Sunday, 30 October 2016

थाना धौलाना पुलिस ने श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक महोदय द्वारा 12 हजार रूपये के घोषित ईनाम के शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार:-


घटना का विवरणः-
  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड के दिशा निर्देशन पर अपराधिक दृष्टिकोण से श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना धौलाना श्री संजीव कुमार अपराधिक दृष्टिकोण से समय करीब 20:15 बजे चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान नहर पुल सपनावत पर मुखविर की सूचना के आधार पर बाद मुठभेड अभियुक्त शेरू उर्फ शेरपाल पुत्र कुॅवर पाल निवासी बनवोई थाना गुलावठी जनपद बु0शहर को मय एक पिस्टल 32 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 03 जिंदा कारतूस तथा एक एफ जैड यामाहा मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा रात्रि का फायदा उठाकर इसका एक साथी रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना धौलाना जनपद हापुड अंन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया, पकडा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो थाना मसूरी में दिनांक 28.09.2016 को हुई व्यापारी से 04 लाख की लूट में वांछित है तथा थाना हापुड देहात से सम्बन्धित मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 414 भादवि में भी वांछित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-शेरू उर्फ शेरपाल पुत्र कुॅवर पाल निवासी बनवोई थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना धौलाना जनपद हापुड।
घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाहीः-
अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी के आधार पर  थाना धौलाना पर मु0अ0सं0 473/16 धारा 307 भादवि व 474/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर अन्य जनपदों व थानों को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया है।
बरामदगी का विवरणः- 
1-एक पिस्टल 32 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 03 जिंदा कारतूस।
2- एक एफजैड यामाहा मोटरसाईकिल नम्बर यूपी 37 बी 8074।
अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 345/05 धारा 302, 307, 504, 506 भादवि थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
2- मु0अ0सं0 194/15 धारा 392, 411 भादवि थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
3- मु0अ0सं0 199/15 धारा 307 भादवि थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
4- मु0अ0सं0 202/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
5- मु0अ0सं0 247/15 धारा 395, 412 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
6- मु0अ0सं0 105/06 धारा 110 जी.एक्ट थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
7- मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 414 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
8- मु0अ0सं0 610/16 धारा 392, 411 भादवि थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
9- मु0अ0सं0 473/16 धारा 307 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
10- मु0अ0सं0 474/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना धौलाना जनपद हापुड।
घोषित ईनाम का विवरणः-
अभियुक्त उपरोक्त पर श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक महोदय द्वारा 12 हजार रूपये का ईनाम घोषित था।



Wednesday, 26 October 2016

’’ लूट की योजना बनाते समय बाद पुलिस मुठभेड 05-05 हजार रूपये के तीन ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार, जिनके कब्जे से दो तमंचा कारतूस सहित व एक चाकू नाजायज तथा लूटी गयी सम्पत्ति बरामदः-
Image may contain: 8 people

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेश एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हापुड नगर जनपद हापुड के कुशल पर्यवेक्षण में थाना हापुड देहात पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग के दौरान बाद पुलिस मुठभेड लूट की योजना बनाते समय 05-05 हजार रूपये के तीन ईनामी अभियुक्त 1. नीरज पुत्र महीपाल, 2. संदीप पुत्र जितेन्द्र निवासीगण कुराना थाना सिम्भावली जनपद हापुड, 3. सतेन्द्र पुत्र शीशपाल निवासी बाहपुर थाना सैदपुर नगली जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचा ़315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व एक चाकू नाजायज तथा थाना बावूगढ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 391/16 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित लूटी गयी सम्पत्ति 4970 रूपये, आधारा कार्ड व अन्य कागजात बरामद हुए हैं।
कृत कार्यवाहीः-
इस सम्बन्ध मंे थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0 468/16 व 474/16 से 476/16 धारा398/401/307 भादवि, 25 व 4/25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-नीरज पुत्र महीपाल सिंह निवासी कुराना थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-संदीप पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त।
3-सतेन्द्र पुत्र शीशपाल सिंह निवासी बाहपुर थाना सैदपुर नगली जनपद अमरोहा।
बरामदगी का विवरणः-
1-दो तमंचा ़315 बोर।
2-दो जिन्दा कारतूस ़315 बोर।
3-एक चाकू नाजायज बरामद।
4-थाना बावूगढ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 391/16 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित लूटी गयी सम्पत्ति 4970 रूपये, आधारा कार्ड व अन्य कागजात बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
1. नीरज पुत्र स्व0 महीपाल सिंह निवासी कुराना थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 391/16 धारा 392/411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 468/16 धारा 398/401/307 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 474/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2. संदीप पुत्र जितेन्द्र निवासी उपरोक्त-
1-मु0अ0सं0 391/16 धारा 392/411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 468/16 धारा 398/401/307 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 475/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3. सतेन्द्र पुत्र शीशपाल निवासी बाहपुर थाना सैदनगली जनपद अमरोहा-
1-मु0अ0सं0 391/16 धारा 392/411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 468/16 धारा 398/401/307 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 476/16 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।

