Tuesday, 31 May 2016

12-12 हजार के 02 ईनामी बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से चोरी/लूटी हुई 02 मोटर साईकिल, एक स्कूटर व 02 तमंचे मय कारतूस बरामद।

PRO CELL HAPUR's photo.

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद हापुड द्वारा वांछित एवं ईनामिया अपराधियों एवं वाहन चोरों/लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान पुलिस अधीक्षक हापुड व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बावूगढ के निर्देशन में दिनांक 30.05.2016 को थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा दौराने रात्रि गश्त/चैकिंग वाहन/व्यक्ति समय करीब 22.15 बजे नवादा नहर पुलिया पर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. पीतम पुत्र जीतपाल सिंह निवासी मदस्याना थाना बहादुरगढ जनपद हापुड, 2. सलमान पुत्र शमशुद्दीन निवासी वैट थाना सिम्भावली जपनद हापुड को गिरफ्तार किया गया, जिनका एक साथी मोनू पुत्र जबर सिंह निवासी शरीकपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचा ़315 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस एवं थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद से चोरी की 02 मोटर साईकिल व थाना बावूगढ जनपद हापुड से चोरी का एक स्कूटर एक्टिवा बरामद हुए। अभियुक्तगण पीतम उपरोक्त ने थाना बावूगढ, हापुड व थाना कविनगर गाजियाबाद से वाहन चोरी किये हैं तथा उपरोक्त दोनों अभियुक्तगण थाना बहादुरगढ में हुई बीड़ी व्यापारी क साथ लूट की घटना में वांछित चल रहे थे, जिन्होंने और भी चोरी/लूट की घटनाओं का इकबाल किया है। दोनों अभियुक्तगण पर थाना बहादुरगढ जनपद हापुड से 12-12 हजार रूपये ईनाम घोषित है।

उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बहादुरगढ पर मु0अ0सं0 238/16 से 239/16 व निल/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम व 411 भादवि बनाम उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता:- 
1-पीतम पुत्र जीतपाल सिंह निवासी मदस्याना थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
2-सलमान पुत्र शमशुद्दीन निवासी वैट थाना सिम्भावली जपनद हापुड।

फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-मोनू पुत्र जबर सिंह निवासी शरीकपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।

बरामदगी का विवरण- 
1-दो तमंचा ़315 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस।
2-मोटर साईकिल पल्सर नम्बर यूपी 14बीडी 0937 सम्बन्धित थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
3-मोटर साईकिल अपाछे नम्बर यूपी 14सीऐ 3267 सम्बन्धित थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद। 
4-एक एक्टिवा स्कूटर नम्बर यूपी 37ए 5650 सम्बन्धित थाना बावूगढ़ जनपद हापुड।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
पीतम उपरोक्त-
1-मु0अ0सं0 11/14 धारा 392/411 भादवि थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर।
2-मु0अ0सं0 245/15 धारा 392 भादवि थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 16/2000 धारा 376 भादवि थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 287/13 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना स्याना, बुलन्दशहर।
5-मु0अ0सं0 06/14 धारा 394/411 भादवि थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर।
6-मु0अ0सं0 37/14 धारा 394/411 भादवि थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर।
7-मु0अ0सं0 182/16 धारा 379/411 भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
8-मु0अ0सं0 659/16 धारा 379/411 भादवि थाना कविनगर, गाजियाबाद।
9-मु0अ0सं0 666/16 धारा 379/411 भादवि थाना कविनगर, गाजियाबाद।
10-मु0अ0सं0 238/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सिम्भावली, हापुड।
11-मु0अ0सं0 निल/16 धारा 411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।

सलमान उपरोक्त-
1-मु0अ0सं0 245/15 धारा 392 भादवि थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 659/16 धारा 379/411 भादवि थाना कविनगर, गाजियाबाद।
3-मु0अ0सं0 666/16 धारा 379/411 भादवि थाना कविनगर, गाजियाबाद।
4-मु0अ0सं0 182/16 धारा 379/411 भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 239/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 निल/16 धारा 411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
आज दिनांक 31.05.2016 को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए एवं पुलिस पेंशनर की मीटिंग लेते हुए तथा उनकी समस्या सुनते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया, जनपद हापुड।


Wednesday, 25 May 2016

                        थाना हाफिजपुर क्षेत्रान्तर्गत हुई 02 लूट की घटनाओं का अनावरण

PRO CELL HAPUR's photo.

              कृपया सादर अवगत कराना है कि दिनांक 24.05.2016 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया, जनपद हापुड के निर्देशन में थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति बाद पुलिस मुठभेड़ हापुड गुलावठी रोड ग्राम मौडी चैक पोस्ट पर एक अभियुक्त मौहम्मद उमर पुत्र गुलाब कुरैशी निवासी मौहल्ला पीरखां कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया, इसके 02 अन्य साथी 1. फुरकान पुत्र शफीक शक्का, 2. सोनू उर्फ फुरकान पुत्र मौहम्मद असलम कुरैशी निवासीगण मौहल्ला पीरखां कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर मौके से भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से थाना हाफिजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 106/16 धारा 392/504/506/411 भादवि से सम्बन्धित लूटे हुए 500 रूपये व एक हैलमेट तथा मु0अ0सं0 107/16 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित लूटे हुए 01 जोडी कुण्डल पीली धातु व एक पर्श जिसमें आधार कार्ड, एक पे-स्लिप एवं 700 रूपये तथा एक तमंचा ़315 बोर मय 02 जिन्दा व 01 खोका कारतूस व लूट की घटना में प्रयुक्त चोरी एक मोटर साईकिल अपाछे नम्बर यूपी 14ऐई 3567 बरामद हुई।
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0 109/16 से 111/16 धारा 307/411/414 भादवि व 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया है, एवं फरार अभियुक्तगण की शीघ्र गिफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-मौहम्मद उमर पुत्र गुलाब कुरैशी निवासी मौहल्ला पीरखां कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।

फरार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-फुरकान पुत्र शफीक शक्का निवासी मौहल्ला पीरखां कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
2-सोनू उर्फ फुरकान पुत्र मौहम्मद असलम कुरैशी निवासी उपरोक्त।

बरामदगी का विवरण-
1-मु0अ0सं0 106/16 धारा 392/504/506/411 भादवि से सम्बन्धित लूटे हुए 500 रूपये व एक हैलमेट।
2-मु0अ0सं0 107/16 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित लूटे हुए 01 जोडी कुण्डल पीली धातु व एक पर्श जिसमें आधार कार्ड, एक पे-स्लिप एवं 700 रूपये
3-एक तमंचा ़315 बोर मय 02 जिन्दा व 01 खोका कारतूस।
4-लूट की घटना में प्रयुक्त चोरी एक मोटर साईकिल अपाछे नम्बर यूपी 14ऐई 3567 बरामद।

Wednesday, 18 May 2016

दिनांक 11.05.2016 से 13.05.2016 को मेरठ जोन की 20 वीं अर्न्तजनपदीय पुलिस जूडो एंव कुश्ती  प्रतियोगिता 2016 महिला एंव पुरूष वर्ग का आयोजन जनपद सहारनपुर में किया गया जिसमें जनपद हापुड पुलिस की महिला वर्ग द्वारा जूडों एंव कुश्ती दोनों में प्रथम स्थान करने पर पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद हापुड द्वारा महिला टीम को पुलिस आफिस में पुरस्कृत किया गया-

Thursday, 12 May 2016

 शातिर लुटेरे/बदमाश ,लूट की योजना बनाते समय मय 02 लूटी हुयी मोटरसार्इकिल व 02 तमंचा सहित गिरफ्तार:












