दिनांक 27.10.2015 को थाना बाबूगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 409/15 धारा 395 भादवि से सम्बन्धित लूट का अनावरण।
दिनांक 09.11.2015 को थाना बाबूगढ पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद हाुपड व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक, हापुड के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी, बाबूगढ जनपद हाुपड के निर्देशन में त्याहारों को दृष्टिगत रखते हुए चलाये गये अभियान के दौरान एनएच-24 पर सिम्भावली बाॅर्डर पर थानाध्यक्ष बाबूगढ व थानाध्यक्ष सिम्भावली संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ बदमाश बाबूगढ छावनी की तरफ से एक बिना नम्बर के ट्रक में आ रहे हैं। इस सूचना पर थाना बाबूगढ पुलिस द्वारा आरती होटल पर अभियुक्तगण 1. यूसुफ पुत्र यूनुस उर्फ मुन्ने निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ, 2. कमरे आलम उर्फ रमन पुत्र मुन्नव निवासी मुरादपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड, 3. निजाम पुत्र बाबू खां निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद, 4. आकिल पुत्र इकबाल निवासी उपरोक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया इनके दो अन्य साथी 1. लुकमान, 2. असलम पुत्रगण बाबू खां निवासीगण नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद मौके से भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा इकबाल किया गया कि थाना बाबूगढ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 409/15 धारा 395 भादवि से सम्बन्धित दिनांक 26.10.2015 को आरती होटल से करीब 02 किमी0 आगे एक ट्रक मय कुल 50 टीन तेल को लूटा था।
इस सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पर मु0अ0सं0 422/15 से 426/15 तक धारा 307 भादवि व 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-यूसुफ पुत्र यूनुस उर्फ मुन्ने निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ।
2-कमरे आलम उर्फ रमन पुत्र मुन्नव निवासी मुरादपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3-निजाम पुत्र बाबू खां निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
4-आकिल पुत्र इकबाल निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
1-यूसुफ पुत्र यूनुस उर्फ मुन्ने निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ।
2-कमरे आलम उर्फ रमन पुत्र मुन्नव निवासी मुरादपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3-निजाम पुत्र बाबू खां निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
4-आकिल पुत्र इकबाल निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
फरार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- लुकमान पुत्र बाबू खां निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
2- असलम पुत्रग बाबू खां निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
1- लुकमान पुत्र बाबू खां निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
2- असलम पुत्रग बाबू खां निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरणः-
1- 04 तमंचा .315 बोर।
2-05 जिन्दा व 03 खोका कारतूस .315 बोर।
3-एक ट्रक छः टायरा बिना नम्बर।
4-18 कार्टून जाॅनसन एण्ड जाॅनसन पाउडर सम्बन्धित मु0अ0सं0 517/15 धारा 394 भादवि थाना टाण्डा जनपद रामपुर।
5- 50 नग टीन रविन्द्रा आॅयल कच्ची घानी तेल।
1- 04 तमंचा .315 बोर।
2-05 जिन्दा व 03 खोका कारतूस .315 बोर।
3-एक ट्रक छः टायरा बिना नम्बर।
4-18 कार्टून जाॅनसन एण्ड जाॅनसन पाउडर सम्बन्धित मु0अ0सं0 517/15 धारा 394 भादवि थाना टाण्डा जनपद रामपुर।
5- 50 नग टीन रविन्द्रा आॅयल कच्ची घानी तेल।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा अन्य जनपदों में की गयी घटनाओं का इकबालः-
1. दिनांक 15.10.2015 को थाना टाण्डा जनपद रामपुर से जाॅनसन एण्ड जाॅनसन पाउडर साबुन क्रीम से भरा ट्रक में 200 कार्टून लूट ले जाने के सम्बन्ध में थाना टाण्डा पर मु0अ0सं0 570/15 धारा 394 भादवि पंजीकृत है।
2. दिनांक 17.09.2015 को थाना स्यौहारा जनपद बिजनौर से 10 टायरा ट्रक में 340 कार्टून काॅलगेट के लूट ले जाने के सम्बन्ध में थाना स्यौहारा पर मु0अ0सं0 479/15 धारा 392 भादवि पंजीकृत है।
3. दिनांक 31.10.2015 को थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद से छः टायरा ट्रक से लाईफबाॅय साबुन लूट ले जाने के सम्बन्ध में थाना छजलैट पर मु0अ0सं0 379/15 धारा 394 भादवि पंजीकृत है।
4. थाना मुदनापुर जनपद शाहजहाॅंपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 262/14 धारा 342/392/411 भादवि में अभियुक्त यूसुफ पुत्र यूनुस नि0 ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ वांछित था।
5. थाना सरसा जनपद हरदोई पर पंजीकृत मु0अ0सं0 337/15 धारा 394/412 भादवि में अभियुक्त निजाम पुत्र बाबू खां निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद वांछित था।
1. दिनांक 15.10.2015 को थाना टाण्डा जनपद रामपुर से जाॅनसन एण्ड जाॅनसन पाउडर साबुन क्रीम से भरा ट्रक में 200 कार्टून लूट ले जाने के सम्बन्ध में थाना टाण्डा पर मु0अ0सं0 570/15 धारा 394 भादवि पंजीकृत है।
2. दिनांक 17.09.2015 को थाना स्यौहारा जनपद बिजनौर से 10 टायरा ट्रक में 340 कार्टून काॅलगेट के लूट ले जाने के सम्बन्ध में थाना स्यौहारा पर मु0अ0सं0 479/15 धारा 392 भादवि पंजीकृत है।
3. दिनांक 31.10.2015 को थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद से छः टायरा ट्रक से लाईफबाॅय साबुन लूट ले जाने के सम्बन्ध में थाना छजलैट पर मु0अ0सं0 379/15 धारा 394 भादवि पंजीकृत है।
4. थाना मुदनापुर जनपद शाहजहाॅंपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 262/14 धारा 342/392/411 भादवि में अभियुक्त यूसुफ पुत्र यूनुस नि0 ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ वांछित था।
5. थाना सरसा जनपद हरदोई पर पंजीकृत मु0अ0सं0 337/15 धारा 394/412 भादवि में अभियुक्त निजाम पुत्र बाबू खां निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद वांछित था।
No comments:
Post a Comment