकर थाना भोजपुर  क्षेत्र से पशु व्यापारी से 07 लाख रू0 लूट लिये थे। जिसमें थाना भोजपुर के मु0अ0सं0 283/16 धारा 392/411 भादवि में वाछित चल रहा था।
अभियुक्त नाम व पताः-
 अफसार पुत्र अफलातून निवासी ग्राम तोडी थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
बरामदगीः-
1- एक तमंचा 315 बोर व 03 जिंदा कारतूस।
2- मोटरसाईकिल न0 यूपी 37 ए 3198 (असली न0 यूपी 14बी एक्स 6194) सम्बन्धित थाना हापुड नगर।
अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 283/16 धारा 392/411 भादवि थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
2- मु0अ0सं0 34/12 धारा 420, 274, 275 भादवि थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
3- मु0अ0सं0 20/15 धारा 394, 307 भादवि थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
4- मु0अ0सं0 372/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
5- मु0अ0सं0 498/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
6- मु0अ0सं0 253/13 धारा 41/102/411/414 भादवि थाना नौचंदी जनपद मेरठ।
7- मु0अ0सं0 254/13 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना नौचंदी जनपद मेरठ।
8- मु0अ0सं0 998/16 धारा 379 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
9- मु0अ0सं0 29/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
10- मु0अ0सं0 30/17 धारा 414/420 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।

Tuesday, 17 January 2017

थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा शातिर किस्म का हाईवे लूटेरा गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामदः-

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया हापुड के द्वारा वांछित/संदिग्ध वाहन व्यक्ति एंव पुरूस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चैकिंग अभियान के दौरान मुझ थानाध्यक्ष विजयबहादुर के नेतृत्व में मय हमराही फोर्स द्वारा अभियुक्त लुकमान को ग्राम बड्डा के गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभिुक्त शातिर किस्म का हाईवे लूटेरा है तथा जिसका नाम थाना सिम्भावली पर हिस्ट्रीशीटर नं0 99ए अंकित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- लुकमान उर्फ फरमान पुत्र फारूख निवासी मुरादपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड हाल पता ग्राम नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
बरामदगीः-
1-एक अदद तमंचा नाजायज 315बोर मय 02 कारतूस जिंदा।
गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 243/06 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 निल/06 धारा 41/102 सीआरपीसी थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 166/06 धारा 379, 411 भादवि व 3/5 प्रोपर्टी एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 79/07 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 343/08 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 164/09 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
7-मु0अ0सं0 1058/13 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
8-मु0अ0सं0 1086/13 धारा 41/102 सीआरपीसी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
9-मु0अ0सं0 989/14 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
10- मु0अ0सं0 409/15 धारा 395, 412 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
11- मु0अ0सं0 207/16 धारा 392, 411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
12-मु0अ0सं0 212/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड



थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों को विक्रय करने वाले गैंग के 03 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से अवैध शस्त्र, कारतूस तथा वैगर आर गाडी बरामदः-

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
                       श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय तथा क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के पर्यवेक्षण में दिनांक 16.01.2017 समय करीब 20ः35 बजेे थाना पिलखुवा की पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुये चैकिग अभियान के दौरान पिलखुवा भोजपुर रोड दतैडी गेट पर अतरौली की ओर से आ रही वैगन आर कार न0 यूपी 14 सी क्यू 6572 को चैक करने पर तीन व्यक्तियों को अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछः- 
  अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह इन शस्त्रों व कारतूसों को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विक्रय करने के लिये ले जा रहे थे।
घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाहीः-
                            गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 28/17 से 30/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट अभियोग पंजीकृत किये गये है।
अभियुक्तगणों का नाम व पताः-
1- जाहिद पुत्र शाहिद निवासी नाहली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
2-जमील पुत्र इरशाद निवासी मौहल्ला कैंची वाला किला कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3-सद्दाम पुत्र मंजूर निवासी नाहली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
बरामदगीः-
1-जाहिद उपरोक्त से एक तमंचा देशी 12 बोर तथा 07 जिंदा कारतूस 12 बोर।
2-जमील  उपरोक्त से 02 तमंचे देशी 315 बोर तथा 06 कारतूस 315 बोर।
3-सद्दाम उपरोक्त से 02 तमंचे देशी 315 बोर तथा 04 कारतूस 315 बोर।
अभियुक्तगणों का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
सद्दाम पुत्र मंजूर निवासी नाहली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद-
1- मु0अ0सं0 62/15 धारा 379,411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 111/15 धारा 379,411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 132/15 धारा 379,411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 161/15 धारा 379,411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं01 62/15 धारा 379,411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 30/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।

