शातिर लुटेरे/बदमाश ,लूट की योजना बनाते समय मय 02 लूटी हुयी मोटरसार्इकिल व 02 तमंचा सहित गिरफ्तार:
दिनांक 11.05.2010 को दौराने गश्त व चैकिंग मुझ थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह मय टीम के बनखण्डा नहर पुल पर चैकिंग व गश्त कर रहे थे उसी समय स्वाट टीम प्रभारी संजय त्यागी मय फोर्स के प्रार्इवेट गाडी से वहा पर आ गये तथा पिलखुवा क्षेत्र से चीनी से भरे ट्रक की लूट के सम्बन्ध में मुझसे वार्तालाप कर रहे थे तभी समय करीब 19:30 बजे जरीये मुखबिर सूचना मिली कि 03 बदमाश मोटरसार्इकिल पर एक खाली खेत की आड में खडे है, इस सूचना पर मैं थानाध्यक्ष व स्वाट टीम के प्रभारी मय फोर्स के मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुचे तो झाडियों की आड से देखा कि तीन 03 बदमाश मोटरसार्इकिल पर एक खाली खेत की आड में खडे है जिन्हें ललकारने पर बदमाशों द्वारा हम पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से फायर किये हम पुलिस वालों ने सिखलाये तरीके को उपयोग में लाते हुये घेर -घोटकर व आवश्यक बल प्रयोग करके समय करीब 20:15 बजे तीनों बदमाशों को पकड लिया गया । पकडे गये बदमाशों से पूछताछ करने पर इन्होंने अपना नाम पिन्टू उर्फ पंकज पुत्र रामभजन निवासी ग्राम सिखैडा,थाना सिम्भावली जनपद हापुड 2- राम उर्फ राजू पुत्र मुकुटगिरि निवासी लढाना, थाना खानपुर जनपद बु0शहर 3-मुनीष पुत्र दिलशाद निवासी रघुनाथपुर, थाना नरसैना जनपद बु0शहर बताया जिनके कब्जे से 02 सीएमपी 315 बोर मय 02 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 चाकू, एक अदद मोटरसार्इकिल बु0शहर से लूटी हुयी जिसके सम्बन्ध में थाना खानपुर पर मु0अ0सं0 4915 धारा 392 भादवि पंजीकृत है तथा दूसरी मोटरसार्इकिल ग्राम पसवाडा से लूटी हुयी जिसके सम्बन्ध में थाना बहादुरगढ पर मु0अ0सं0 5316 धारा 392,323 भादवि पंजीकृत है, तथा इनके पास से इसी लूट में लूटे गये डीएल, एक मार्कशीट बरामद हुयी है। उपरोक्त बदमाश शातिर किस्म के लूटेरें है जो दिगर जनपदों में लूटपाट की घटना को अंजाम देनेे में सकि्रय है इनके विरूद्ध विभिन्न जनपदों में निम्नलिखित अभियोग पंजीकृत है-
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता :-
1- पिन्टू उर्फ पंकज पुत्र रामभजन निवासी ग्राम सिखैडा,थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2- राम उर्फ राजू पुत्र मुकुटगिरि निवासी लढाना, थाना खानपुर जनपद बु0शहर।
3- मुनीष पुत्र दिलशाद निवासी रघुनाथपुर, थाना नरसैना जनपद बु0शहर ।
बरामदगी का विवरण-
1- मु0अ0सं0 4915 धारा 392 भादवि थाना खानपुर जनपद बु0शहर से लूट की एक अदद मोटरसार्इकिल पैशन प्रो नम्बर यूपी 14 बीएक्स 7360।
2- मु0अ0सं0 5316 धारा 392,323 भादवि थाना बहादुरगढ जनपद हापुड से लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसार्इकिल ग्लैमर बिना नम्बर।
आपराधिक इतिहास-
पिन्टू उर्फ पंकज पुत्र रामभजन निवासी ग्राम सिखैडा,थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 25315 धारा 379 भादवि थाना छतारी, जनपद बु0शहर।
2- मु0अ0सं0 4916 धारा 392 भादवि थाना खानपुर, जनपद बु0शहर।
3- मु0अ0सं0 5316 धारा 394 भादवि थाना बहादुरगढ, जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 15111 धारा 392 भादवि थाना सिम्भावली, जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 6905 धारा 356394 भादवि थाना सिम्भावली, जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 16016 धारा 307 भादवि थाना बाबूगढ, जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 16116 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ, जनपद हापुड।
राम उर्फ राजू पुत्र मुकुटगिरि निवासी लढाना, थाना खानपुर जनपद बु0शहर-
1- मु0अ0सं0 4916 धारा 392 भादवि थाना खानपुर, जनपद बु0शहर।
2- मु0अ0सं0 16016 धारा 307 भादवि थाना बाबूगढ, जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 16216 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ, जनपद हापुड।
3-मुनीष पुत्र दिलशाद निवासी रघुनाथपुर, थाना नरसैना जनपद बु0शहर-
1- मु0अ0सं0 16016 धारा 307 भादवि थाना बाबूगढ, जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 16316 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ, जनपद हापुड।
