Thursday, 26 November 2015

04 अभियुक्त गिरफ्तार जिनके कब्जे से एक दस टायरा ट्रक मय 400 पेटी अवैध शराब एवं एक तमंचा मय कारतूस तथा तीन चाकू बरामद


PRO CELL HAPUR's photo.


दिनांक 22.11.2015 को थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक, हापुड के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षे़त्राधिकारी पिलखुवा जनपद हापुड के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से आ रही बाहर की शराब व शस़्त्र बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी। जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष हाफिजपुर नरेन्द्र कुमार शर्मा मय फोर्स के करते हुये व मुखबिर की सूचना पर वाहन चैकिंग के दौरान समय लगभग 19ः00 बजे गुलावठी रोड़ नहर पटरी पुलिया पर बाद पुलिस मुठभेड़ चार अभि0गण (शराब माफिया) 1-अनुज त्यागी पुत्र संजीव नि0 वाजोट थाना परतापुर जनपद मेरठ, 2-सुन्दर पुत्र रूकम सिह नि0 मौ0 गोविन्द नगर कटधर जनपद मुरादाबाद, 3-विनीत पुत्र धर्मपाल सिह नि0 फरेदी थाना कुन्दरकी जनपद मुरादाबाद, 4-दिनेश पुत्र धर्मपाल सिह नि0 18 जागृति विहार थाना मेडिकल जनपद मेरठ
को एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस, तीन चाकू व फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर एक दस टायरा ट्रक जिसमें 400 पेटी अवैध शराब गोवा मार्का हरियाणा से तस्करी हेतु लाते समय गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध मे थाना हाफिजपुर पर मु0अ0स0-259/15 से 264/15 धारा 420/465/307/34 भादवि व 60/63/72 आबकारी अधिनियिम एवं 25, 4/25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-अनुज त्यागी पुत्र संजीव नि0 वाजोट थाना परतापुर जनपद मेरठ।
2-सुन्दर पुत्र रूकम सिह नि0 मौ0 गोविन्द नगर कटधर जनपद मुरादाबाद।
3-विनीत पुत्र धर्मपाल सिह नि0 फरेदी थाना कुन्दरकी जनपद मुरादाबाद।
4-दिनेश पुत्र धर्मपाल सिह नि0 18 जागृति विहार थाना मेडिकल जनपद मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक सीएमपी देशी मय कारतूस।
2-तीन चाकू नाजायज।
3-दो फर्जी नम्बर प्लेट यूपी 15 टी 2527।
4-एक ट्रक दस टायरा।
5-400 पेटी अवैध शराब हरियाणा से लायी गयी गोवा मार्का ।

Saturday, 21 November 2015

दिनांक 15.10.2015 को थाना हापुड नगर में हुई हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार जिसके कब्जे से एक पिस्टल मय कारतूस बरामद।

PRO CELL HAPUR's photo.


दिनांक 21.11.2015 को थाना हापुड नगर पुलिस द्वारा तलाश व दबिश वांछित अभियुक्तगण के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर अपनाघर कालौनी को जाने वाले रास्ते के मोड पर अभियुक्त जकी पुत्र कमाल अहमद निवासी अकबरपुर झोझा थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस नाजायज बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त जकी उपरोक्त ने इकबाल किया कि दिनांक 15.10.2015 को चितौली मोड बुलन्दशहर रोड पर दिनदहाडे ताबड तोड फायरिंग कर आरिफ पुत्र महफूज निवासी अकबरपुर झोझा थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर की हत्या कर दी गयी थी उक्त फायरिंग में इकबाल उर्फ शेरू पुत्र ननुआ निवासी उपरोक्त गम्भीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना के सम्बन्ध में वादी श्री मौ0 तारिक पुत्र महफूज निवासी अकबरपुर झोझा थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर के द्वारा थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0 869/15 धारा 302/307 भादवि बनाम अभियुक्तगण 1. जकी, 2. दाऊद पुत्रगण कमाल अहमद, 3. रहमत, 4. कमाल अहमद पुत्रगण इकबाल अहमद निवासीगण अकबरपुर झोझा थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त जकी उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि इसी पिस्टल से दिनांक 15.10.2015 को फायरिंग करके आरिफ की हत्या की थी जिसमें इकबाल उर्फ शेरू घायल हो गया था।
इस सम्बन्ध में थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0 979/15 धारा 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-जकी पुत्र कमाल अहमद निवासी अकबरपुर झोझा थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
फरार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-दाऊद पुत्र कमाल अहमद निवासी अकबरपुर झोझा थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
2-रहमत पुत्र इकबाल अहमद निवासी उपरोक्त।
3-कमाल अहमद पुत्र इकबाल अहमद निवासी उपरोक्त।
बरामदगी का विवरणः-
1-01 पिस्टल .32 बोर।
2-03 जिन्दा कारतूस .32 बोर।

Tuesday, 10 November 2015

दिनांक 27.10.2015 को थाना बाबूगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 409/15 धारा 395 भादवि से सम्बन्धित लूट का अनावरण।

PRO CELL HAPUR's photo.

