Friday, 2 October 2015

हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार जिसके कब्जे से 04 तमंचे, 01 बंदूक एवं 20 अर्धनिर्मित तमंचे तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद।



दिनांक 01/10/2015 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक, हापुड के आदेशानुसार एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक, हापुड व श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिलखुवा, जनपद हापुड के निर्देशन में की जा रही गश्त/चैकिंग के दौरान थाना हाफिजपुर की पुलिस द्वारा बुलन्दशहर रोड बृजनाथपुर शुगर मिल के पास से समय करीब 21:15 बजे रात्रि में एक अभियुक्त नसीम पुत्र यूसुफ निवासी मौ0 कल्याण सिंह कस्बा व थाना मवाना, जनपद मेरठ को मय नाजायज 03 तमंचे देशी .315 बोर, 01 तमंचा देशी .12 बोर, 01 बंदूक एसबीबीएल .12 बोर, 20 अर्धनिर्मित तमंचे एवं शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया। 
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0 205/15 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- नसीम पुत्र यूसुफ निवासी मौ0 कल्याण सिंह कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
1-03 तमंचे देशी .315 बोर।
2-01 तमंचा देशी .12 बोर।
3-01 बंदूक एसबीबीएल .12 बोर।
4-20 अर्धनिर्मित तमंचे।
5-शस्त्र बनाने के उपकरण।

No comments:

Post a Comment