Sunday, 8 November 2015

                                थाना गढमुक्तेश्वर क्षेत्र में हुई हत्या का अनावरण।

    
दिनांक 07.11.2015 को कोतवाली गढमुक्तेश्वर क्षेत्र  में सत्यप्रकाश पुत्र स्व0छोटे लाल नि0 ग्राम बिहुनी थाना बहादुरगढ जनपद हापुड को उसके भाई माया प्रकाश व अन्य द्वारा ग्राम बदरखा क्षेत्र में 10.15 बजे सुबह हत्या कर दी गयी थी।जिसमे आज दिनांक 08.11.2015 को हत्या मे नामजद माया प्रकाश पुत्र स्व0 छोटे लाल को हत्या मे प्रयुक्त तंमचा 315 बोर मय कारतूस के गिरफ्तार किया गया जिसने घटना मे शामिल होना स्वीकार किया।तथा अपने छोटे भाई सत्यप्रकाश से कस्बा गढ मे एक प्लांट के बटवारे को लेकर विवाद होने की बात स्वीकार की तथा साथ ही बताया कि हत्या मे उसने अपने सहयोग के लिये डेढ लाख रूपये तय कर हत्या करवाने की बात पुछताछ मे स्वीकार की है। तथा एक लाख रूपये नगद देने की बात भी बताया जिसके आधार पर त्वरित कार्यवाही कर घटना मे शामिल अभि0 हरेन्द्र पुत्र जीतराम नागर नि0 ग्राम कनारसी थाना दनकौर जिला गौ0बुद्वनगर को भी मय एक पिस्टल 32 बोर व कारतूसो के स्याना रोड गढ से मय एक लाख रूपये नगद जो अभि0 माया प्रकाश उर्फ मायाराम ने हत्या करवाने के लिये दिये थे। गिरफ्तार सूदा अभि0गण पुर्व मे भी वर्ष 2010 मे अपनी बहन की हत्या मे भी जेल जा चुका है। व अभि0 हरेन्द्र सिह अपने ही गांव के सुरेन्द्र पुत्र चन्दर की हत्या मे वर्ष 2013 मे थाना दनकौर जिला गौ0बुद्वनगर से जेल जा चुका है। साथ ही हरेन्द्र एक शातिर किस्म का अपराधी है। जिस पर लूट ,हत्या ,आम्र्स एक्ट, व गंुण्डा एक्ट तथा गैगस्टर एक्ट के मुकदमे विभिन्न न्यायालयो मे विचाराधीन है।अभि0 हरेन्द्र के कब्जे से मिले पिस्टल के बारे मे भी पुछताछ की जा रही है। तथा अभि0गण द्वारा पुछताछ करने पर बताया कि उन्होने गढमुक्तेश्वर मे बदरखा रोड फाटक पर पहुच कर सत्यप्रकाश की हत्या कर दी। तथा घटना मे प्रयुक्ट लाल रंग की यामाहा मो0सा0 भी बरामद कर ली गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता- 
1-माया प्रकाश उर्फ माया राम पुत्र स्व0 छोटे लाल नि0 ग्राम बिहुनी थाना बहादुरगढ जनपद हापुड। 
2-हरेन्द्र पुत्र जीतराम नागर नि0 ग्राम कनारसी थाना दनकौर जनपद गौ0बुद्वनगर।

गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामदी का विवरण-
1-तंमचा 315 बोर मय कारतूस।
2-एक पिस्टल 32 बोर व कारतूस।
3-एक लाख रूपये नगद।
4-माया प्रकाश द्वारा हत्या मे प्रयुक्त यामाह मो0सा0 न0 डीएल-5एस एक्स 7296।

गिरफ्तार अभियुक्त हरेन्द्र का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0 153/2000 धारा 394,411 भादवि थाना कासना जिला गा0बाद।
2-मु0अ0स0 668/2000 धारा 392,411 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जिला बु0शहर।
3-मु0अ0स0 77/2001 धारा 323,504,506 भादवि थाना दनकौर जिला गौ0बुद्वनगर।
4-मु0अ0स0 125/2001 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट थाना दनकौर जिला गौ0बुद्वनगर।
5-मु0अ0स0 20/2002 धारा 3(1)गुण्डा एक्ट थाना दनकौर जिला गौ0बुद्वनगर।
6-मु0अ0स0 159/2005 धारा 2/3 गंैगस्टर एक्ट थाना दनकौर जिला गौ0बुद्वनगर।
7-मु0अ0स0 438/2007 धारा 2/3 गंैगस्टर एक्ट थाना दनकौर जिला गौ0बुद्वनगर।
8-मु0अ0स0 145/2013 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना दनकौर जिला गौ0बुद्वनगर।
9-मु0अ0स0 293/2013 धारा 147,148,149,302 भादवि थाना दनकौर जिला गौ0बुद्वनगर।
10-मु0अ0स0 13/2015 धारा 392,411 भादवि थाना सुरजपुर जिला गौ0बुद्वनगर। 11-मु0अ0स0 306/2014 धारा 392 भादवि थाना कासना जिला गा0बाद।

No comments:

Post a Comment