दिनांक 11.05.2010 को दौराने गश्त व चैकिंग मुझ थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह मय टीम के बनखण्डा नहर पुल पर चैकिंग व गश्त कर रहे थे उसी समय स्वाट टीम प्रभारी संजय त्यागी मय फोर्स के प्रार्इवेट गाडी से वहा पर आ गये तथा पिलखुवा क्षेत्र से चीनी से भरे ट्रक की लूट के सम्बन्ध में मुझसे वार्तालाप कर रहे थे तभी समय करीब 19:30 बजे जरीये मुखबिर सूचना मिली कि 03 बदमाश मोटरसार्इकिल पर एक खाली खेत की आड में खडे है, इस सूचना पर मैं थानाध्यक्ष व स्वाट टीम के प्रभारी मय फोर्स के मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुचे तो झाडियों की आड से देखा कि तीन 03 बदमाश मोटरसार्इकिल पर एक खाली खेत की आड में खडे है जिन्हें ललकारने पर बदमाशों द्वारा हम पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से फायर किये हम पुलिस वालों ने सिखलाये तरीके को उपयोग में लाते हुये घेर -घोटकर व आवश्यक बल प्रयोग करके समय करीब 20:15 बजे तीनों बदमाशों को पकड लिया गया । पकडे गये बदमाशों से पूछताछ करने पर इन्होंने अपना नाम पिन्टू उर्फ पंकज पुत्र रामभजन निवासी ग्राम सिखैडा,थाना सिम्भावली जनपद हापुड 2- राम उर्फ राजू पुत्र मुकुटगिरि निवासी लढाना, थाना खानपुर जनपद बु0शहर 3-मुनीष पुत्र दिलशाद निवासी रघुनाथपुर, थाना नरसैना जनपद बु0शहर बताया जिनके कब्जे से 02 सीएमपी 315 बोर मय 02 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 चाकू, एक अदद मोटरसार्इकिल बु0शहर से लूटी हुयी जिसके सम्बन्ध में थाना खानपुर पर मु0अ0सं0 4915 धारा 392 भादवि पंजीकृत है तथा दूसरी मोटरसार्इकिल ग्राम पसवाडा से लूटी हुयी जिसके सम्बन्ध में थाना बहादुरगढ पर मु0अ0सं0 5316 धारा 392,323 भादवि पंजीकृत है, तथा इनके पास से इसी लूट में लूटे गये डीएल, एक मार्कशीट बरामद हुयी है। उपरोक्त बदमाश शातिर किस्म के लूटेरें है जो दिगर जनपदों में लूटपाट की घटना को अंजाम देनेे में सकि्रय है इनके विरूद्ध विभिन्न जनपदों में निम्नलिखित अभियोग पंजीकृत है-
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता :-
1- पिन्टू उर्फ पंकज पुत्र रामभजन निवासी ग्राम सिखैडा,थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2- राम उर्फ राजू पुत्र मुकुटगिरि निवासी लढाना, थाना खानपुर जनपद बु0शहर।
3- मुनीष पुत्र दिलशाद निवासी रघुनाथपुर, थाना नरसैना जनपद बु0शहर ।
बरामदगी का विवरण-
1- मु0अ0सं0 4915 धारा 392 भादवि थाना खानपुर जनपद बु0शहर से लूट की एक अदद मोटरसार्इकिल पैशन प्रो नम्बर यूपी 14 बीएक्स 7360।
2- मु0अ0सं0 5316 धारा 392,323 भादवि थाना बहादुरगढ जनपद हापुड से लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसार्इकिल ग्लैमर बिना नम्बर।
आपराधिक इतिहास-
पिन्टू उर्फ पंकज पुत्र रामभजन निवासी ग्राम सिखैडा,थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 25315 धारा 379 भादवि थाना छतारी, जनपद बु0शहर।
2- मु0अ0सं0 4916 धारा 392 भादवि थाना खानपुर, जनपद बु0शहर।
3- मु0अ0सं0 5316 धारा 394 भादवि थाना बहादुरगढ, जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 15111 धारा 392 भादवि थाना सिम्भावली, जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 6905 धारा 356394 भादवि थाना सिम्भावली, जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 16016 धारा 307 भादवि थाना बाबूगढ, जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 16116 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ, जनपद हापुड।
राम उर्फ राजू पुत्र मुकुटगिरि निवासी लढाना, थाना खानपुर जनपद बु0शहर-
1- मु0अ0सं0 4916 धारा 392 भादवि थाना खानपुर, जनपद बु0शहर।
2- मु0अ0सं0 16016 धारा 307 भादवि थाना बाबूगढ, जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 16216 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ, जनपद हापुड।
3-मुनीष पुत्र दिलशाद निवासी रघुनाथपुर, थाना नरसैना जनपद बु0शहर-
1- मु0अ0सं0 16016 धारा 307 भादवि थाना बाबूगढ, जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 16316 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ, जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment