थाना धौलाना पुलिस ने श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक महोदय द्वारा 12 हजार रूपये के घोषित ईनाम के शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार:-
घटना का विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड के दिशा निर्देशन पर अपराधिक दृष्टिकोण से श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना धौलाना श्री संजीव कुमार अपराधिक दृष्टिकोण से समय करीब 20:15 बजे चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान नहर पुल सपनावत पर मुखविर की सूचना के आधार पर बाद मुठभेड अभियुक्त शेरू उर्फ शेरपाल पुत्र कुॅवर पाल निवासी बनवोई थाना गुलावठी जनपद बु0शहर को मय एक पिस्टल 32 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 03 जिंदा कारतूस तथा एक एफ जैड यामाहा मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा रात्रि का फायदा उठाकर इसका एक साथी रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना धौलाना जनपद हापुड अंन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया, पकडा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो थाना मसूरी में दिनांक 28.09.2016 को हुई व्यापारी से 04 लाख की लूट में वांछित है तथा थाना हापुड देहात से सम्बन्धित मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 414 भादवि में भी वांछित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-शेरू उर्फ शेरपाल पुत्र कुॅवर पाल निवासी बनवोई थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना धौलाना जनपद हापुड।
घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाहीः-
अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी के आधार पर थाना धौलाना पर मु0अ0सं0 473/16 धारा 307 भादवि व 474/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर अन्य जनपदों व थानों को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया है।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक पिस्टल 32 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 03 जिंदा कारतूस।
2- एक एफजैड यामाहा मोटरसाईकिल नम्बर यूपी 37 बी 8074।
अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 345/05 धारा 302, 307, 504, 506 भादवि थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
2- मु0अ0सं0 194/15 धारा 392, 411 भादवि थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
3- मु0अ0सं0 199/15 धारा 307 भादवि थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
4- मु0अ0सं0 202/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
5- मु0अ0सं0 247/15 धारा 395, 412 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
6- मु0अ0सं0 105/06 धारा 110 जी.एक्ट थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
7- मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 414 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
8- मु0अ0सं0 610/16 धारा 392, 411 भादवि थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
9- मु0अ0सं0 473/16 धारा 307 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
10- मु0अ0सं0 474/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना धौलाना जनपद हापुड।
घोषित ईनाम का विवरणः-
अभियुक्त उपरोक्त पर श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक महोदय द्वारा 12 हजार रूपये का ईनाम घोषित था।
घटना का विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड के दिशा निर्देशन पर अपराधिक दृष्टिकोण से श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना धौलाना श्री संजीव कुमार अपराधिक दृष्टिकोण से समय करीब 20:15 बजे चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान नहर पुल सपनावत पर मुखविर की सूचना के आधार पर बाद मुठभेड अभियुक्त शेरू उर्फ शेरपाल पुत्र कुॅवर पाल निवासी बनवोई थाना गुलावठी जनपद बु0शहर को मय एक पिस्टल 32 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 03 जिंदा कारतूस तथा एक एफ जैड यामाहा मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा रात्रि का फायदा उठाकर इसका एक साथी रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना धौलाना जनपद हापुड अंन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया, पकडा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो थाना मसूरी में दिनांक 28.09.2016 को हुई व्यापारी से 04 लाख की लूट में वांछित है तथा थाना हापुड देहात से सम्बन्धित मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 414 भादवि में भी वांछित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-शेरू उर्फ शेरपाल पुत्र कुॅवर पाल निवासी बनवोई थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना धौलाना जनपद हापुड।
घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाहीः-
अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी के आधार पर थाना धौलाना पर मु0अ0सं0 473/16 धारा 307 भादवि व 474/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर अन्य जनपदों व थानों को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया है।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक पिस्टल 32 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 03 जिंदा कारतूस।
2- एक एफजैड यामाहा मोटरसाईकिल नम्बर यूपी 37 बी 8074।
अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 345/05 धारा 302, 307, 504, 506 भादवि थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
2- मु0अ0सं0 194/15 धारा 392, 411 भादवि थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
3- मु0अ0सं0 199/15 धारा 307 भादवि थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
4- मु0अ0सं0 202/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
5- मु0अ0सं0 247/15 धारा 395, 412 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
6- मु0अ0सं0 105/06 धारा 110 जी.एक्ट थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
7- मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307, 414 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
8- मु0अ0सं0 610/16 धारा 392, 411 भादवि थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
9- मु0अ0सं0 473/16 धारा 307 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
10- मु0अ0सं0 474/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना धौलाना जनपद हापुड।
घोषित ईनाम का विवरणः-
अभियुक्त उपरोक्त पर श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक महोदय द्वारा 12 हजार रूपये का ईनाम घोषित था।