दिनांक 09.11.2015 को थाना बाबूगढ पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद हाुपड व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक, हापुड के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी, बाबूगढ जनपद हाुपड के निर्देशन में त्याहारों को दृष्टिगत रखते हुए चलाये गये अभियान के दौरान एनएच-24 पर सिम्भावली बाॅर्डर पर थानाध्यक्ष बाबूगढ व थानाध्यक्ष सिम्भावली संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ बदमाश बाबूगढ छावनी की तरफ से एक बिना नम्बर के ट्रक में आ रहे हैं। इस सूचना पर थाना बाबूगढ पुलिस द्वारा आरती होटल पर अभियुक्तगण 1. यूसुफ पुत्र यूनुस उर्फ मुन्ने निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ, 2. कमरे आलम उर्फ रमन पुत्र मुन्नव निवासी मुरादपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड, 3. निजाम पुत्र बाबू खां निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद, 4. आकिल पुत्र इकबाल निवासी उपरोक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया इनके दो अन्य साथी 1. लुकमान, 2. असलम पुत्रगण बाबू खां निवासीगण नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद मौके से भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा इकबाल किया गया कि थाना बाबूगढ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 409/15 धारा 395 भादवि से सम्बन्धित दिनांक 26.10.2015 को आरती होटल से करीब 02 किमी0 आगे एक ट्रक मय कुल 50 टीन तेल को लूटा था। 
इस सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पर मु0अ0सं0 422/15 से 426/15 तक धारा 307 भादवि व 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-यूसुफ पुत्र यूनुस उर्फ मुन्ने निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ।
2-कमरे आलम उर्फ रमन पुत्र मुन्नव निवासी मुरादपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3-निजाम पुत्र बाबू खां निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
4-आकिल पुत्र इकबाल निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
फरार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- लुकमान पुत्र बाबू खां निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
2- असलम पुत्रग बाबू खां निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरणः-
1- 04 तमंचा .315 बोर।
2-05 जिन्दा व 03 खोका कारतूस .315 बोर।
3-एक ट्रक छः टायरा बिना नम्बर।
4-18 कार्टून जाॅनसन एण्ड जाॅनसन पाउडर सम्बन्धित मु0अ0सं0 517/15 धारा 394 भादवि थाना टाण्डा जनपद रामपुर।
5- 50 नग टीन रविन्द्रा आॅयल कच्ची घानी तेल।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा अन्य जनपदों में की गयी घटनाओं का इकबालः-
1. दिनांक 15.10.2015 को थाना टाण्डा जनपद रामपुर से जाॅनसन एण्ड जाॅनसन पाउडर साबुन क्रीम से भरा ट्रक में 200 कार्टून लूट ले जाने के सम्बन्ध में थाना टाण्डा पर मु0अ0सं0 570/15 धारा 394 भादवि पंजीकृत है।
2. दिनांक 17.09.2015 को थाना स्यौहारा जनपद बिजनौर से 10 टायरा ट्रक में 340 कार्टून काॅलगेट के लूट ले जाने के सम्बन्ध में थाना स्यौहारा पर मु0अ0सं0 479/15 धारा 392 भादवि पंजीकृत है।
3. दिनांक 31.10.2015 को थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद से छः टायरा ट्रक से लाईफबाॅय साबुन लूट ले जाने के सम्बन्ध में थाना छजलैट पर मु0अ0सं0 379/15 धारा 394 भादवि पंजीकृत है।
4. थाना मुदनापुर जनपद शाहजहाॅंपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 262/14 धारा 342/392/411 भादवि में अभियुक्त यूसुफ पुत्र यूनुस नि0 ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ वांछित था।
5. थाना सरसा जनपद हरदोई पर पंजीकृत मु0अ0सं0 337/15 धारा 394/412 भादवि में अभियुक्त निजाम पुत्र बाबू खां निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद वांछित था।

Sunday, 8 November 2015

                                थाना गढमुक्तेश्वर क्षेत्र में हुई हत्या का अनावरण।

    
दिनांक 07.11.2015 को कोतवाली गढमुक्तेश्वर क्षेत्र  में सत्यप्रकाश पुत्र स्व0छोटे लाल नि0 ग्राम बिहुनी थाना बहादुरगढ जनपद हापुड को उसके भाई माया प्रकाश व अन्य द्वारा ग्राम बदरखा क्षेत्र में 10.15 बजे सुबह हत्या कर दी गयी थी।जिसमे आज दिनांक 08.11.2015 को हत्या मे नामजद माया प्रकाश पुत्र स्व0 छोटे लाल को हत्या मे प्रयुक्त तंमचा 315 बोर मय कारतूस के गिरफ्तार किया गया जिसने घटना मे शामिल होना स्वीकार किया।तथा अपने छोटे भाई सत्यप्रकाश से कस्बा गढ मे एक प्लांट के बटवारे को लेकर विवाद होने की बात स्वीकार की तथा साथ ही बताया कि हत्या मे उसने अपने सहयोग के लिये डेढ लाख रूपये तय कर हत्या करवाने की बात पुछताछ मे स्वीकार की है। तथा एक लाख रूपये नगद देने की बात भी बताया जिसके आधार पर त्वरित कार्यवाही कर घटना मे शामिल अभि0 हरेन्द्र पुत्र जीतराम नागर नि0 ग्राम कनारसी थाना दनकौर जिला गौ0बुद्वनगर को भी मय एक पिस्टल 32 बोर व कारतूसो के स्याना रोड गढ से मय एक लाख रूपये नगद जो अभि0 माया प्रकाश उर्फ मायाराम ने हत्या करवाने के लिये दिये थे। गिरफ्तार सूदा अभि0गण पुर्व मे भी वर्ष 2010 मे अपनी बहन की हत्या मे भी जेल जा चुका है। व अभि0 हरेन्द्र सिह अपने ही गांव के सुरेन्द्र पुत्र चन्दर की हत्या मे वर्ष 2013 मे थाना दनकौर जिला गौ0बुद्वनगर से जेल जा चुका है। साथ ही हरेन्द्र एक शातिर किस्म का अपराधी है। जिस पर लूट ,हत्या ,आम्र्स एक्ट, व गंुण्डा एक्ट तथा गैगस्टर एक्ट के मुकदमे विभिन्न न्यायालयो मे विचाराधीन है।अभि0 हरेन्द्र के कब्जे से मिले पिस्टल के बारे मे भी पुछताछ की जा रही है। तथा अभि0गण द्वारा पुछताछ करने पर बताया कि उन्होने गढमुक्तेश्वर मे बदरखा रोड फाटक पर पहुच कर सत्यप्रकाश की हत्या कर दी। तथा घटना मे प्रयुक्ट लाल रंग की यामाहा मो0सा0 भी बरामद कर ली गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता- 
1-माया प्रकाश उर्फ माया राम पुत्र स्व0 छोटे लाल नि0 ग्राम बिहुनी थाना बहादुरगढ जनपद हापुड। 
2-हरेन्द्र पुत्र जीतराम नागर नि0 ग्राम कनारसी थाना दनकौर जनपद गौ0बुद्वनगर।

गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामदी का विवरण-
1-तंमचा 315 बोर मय कारतूस।
2-एक पिस्टल 32 बोर व कारतूस।
3-एक लाख रूपये नगद।
4-माया प्रकाश द्वारा हत्या मे प्रयुक्त यामाह मो0सा0 न0 डीएल-5एस एक्स 7296।

गिरफ्तार अभियुक्त हरेन्द्र का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0 153/2000 धारा 394,411 भादवि थाना कासना जिला गा0बाद।
2-मु0अ0स0 668/2000 धारा 392,411 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जिला बु0शहर।
3-मु0अ0स0 77/2001 धारा 323,504,506 भादवि थाना दनकौर जिला गौ0बुद्वनगर।
4-मु0अ0स0 125/2001 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट थाना दनकौर जिला गौ0बुद्वनगर।
5-मु0अ0स0 20/2002 धारा 3(1)गुण्डा एक्ट थाना दनकौर जिला गौ0बुद्वनगर।
6-मु0अ0स0 159/2005 धारा 2/3 गंैगस्टर एक्ट थाना दनकौर जिला गौ0बुद्वनगर।
7-मु0अ0स0 438/2007 धारा 2/3 गंैगस्टर एक्ट थाना दनकौर जिला गौ0बुद्वनगर।
8-मु0अ0स0 145/2013 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना दनकौर जिला गौ0बुद्वनगर।
9-मु0अ0स0 293/2013 धारा 147,148,149,302 भादवि थाना दनकौर जिला गौ0बुद्वनगर।
10-मु0अ0स0 13/2015 धारा 392,411 भादवि थाना सुरजपुर जिला गौ0बुद्वनगर। 11-मु0अ0स0 306/2014 धारा 392 भादवि थाना कासना जिला गा0बाद।