     दिनांक 11.05.2010 को दौराने गश्त व चैकिंग मुझ थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह मय टीम के बनखण्डा नहर पुल पर चैकिंग व गश्त कर रहे थे उसी समय स्वाट टीम प्रभारी संजय त्यागी मय फोर्स के प्रार्इवेट गाडी से वहा पर आ गये तथा पिलखुवा क्षेत्र से चीनी से भरे ट्रक की लूट के सम्बन्ध में मुझसे वार्तालाप कर रहे थे तभी समय करीब 19:30 बजे जरीये मुखबिर सूचना मिली कि 03 बदमाश मोटरसार्इकिल पर एक खाली खेत की आड में खडे है, इस सूचना पर मैं थानाध्यक्ष व स्वाट टीम के प्रभारी मय फोर्स के मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुचे तो झाडियों की आड से देखा कि तीन 03 बदमाश मोटरसार्इकिल पर एक खाली खेत की आड में खडे है जिन्हें ललकारने पर बदमाशों द्वारा हम पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से फायर किये हम पुलिस वालों ने सिखलाये तरीके को उपयोग में लाते हुये घेर -घोटकर व आवश्यक बल प्रयोग करके समय करीब 20:15 बजे तीनों बदमाशों को पकड लिया गया । पकडे गये बदमाशों से पूछताछ करने पर इन्होंने अपना नाम पिन्टू उर्फ पंकज पुत्र रामभजन निवासी ग्राम सिखैडा,थाना सिम्भावली जनपद हापुड 2- राम उर्फ राजू पुत्र मुकुटगिरि निवासी लढाना, थाना खानपुर जनपद बु0शहर 3-मुनीष पुत्र दिलशाद निवासी रघुनाथपुर, थाना नरसैना जनपद बु0शहर बताया जिनके कब्जे से 02 सीएमपी 315 बोर मय 02 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 चाकू, एक अदद मोटरसार्इकिल बु0शहर से लूटी हुयी जिसके सम्बन्ध में थाना खानपुर पर मु0अ0सं0 4915 धारा 392 भादवि पंजीकृत है तथा दूसरी मोटरसार्इकिल ग्राम पसवाडा से लूटी हुयी जिसके सम्बन्ध में थाना बहादुरगढ पर मु0अ0सं0 5316 धारा 392,323 भादवि पंजीकृत है, तथा इनके पास से इसी लूट में लूटे गये डीएल, एक मार्कशीट बरामद हुयी है। उपरोक्त बदमाश शातिर किस्म के लूटेरें है जो दिगर जनपदों में लूटपाट की घटना को अंजाम देनेे में सकि्रय है इनके विरूद्ध विभिन्न जनपदों में निम्नलिखित अभियोग पंजीकृत है-
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता :-
1- पिन्टू उर्फ पंकज पुत्र रामभजन निवासी ग्राम सिखैडा,थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2- राम उर्फ राजू पुत्र मुकुटगिरि निवासी लढाना, थाना खानपुर जनपद बु0शहर।
3- मुनीष पुत्र दिलशाद निवासी रघुनाथपुर, थाना नरसैना जनपद बु0शहर ।
बरामदगी का विवरण-
1- मु0अ0सं0 4915 धारा 392 भादवि थाना खानपुर जनपद बु0शहर से लूट की एक अदद मोटरसार्इकिल पैशन प्रो नम्बर यूपी 14 बीएक्स 7360।
2- मु0अ0सं0 5316 धारा 392,323 भादवि थाना बहादुरगढ जनपद हापुड से लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसार्इकिल ग्लैमर बिना नम्बर।
आपराधिक इतिहास-

 पिन्टू उर्फ पंकज पुत्र रामभजन निवासी ग्राम सिखैडा,थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 25315 धारा 379 भादवि थाना छतारी, जनपद बु0शहर।
2- मु0अ0सं0 4916 धारा 392 भादवि थाना खानपुर, जनपद बु0शहर।
3- मु0अ0सं0 5316 धारा 394 भादवि थाना बहादुरगढ, जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 15111 धारा 392 भादवि थाना सिम्भावली, जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 6905 धारा 356394 भादवि थाना सिम्भावली, जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 16016 धारा 307 भादवि थाना बाबूगढ, जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 16116 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ, जनपद हापुड।

राम उर्फ राजू पुत्र मुकुटगिरि निवासी लढाना, थाना खानपुर जनपद बु0शहर- 

1- मु0अ0सं0 4916 धारा 392 भादवि थाना खानपुर, जनपद बु0शहर।
2- मु0अ0सं0 16016 धारा 307 भादवि थाना बाबूगढ, जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 16216 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ, जनपद हापुड।