Monday, 16 January 2017

‘‘थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा पिछले 15 वर्षों से वांछित एक अभियुक्त तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार‘‘ः-

Image may contain: 1 person, beard and closeup


        श्रीमान पुलिस अधीक्षक, हापुड महोदया के आदेशानुसार वांछित एवं पुरूस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त सतवीर सिंह पुत्र शीशपाल सिंह निवासी लाडपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक तमंचा व 02 कारतूस जिन्दा ़315 बोर बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। अभियुक्त सतवीर उपरोक्त थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 83/2001 धारा 504/506 भादवि में करीब 15 वर्षों से वांछित चल रहा था एवं वर्ष 2005 से स्वयं को मुकद्दमा व सजा से बचाने के उद्देश्य से मृत घोषित कराये हुए था

            उपरोक्त गिरफ्तारी एंव बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0 27/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Sunday, 15 January 2017

हापुड पुलिस द्वारा बाद मुठभेड अन्तरजनपदीय हाईवे लूटेरे गैंग के 25 हजार ईनामी (सरगना) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से आभूषण,नगदी,मोबाईल,पिस्टल तथा गाडियाॅ बरामदः-

गिरफ्तारी का विवरणः- 
जनपद में हाईवे के लिंक रास्तों पर हो रही ताबडतोड लूट की घटनाओं को रोकने को व सफल अनावरण के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा कडे दिशा निर्देश देते हुये श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हापुड नगर जनपद हापुड के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा कठिन परिश्रम व पता रसी सुरागसी से कार्य करते हुये आज दिनांक 13.01.’2017 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि घटनाओं से सम्बन्धित गैंग आज लूट करने के इरादे से दिल्ली रोड की तरफ से मोदीनगर रोड की तरफ जा रहा है, सूचना पर मैं स्वाट टीम प्रभारी मय टीम के साथ तथा कोतवाली नगर हापुड से फोर्स लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर आये तथा एचपीएडीए के प्रीत बिहार में रेलवे पुल के नीचे बदमाशों की गाडी के आने का इन्तजार करने लगे कुछ समय बाद एक बुलेरो गाडी आई, जिसे मुखबिर ने बताया यह वही गाडी है जिसमें वह बदमाश है तब हमारे द्वारा उक्त गाडी को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने गाडी रोककर अचानक पुलिस पार्टी पर ताबडतोड फायरिंग करते हुये भागने प्रयास करने लगे तो सिखलाई तरीके से व अदमय साहस से उचित बल प्रयोग करके 02 खूंखार अभियुक्तों को घेर घोट कर पकड लिया गया। 
पूछताछः-
कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों बताया कि मेरा नाम इरशाद है , मैं इस गैंग का लीडर हूॅ। इरशाद ने बताया कि मैं फोन करके अपने साथियों को एक निश्चित स्थाना पर इकटठा था, फिर स्वंय पहुंचकर सभी के फोन लेकर सिम व बैटरी निकालकर एक पालीथिन में रख लेता था उसके बाद यह लोग रोड पर पहुॅच कर किसी ऐसी गाडी को देखते थे, जिसमे महिलायें हो । महिलाओं वाली गाडी इसलिये टारगेट करते है क्योंकि उसमें सोना, चांदी के आभूषण मिलने की सम्भावना रहती हैै। इरशाद ने बताया कि मैं स्वयं गाडी चलाता था जबकि शाने आलम आगे बैठता है, बाकी लोग पीछे बैठते है गाडी टारगेट करने के बाद यह गाडी को ओवरअटेक कर गाडी छीन कर सवारियों को बन्धक बना लेेते हैं तथा फिर शाहने आलम छीनी गयी गाडियों को चलाता है तथा मैन रोड से लिंक रोड पर ले जाकर सवारियों को लूटपाट कर वहीं बांध कर छोडकर गाडी लेकर भाग जाते है।हमारे द्वारा उ0प्र0 के हापुड, अमरोहा, मुरादाबाद लखीमपुर खीरी, कानपुर आदि हाईवे के लिंक रोडों पर लूट करते हैै।
कृत कार्यवाहीः-
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर हापुड पर मु0अ0सं0 51/17 धारा 307, 34, 414, 482 भादवि व मु0अ0सं0 52/17 धारा 25/27 से मु0अ0सं0 53/17 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-इरशाद पुत्र आसमौहम्मद निवासी रूकनपुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ।
2-नावेद आलम पुत्र इकबाल निवासी मौ0 अन्सारी निवासी खिरवा जलालपुर थाना सरधना जनपद मेरठ।
बरामदगीः-
1-एक गाडी बुलेरो न0 यूपी 32 डीएन 7856 सम्बन्धित मु0अ0सं0 305/16 धारा 392 भादवि थाना असीवन जनपद उन्नाव।
2-एक गाडी अरटिगा न0 यूपी 38सी 8103 सम्बन्धित मु0अ0सं0 02/17 धारा 394 भादवि थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