Wednesday, 4 November 2015

लूट की योजना बनाते 06 अभियुक्त गिरफ्तार जिनके कब्जे से 02 कैन्टर, 03 तमंचा मय कारतूस, 03 चाकू एवं नगदी 84500 तथा लूटी गयी सम्पत्ति बरामद।
PRO CELL HAPUR's photo.
दिनांक 27.10.2015 की रात्रि में समय करीब 21:30 बजे थाना धौलाना पुलिस एवं स्वाट टीम, हापुड द्वारा दौराने चैकिंग/तलाश वांछित अभियुक्तगण घटनास्थल पिलखुवा रोड़, कन्दौला रजवाहे के पास, धौलाना पर बाद पुलिस मुठभेड़ अभियुक्तगण 1. हरिबाबू पुत्र रामस्वरूप नि0 466, मातावाली गली मौ0 तेलीवाडा हिन्दुराव उत्तरी दिल्ली, 2. राजेश पुत्र मिथलेश धोबी नि0 ढरनीम चैराहा घण्टाघर फिरोजाबाद साउथ फिराजाबाद, 3. राजीव पुत्र ओमप्रकाश नि0 ई-1234, कालौनी बवाना बाहरी जिला,दिल्ली, 4. खुशीराम पुत्र प्रताप सिंह नि0 बिलसर राजा का रामपुर, एटा, 5. दीपक पुत्र अशोक कुमार नि0 म0नं0-101, गली नं0-02, दयापुरी मोदीनगर गाजियाबाद, 6.गजेन्द्र पुत्र राजेश नि0 करणपुर, पटियाली, काशीरामनगर को लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया, इनका एक साथी राजेश पुत्र सूबेदार नि0 करणपुर पटियाली कांशीरामनगर मौका पाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से एक कैन्टर नम्बर यूपी 82टी 0047 तथा 03 सीएपमी .315 बोर मय 03 जिन्दा व 02 खोका कारतूस एवं 03 चाकू नाजायज बरामद हुए। उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा इकबाल किया गया कि थाना धौलाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 228/15 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित दिनांक 12.09.2015 को एक कैन्टर जिसमें हिन्दुस्तान लीवर कम्पनी से माल लेकर चला था, उस कैन्टर को हम सभी ने एवं फरार अभियुक्त राजेश पुत्र सूबेदार उपरोक्त के साथ मिलकर लूटा था तथा उसी सामान को बेचने के बाद मिली धनराशि नगदी लगभग 84500/- रूपये तथा लूटी गयी सम्पत्ति (कीमत करीब 01 लाख 50 हजार रूपये) बरामद की गयी। अभियुक्तगण हरिबाबू उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। फरार अभियुक्त राजेश उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाप्रभारी धौलाना को निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना धौलान पर मु0अ0सं0 265/15 से 271/15 धारा 399/402/307/34 भादवि व 3/25, 25/4 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-हरिबाबू पुत्र रामस्वरूप नि0 466, मातावाली गली मौ0 तेलीवाडा हिन्दुराव उत्तरी दिल्ली। 2-राजेश पुत्र मिथलेश धोबी नि0 ढरनीम चैराहा घण्टाघर फिरोजाबाद साउथ फिरोजाबाद। 
3-राजीव पुत्र ओमप्रकाश नि0 ई-1234, कालौनी बवाना बाहरी जिला,दिल्ली।
4-खुाश्ीराम पुत्र प्रताप सिंह नि0 बिलसर राजा का रामपुर, एटा ।
5-दीपक पुत्र अशोक कुमार नि0 म0नं0-101, गली नं0-02, दयापुरी मोदीनगर गाजियाबाद।
6-गजेन्द्र पुत्र राजेश नि0 करणपुर, पटियाली, काषीरामनगर।
फरार अभियुक्त का नाम व पता-
1-राजेश पुत्र सूबेदार नि0 करणपुर पटियाली कांशीरामनगर।
बरामदगी का विवरण-
1-03 तंमचे .315 बोर। मय 05 जिन्दा कारतूस।
2-03 जिन्दा एवं 02 खोका कारतूस .315 बोर।
3-03 चाकू नाजायज।
4-घटना में प्रयुक्त एक कैन्टर नम्बर यूपी 82टी 0047।
5-लूटा गया ट्रक टाटा 1109 नम्बर यूपी 83टी 0135।
5-अभियुक्तगण से बरामद नगदी 84500 रूपये।
6-बरामद लूटा गया माल (कीमत करीब 01 लाख 50 हजार रूपये)।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
हरीबाबू-1. मु0अ0सं0 100/12 धारा 379/411 भादवि थाना मोतीनगर, दिल्ली।
2. मु0अ0सं0 40/13 धारा 379/411 भादवि थाना कोण्डली दिल्ली।
3. मु0अ0सं0 87/11 धारा 379/411 भादवि थाना कोण्डली दिल्ली।
4. मु0अ0सं0 265/15 धारा 399/402/307/34 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
5. मु0अ0सं0 266/15 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना धौलाना जनपद हापुड।
6. मु0अ0सं0 228/15 धारा 395/412 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
दीपकः-1 मु0अ0सं0 102/11 धारा 379/411 भादवि थाना सैक्टर-40, गुडगांव।
2. मु0अ0सं0 228/15 धारा 395/412 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 265/15 धारा 399/402/307/34 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
4. मु0अ0सं0 270/15 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम थाना धौलाना जनपद हापुड।
राजीवः-1. मु0अ0सं0 68/10 धारा 379/411 भादवि थाना सराय रौहिल्ला, दिल्ली।
2. मु0अ0सं 168/98 धारा 379/411 भादवि थाना शाहदरा, दिल्ली।
3. मु0अ0सं0 265/15 धारा 399/402/307/34 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
4. मु0अ0सं0 228/15 धारा 395/412 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
5. मु0अ0सं0 268/15 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना धौलाना जनपद हापुड।
राजेशः-1. मु0अ0सं0 265/15 धारा 399/402/307/34 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 228/15 धारा 395/412 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 267/15 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना धौलाना जनपद हापुड।
खुषीरामः-1. मु0अ0सं0 265/15 धारा 399/402/307/34 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 228/15 धारा 395/412 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 269/15 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम थाना धौलाना जनपद हापुड।
गजेन्द्रः-1. मु0अ0सं0 265/15 धारा 399/402/307/34 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 228/15 धारा 395/412 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 271/15 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम थाना धौलाना जनपद हापुड।

 05 हजार का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार जिसके कब्जे से लूटी गयी सम्पत्ति एवं एक तमंचा मय कारतूस बरामद

दिनांक 03.11.2015 को थाना धौलना पर तैनात उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह के द्वारा वांछित/05 हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त राजेश पुत्र सूबेदार निवासी करणपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज को ग्राम सिरोधन में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 265/15 धारा 399/402/307/34 भादवि से सम्बन्धि एक तमंचा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस एवं मु0अ0सं0 228/15 धारा 395/412 भादवि से सम्बन्धि 1350/- रूपये बरामद किये गये हैं।
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना धौलाना पर मु0अ0सं0 274/15 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-राजेश पुत्र सूबेदार निवासी करणपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक तमंचा .315 बोर।
2-02 जिन्दा कारतूस .315 बोर।
3-1350/- रूपये नगद।

Tuesday, 27 October 2015

दिनांक 26.10.2015 की रात्रि में चोरी की योजना बनाते 03 अभियुक्त गिरफ्तार जिनके कब्जे से 01 तमंचा मय कारतूस एवं 02 चाकू नाजायज बरामदः-

दिनांक 26.10.2015 की रात्रि में समय करीब 22:40 बजे थाना हापुड देहात पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग/गश्त अभियुक्तगण छोटे पुत्र अमर सिंह निवासी इन्द्रगढी थाना हापुड देहात जनपद हापुड, 2. नितिन पुत्र बिजेन्द्र निवासी मुरादपुर नई बस्ती हापुड, 3. राजकुमार पुत्र गंगादास निवासी जरोठी रोड, हापुड के विरूद्ध बेरियों का बाग इन्द्रगढी में अभियुक्तगण द्वारा चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस एवं 02 चाकू नाजायज बरामद किये गये।
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0 491/15 से 494/15 धारा 398/401 भादवि व 25, 4/25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-छोटे पुत्र अमर सिंह निवासी इन्द्रगढी थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2-नितिन पुत्र बिजेन्द्र निवासी मुरादपुर नई बस्ती हापुड।
3-राजकुमार पुत्र गंगादास निवासी जरोठी रोड, हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक तमंचा .315 बोर।
2-02 जिन्दा कारतूस .315 बोर।
3-02 चाकू नाजायज।

Monday, 26 October 2015


हरियाणा से तस्करी कर लायी गई 232 पेटी अंग्रेजी शराब सहित 02 अभिुक्त गिरफ्तार


PRO CELL HAPUR's photo.




दिनांक 24.10.2015 की रात्रि में समय करीब 20:05 बजे श्रीमान क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर एवं थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग/गश्त निकट स्याना चैपला पर अभियुक्तगण 1- आबिद पुत्र नवीजान निवासी पावी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद, 2- स्वालोन पुत्र जलसिंह निवासी साकलगढ़ी थाना चादीनगर जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक डम्पर जिस पर अलग-2 नम्बरों की नम्बर प्लेट आगे एचआर 39ए 4448 व पीछे एचआर 39ए 6443 हरियाणा से तस्करी कर लायी गई 232 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का नाजायज जिनमें 213 पेटी (10024 पव्वा) व 19 पेटी (228 बोतल) बरामद हुईं।
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 518/15 धारा 60 आबकारी अधिनियम एवं 420 भादवि बनाम उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-आबिद पुत्र नवीजान निवासी पावी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद 
2-स्वालोन पुत्र जलसिंह निवासी साकलगढ़ी थाना चादीनगर जनपद बागपत
बरामदगी का विवरण-
1-एक ट्रक जिस पर अलग-2 नम्बरों की नम्बर प्लेट आगे एचआर 39ए 4448 व पीछे एचआर 39ए 6443।
2-232 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का नाजायज जिनमें 213 पेटी (10024 पव्वा) व 19 पेटी (228 बोतल)।

दिनांक 10.10.2015 की रात्रि में थाना बहादुरगढ जनपद हापुड क्षेत्र में हुई दूध के कैंटर की लूट का खुलासा

PRO CELL HAPUR's photo.



दिनांक 10.10.2015 की रात्रि में मुरादाबाद से दूध लेकर स्याना गोपाल जी डेयरी जा रहे 10 टायरा टैंकर को थाना बहादुरगढ क्षेत्र में पलवाडा नहर के आगे कार सवार बदमाशों द्वारा मय दूध के लूट लिये जाने व ड्राईवर और कन्डक्टर को करीमपुर के जंगल में 07 घंटे बंधक बनाकर रखने की घटना हुई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना बहादुरगढ पर मु0अ0सं0 202/15 पंजीकृत कराया गया। घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक, हापुड के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी महोदय के नेतृत्व में थाना बहादुरगढ पुलिस व क्राईम ब्रांच हापुड की टीम बनाकर घटना के अनावरण के लिये लगाया गया। .
आज दिनांक 18.10.2015 को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना बहादुरगढ व क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा ग्राम पलवाडा के जंगल में बृजघाट रोड पर स्थित बंद पडी फैक्ट्री के आहते से पांच बदमाशों को मय नाजायज असलाहों के लूट की योजना बनाते हुये पकडा गया। जिनके पास से टैंकर लूट की घटना में बेचे गये दूध से हिस्से मंे मिले 90000 रूपये भी बरामद हुये तथा अभियुक्तगण द्वारा थाना लाकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा टैंकर लूट की घटना का इकबाल किया गया तथा उनकी निशादेही पर लूटा गया टैंकर नम्बर यूपी 21एन 5237 व करीब 15500 लीटर दूध जो बदमाशों द्वारा बिक नहीं पाया था बरामद हुआ। घटना मंे प्रयुक्त 02 मोटर साईकिल भी बरामद की गयी ।
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बहादुरगढ पर मु0अ0सं0 203/15 से 208/15 धारा 392/411/399/402 भादवि व 25, 4/25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-विनोद पुत्र रामफल सिंह नि0 बागडपुर थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड। 2-अमित पुत्र अमरजीत नि0 आदर्श नगर कांलोनी कस्बा व थाना हापुड नगर जनपद हापुड।3-अनिल पुत्र मांगेराम नि0 मवासी थाना औंरंगाबाद जनपद बु0शहर।
4-ऋषिकान्त पुत्र टुकीराम सिह नि0 करीमपुर थाना बहादुरगढ जनपद हापुड ।
5-सोनू पुत्र मवासीराम नि0 आदर्श नगर कांलोनी कस्बा व थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6-सोनूपाल पुत्र कृष्णपाल सिह नि0 मौहल्ला पाल कालोनी रिठाला म0न058 थाना रोहिणी सेक्टर 04 दिल्ली ,हाल- मवासी थाना ओैरंगाबाद जनपद बु0शहर।
फरार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1-ओमपाल पुत्र रामफल सिंह नि0 चचोई थाना किठोर जनपद मेरठ।
2-बिजेन्द्र पुत्र श्री बृहम सिंह प्रधान नि0 घनोदा थाना दौराला जनपद मेरठ।
3-काकू पुत्र नरेश सिंह नि0 औरंगाबाद ,बु0शहर।
बरामदगी का विवरण-
1-03 तंमचे 315 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस।
2-02 चाकू।
3-01 मो0सा0 अपाछे घटना में प्रयुक्त।
4-01 मो0सा0 स्पलैण्डर घटना में प्रयुक्त।
5-कुल 90 हजार रूपये।
6-लूटा गया टैंकर नं0- यूपी 21एन 5237 ।
7-करीब 15500 लीटर दूध।

Wednesday, 14 October 2015

जनपद हापुड में चल रहे पंचायत चुनाव में पुलिस अधीक्षक हापुड श्री शिवहरी मीणा पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगे 1-पुलिस बल को रवाना करते हुए, 2-पोलिंग बूथ व डयूटी पर तैनात कर्मचारियों को चैक करते हुए, 3-ड्यूटी पर दंगा नियन्त्रण उपकरण सहित मुस्तैद मिले पुलिस कर्मचारियों को पुरूस्कृत करते हुए, 4-वोट डालने आये वोटरों को चैक करते हुए।

