Thursday, 5 May 2016

थाना पिलखुवा के मुकद्दमा के वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 तमंचा मय कारतूस बरामद:-


            दिनांक 28.04.2016 को थाना पिलखुवा के ग्राम अनवरपुर में केशव तौमर पुत्र ओमप्रकाश तौमर को गोली मारकर घायल कर दिया था, जिसे उसके परिजन तत्काल मैडिकल उपचार हेतु सरस्वती मैडिकल काॅलेज ले गये, जहां से उसे मैडिकल काॅलेज मेरठ के लिए भेजा गया। वहां केशव तौमर की मृत्यु हो गई थी। उक्त सम्बन्ध में मृतक के पिता ओमप्रकाश तौमर की तरफ से थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 252/16 धारा 302 भादवि बनाम अभियुक्तगण 1. पप्पू चैहान पुत्र सवाई सिंह, 2. राहुल पुत्र पप्पू चैहान, 3. दिनेश पुत्र सुखवीर सिंह निवासीगण अनवरपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था, तथा विवेचना प्रभारी निरीक्षक, पिलखुवा के सुपुर्द हुई। 
                         अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करके विवेचना का निस्तारण करने के आदेश पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड द्वारा दिये गये। पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक, हापुड के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के नेतृत्व में दबिश पार्टियां बनाई गयीं, जिसके प्रभारी निरीक्षक, पिलखुवा की टीम ने अभियुक्तगण 1. राहुल पुत्र पप्पू चैहान, 2. दिनेश पुत्र सुखवीर सिंह निवासीगण अनवरपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड को आज दिनांक 05.05.2016 को बडौदा हिंदवानकट से गिरफ्तार किया गया, तथा हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा ़32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस अभियुक्त राहुल से बरामद किया गया। अभियुक्तों ने गहन पूछताछ में बताया कि साहब कुछ दिन पूर्व मृतक केशव ने विशाल पुत्र पप्पू के साथ मारपीट की थी, तथा घटना वाले दिन भी दिनेश व पप्पू को मारने की धमकी दी थी। इसी कारण वो हमें ना मार दे इस वजह से हमने उसकी (केशव) को गोली मार दी थी, जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। अभियुक्त पप्पू चैहान उपरोक्त की गिरफ्तारी शेष है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- राहुल पुत्र पप्पू चैहान निवासी अनवरपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- दिनेश पुत्र सुखवीर सिंह निवासी उपरोक्त।
फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- पप्पू चैहान पुत्र सवाई सिंह निवासी अनवरपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड।

बरामदगी का विवरणः-
1- हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा ़32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस।

No comments:

Post a Comment