3-मुनीष पुत्र दिलशाद निवासी रघुनाथपुर, थाना नरसैना जनपद बु0शहर-
1- मु0अ0सं0 16016 धारा 307 भादवि थाना बाबूगढ, जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 16316 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ, जनपद हापुड।

Sunday, 8 May 2016

आज  दिनांक 08.05.2016 को श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड द्वारा  कैदियों की सुरक्षा के सम्बन्ध में पुलिस लार्इन के समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों की गोष्ठी की गयी:-


शातिर वाहन चोर / लूटेरों को पकडने में थाना धौलाना, जनपद हापुड पुलिस को मिली सफलता:-


                श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार चलाये गये संदिग्ध वाहन व अपराधियों के चैंकिग अभियान के    दौरान आज धौलाना पुलिस को शातिर लूटेरों वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी है।
  दिनांक 07.05.2016 को समय करीब 21:45 बजे चैकिंग के दौरान औधोगिक क्षेत्र में नये बिजली घर के        पास से लूट की योजना बनाते दो अभियुक्तों को बाद पुलिस मुठभेड गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 02 चोरी की मोटरसार्इकिल , एक पिस्टल मय जिंदा व खोखा कारतूस व एक रिवाल्वर मय 02 जिंदा कारतूस बरामद हुये है। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, पूछताछ पर इनके द्वारा बताया गया कि दिल्ली, गाजियाबाद ,नोएडा ,हापुड में दर्जनों घटनाओं का करना स्वीकार किया है। रितेश तिवारी उर्फ राजेश पुत्र नरहरी निवासी कस्बा व थाना पिपारिया ,जनपद होशांगाबाद मध्यप्रदेश का रहने वाला है, वहा विभिन्न थानों में इसके ऊपर लगभग 40 मुकदमें पंजीकृत है, तथा थाना जहांगीराबाद भोपाल का हिस्ट्रीशीटर है जो करीब 10 वर्शो से थाना जहांगीराबाद भोपाल से भगोडा है। भोपाल से आने के बाद रितेश तिवारी उर्फ राजेश दिल्ली एनसीआर के कुख्यात अपराधी सत्यप्रकाश उर्फ सत्ते गैंग का सकि्रय सदस्य रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम व पता:-
1- रितेश तिवारी उर्फ राजेश पुत्र नरहरी तिवारी निवासी कस्बा व थाना पिपारिया ,जनपद होशांगाबाद मध्यप्रदेश,  हाल पता -अम्बेडकर कालौनी मिषल गढी थाना मसूरी गाजियाबाद।
2-सोनू पुत्र अजब सिंह निवासी सरीपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।