3-एक एलईडी कम्पनी मर्फी की सम्बन्धित मु0अ0सं0 895/16 धारा 394 भादवि थाना कोतवाली सीतापुर जनपद सीतापुर।
4-03 बिस्किट, 17 सिक्के, कमर बिछवे, 06 पाजेब, 01हार, 02 चिमटी, 11 बिछवे, 01 चैन, 02 हथफूल सभी सफेद धातु के।
5-07 कुण्डल, 01 चैन, 02 मंगलसूत्र, 01 मांग पैन्दा, 02 झुमके, 01 अगूॅठी सभी पीली धातु के ।
6-9700 रूपये नगद सभी ज्वैलरी व रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 11/17 धारा 394 भादवि थाना पुंवाया जनपद शाहजहांपुर।
7-एक आरसी गाडी संख्या यूपी 13 एक्यू 3090 स्विफ्ट डिजायर सम्बन्धित मु0अ0सं0 509/16 धारा 392 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
8-02 पिस्टल 32 एंव 06 जिन्दा कारतूस 32 बोर।
9-02मोबाईल फोन लावा व 01 काल का।
अभियुक्त इरशाद का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
1-इरशाद पुत्र आसमौहम्मद निवासी रूकनपुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ-
1-मु0अ0सं0 404/11 धारा 307 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 229/08 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
3- मु0अ0सं0 291/11 धारा 323, 504, 506 भादवि 3(10)एससी.एसटी एक्ट थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
4- मु0अ0सं0 47/13 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
5- मु0अ0सं0 61/13 धारा 380 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
6- मु0अ0सं0 321/13 धारा 379 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
7- मु0अ0सं0 34/13 धारा 380 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
8- मु0अ0सं0 60/13 धारा 379 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
9- मु0अ0सं0 261/16 धारा 380, 411 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
10- मु0अ0सं0 263/16 धारा 307 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
11- मु0अ0सं0 637/16 धारा 408, 392, 420, 467,468, 471, 411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
12- मु0अ0सं0 509/16 धारा 392 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
13- मु0अ0सं0 395/16 धारा 392 भादवि थाना पसगवां जनपद खीरी।
14- मु0अ0सं0 322/16 धारा 394 भादवि थाना अमरोहा देहात जनपद अमरोहा।
15- मु0अ0सं0 939/16 धारा 395 भादवि थाना किला परिक्षितगढ जनपद मेरठ।
16- मु0अ0सं0 318/16 धारा 342, 427, 392 भादवि थाना गंगानगर जनपद मेरठ।
17- मु0अ0सं0 839/16 धारा 395, 412 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
18- मु0अ0सं0 290/16 धारा 379 भादवि थाना दोघट जनपद बागपत।
19- मु0अ0सं0 875/16 धारा 394 भादवि थाना अलापुर जनपद बदायूॅ।
20- मु0अ0सं0 711/16 धारा 394 भादवि थाना मुण्डापाण्डेय जनपद मुरादाबाद।
21- मु0अ0सं0 275/16 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई।
22- मु0अ0सं0 404/16 धारा 394 भादवि थाना किला परिक्षितगढ जनपद मेरठ।
23- मु0अ0सं0 3610/16 धारा 394 भादवि थाना कोतवाली बस्ती जनपद बस्ती।
24- मु0अ0सं0 2238/16 धारा 394 भादवि थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर।
25- मु0अ0सं0 233/16 धारा 392 भादवि थाना रजवपुर जनपद अमरोहा।
26- मु0अ0सं0 857/16 धारा 395 भादवि थाना कालवारी जनपद बस्ती।
27- मु0अ0सं0 2288/16 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर।
28- मु0अ0सं0 704/16 धारा 392 भादवि थाना गजरौला जनपद मुरादाबाद।
29- मु0अ0सं0 464/16 धारा 392 भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
30’- मु0अ0सं0 380/16 धारा 379़ भादवि थाना शहजाद नगर जनपद रामपुर।
31- मु0अ0सं0 895/16 धारा 394 भादवि थाना कोतवाली सीतापुर जनपद सीतापुर।
32- मु0अ0सं0 11/17 धारा 394 भादवि थाना पुवायां जनपद शहजहांपुर।
33- मु0अ0सं0 305/16 धारा 392 भादवि थाना असीवन जनपद उन्नांव।
34- मु0अ0सं0 335/16 धारा 452, 395, 412 भादवि थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर।
35- मु0अ0सं0 250/16 धारा 302 भादवि थाना भावनपुर जनपद मेरठ।
36- मु0अ0सं0 02/17 धारा 394 भादवि थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
37- मु0अ0सं0 51/17 धारा 307, 34, 414, 482 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
38- मु0अ0सं0 52/17 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
39- मु0अ0सं0 53/17 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।