Thursday, 20 October 2016

थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा वाहन लूटेरे गैंग के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट की 02 मोटरसाईकिल, एक टैम्पो 11 हजार रूपये, 02 तमंचे नाजायज मय 04 जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामदः-

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा महोदय के पर्यवेक्षण में दिनांक 18.10.2016 को थाना पिलखुवा की पुलिस द्वारा डूहरी पेट्रोल पम्प के पास वाहन चैकिंग के दौरान समय 20:00 बजे संदिग्ध टैम्पो न0 एच.आर. 55 आर 5968 में सवार अभिुक्त 1-कुल्दीप 2-मौनू 3-अर्जुन गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से थाना हापुड नगर के मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि की घटना के 11 हजार रूपये, डीएल व एटीएम आदि बरामद हुये उक्त अभियुक्तगण की निशानदेही पर थाना बाबूगढ की लूट की घटना मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि की घटना की मोटरसाईकिल हीरो होण्डा पैशन न0 यूपी 13 एएफ 2860 व थाना हापुड नगर की चोरी की घटना मु0अ0सं0 254/16 धारा 379 भादवि की हीरो होण्डा मोटरसाईकिल न0 यूपी 13 एए 7893 बरामद की गयी है।
घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाहीः- 
गिरफ्तार अभियुक्तगणों से बरामदगी के आधार पर थाना पिलखुवा पर 1-मु0अ0सं0 626/16 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम बनाम कुल्दीप 2- मु0अ0सं0 627/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम बनाम मौनू 3- मु0अ0सं0 628/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम बनाम अर्जुन 4- मु0अ0सं0 629/16 धारा 411, 414, भादवि पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तगणों का नाम व पताः-’
1-कुल्दीप पुत्र रामभूूल निवासी कांवी थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मौनू पुत्र राजेन्द्र उर्फ बिल्लू निवासी रघुनाथपुर की मढैया थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3-अर्जुन पुत्र तेजबीर निवासी कांवी थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-अभियुक्तगणों के कब्जे से 02 तमंचा नाजायज 315 बोर मय 04 जिंदा कारतूस व 01 चाकू।
2- थाना बाबूगढ की लूट की घटना मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि की घटना की मोटरसाईकिल हीरो होण्डा पैशन न0 यूपी 13 एएफ 2860 बरामद।
3- थाना हापुड नगर के मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि की घटना के11 हजार रूपये, डीएल व एटीएम आदि बरामद।
4- थाना हापुड नगर की चोरी की घटना मु0अ0सं0 254/16 धारा 379 भादवि की हीरो होण्डा मोटरसाईकिल न0 यूपी 13 एए 7893 बरामद।
5-थाना सिम्भावली के मु0अ0सं0 390/16 धारा 392 भादवि की घटना से सम्बन्धित डीएल, एटीएम आदि बरामद।
6-हरियाणा राज्य से चोरी का टैम्पो न0 एच.आर. 55 आर 5968 बरामद।
अभियुक्तगणों का पूर्व का आपराधिक इतिहासः-
कुल्दीप पुत्र रामभूूल निवासी कांवी थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 520/13 धारा 376(2)झ, 376(1), 506 भादवि व 5/6 पोक्सो अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 626/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 629/16 धारा 411, 414, भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 390/16 धारा 392 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 254/16 धारा 392, 411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।