फरार अभियुक्त:-

1-जीतू पुत्र तेजपाल निवासी गुलावठी  जनपद बुलन्दशहर।

बरामदगी का विवरण:-
1-एक मोटरसार्इकिल पल्सर नम्बर यूपी 15 बीएफ 5990।
2--एक मोटरसार्इकिल डिस्कवर नम्बर यूपी 13 पी 5346।
3-एक पिस्टल देशी मय मैगजीन व 03जिंदा कारतूस व 01खोखा कारतूस 32 बोर।
4-एक रिवाल्वर देशी 38 बोर मय 02 जिंदा कारतूस ।
आपराधिक इतिहास:-
रितेश तिवारी उर्फ राजेश पुत्र नरहरी निवासी कस्बा व थाना पिपारिया, जनपद होशांगाबाद, मध्यप्रदेश।
1-मु0अ0सं0 410/99 धारा 380 भादवि थाना जहांगीराबाद भोपाल मध्यप्रदेश।
2- मु0अ0सं0 136/2000 धारा 380 भादवि थाना जहांगीराबाद भोपाल मध्यप्रदेश।
3- मु0अ0सं0 7/2000 धारा 41(1) 4, 379,  380 भादवि थाना जहांगीराबाद भोपाल मध्यप्रदेश।
4- मु0अ0सं0 356/99 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली भोपाल मध्यप्रदेश।
5- मु0अ0सं0 67/2000 धारा 457, 380 भादवि थाना टीटी नगर भोपाल मध्यप्रदेश।
6-मु0अ0सं0 496/2000 धारा 458 भादवि थाना कोर्इरिजस भोपाल मध्यप्रदेश।
7- मु0अ0सं0 86/03 धारा 458 भादवि थाना इन्दौर, मध्यप्रदेश।
8- मु0अ0सं0 1300/2001 धारा 379 भादवि थाना जहांगीराबाद  भोपाल मध्यप्रदेश।
9- मु0अ0सं0 1253/01 धारा 379 भादवि थाना जहांगीराबाद  भोपाल मध्यप्रदेश।
10- मु0अ0सं0 569/05 धारा 392 भादवि थाना जहांगीराबाद  भोपाल मध्यप्रदेश।
11- मु0अ0सं0 317/05 धारा 392 भादवि थाना जहांगीराबाद  भोपाल मध्यप्रदेश।
12- मु0अ0सं0 351/05 धारा 392 भादवि थाना हबीबगंज  भोपाल मध्यप्रदेश।
13- मु0अ0सं0 246/05 धारा 392 भादवि थाना गोविन्दपुरा  भोपाल मध्यप्रदेश।
14- मु0अ0सं0 189/05 धारा 392 भादवि थाना स्टेशन बजरिया  भोपाल मध्यप्रदेश।
15- मु0अ0सं0 505/05 धारा 392 भादवि थाना टीटी नगर भोपाल मध्यप्रदेश।
16- मु0अ0सं0 514/05 धारा 392 भादवि थाना टीटी नगर भोपाल मध्यप्रदेश।
17- मु0अ0सं0 143/05 धारा 392 भादवि थाना अशोक गार्डन भोपाल मध्यप्रदेश।
18- मु0अ0सं0 483/05 धारा 392 भादवि थाना टीटी नगर भोपाल मध्यप्रदेश।
19- मु0अ0सं0 350/05 धारा 392 भादवि थाना पिपलानी भोपाल मध्यप्रदेश।
20- मु0अ0सं0 117/05 धारा 392 भादवि थाना कुलनर, भोपाल मध्यप्रदेश।
21- मु0अ0सं0 145/07 धारा 392, 34 भादवि थाना दादानाडी कोटा राजस्थान।
22- मु0अ0सं0 242/07 धारा 379 भादवि थाना हुमनपुरा कोटा राजस्थान।

अभियुक्त पर इसके अतिरिक्त दिल्ली तथा एन.सी.आर में दर्जनों अभियोग पंजीकृत है, जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही हैै तथा फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

Saturday, 7 May 2016

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने शातिर लुटेरोंबदमाशों को 02कार, 02 तमंचा व 4400रूपये नगद आदि सहित गिरफ्तार किया:-



पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड के दिशा निर्देशन पर आपराधिक दृशिटकोण से श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एंव क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के नेतृत्व में गठित टीम थानाध्यक्ष हापुड देहात  श्री दीक्षित कुमार त्यागी द्वारा गठित टीम व स्वेत टीम प्रभारी मय टीम के द्वारा चैकिंग के दौरान शातिर अभियुक्त 1-शाने आलम पुत्र रफीउददीन निवासी ग्राम कम्हेडा थाना ककरौली, जनपद मुजफ्फनगर 2-हामिद पुत्र बुन्दू निवासी अजराडा थाना मण्डाली, जनपद मेरठ 3-अब्दुल रहूफ पुत्र रफीमुहम्मद निवासी ग्राम कम्हेडा थाना ककरौली, जनपद मुजफ्फनगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों पर कर्इ लूट व चोरी के मुकदमें अन्य जनपदों में पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
1-शाने आलम पुत्र रफीउददीन निवासी ग्राम कम्हेडा थाना ककरौली, जनपद मुजफ्फनगर।
2-हामिद पुत्र बुन्दू निवासी अजराडा थाना मण्डाली, जनपद मेरठ।
3-अब्दुल रहूफ पुत्र रफीमुहम्मद निवासी ग्राम कम्हेडा थाना ककरौली, जनपद मुजफ्फनगर ।