Friday, 2 October 2015

हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार जिसके कब्जे से 04 तमंचे, 01 बंदूक एवं 20 अर्धनिर्मित तमंचे तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद।



दिनांक 01/10/2015 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक, हापुड के आदेशानुसार एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक, हापुड व श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिलखुवा, जनपद हापुड के निर्देशन में की जा रही गश्त/चैकिंग के दौरान थाना हाफिजपुर की पुलिस द्वारा बुलन्दशहर रोड बृजनाथपुर शुगर मिल के पास से समय करीब 21:15 बजे रात्रि में एक अभियुक्त नसीम पुत्र यूसुफ निवासी मौ0 कल्याण सिंह कस्बा व थाना मवाना, जनपद मेरठ को मय नाजायज 03 तमंचे देशी .315 बोर, 01 तमंचा देशी .12 बोर, 01 बंदूक एसबीबीएल .12 बोर, 20 अर्धनिर्मित तमंचे एवं शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया। 
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0 205/15 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- नसीम पुत्र यूसुफ निवासी मौ0 कल्याण सिंह कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
1-03 तमंचे देशी .315 बोर।
2-01 तमंचा देशी .12 बोर।
3-01 बंदूक एसबीबीएल .12 बोर।
4-20 अर्धनिर्मित तमंचे।
5-शस्त्र बनाने के उपकरण।

Thursday, 10 September 2015


हत्या के अभियोग का अनावरण 03 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से एटीएम कार्ड/आधार कार्ड/पैन कार्ड एवं हत्या में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद।




हत्या के अभियोग का अनावरण 03 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से एटीएम कार्ड/आधार कार्ड/पैन कार्ड एवं हत्या में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद।
दिनांक 09-09-2015 को थाना हाफिजपुर पर वादी श्री राजू पुत्र बाबूराम निवासी चितौली थाना हाफिजपुर जनपद हापुड ने अपने भाई सोनू उम्र करीब 28 वर्ष की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गला दबाकर हत्या करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 172/15 धारा 302 भादवि पंजीकृत कराया था उक्त अभियोग का जनपद हापुड के हाफिजपुर पुलिस द्वारा अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1- रवि पुत्र चन्द्रपाल अहेडिया निवासी बिलासपुर थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर] 2- विवेक उर्फ बत्तख पुत्र सेवक अहेडिया] 3- मनोज पुत्र दीपचन्द अहेडिया निवासीगण राजीव बिहार भारतीय स्टेट बैंक के पीछे थाना हापुड नगर जनपद हापुड को गिरफ्तार किया गया] जिनके कब्जे से एटीएम कार्ड]आधारा कार्ड] पैन कार्ड एवं हत्या में प्रयुक्त मोटर साईकिल एफजैड नम्बर डीएल 8एसऐएल 3186 बरामद किये गये। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म इकबाल किया।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः-1- रवि पुत्र चन्द्रपाल अहेडिया निवासी बिलासपुर थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर।
2- विवेक उर्फ बत्तख पुत्र सेवक अहेडिया निवासी राजीव बिहार भारतीय स्टेट बैंक के पीछे थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
3- मनोज पुत्र दीपचन्द अहेडिया निवासी राजीव बिहार भारतीय स्टेट बैंक के पीछे थाना हापुड नगर जनपद हापुड
बरामदगी का विवरणः-
1-एटीएम कार्ड।
2-आधार कार्ड।
3-पैन कार्ड।
4-मोटर साईकिल एफजैड नम्बर डीएल 8एसऐएल 3186।

हत्या के अभियोग का अनावरण 01 अभियुक्त गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त स्कूटर एक्टिवा बरामद।





हत्या के अभियोग का अनावरण 01 अभियुक्त गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त स्कूटर एक्टिवा बरामद।

दिनांक 09-09-2015 को थाना बाबूगढ़ वादी श्री सुमनपाल पुत्र धर्मपाल चैधरी निवासी बछलौता थाना बाबूगढ हापुड के द्वारा अभियुक्त अज्ञात के विरूद्ध ग्राम बछलौता नहर से नली वाले रास्ते के पास अज्ञात अभियुक्तों द्वारा अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 26 वर्ष की गला   घोंटकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पर मु0अ0सं0 297/15 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कराया था , दिनांक 25-08-2015 को मांगेराम पुत्र पोपसिंह व उसके पुत्र अनुज नि0गण काजीपुरा थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद द्वारा अज्ञात पुरूष के शव के फोटो व कपडे आदि देखकर अपने पुत्र विकास का शव होने की पुष्टि की तदोपरांत अग्रिम विवेचना में सर्विलांस की मदद व अन्य साक्ष्यों के आधार पर मृतक विकास एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था जो थाना मसूरी का हिस्टीशीटर संख्या 107ए/09 तथा मिर्ची गैंग का सक्रिय सदस्य था, विवेचना से मृतक विकास का पिता मांगेराम उपरोक्त व सुधीर पुत्र गजेन्द्र निवासी अकबरपुर रैना थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर प्रकाश में आये उक्त अभियोग का जनपद हापुड के बाबूगढ़ पुलिस द्वारा अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1-मांगेराम पुत्र पोपसिंह निवासी काजीपुरा थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद] 2- सुधीर पुत्र गजेन्द्र निवासी अकबरपुर रैना थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर जिनमें से मांगेराम उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक्टिवा नम्बर यूपी 14बीजेड 6186 बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त मांगेराम उपरोक्त ने अपना जुर्म इकबाल किया।

फरार अभियुक्त सुधीर उपरोक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु मेरे द्वारा थानाप्रभारी बाबूगढ़ को निर्देशित किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- मांगेराम पुत्र पोपसिंह निवासी काजीपुरा थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- सुधीर पुत्र गजेन्द्र निवासी अकबरपुर रैना थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर।

बरामदगी का विवरणः-
1-एक्टिवा नम्बर यूपी 14बीजेड 6186।


Monday, 7 September 2015

हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी एक आरोपी गिरफ्तार जिसके कब्जे से 10 तमंचे कारतूस एवं तमंचे की नाल व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद।



हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी एक आरोपी गिरफ्तार जिसके कब्जे से 10 तमंचे कारतूस एवं तमंचे की नाल व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद।

दिनांक 06-09-2015 को थाना पिलखुवा की पुलिस द्वारा धौलाना रोड़ चैपाल रेस्टोरेन्ट के पास दौराने चैकिंग तलाश वांछित अभियुक्त समय करीब 20-30 बजे रात्रि में एक अभियुक्त शमशेर पुत्र फैयाज निवासी ग्राम सारणपुर थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर को मुखबिर की सूचना पर मय नाजायज 10 तमंचे देषी -315 बोर के 02 व -32 बोर के 07 एवं -12 बोर का एक तमन्चा सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शमशेर उपरोक्त की निशाादेही पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पास ही बन्द पड़ी रघु फैक्ट्री के अन्दर से अभियुक्त द्वारा अवैध रूप से चलायी जा रही नाजायज तमंचा बनाने की फैक्ट्री जिसमें तमंचा बनाने के उपकरण अर्धनिर्मित तमंचे नाल व नाल बनाने के लिए राॅड के टुकडे 03 कारतूस -315 बोर एवं अन्य सामग्री को बरामद किया गया।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 494/15 धारा 5/25 शस्त्र अधिनियम बनाम अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- शमशेर पुत्र फैयाज निवासी ग्राम सारणपुर थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर
बरामदगी का विवरणः-
1-07 तमंचा -32 बोर।
2-02 तमंचा -315 बोर।
3-01 तमंचा -12 बोर।
4-03 कारतूस -315 बोर।
5-अर्धनिर्मित तमंचे नाल व नाल बनाने की राॅड के टुकडे।
6-शस्त्र बनाने के उपकरण।

Monday, 24 August 2015

चोरी की सात बाईको सहित अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार।


हापुडः-दिनाक 23.08.2015 को कोतवाली हापुड नगर जनपद हापुड पुलिस द्वारा मुठभेड के दौरान अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को रेलवे पार्क गेट नं0 73 हापुड से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त दीपक के कब्जे से चोरी की पैशन प्रो मो0सा0 रंग काला बरामद की गयी है, व दीपक ने बताया कि यह मो0सा0 मैने व सोनू ने मिलकर पुराना बस अडडा गाजियाबाद से चुराई थी व इसे बेचने के उददेश्य से ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे। अभियुक्त दीपक की निशानदेही पर उसके घर से चोरी की 06 मो0सा0 बरामद की गयी है।
      उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0-731/15 से 732/15 धारा-307,413,420,465,468,471 भादवि पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-दीपक पुत्र देवेन्द्र निवासी लज्जापुरी थाना हापुड नगर जनपद हापुड।

फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-सोनू पुत्र नामालूम निवासी किलौहडा थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।

बरामदगी का विवरणः-
1-मोटर साईकिल पैशन प्रो रंग काला(en.no-HA10ENCHE19309,  ch.no -MBLHA10AWCHF17587) 
2- मोटर साईकिल पैशन प्रो रंग काला(en.no-HA10EDCGC52788,  ch.no-MBLHA10EWCGC 23751 ) 
3- मोटर साईकिल पैशन प्रो रंग काला(en.no-HA 10EDCGC52556,  ch.no-MBLHA10EWCGC23472 )
4- मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलैण्डर प्रो रंग काला(en.no-HA10EHB9L05570,  ch.no-MBLHA10ADB9L06066)
5- मोटर साईकिल होण्डा होण्डा सी0डी0 डीलक्स रंग सिल्वर (en.no-HA11EDA9H05643, ch.no-MBLHA11ERA9H05450)
6- मोटर साईकिल पैशन प्रो रंग काला(en.no-HA10EDGF14791,  ch.no-MBLHA10EWBGF34920)
7- मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्लस रंग नीला काला(en.no-HA10ELC9F21469,  ch.no-MBLHA10ASC9F18678)

Saturday, 22 August 2015

पुलिस अधीक्षक हापुड द्वारा कोतवाली हापुड नगर का निरीक्षण करने पर सर्वाधिक विवेचनाओं का निस्तारण करने पर उ0नि0 श्री सहदेव सिंह को 500 रूपये से पुरस्कृत किया गया।


पुलिस अधीक्षक हापुड द्वारा कोतवाली हापुड नगर का निरीक्षण करने पर संतरी डयूटी पर तैनात कां0 सरफराज को सर्तकता से डयूटी करने व अच्छी साफ-सुथरी वर्दी पहनने पर 500 रूपये से पुरस्कृत किया गया।


चोरी किये गये डम्फर(ट्रक) सहित शातिर लुटेरा गिरफ्तार।

हापुडः-दिनांक 21.08.2015 को थाना बाबूगढ जनपद हापुड पुलिस द्वारा रसूलपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध डम्फर(ट्रक) को चैक किया गया तो डम्फर(ट्रक) चोरी का, व एक तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए तथा अभियुक्त वसीम पुत्र इन्तजार निवासी देहरा थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया व नन्हे पुत्र इन्तजार निवासी देहरा थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद फरार होने में सफल रहा।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पर मु0अ0सं0-306/15 से 307/15 धारा-41/102 द0प्र0सं0 व 420,411 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट बनाम पंजीकृत कराया गया है, व फरार अभियुक्त नन्हे की गिरफ्तारी हेतू प्रयास जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- वसीम पुत्र इन्तजार निवासी देहरा थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद ।

फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- नन्हे पुत्र इन्तजार निवासी देहरा थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद। 

बरामदगी का विवरणः-
1- एक डम्फर(ट्रक) चोरी का, व एक तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस नाजायज बरामद।

हरियाणा से तस्करी कर लाई गई लाखों की शराब बरामद।


हापुडः-दिनांक 20.08.2015 को थाना बाबूगढ जनपद हापुड पुलिस द्वारा वनखण्डा नहरपुल पर चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध गाडी मार्शल नम्बर एचआर-18-8246 को घेरकर चैक किया गया तो उसमें हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही 70 पेटी नाजायज अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद की गयी , बरामद शराब के साथ अभियुक्त बौबी उर्फ छोटू पुत्र नरेन्द्र निवासी मडोना थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पर मु0अ0सं0-304/15 धारा-60/72 आबकारी अधि0 बनाम पंजीकृत कराया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-बौबी उर्फ छोटू पुत्र नरेन्द्र निवासी मडोना थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर।

बरामदगी का विवरणः-
1-70 पेटी नाजायज अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद।

Thursday, 20 August 2015

02 अन्तर्जनपदीय वाहन चोर चोरी की आठ बाईको सहित गिरफ्तार


Saturday, 15 August 2015

पुलिस अधीक्षक हापुड पुलिस लाईन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए


 
 

Friday, 14 August 2015

दिनांकः09.08.2015 को टियाला,हापुड देहात में हुई हत्या का खुलासा

हापुडः- दिनांक 09.08.2015 को थाना हापुड देहात पर श्री ओमप्रकाश पुत्र भरत सिंह  निवासी ग्राम टियाला थाना हापुड देहात ने अपने भतीजे पवनपाल की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जंगल ग्राम टियाला में हत्या करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-364/15 धारा-302,201 भादवि पंजीकृत कराया, घटना का अनावरण करने हेतू थाना हापुड देहात व स्वाट टीम(क्राईम ब्रांच) की टीम गठित कर दिनांक 12.08.2015 को संयुक्त रूप से घटना का अनावरण करते हुए प्रकाश में आये मुख्य अभियुक्त प्रेमचन्द पुत्र लेखराज निवासी ग्राम टियाला थाना हापुड देहात व हरेन्द्र पुत्र सतपाल निवासी ग्राम रसूलपुर थाना बाबूगढ व कपिल राणा पुत्र राजवीर निवासी नन्दपुरा थाना धौलाना जनपद हापुड को गिरफ्तार किया गया जिनकी निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर 03 खोखा कारतूस व 03 जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद किया गया। मुख्य अभियुक्त प्रेमचन्द ने बताया कि मेरी पत्नी के मृतक पवनपाल से अवैध सम्बन्ध होने के कारण, जिसमें षडयंत्र के तहत अपने साले व हरेन्द्र व उसके दोस्त कपिल राणा उपरोक्त के साथ मिलकर पवनपाल की हत्या की है, तथा तीनों ने अपना जुर्म इकबाल किया।

गिरफ्तार अभियुक्तगणो का नाम व पताः-
1- प्रेमचन्द पुत्र लेखराज निवासी ग्राम टियाला थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2- हरेन्द्र पुत्र सतपाल निवासी ग्राम रसूलपुर थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
3- कपिल राणा पुत्र राजवीर निवासी नन्दपुरा थाना धौलाना जनपद हापुड।

बरामद आला कत्ल व मोबाईलः-
1-प्रेमचन्द पुत्र लेखराज से 02 मोबाईल फोन तथा एक तमंचा 315 बोर मय 01     जिंदा कारतूस व 02 खोखा         कारतूस 315 बोर।
2-कपिल राणा पुत्र राजवीर से एक तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस व एक खोखा   कारतूस 315 बोर।
3-हरेन्द्र पुत्र सतपाल से एक अदद चाकू।

अपराधिक इतिहासः-
1-प्रेमचन्द पुत्र लेखराज---
मु0अ0सं0-364/15 धारा-302,201 भादवि थाना हापुड देहात, हापुड।
मु0अ0सं0-373/15 धारा-25 आर्म्स  एक्ट थाना हापुड देहात, हापुड।
2-हरेन्द्र पुत्र सतपाल---
मु0अ0सं0-201/10 धारा-25 आर्म्स एक्ट थाना को0नगर, हापुड।
मु0अ0सं0-205/10 धारा-2/3 गैंगस्टर अधि0 को0 नगर, हापुड।
मु0अ0सं0-364/15 धारा-302,201 भादवि थाना हापुड देहात, हापुड।
मु0अ0सं0-373/15 धारा-25/4 आर्म्स एक्ट थाना हापुड देहात, हापुड। 
3-कपिल राणा---
मु0अ0सं0-205/11 धारा-376,328,323,506 भादवि थाना धौलाना, हापुड।
मु0अ0सं0-225/12 धारा-363,366 भादवि थाना धौलाना, हापुड।
मु0अ0सं0-24/13 धारा-110 सी0आर0पी0सी0 थाना धौलाना हापुड।
  मु0अ0सं0-364/15 धारा-302,201 भादवि थाना हापुड देहात, हापुड।
  मु0अ0सं0-372/15 धारा-25 आर्म्स एक्ट थाना हापुड देहात, हापुड।