मौनू पुत्र राजेन्द्र उर्फ बिल्लू निवासी रघुनाथपुर की मढैया थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 276/14 धारा 147, 148, 302 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 627/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 629/16 धारा 411, 414, भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 390/16 धारा 392 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 354/16 धारा 392, 411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
अर्जुन पुत्र तेजबीर निवासी कांवी थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 628/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 629/16 धारा 411, 414, भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 390/16 धारा 392 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 254/16 धारा 392, 411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 753/16 धारा 392 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 392/16 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा बाद मुठभेड 10 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लगभग 20 लाख रूपये का चोरी का बिजली तार बरामदः-

                      श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेश एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा जनपद हापुड के कुशल पर्यवेक्षण में थाना हाफिजपुर श्री शावेज खान द्वारा मय फोर्स के चैकिंग के दौरान ग्राम महमूदपुर नहर पुल पर मुखबिर की सूचना पर दिनांक 15.10.2016 व 17.10.2016 की रात्रि में 765 के0वी0 की विधुत लाईन के तार काट कर ले जा रहे 10 चोरों को मय माल विधुत लाईन के तार 45 बण्डल वजन लगभग 4.5 टन बाजारी कीमत लगभग 20 लाख रूपये व चोरी व लूट को अन्जाम देने के लिये एक गाडी टाटा 407 न0 एन.एल 02 क्यू 0682 व एक बैगनआर कार न0 डीएल 2 सीएसी 4803 व तार काटने के औजार कटर, आरी, पाना, रिंच व दो अदद तमंचे जिनमें एक 303 बोर व एक 12 बोर मय तीन जिन्दा कारतूस व 12 बोर एक कारतूस नाल में फंसा व अदद चाकू सहित पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया है। 
          पूछताछ करने पर सभी अभियुक्तों ने बताया कि 765 केवी तार की लाईन बडे वाले पोल पर चढकर जोनी उर्फ मोटा काटता है जो एनसीआर के हापुड, बु0शहर, गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा में दिन में मोटरसाईकिल के घूमकर-घूमकर आने जाने वाले जंगल के रास्ते व काटने वाली लाईन को चिन्हित कर लेता है तथा इरफान उर्फ चाचा व मौनू जाट से गैग के लोगों को एक स्थान पर इकट्ठा करके वारदात को अन्जाम देते है।
कृत कार्यवाहीः-
इस सम्बन्ध मंे थाना हाफिजपुर मु0अ0सं0 202/16 व 203/16 धारा 137 विधुत अधिनियम और मु0अ0सं0 204/16 धारा 307 भादवि तथा मु0अ0सं0 205/16 व 206/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम मु0अ0सं0 207/16 व 208/16 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया हैै।
हाफिजपुर पुलिस द्वारा किये गये उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी की भूरि-भूरि प्रशंसा व सराहना यूपी.पीसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विशाल चैहान द्वारा की गयी है। 
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-इमरान उर्फ चाचा पुत्र अलीमुद्दीन निवासी ग्राम निडोरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
2-मौनू जाट पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम मसौता थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
3-दीपक तौमर पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम लाखन थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4-रितेश पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम तुमरैल थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
5-सुमित उर्फ गुड्डू निवासी तुमरैल थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
6-दीपक उर्फ काला पुत्र खचेडू निवासी ग्राम मिट्ठेपुर थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
7-शहजाद पुत्र नवाजुद्दीन निवासी सिसौली थाना जानी जनपद मेरठ।
8-जावेद पुत्र फरमूद निवासी मौ0 गावियान कस्बा शिवाल थाना जानी जनपद मेरठ।
9-आरजू पुत्र इस्लाम निवासी मौ0 भेडवा कस्बा शिवाल थाना जानी जनपद मेरठ।
10-हैदर पुत्र मौमीन निवासी मौ0 भेडवा कस्बा शिवाल थाना जानी जनपद मेरठ।