बरामदगी:-
1- 02 तमंचा नाजायज 315 बोर मय 04 जिंदा कारतूस।
2-एक छुरी नाजायज।
3-4400 रूपये नगद।
4-एक लूट की कार होन्डा र्इमेज।
5-02 मोबार्इल व एक आधार कार्ड।
6-एक सेन्ट्रो कार जिससे लूट करते थे।
आपराधिक इतिहास:-
शाने आलम पुत्र रफीउददीन निवासी ग्राम कम्हेडा थाना ककरौली, जनपद मुजफ्फनगर -
1-मु0अ0सं0 2215 धारा 147, 148, 149, 452, 323, 34 भादवि थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
2- मु0अ0सं0 20316 धारा 420, 411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 20416 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 17916 धारा 379 भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
5- मु0अ0सं0 32416 धारा 392 भादवि थाना भोपा जनपद मुजफ्फनगर ।
हामिद पुत्र बुन्दू निवासी अजराडा थाना मण्डाली, जनपद मेरठ-
1- मु0अ0सं0 12016 धारा 392, 411 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 5216 धारा 379, 411 भादवि थाना निवाडी जनपद गाजियाबाद।
3- मु0अ0सं0 17916 धारा 379 भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
4- मु0अ0सं0 32416 धारा 392 भादवि थाना भोपा जनपद मुजफ्फनगर ।
5- मु0अ0सं0 20316 धारा 420, 411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 20516 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।

अब्दुल रहूफ पुत्र रफीमुहम्मद निवासी ग्राम कम्हेडा थाना ककरौली, जनपद मुजफ्फनगर-
1- मु0अ0सं0 17916 धारा 379 भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
2- मु0अ0सं0 32416 धारा 392 भादवि थाना भोपा जनपद मुजफ्फनगर ।
3- मु0अ0सं0 20316 धारा 420, 411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 20616 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।

Thursday, 5 May 2016




आज दिनांक 06-05-2016 को पुलिस अधीक्षक महोदया हापुड द्वारा जनपद हापुड के अधिकारियों /कर्मचारियों को दंगा नियंत्रण डि्रल का अभ्यास कराया गया:-



थाना पिलखुवा के मुकद्दमा के वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 तमंचा मय कारतूस बरामद:-


            दिनांक 28.04.2016 को थाना पिलखुवा के ग्राम अनवरपुर में केशव तौमर पुत्र ओमप्रकाश तौमर को गोली मारकर घायल कर दिया था, जिसे उसके परिजन तत्काल मैडिकल उपचार हेतु सरस्वती मैडिकल काॅलेज ले गये, जहां से उसे मैडिकल काॅलेज मेरठ के लिए भेजा गया। वहां केशव तौमर की मृत्यु हो गई थी। उक्त सम्बन्ध में मृतक के पिता ओमप्रकाश तौमर की तरफ से थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 252/16 धारा 302 भादवि बनाम अभियुक्तगण 1. पप्पू चैहान पुत्र सवाई सिंह, 2. राहुल पुत्र पप्पू चैहान, 3. दिनेश पुत्र सुखवीर सिंह निवासीगण अनवरपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था, तथा विवेचना प्रभारी निरीक्षक, पिलखुवा के सुपुर्द हुई। 
                         अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करके विवेचना का निस्तारण करने के आदेश पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड द्वारा दिये गये। पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक, हापुड के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के नेतृत्व में दबिश पार्टियां बनाई गयीं, जिसके प्रभारी निरीक्षक, पिलखुवा की टीम ने अभियुक्तगण 1. राहुल पुत्र पप्पू चैहान, 2. दिनेश पुत्र सुखवीर सिंह निवासीगण अनवरपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड को आज दिनांक 05.05.2016 को बडौदा हिंदवानकट से गिरफ्तार किया गया, तथा हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा ़32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस अभियुक्त राहुल से बरामद किया गया। अभियुक्तों ने गहन पूछताछ में बताया कि साहब कुछ दिन पूर्व मृतक केशव ने विशाल पुत्र पप्पू के साथ मारपीट की थी, तथा घटना वाले दिन भी दिनेश व पप्पू को मारने की धमकी दी थी। इसी कारण वो हमें ना मार दे इस वजह से हमने उसकी (केशव) को गोली मार दी थी, जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। अभियुक्त पप्पू चैहान उपरोक्त की गिरफ्तारी शेष है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- राहुल पुत्र पप्पू चैहान निवासी अनवरपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- दिनेश पुत्र सुखवीर सिंह निवासी उपरोक्त।
फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- पप्पू चैहान पुत्र सवाई सिंह निवासी अनवरपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड।