Friday, 13 January 2017

थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा बिजली तार चोर गिरोह का पर्दाफाश,12हजार के ईनामी सहित 07अभियुक्त गिरफ्तारः-
गिरफ्तारी का विवरणः- 



श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेश एंव निर्देशानुसार जनपद में संदिग्ध वाहन व्यक्ति चैकिंग एंव तलाश व दबिश वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा जनपद हापुड के कुशल परिवेक्षण में थाना प्रभारी द्वारा मय फोर्स के चैकिंग के दौरान भटियाना से आगे भट्टे के सामने चितौली रोड पर मुखबिर की सूचना पर दिनांक 11.01.2017 को समय करीब 21ः45 बजे एक छोटा हाथी न0 डीएल 1 एलडब्ल्यू 3004 व एक मोटरसाईकिल न0 यूपी 13एक्यू 5492 के साथ 07 अभियुक्तगणें को बाद मुठभेड गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी एंव विधुत चोर है जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों से तार चोरी में जेल जा चुके है।
पूछताछः-
पूछताछ पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया है कि हम सभी मिलकर दिन व रात में समय बदलकर लाईन पर तार व चैन डालकर तार काटते हैं एंव मौका लगाकर गाजियाबाद आदि शहरों में बेच देते है।
कृत कार्यवाहीः- 
इस सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0 12/17 धारा 147, 148 ,149, 307, 34 भादवि व मु0अ0सं0 13/17 से 14/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट तथा 15/17 से 16/17 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
नाम व पता अभियुक्तगणः-
1-जोनी उर्फ मोटा उर्फ सलाउद्दीन पुत्र अलाउद्दीन निवासी माता कस्बा व थाना खरखौंदा जनपद मेरठ।
2-रहीश पुत्र हकीम अल्वी निवासी मौ0 गढी फरीदनगर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
3-साबिर पुत्र युनूस निवासी महताब कालौनी कस्बा सिवाल थाना जानी जनपद मेरठ।
4-करीम पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम जाहिदपुर थाना खरखौदा जनपद मेरठ। 
5-नावेद उर्फ बोना पुत्र फरमूद निवासी महताब कालौनी कस्बा सिवाल थाना जानी जनपद मेरठ।
6-रहीश उर्फ छोटी पुत्र अलीमौहम्मद निवासी ग्राम जाहिदपुर थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
7-रियासत उर्फ पग्गल पुत्र नबाब निवासी गढी कस्बा व थाना दादरी जनपद नोएडा।
बरामदगीः-
1-एक छोटा हाथी न0 डीएल 1 एलडब्ल्यू 3004।
2- एक मोटरसाईकिल न0 यूपी 13एक्यू 5492।
3-दो अदद तमंचे 315 बोर मय कारतूस।
4-दो अदद चाकू।
5-आठ बन्डल विधुत तार चोरी का।
अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-
जोनी उर्फ मोटा उर्फ सलाउद्दीन पुत्र अलाउद्दीन निवासी माता कस्बा व थाना खरखौंदा जनपद मेरठ-
1-मु0अ0सं0 355/16 धारा 136, 137 विधुत अधिनियम थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 799/16 धारा 136, 137 विधुत अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 809/16 धारा 136 विधुत अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 623/16 धारा 136, 137 विधुत अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 862/14 धारा 395, 412, 427 भादवि थाना खरखौंदा जनपद मेरठ।
6- मु0अ0सं0 202/16 धारा 136,137 विधुत अधिनियम थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 203/16 धारा 136,137 विधुत अधिनियम थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
8- मु0अ0सं0 202/16 धारा 307 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
9- मु0अ0सं0 12/17 धारा 147, 148, 149, 307, 34 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
10- मु0अ0सं0 13/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
11- मु0अ0सं0 393/16 धारा 136,137 विधुत अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
12-’ मु0अ0सं0 204/15 धारा 136,137 विधुत अधिनियम थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
13- मु0अ0सं0 219/15 धारा 136,137 विधुत अधिनियम थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
14- मु0अ0सं0 242/15 धारा 136,137 विधुत अधिनियम थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
15- मु0अ0सं0 255/15 धारा 136,137 विधुत अधिनियम थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
16- मु0अ0सं0 258/15 धारा 136,137 विधुत अधिनियम थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
17- मु0अ0सं0 56/15 धारा 379, 411 भादवि थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ।
18- मु0अ0सं0 03/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ।
रहीश पुत्र हकीम अल्वी निवासी मौ0 गढी फरीदनगर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद-
1-मु0अ0सं0 355/16 धारा 136, 137 विधुत अधिनियम थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 799/16 धारा 136, 137 विधुत अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 809/16 धारा 136 विधुत अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 12/17 धारा 147, 148, 149, 307, 34 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 14/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
साबिर पुत्र युनूस निवासी महताब कालौनी कस्बा सिवाल थाना जानी जनपद मेरठ-
1-मु0अ0सं0 339/08 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना जानी जनपद मेरठ।
2- मु0अ0सं0 454/08 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना जानी जनपद मेरठ।
3- मु0अ0सं0 439/12 धारा 302, 201 भादवि थाना जानी जनपद मेरठ।
4- मु0अ0सं0 145/15 धारा 147, 148, 149, 307, 411 भादवि थाना बालेनी जनपद बागपत।
5-’ मु0अ0सं0 149/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बालेनी जनपद बागपत।
6-मु0अ0सं0 355/16 धारा 136, 137 विधुत अधिनियम थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 799/16 धारा 136, 137 विधुत अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
8- मु0अ0सं0 809/16 धारा 136 विधुत अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
9- मु0अ0सं0 12/17 धारा 147, 148, 149, 307, 34 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
10- मु0अ0सं0 15/17 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
करीम पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम जाहिदपुर थाना खरखौदा जनपद मेरठ-
1-मु0अ0सं0 145/15 धारा 147, 148, 149, 307, 411 भादवि थाना बालेनी जनपद बागपत।
2-मु0अ0सं0 150/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बालेनी जनपद बागपत।
3-मु0अ0सं0 746/15 धारा 136 विधुत अधिनियम थाना बडौत जनपद बागपत।
4-मु0अ0सं0 355/16 धारा 136, 137 विधुत अधिनियम थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 799/16 धारा 136, 137 विधुत अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 809/16 धारा 136 विधुत अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
7-मु0अ0सं0 12/17 धारा 147, 148, 149, 307, 34 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
8-मु0अ0सं0 16/17 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
नावेद उर्फ बोना पुत्र फरमूद निवासी महताब कालौनी कस्बा सिवाल थाना जानी जनपद मेरठ-
1-मु0अ0सं0 808/15 धारा 379, 411(बन्दूक चोरी) भादवि थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद।
2-मु0अ0सं0 236/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद।
3- मु0अ0सं0 351/08 धारा 41,109 सीआरपीसी थाना जानी जनपद मेरठ।
4-मु0अ0सं0 355/16 धारा 136, 137 विधुत अधिनियम थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 799/16 धारा 136, 137 विधुत अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 809/16 धारा 136 विधुत अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
7-मु0अ0सं0 12/17 धारा 147, 148, 149, 307, 34 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
रहीश उर्फ छोटी पुत्र अलीमौहम्मद निवासी ग्राम जाहिदपुर थाना खरखौदा जनपद मेरठ-
1-मु0अ0सं0 145/15 धारा 147, 148, 149, 307, 411 भादवि थाना बालेनी जनपद बागपत।
2-मु0अ0सं0 151/15 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना बालेनी जनपद बागपत।
3-मु0अ0सं0 746/15 धारा 136 विधुत अधिनियम थाना बडौत जनपद बागपत।
4-मु0अ0सं0 355/16 धारा 136, 137 विधुत अधिनियम थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 799/16 धारा 136, 137 विधुत अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 809/16 धारा 136 विधुत अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
7-मु0अ0सं0 12/17 धारा 147, 148, 149, 307, 34 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
रियासत उर्फ पग्गल पुत्र नबाब निवासी गढी कस्बा व थाना दादरी जनपद नोएडा-
1-मु0अ0सं0 355/16 धारा 136, 137 विधुत अधिनियम थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 799/16 धारा 136, 137 विधुत अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 809/16 धारा 136 विधुत अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 12/17 धारा 147, 148, 149, 307, 34 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
’सात तमंचा व कारतूस सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार’’ः-
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था उत्तर प्रदेश द्वारा दिनंाक 08.01.2017 को रात्रि 20.00 बजे से 24.00 बजे तक पूरे प्रदेश में सदिग्ध वाहन/व्यक्ति एवं नीली-लाल बत्ती वाहनों के सघन चैकिंग आदेश के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक हापुड महोदया के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 08.01.2017 को थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा पलवाड़ा चैक पोस्ट बृजघाट के पास से वाहन चैकिंग के दौरान समय करीब 20.40 बजे एक अभियुक्त को 07 तमंचा व 02 कारतूस ़315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया।
घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाहीः- 
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना गढ़मुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 13/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-राजू खागा पुत्र रतन सिंह निवासी बलवापुर उर्फ आलमगीरपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।
बरामदगी का विवरणः-
1- सात अद्द तमंचा ़315 बोर।
2- दो अद्द कारतूस ़315 बोर।
गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 63/07 धारा 387/506 भादवि थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 64/07 धारा 307 भादवि थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 66/07 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 280/16 धारा 307/398/401 भादवि थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 283/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 13/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
नोटः- इसके अतिरिक्त आस-पास के जनपदों से उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
’’04 अन्तरप्रान्तीय हाईवे लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूट की तीन कार, सोने के आभूषण, मोबाईल फोन व तमंचा मय कारतूस आदि बरामद’’ः-
जनपद हापुड के हाईवे लिंक रास्तों पर हो रही ताबडतोड लूट की घटनाओं को रोकने व सफल अनावरण के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर जनपद हापुड के कुशल पर्यवेक्षण में थाना हापुड नगर पुलिस द्वारा दिनांक 18.12.2016 को मुखबिर की सूचना पर बुलन्दशहर ओवर ब्रिज के पास से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह गैंग शातिर खूंखार अपराधियों का गैंग है, जिसका लीडर इरशाद रूकनपुरिया मेरठ है, जिस पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद व आस-पास के राज्यों में 50 से अधिक मुकद्दमे पंजीकृत हैं। उपरोक्त गैंग पडौसी राज्यों हरियाणा, दिल्ली, पंजाब व राजस्थान के हाईवे तथा उत्तर प्रदेश के हापुड, अमरोहा, मुरादाबाद, बदायंू, शाहजहाॅंपुर, लखीमपुरखीरी, बस्ती, सन्तकबीर नगर, कानपुर, रामपुर आदि जनपदों के हाईवे व लिंक रोड पर संगीन लूट करते हैं।
घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाहीः-
गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0 994/16 से 414 भादवि बनाम उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-शाहने आलम पुत्र रफीउद्ीन निवासी कम्हेडा थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर।
2-अमीरूद्दीन पुत्र जियाउद्ीन निवासी भमरा थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
3-कलुआ पुत्र मन्जूर निवासी जिसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
4-आसिफ पुत्र शकील निवासी तहसील वाली मस्जिद मौहल्ला छेपीवाडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1- विटारा ब्रैजा कार सम्बन्धित मु0अ0सं0 404/16 धारा 392 भादवि थाना परिक्षितगढ जनपद मेरठ।
2- स्विफ्ट वीडीआई कार सम्बन्धित मु0अ0सं0 464/16 धारा 392 भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
3- सैन्ट्रो कार जनपद मुरादाबाद से लूटना बताया-बरामद हापुड नगर।
4- मु0अ0सं0 839/16 धारा 395 भादवि थाना हापुड नगर से सम्बन्धित लूटी हुई एक सोने की चैन, एक मोबाईल फोन माईक्रोमैक्स, एक टैब माईक्रोमैक्स।
5- एक सोने की अंगूठी सम्बन्धित मु0अ0सं0 857/16 धारा 395 भादवि थाना कलवारी जनपद बस्ती।
6- चार तमंचा ़315 बोर व 08 जिन्दा व 02 खोका कारतूस।
उपरोक्त गैंग द्वारा विगत दो माह में की गई घटनाओं का विवरणः-
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से विस्तार से पूछताछ की गयी तो सभी सदस्यों ने बताया कि हमारे गैंग का लीडर इरशाद है तथा उसके बाद गैंग का संचालन पकडा गया अभियुक्त शाहने आलम उपरोक्त करता है। हमारे गैंग में 9-10 व्यक्ति हैं। घटना करने के समय हम 6-7 व्यक्ति साथ रहते हैं। शाहने आलम अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम पकडे गये साथियों के अलावा और साथियों के नाम व पता हमार लीडर इरशाद उपरोक्त जानता है। उपरोक्त गैंग द्वारा विगत दो माह में की गई घटनाओं का विवरण निम्नवत हैः-
क्र0सं0 दिनांक मु0अ0 सं0 धारा थाना जनपद लूट का विवरण
1 15.10.16 322/16 394 भादवि गजरौला देहात अमरोहा वैगनार कार लूट
2 17.10.16 290/16 379 भादवि दोघट बागपत स्विफ्ट डिजायर
3 18.10.16 711/16 394 भादवि मूढापाण्डे मुरादाबाद इनोवा कार लूट
4 19.10.16 875/16 394 भादवि अलापुर बदायंू इनोवा से 3 लाख लूट
5 22.10.16 637/16 308/392 भादवि पिलखुवा हापुड इनोवा कार लूट
6 24.10.16 275/16 392 भादवि कोतवाली देहात हरदोई फर्नीचर दुकान में लूट
7 05.11.16 404/16 394 भादवि परिक्षितगढ मेरठ विटारा ब्रैजा कार लूट
8 05.11.16 893/16 395 भादवि हापुड नगर हापुड स्कार्पियो कार लूट
9 07.11.16 3610/16 394 भादवि कोतवाली बस्ती बस्ती मारबल की दुकान से लूट
10 07.11.16 2238/16 394 भादवि खलीलाबाद सन्तकबीर नगर परचून व्यापारी के घर लूट
11 09.11.16 380/16 379 भादवि शहजाद नगर रामपुर क्रेटा कार लूट
12 10.11.16 233/16 392 भादवि रजबपुर अमरोहा डाॅक्टर दम्पति से लूट
13 16.11.16 2288/16 392 भादवि खलीलाबाद सन्तकबीर नगर व्यापारियों के घर लूट
14 16.11.16 857/16 395 भादवि कालवारी बस्ती स्विफ्ट डिजायर कार लूट
15 17.11.16 395/16 392 भादवि पसगवां खीरी लखीपुर खीरी आई-20 सवार से लूट
16 23.11.16 509/16 392 भादवि धौलाना हापुड स्विफ्ट डिजायर लूट
17 23.11.16 318/16 392/342 भादवि गंगानगर मेरठ स्कार्पियो कार लूट
18 30.11.16 704/16 392 भादवि गजरौला अमरोहा स्कार्पियो कार लूट
19 30.11.16 464/16 392 भादवि दौराला मेरठ स्विफ्ट वीडीआई कार लूट
इसके अतिरिक्त अन्य घटनाओं में जनपद कानपुर से बुलैरो तथा जनपद मुरादाबाद से सैन्ट्रो कार लूट करना बताया है।
नोटः- इसके अतिरिक्त आस-पास के राज्यों व जनपदों से उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
’’04 शातिर लूटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूट की एक कार, एलसीडी व 03 पिस्टल मय कारतूस, इंशास राइफल की संगीन, पुलिस की वर्दी, फर्जी आईडी कार्ड आदि बरामद’’ः-
Image may contain: 5 people, people standing
पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी पिलखुवा जनपद हापुड के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 27.11.2016 को थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा सोना पेट्रोल पम्प के पास से वाहन चैकिंग के दौरान समय करीब 17.20 बजे चोरी की संदिग्ध एक बलैनो कार यूपी 16बीई 3589 के साथ चार अभियुक्तगण किया गया, जिनके कब्जे से तीन अद्द पिस्टल मय नौ कारतूस व संगीन इंशास राइफल की तथा तीन हजार रूपये व एलसीडी पैट्रोल पम्प जनपद अमरोहा की लूट से सम्बन्धित व पुलिस की वर्दी एवं रंजीत नाम का फर्जी आर्मी आईकार्ड बरामद हुए हैं। 
घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाहीः- 
गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0 220/16 से 223/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम व 41/102 दं0प्र0सं0 तथा 411/420/171 भादवि बनाम उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-विनय उर्फ देवा पुत्र गोपाल बाल्मिकी निवासी न्यू गोविन्दपुरी टंकी के पास थाना कंकरखेडा, मेरठ।
2-हरीश उर्फ राहुल पुत्र धनपाल गुर्जर निवासी कुण्डा थाना परतापुर जनपद मेरठ।
3-राहुल उर्फ गंजा पुत्र जगवीर निवासी मानपुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ।