वांछित अभियुक्तः-
1-जोनी उर्फ मोटा उर्फ सलाउद्दीन निवासी कस्बा व थाना खरखौंदा जनपद मेरठ।
बरामदगीः-
1-765 के0वी0 की विधुत लाईन का एल्यूमीनियम का तार 45 बण्डल वजन लगभग 4.5 टन बाजारी कीमत लगभग 20 लाख रूपये।
2- एक गाडी टाटा 407 न0 एन.एल 02 क्यू 0682 ।
3-एक बैगनआर कार न0 डीएल 2 सीएसी 4803 ।
4-तार काटने के औजार कटर, आरी, पाना, रिंच 
आदि।
5-दो अदद तमंचे जिनमें एक 303 बोर व एक 12 बोर मय तीन जिन्दा कारतूस व 12 बोर एक कारतूस नाल में फंसा व अदद चाकू।
अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-
रितेश पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम तुमरैल थाना हाफिजपुर जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 10/13 धारा 147, 148, 308, 324, 323, 504, 506 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
सुमित उर्फ गुड्डू निवासी तुमरैल थाना हाफिजपुर जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 56/15 धारा 379, 411 भादवि थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ।
2- मु0अ0सं0 09/16 धारा 25/4 शस्त्र अधि0 थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ।

Tuesday, 11 October 2016

थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा लूट की योजना बनाते समय 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 तमंचे मय 03 जिंदा कारतूस बरामदः-
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 10.10.2016 को थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त शाहिद व आरिफ को लूट की योजना बनाते हुये 02 तमंचे 315 बोर मय 03 जिंदा कारतूस 315 बोर सहित ग्राम भारती इन्टर कालिज के पास से बन्द पडी फैक्ट्री के दीवार के पीछे से समय करीब 23:10 बजे गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही का परिणामः-
अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 600/16 धारा 398, 401 भादवि बनाम शाहिद व आरिफ थाना पिलखुवा 2- मु0अ0सं0 601/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट बनाम शाहिद थाना पिलखुवा 3- मु0अ0सं0 602/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट बनाम आरिफ थाना पिलखुवा जनपद हापुड पर पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-शाहिद पुत्र यामीन निवासी ग्राम सलाई थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2-आरिफ पुत्र फरियाद निवासी ग्राम कलछीना थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरण।
अभियुक्तो के कब्जे 02 तमंचे 315 बोर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया जाना
अभियुक्तों का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
शाहिद पुत्र यामीन निवासी ग्राम सलाई थाना हापुड देहात जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 122/10 धारा 392 भादवि थाना जानी जनपद मेरठ।
2-मु0अ0सं0 197/10 धारा 307 भादवि थाना जानी जनपद मेरठ।
3-मु0अ0सं0 200/10 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना जानी जनपद मेरठ।
4-मु0अ0सं0 निल/10 धारा 411 भादवि थाना जानी जनपद मेरठ।
5-मु0अ0सं0 137/10 धारा 379, 411 भादवि थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
6-मु0अ0सं0 357/10 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
7-मु0अ0सं0 123/10 धारा 395,397,342 भादवि थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
8-मु0अ0सं0 113/10 धारा 395 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
9- मु0अ0सं0 42/10 धारा 147,148,149,302 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
10- मु0अ0सं0 780/09 धारा 60 एक्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
11- मु0अ0सं0 600/16 धारा 398,401 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
12- मु0अ0सं0 601/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।

आरिफ पुत्र फरियाद निवासी ग्राम कलछीना थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद-
1-मु0अ0सं0 154/10 धारा 376, 120बी भादवि थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
2-मु0अ0सं0 548/08 धारा 363 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 218/16 धारा 379, 411 भादवि थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
4-मु0अ0सं0 600/16 धारा 398,401 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 602/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।

Saturday, 8 October 2016

आज दिनांक 08.10.2016 को पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद हापुड द्वारा जनपद के पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद में नये निर्माण होने वाले पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया

Friday, 7 October 2016

जनपद पुलिस द्वारा 12-12 हजार के 03 ईनामी अपराधी सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार, जिनसे रेंज की दर्जनों घटनाओं का खुलासाः-


