श्रीमान पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये गये अभियान के तहत चिन्ह्ति गुण्डा प्रवत्ति के अभियुक्तों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक महोदय, हापुड के निर्देशन में हापुड पुलिस द्वारा एक अभियान चलाया गया, अभियान के तहत गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का विवरण निम्नवत् हैः-
1- दिनांक 03.02.2016 को मा0 न्यायालय द्वारा घोषित जिला बदर अभियुक्त नसीम उर्फ छोटा बोना पुत्र शाहबुद्दीन निवासी कोटला मेवातियान, थाना हापुड नगर , जनपद-हापुड को दिनांक 02.05.2016 को जिला बदर की शर्तों का उल्लंघन करते हुए एवं चोरी की योजना बनाते हुए थाना हापुड नगर पुलिस द्वारा आईएमआईटी काॅलेज चितौली रोड हापुड से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक तमंचा ़315 बोर मय कारतूस बरामद होने के सम्बन्ध में थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0 293/16 से 294/16 धारा 398/401 भादवि व 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
2- दिनांक 06.03.2016 को गुण्डा एक्ट. में निरूद्ध अभियुक्त आरिफ उर्फ मण्डोला पुत्र अल्ताफ निवासी चैनापुरी, थाना हापुड देहात को दिनांक 02.05.2016 को थाना हापुड देहात पुलिस द्वारा मौ0 चैनापुरी से मय एक चाकू के गिरफ्तार किया गया, जिस सम्बन्ध में थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0 193/16 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
3- दिनांक 31.07.2015 को गुण्डा एक्ट. में निरूद्ध एवं मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 07.12.2015 को घोषित जिला बदर अभियुक्त जमील पुत्र जफरू निवासी अठसैनी, थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड को दिनांक 02.05.2016 को थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा ग्राम अठसैनी से गिरफ्तार किया गया, जिस सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 207/16 धारा 10 यूपी गुण्डा निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
4- दिनांक 31.07.2015 को गुण्डा एक्ट. में निरूद्ध एवं मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 07.12.2015 को घोषित जिला बदर अभियुक्त आमिर पुत्र जमील निवासी अठसैनी, थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड को दिनांक 02.05.2016 को थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा ग्राम अठसैनी से गिरफ्तार किया गया, जिस सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 207/16 धारा 10 यूपी गुण्डा निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
1- अभियुक्त नसीम-
1-मु0अ0स0 555/11 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
2-मु0अ0स0 579/11 धारा 13 जुआ एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
3-मु0अ0स0 02/12 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
4-मु0अ0स0 98/12 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
5-मु0अ0स0 117/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6-मु0अ0स0 634/15 धारा 398, 401 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
7-मु0अ0स0 636/15 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
8-मु0अ0स0 810/15 धारा 323, 324, 504, 506 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
9-मु0अ0स0 502/15 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
10-मु0अ0स0 293/16 धारा 398, 401 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
11-मु0अ0स0 294/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
2-अभियुक्त आरिफ -
1-मु0अ0स0 174/15 धारा 354, 323, 504, 506 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2-मु0अ0स0 115/16 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3-मु0अ0स0 193/16 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट थाना हापुड जनपद हापुड।
3-अभियुक्त जमील -
1-मु0अ0स0 168/15 धारा 3/4/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-मु0अ0स0 323/15 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3-मु0अ0स0 207/16 धारा 10 गुण्डा निवारण एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
4-अभियुक्त आमिर -
1-मु0अ0स0 168/15 धारा 3/4/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-मु0अ0स0 320/15 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3-मु0अ0स0 208/16 धारा 10 गुण्डा निवारण एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
1- दिनांक 03.02.2016 को मा0 न्यायालय द्वारा घोषित जिला बदर अभियुक्त नसीम उर्फ छोटा बोना पुत्र शाहबुद्दीन निवासी कोटला मेवातियान, थाना हापुड नगर , जनपद-हापुड को दिनांक 02.05.2016 को जिला बदर की शर्तों का उल्लंघन करते हुए एवं चोरी की योजना बनाते हुए थाना हापुड नगर पुलिस द्वारा आईएमआईटी काॅलेज चितौली रोड हापुड से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक तमंचा ़315 बोर मय कारतूस बरामद होने के सम्बन्ध में थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0 293/16 से 294/16 धारा 398/401 भादवि व 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
2- दिनांक 06.03.2016 को गुण्डा एक्ट. में निरूद्ध अभियुक्त आरिफ उर्फ मण्डोला पुत्र अल्ताफ निवासी चैनापुरी, थाना हापुड देहात को दिनांक 02.05.2016 को थाना हापुड देहात पुलिस द्वारा मौ0 चैनापुरी से मय एक चाकू के गिरफ्तार किया गया, जिस सम्बन्ध में थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0 193/16 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
3- दिनांक 31.07.2015 को गुण्डा एक्ट. में निरूद्ध एवं मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 07.12.2015 को घोषित जिला बदर अभियुक्त जमील पुत्र जफरू निवासी अठसैनी, थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड को दिनांक 02.05.2016 को थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा ग्राम अठसैनी से गिरफ्तार किया गया, जिस सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 207/16 धारा 10 यूपी गुण्डा निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
4- दिनांक 31.07.2015 को गुण्डा एक्ट. में निरूद्ध एवं मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 07.12.2015 को घोषित जिला बदर अभियुक्त आमिर पुत्र जमील निवासी अठसैनी, थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड को दिनांक 02.05.2016 को थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा ग्राम अठसैनी से गिरफ्तार किया गया, जिस सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 207/16 धारा 10 यूपी गुण्डा निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
1- अभियुक्त नसीम-
1-मु0अ0स0 555/11 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
2-मु0अ0स0 579/11 धारा 13 जुआ एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
3-मु0अ0स0 02/12 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
4-मु0अ0स0 98/12 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
5-मु0अ0स0 117/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6-मु0अ0स0 634/15 धारा 398, 401 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
7-मु0अ0स0 636/15 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
8-मु0अ0स0 810/15 धारा 323, 324, 504, 506 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
9-मु0अ0स0 502/15 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
10-मु0अ0स0 293/16 धारा 398, 401 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
11-मु0अ0स0 294/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
2-अभियुक्त आरिफ -
1-मु0अ0स0 174/15 धारा 354, 323, 504, 506 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2-मु0अ0स0 115/16 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3-मु0अ0स0 193/16 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट थाना हापुड जनपद हापुड।
3-अभियुक्त जमील -
1-मु0अ0स0 168/15 धारा 3/4/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-मु0अ0स0 323/15 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3-मु0अ0स0 207/16 धारा 10 गुण्डा निवारण एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
4-अभियुक्त आमिर -
1-मु0अ0स0 168/15 धारा 3/4/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-मु0अ0स0 320/15 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3-मु0अ0स0 208/16 धारा 10 गुण्डा निवारण एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment