Monday, 26 October 2015

दिनांक 10.10.2015 की रात्रि में थाना बहादुरगढ जनपद हापुड क्षेत्र में हुई दूध के कैंटर की लूट का खुलासा

PRO CELL HAPUR's photo.



दिनांक 10.10.2015 की रात्रि में मुरादाबाद से दूध लेकर स्याना गोपाल जी डेयरी जा रहे 10 टायरा टैंकर को थाना बहादुरगढ क्षेत्र में पलवाडा नहर के आगे कार सवार बदमाशों द्वारा मय दूध के लूट लिये जाने व ड्राईवर और कन्डक्टर को करीमपुर के जंगल में 07 घंटे बंधक बनाकर रखने की घटना हुई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना बहादुरगढ पर मु0अ0सं0 202/15 पंजीकृत कराया गया। घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक, हापुड के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी महोदय के नेतृत्व में थाना बहादुरगढ पुलिस व क्राईम ब्रांच हापुड की टीम बनाकर घटना के अनावरण के लिये लगाया गया। .
आज दिनांक 18.10.2015 को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना बहादुरगढ व क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा ग्राम पलवाडा के जंगल में बृजघाट रोड पर स्थित बंद पडी फैक्ट्री के आहते से पांच बदमाशों को मय नाजायज असलाहों के लूट की योजना बनाते हुये पकडा गया। जिनके पास से टैंकर लूट की घटना में बेचे गये दूध से हिस्से मंे मिले 90000 रूपये भी बरामद हुये तथा अभियुक्तगण द्वारा थाना लाकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा टैंकर लूट की घटना का इकबाल किया गया तथा उनकी निशादेही पर लूटा गया टैंकर नम्बर यूपी 21एन 5237 व करीब 15500 लीटर दूध जो बदमाशों द्वारा बिक नहीं पाया था बरामद हुआ। घटना मंे प्रयुक्त 02 मोटर साईकिल भी बरामद की गयी ।
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बहादुरगढ पर मु0अ0सं0 203/15 से 208/15 धारा 392/411/399/402 भादवि व 25, 4/25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-विनोद पुत्र रामफल सिंह नि0 बागडपुर थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड। 2-अमित पुत्र अमरजीत नि0 आदर्श नगर कांलोनी कस्बा व थाना हापुड नगर जनपद हापुड।3-अनिल पुत्र मांगेराम नि0 मवासी थाना औंरंगाबाद जनपद बु0शहर।
4-ऋषिकान्त पुत्र टुकीराम सिह नि0 करीमपुर थाना बहादुरगढ जनपद हापुड ।
5-सोनू पुत्र मवासीराम नि0 आदर्श नगर कांलोनी कस्बा व थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6-सोनूपाल पुत्र कृष्णपाल सिह नि0 मौहल्ला पाल कालोनी रिठाला म0न058 थाना रोहिणी सेक्टर 04 दिल्ली ,हाल- मवासी थाना ओैरंगाबाद जनपद बु0शहर।
फरार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1-ओमपाल पुत्र रामफल सिंह नि0 चचोई थाना किठोर जनपद मेरठ।
2-बिजेन्द्र पुत्र श्री बृहम सिंह प्रधान नि0 घनोदा थाना दौराला जनपद मेरठ।
3-काकू पुत्र नरेश सिंह नि0 औरंगाबाद ,बु0शहर।
बरामदगी का विवरण-
1-03 तंमचे 315 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस।
2-02 चाकू।
3-01 मो0सा0 अपाछे घटना में प्रयुक्त।
4-01 मो0सा0 स्पलैण्डर घटना में प्रयुक्त।
5-कुल 90 हजार रूपये।
6-लूटा गया टैंकर नं0- यूपी 21एन 5237 ।
7-करीब 15500 लीटर दूध।

No comments:

Post a Comment