1-घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस  अधीक्षक महोदय हापुड के दिशा निर्देशन पर अपराध नियंत्रण से श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के नेतृत्व में गठित टीम थानाध्यक्ष थाना हापुड देहात श्री दीक्षित त्यागी व प्रभारी स्वाट टीम श्री संजय कुमार मय टीम के द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान शातिर किस्म के लूटेरे ईनामिया अभियुक्तगण 1-अफजल 2-शमीम 3-आसमौहम्मद उर्फ आशू 4-शाहनवाज उर्फ गोलू पुत्र साजिद 5-अजीम को अन्य जनपदों व जनपद हापुड के अलग-अलग थानों से लूट से सम्बन्धित रूपये व एटीएम कार्ड तथा वीजा कार्ड व आधार कार्ड तथा मोबाइल व नाजायज असलहों के साथ 01  चोरी की मोटरसाईकिल अपाचे बिना नम्बर व 01 मोटरसाईकिल अपाचे सफेद रंग नम्बर यूपी 14 एस 633 बिना कागजात के साथ तथा 01 मोटरसाईकिल हीरो होण्डा स्प्लैण्डर नम्बर यूपी 14 ए जैड 4273  लूटी हुई के साथ दौराने पुलिस मुठभेड के साथ गिरफ्तार करते हुये दौराने पूछताछ अलग-अलग जनपदों में लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है, तथा उक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैै। जिनसे घटनाओं से सम्बन्धित रूपये व एटीएम इत्यादि अलग-अलग थानों के अभियुक्तगण उपरोक्त से बरामद कर सम्बन्धित जनपदों तथा थानों को उक्त अपराधियों के सम्बन्ध में  सभी को वास्ते आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया है तथा उक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना हाजा पर विधिवत आवश्यक कार्यवाही अमल लाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- अफजल पुत्र अहमद शहीद निवासी गंगावली थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर। (ईनामी 12 हजार तथा हिस्ट्रीशीटर थाना बीबीनगर )

2-शमीम उर्फ कंजा पुत्र खलील निवासी गंगावली थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर। (ईनामी 12 हजार तथा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना बीबीनगर में वांछित)
3- आसमौहम्मद उर्फ आशू पुत्र जरीफ निवासी जदाना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।   (ईनामी 12 हजार तथा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना बीबीनगर में वांछित)