बरामदगी का विवरणः-
1- हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा ़32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस।

Tuesday, 3 May 2016

श्रीमान पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये गये अभियान के तहत चिन्ह्ति गुण्डा प्रवत्ति के अभियुक्तों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक महोदय, हापुड के निर्देशन में हापुड पुलिस द्वारा एक अभियान चलाया गया, अभियान के तहत गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का विवरण निम्नवत् हैः-


 1- दिनांक 03.02.2016 को मा0 न्यायालय द्वारा घोषित जिला बदर अभियुक्त नसीम उर्फ छोटा बोना पुत्र शाहबुद्दीन निवासी कोटला मेवातियान, थाना हापुड नगर , जनपद-हापुड को दिनांक 02.05.2016 को जिला बदर की शर्तों का उल्लंघन करते हुए एवं चोरी की योजना बनाते हुए थाना हापुड नगर पुलिस द्वारा आईएमआईटी काॅलेज चितौली रोड हापुड से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक तमंचा ़315 बोर मय कारतूस बरामद होने के सम्बन्ध में थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0 293/16 से 294/16 धारा 398/401 भादवि व 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

2- दिनांक 06.03.2016 को गुण्डा एक्ट. में निरूद्ध अभियुक्त आरिफ उर्फ मण्डोला पुत्र अल्ताफ निवासी चैनापुरी, थाना हापुड देहात को दिनांक 02.05.2016 को थाना हापुड देहात पुलिस द्वारा मौ0 चैनापुरी से मय एक चाकू के गिरफ्तार किया गया, जिस सम्बन्ध में थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0 193/16 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

3- दिनांक 31.07.2015 को गुण्डा एक्ट. में निरूद्ध एवं मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 07.12.2015 को घोषित जिला बदर अभियुक्त जमील पुत्र जफरू निवासी अठसैनी, थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड को दिनांक 02.05.2016 को थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा ग्राम अठसैनी से गिरफ्तार किया गया, जिस सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 207/16 धारा 10 यूपी गुण्डा निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

4- दिनांक 31.07.2015 को गुण्डा एक्ट. में निरूद्ध एवं मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 07.12.2015 को घोषित जिला बदर अभियुक्त आमिर पुत्र जमील निवासी अठसैनी, थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड को दिनांक 02.05.2016 को थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा ग्राम अठसैनी से गिरफ्तार किया गया, जिस सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 207/16 धारा 10 यूपी गुण्डा निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-

1- अभियुक्त नसीम-
1-मु0अ0स0 555/11 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
2-मु0अ0स0 579/11 धारा 13 जुआ एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
3-मु0अ0स0 02/12 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
4-मु0अ0स0 98/12 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
5-मु0अ0स0 117/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6-मु0अ0स0 634/15 धारा 398, 401 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
7-मु0अ0स0 636/15 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
8-मु0अ0स0 810/15 धारा 323, 324, 504, 506 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
9-मु0अ0स0 502/15 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
10-मु0अ0स0 293/16 धारा 398, 401 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
11-मु0अ0स0 294/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।

2-अभियुक्त आरिफ -
1-मु0अ0स0 174/15 धारा 354, 323, 504, 506 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2-मु0अ0स0 115/16 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3-मु0अ0स0 193/16 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट थाना हापुड जनपद हापुड।

3-अभियुक्त जमील - 
1-मु0अ0स0 168/15 धारा 3/4/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-मु0अ0स0 323/15 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3-मु0अ0स0 207/16 धारा 10 गुण्डा निवारण एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।

4-अभियुक्त आमिर -
1-मु0अ0स0 168/15 धारा 3/4/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-मु0अ0स0 320/15 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3-मु0अ0स0 208/16 धारा 10 गुण्डा निवारण एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।