Tuesday, 31 May 2016

12-12 हजार के 02 ईनामी बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से चोरी/लूटी हुई 02 मोटर साईकिल, एक स्कूटर व 02 तमंचे मय कारतूस बरामद।

PRO CELL HAPUR's photo.

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद हापुड द्वारा वांछित एवं ईनामिया अपराधियों एवं वाहन चोरों/लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान पुलिस अधीक्षक हापुड व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बावूगढ के निर्देशन में दिनांक 30.05.2016 को थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा दौराने रात्रि गश्त/चैकिंग वाहन/व्यक्ति समय करीब 22.15 बजे नवादा नहर पुलिया पर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. पीतम पुत्र जीतपाल सिंह निवासी मदस्याना थाना बहादुरगढ जनपद हापुड, 2. सलमान पुत्र शमशुद्दीन निवासी वैट थाना सिम्भावली जपनद हापुड को गिरफ्तार किया गया, जिनका एक साथी मोनू पुत्र जबर सिंह निवासी शरीकपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचा ़315 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस एवं थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद से चोरी की 02 मोटर साईकिल व थाना बावूगढ जनपद हापुड से चोरी का एक स्कूटर एक्टिवा बरामद हुए। अभियुक्तगण पीतम उपरोक्त ने थाना बावूगढ, हापुड व थाना कविनगर गाजियाबाद से वाहन चोरी किये हैं तथा उपरोक्त दोनों अभियुक्तगण थाना बहादुरगढ में हुई बीड़ी व्यापारी क साथ लूट की घटना में वांछित चल रहे थे, जिन्होंने और भी चोरी/लूट की घटनाओं का इकबाल किया है। दोनों अभियुक्तगण पर थाना बहादुरगढ जनपद हापुड से 12-12 हजार रूपये ईनाम घोषित है।

उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बहादुरगढ पर मु0अ0सं0 238/16 से 239/16 व निल/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम व 411 भादवि बनाम उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता:- 
1-पीतम पुत्र जीतपाल सिंह निवासी मदस्याना थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
2-सलमान पुत्र शमशुद्दीन निवासी वैट थाना सिम्भावली जपनद हापुड।

फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-मोनू पुत्र जबर सिंह निवासी शरीकपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।

बरामदगी का विवरण- 
1-दो तमंचा ़315 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस।
2-मोटर साईकिल पल्सर नम्बर यूपी 14बीडी 0937 सम्बन्धित थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
3-मोटर साईकिल अपाछे नम्बर यूपी 14सीऐ 3267 सम्बन्धित थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद। 
4-एक एक्टिवा स्कूटर नम्बर यूपी 37ए 5650 सम्बन्धित थाना बावूगढ़ जनपद हापुड।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
पीतम उपरोक्त-
1-मु0अ0सं0 11/14 धारा 392/411 भादवि थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर।
2-मु0अ0सं0 245/15 धारा 392 भादवि थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 16/2000 धारा 376 भादवि थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 287/13 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना स्याना, बुलन्दशहर।
5-मु0अ0सं0 06/14 धारा 394/411 भादवि थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर।
6-मु0अ0सं0 37/14 धारा 394/411 भादवि थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर।
7-मु0अ0सं0 182/16 धारा 379/411 भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
8-मु0अ0सं0 659/16 धारा 379/411 भादवि थाना कविनगर, गाजियाबाद।
9-मु0अ0सं0 666/16 धारा 379/411 भादवि थाना कविनगर, गाजियाबाद।
10-मु0अ0सं0 238/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सिम्भावली, हापुड।
11-मु0अ0सं0 निल/16 धारा 411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।

सलमान उपरोक्त-
1-मु0अ0सं0 245/15 धारा 392 भादवि थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 659/16 धारा 379/411 भादवि थाना कविनगर, गाजियाबाद।
3-मु0अ0सं0 666/16 धारा 379/411 भादवि थाना कविनगर, गाजियाबाद।
4-मु0अ0सं0 182/16 धारा 379/411 भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 239/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 निल/16 धारा 411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।

No comments:

Post a Comment