4- शाहनवाज उर्फ गोलू पुत्र साजिद निवासी छोटी मस्जिद पास कस्बा व थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
5-अजीम पुत्र नसरूद्दीन निवासी मौहल्ला शमशाद रोड कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
कृत कार्यवाहीः-
उपरोक्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्तगणों से बरामदगी के आधार पर  थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 414 भादवि , मु0अ0सं0 433/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम, मु0अ0सं0 434/16 धारा शस्त्र अधिनियम, मु0अ0सं0 435/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम, मु0अ0सं0 436/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर अन्य जनपदों  व थानों को जरूरी आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया है।
बरामदगी का विवरणः-
1- 04 तमंचा 315 बोर मय 04 खोखा तथा 08 जिंदा कारतूस।
2-एक अपाचे चोरी की मोटरसाईकिल बिना नम्बर ।
3-01 मोटरसाईकिल अपाचे सफेद रंग नम्बर यूपी 14 एस 633 बिना कागजात ।
4-01 मोटरसाईकिल हीरो होण्डा स्प्लैण्डर नम्बर यूपी 14 ए जैड 4273 लूटी हुई।
5-एक एटीएम व वीजा कार्ड जितेन्द्र का सम्बन्धित मु0अ0सं0 215/16 धारा 392, 411 भादवि सम्बन्धित थाना बाबूगढ।
6- 7500 रूपये व एक आधार कार्ड सम्बन्धित थाना जहांगीराबाद जनपद बु0शहर।
7-एक आधार कार्ड हरीश कुमार सम्बन्धित मु0अ0सं0 194/16 धारा 392, 411 भादवि सम्बन्धित थाना हाफिजपुर।
8-2000 रूपये लूट के सम्बन्धित मु0अ0सं0 419/16 धारा 392, 411 भादवि सम्बन्धित थाना धौलाना।
9-एक मोबाईल फोन सम्बन्धित मु0अ0सं0 192/16 धारा 384, 411 भादवि सम्बन्धित थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
अभियुक्तगणों का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
अफजल पुत्र अहमद शहीद निवासी गंगावली थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर-
1-मु0अ0सं0 105/11 धारा 110 गुण्डा एक्ट थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
2- मु0अ0सं0 182/11 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
3- मु0अ0सं0 182ए/11 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
4- मु0अ0सं0 143/12 धारा 379 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
5- मु0अ0सं0 215/16 धारा 392,411 भादवि थाना थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 411 भादवि थाना थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 432/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
शमीम पुत्र कंजा निवासी गंगावली थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर-
1-मु0अ0सं0 247/15 धारा 395, 412 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
2- मु0अ0सं0 250/15 धारा 395, 412 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
3- मु0अ0सं0 102/16 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
4- मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 411 भादवि थाना थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 433/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 215/16 धारा 392, 411 भादवि थाना थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
आसमौहम्मद उर्फ आशू पुत्र जरीफ निवासी जदाना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद-
1-मु0अ0सं0 388/14 धारा 392 भादवि थाना सूरूरपुर जनपद मेरठ।
2- मु0अ0सं0 413/14 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सूरूरपुर जनपद मेरठ।
3- मु0अ0सं0 437/14 धारा 392, 411 भादवि थाना बिनौली जनपद बागपत।
4- मु0अ0सं0 247/15 धारा 395, 412 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
5-मु0अ0सं0 250/15 धारा 395, 412 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
6- मु0अ0सं0 05/15 धारा 392, 411 भादवि थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
7- मु0अ0सं0 06/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
8- मु0अ0सं0 102/16 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
9- मु0अ0सं0 435/16 धारा 392 भादवि थाना सूरूरपुर जनपद मेरठ।
10-मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
11-मु0अ0सं0 435/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
12- मु0अ0सं0 215/16 धारा 392, 411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
13-मु0अ0सं0 228/16 धारा 392, 411 भादवि थाना जहांगीराबाद जनपद हापुड।
14-मु0अ0सं0 194/16 धारा 392, 411 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
15-मु0अ0सं0 419/16 धारा 392, 411 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
शाहनवाज उर्फ गोलू पुत्र साजिद निवासी छोटी मस्जिद पास कस्बा व थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद-
1- मु0अ0सं0 265/08 धारा 323, 324, 504, 506 भादवि थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
2- मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 436/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
अजीम पुत्र नसरूद्दीन निवासी मौहल्ला शमशाद रोड कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 231/12 धारा 307 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 433/12 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 43/14 धारा 379, 411, 420 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 435/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 192/16 धारा 384, 411 भादवि थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
अभियुक्तों पर घोषित ईनाम का विवरणः-
अभियुक्तगण शमीम उर्फ कंचा ,अफजाल, आसमौहम्मद उर्फ आसू उपरोक्त पर पूर्व से ही 5-5 हजार का ईनाम घोषित है।



आज दिनांक 07.10.2016 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक, हापुड महोदया द्वारा आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये प्रातः कालीन परेड रिजर्व पुलिस लाईन जनपद हापुड में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण एवं समस्त थानाप्रभारीगण/कर्मचारीगण को दंगा नियन्त्रण उपकरणों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दंगा होने की स्थिति में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को दंगा नियन्त्रण में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों का अभ्यास कराया गया, साथ ही यह भी बताया गया कि दंगा नियन्त्रण के उपकरणों का प्रयोग किन-किन सावधानियों के साथ करना चाहिये, जिससे कि कम से कम बल प्रयोग करते हुए दंगा नियन्त्रित किया जा सके। महोदया द्वारा समस्त थानाप्रभारी/कर्मचारीगण के मध्य दंगा नियन्त्रण के सम्बन्ध में एक प्रतियोगिता/अभ्यास का आयोजन भी कराया गया, जिसका विवरण निम्नवत हैः-

1.दंगा नियन्त्रण उपकरण धारण करके लक्ष्य तक पहॅंुचना व पुनः वापस आनाः-
प्रथम- थाना बावूगढ।
द्वितीय- थाना हाफिजपुर।
तृतीय-थाना गढ़मुक्तेश्वर।

2.दंगा नियन्त्रण के लिये जाते समय वाहनों में चढ़ना व उतरनाः-
प्रथम- थाना कोतवाली नगर।
द्वितीय- थाना पिलखुवा।
तृतीय- थाना सिम्भावली।

3.कर्मचारीगण की वर्दी का धारण करना:-
प्रथम- आरक्षी 419 अनिल कुमार थाना बहादुरगढ़।
द्वितीय- आरक्षी 168 सुनहरी लाल थाना हाफिजपुर।
तृतीय- आरक्षी 718 आजेश बालियान थाना हापुड देहात।