4-रंजीत उर्फ बिट्टू पुत्र दर्शन सिंह निवासी गली नम्बर 1, थाना सदर, पटियाला, पंजाब।
फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- अजय हिटलर पुत्र सुरेन्द्र जाट निवासी गेजा थाना परतापुर जनपद मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
1- एक कार बलैनो फर्जी नम्बर प्लेट यूपी 16 बीई 3589।
2- तीन अद्द पिस्टल व 09 जिन्दा व 01 खोका कारतूस।
3- इंशास राइफल की एक संगीन कवर सहित।
4- एक एलसीडी सैमसंग अमरोहा पैट्रोल पम्प से लूटी हुई।
5- तीन हजार रूपये लूटी हुई सम्पत्ति। 
6- पुलिस की दो जोडी वर्दी, बैल्ट बरामद।
अभियुक्तगण का पूर्व का आपराधिक इतिहासः-
विनय उर्फ देवा पुत्र गोपाल बाल्मिकी निवासी न्यू गोविन्दपुरी टंकी के पास थाना कंकरखेडा, मेरठ-
1- मु0अ0सं0 220/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 223/16 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 128/10 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।
4- मु0अ0सं0 332/16 धारा 392/411 भादवि थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ।
5- मु0अ0सं0 856/16 धारा 392 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 114/16 धारा 392/411 भादवि थाना रायवाला, देहरादून, उत्तराखण्ड।
7- मु0अ0सं0 360/16 धारा 392/411 भादवि थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद।
8- मु0अ0सं0 275/16 धारा 395/397 भादवि थाना रजबपुर जनपद अमरोहा।
हरीश उर्फ राहुल पुत्र धनपाल गुर्जर निवासी कुण्डा थाना परतापुर जनपद मेरठ-
1-मु0अ0सं0 39ए/05 धारा 148/149/307 भादवि थाना परतापुर जनपद मेरठ।
2-मु0अ0सं0 133/11 धारा 323/504/506 भादवि व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट थाना परतापुर जनपद मेरठ।
3-मु0अ0सं0 856/16 धारा 392 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 114/16 धारा 392/411 भादवि थाना रायवाला, देहरादून, उत्तराखण्ड।
5-मु0अ0सं0 360/16 धारा 392/411 भादवि थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद।
6-मु0अ0सं0 275/16 धारा 395/397 भादवि थाना रजबपुर जनपद अमरोहा।
7-मु0अ0सं0 221/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
8-मु0अ0सं0 223/16 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
 राहुल उर्फ गंजा पुत्र जगवीर निवासी मानपुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ-
1-मु0अ0सं0 222/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 223/16 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 140/14 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 414 भादवि थाना सदर जनपद मेरठ।
4-मु0अ0सं0 143/14 धारा 379/411 भादवि थाना सदर जनपद मेरठ।
5-मु0अ0सं0 101/14 धारा 379/411 भादवि थाना रेलवे रोड, मेरठ।
6-मु0अ0सं0 210/14 धारा 379/11 भादवि थाना नौचंदी जनपद मेरठ।
7-मु0अ0सं0 17/15 धारा 224/225/147/148/307/353/332/395/414/34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना सिविल लाईन जनपद मेरठ।
8-मु0अ0सं0 856/16 धारा 392 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
9-मु0अ0सं0 114/16 धारा 392/411 भादवि थाना रायवाला, देहरादून, उत्तराखण्ड।
10-मु0अ0सं0 360/16 धारा 392/411 भादवि थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद।
11-मु0अ0सं0 275/16 धारा 395/397 भादवि थाना रजबपुर जनपद अमरोहा।
रंजीत उर्फ बिट्टू पुत्र दर्शन सिंह निवासी गली नम्बर 1, थाना सदर, पटियाला, पंजाब-
1-मु0अ0सं0 223/16 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 332/16 धारा 392/411 भादवि थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ।
3-मु0अ0सं0 114/16 धारा 392/411 भादवि थाना रायवाला, देहरादून, उत्तराखण्ड।
4-मु0अ0सं0 360/16 धारा 392/411 भादवि थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद।
5-मु0अ0सं0 275/16 धारा 395/397 भादवि थाना रजबपुर जनपद अमरोहा।
6-मु0अ0सं0 46/15 धारा 392/382/412/465/467/471/473/474/120बी भादवि व 25 शस्त्र अधिनियम तथा 22/61 आईपीएसएक्ट थाना अरवन स्टेट, पटियाला, पंजाब।
7-मु0अ0सं0 77/13 धारा 384 भादवि थाना सदर मण्डी, हिमांचल प्रदेश।
8-मु0अ0सं0 321/14 धारा 392/336 भादवि व 25 शस्त्र अधिनियम थाना जिरकपुर जनपद सासनगर, पंजाब।
नोटः- इसके अतिरिक्त आस-पास के राज्यों व जनपदों से उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।