4.थानाप्रभारीगण का छोटे शस्त्रों का खोलना व जोड़ना, जो उन्हें आवंटित हैं (पिस्टल)ः-
प्रथम- थानाध्यक्ष धौलाना।
द्वितीय- थानाध्यक्ष हापुड देहात।
तृतीय- प्रभारी निरीक्षक हापुड नगर।

5.शस्त्र की मैग्जीन का भरनाः-
प्रथम- थानाध्यक्ष पिलखुवा।
द्वितीय- थानाध्यक्ष हाफिजपुर।
तृतीय- थानाध्यक्ष बहादुरगढ़।

6.दंगा निरोधक उपकरणों का प्रयोग करना (डमी फायर)ः-
प्रथम- थानाध्यक्ष हापुड देहात।
द्वितीय- थानाध्यक्ष धौलाना।
तृतीय- प्रभारी निरीक्षक बावूगढ़।

Saturday, 1 October 2016

थाना बहादुरगढ पुलिस द्वारा बाद मुठभेड( लूट के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त सहित) 03 अभियुक्त मय अवैध हथियारों व एक छोटा हाथी सहित गिरफ्तारः-
























श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेश एंव अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बहादुरगढ पुलिस द्वारा गश्त एंव चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान समय 23ः30 बजे दिनांक 28.09.2016 को  गांव शरीफाबाद के जंगल से चोरी की योजना बनाते समय बाद मुठभेड मय अवैध शस्त्रों के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही का परिणामः-
  गिरफ्तार अभियुक्तगण के सम्बन्ध में थाना बहादुरगढ पर मु0अ0सं0 280, 281, 282, 283/16 धारा 398, 401, 307 भादवि , 25/4 आम्र्स एक्ट, 25 आम्र्स एक्ट तथा 207 एमवी एक्ट पंजीकृत किया गया हैै।
नाम व पता अभियुक्तगण:-
1-मन्शाद पुत्र शमशाद निवासी जिसोरा थाना मुडाली जनपद मेरठ।
2-फरियाद पुत्र इरशाद निवासी जिसोरा थाना मुडाली जनपद मेरठ।
3-राजू पुत्र रतन सिंह निवासी  बलवापुर थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-अभियुक्त मन्शाद से एक तमंचा  देशी 315 बोर मय एक खोखा व 02 जिंदा कारतूस बरामद।
2- अभियुक्त फरियाद से एक छुरी नाजायज बरामद।
3- अभियुक्त राजू से एक तमंचा देशी 12 बोर मय 01 खोखा व 01जिंदा कारतूस तथा एक छोटा हाथी  बिना नम्बर बरामद। ।
अभियुक्तों का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
1-मन्शाद पुत्र शमशाद निवासी जिसोरा थाना मुडाली जनपद मेरठ-
1-मु0अ0सं0 61/15 धारा 392 भादवि थाना मुडाली जनपद मेरठ।
2- मु0अ0सं0 241/15 धारा 380, 411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 240/15 धारा 380, 411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 262/15 धारा 380, 411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 274/16 धारा 392, 411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 275/16 धारा 398,401,307,34 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 343/16 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-फरियाद पुत्र इरशाद निवासी जिसोरा थाना मुडाली जनपद मेरठ-
1- मु0अ0सं0 108/15 धारा 147, 148, 149, 120बी 302, 307 भादवि थाना मुडाली जनपद मेरठ।
2- मु0अ0सं0 177/15 धारा 2/3 गैंग एक्ट थाना मुडाली जनपद मेरठ।
3- मु0अ0सं0 177/15 धारा 110 जी.एक्ट थाना मुडाली जनपद मेरठ।
4- मु0अ0सं0 46/12 धारा 406,504,506 भादवि थाना मुडाली जनपद मेरठ।
3-राजू पुत्र रतन सिंह निवासी  बलवापुर थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 63/07 धारा 387, 506 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 64/07 धारा 307 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 67/07 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
अन्य उपलब्धि:-
अभियुक्त मन्शाद उपरोक्त की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक हापुड द्वारा 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ है तथा अभियुक्त थाना सिम्भावली व बाबूगढ से लूट व पुलिस मुठभेड मेें वांछित चल रहा था।