स्वाट टीम /थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान 25000/ रूपये के ईनामी शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे/निशानदेही पर तमंचा मय कारतूस,नगदी एवं गौवध के उपकरण बरामद
संक्षिप्त विवरणः-
थाना हाजा से विभिन्न मुकदमों में वांछित लूटेरा अभियुक्त इरफान पुत्र छोटे उर्फ रहीशुद्दीन निवासी ग्राम दौताई थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड़ जो एक शातिर किस्म का बदमाश है जिसकी गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक हापुड़ महोदय द्वारा 25000ध्- रुपये का पुरुष्कार घोषित किया गया था । अभियुक्त इरफान उपरोक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी, लूट, नकबजनी, गौवध जैसे कई अपराध कारित किये गये है जो हाल ही में थाना क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर लूट, चोरी, पशु चोरी, गौवध आदि घटनाएं कारित कर रहा था जो थाना हाजा के 1-मु0अ0सं0 237/18 ध्धारा 3/8 गौवध निवारण अधिनियम 2-मु0अ0सं0 292/18 धारा 379 भादवि 3-मु0अ0सं0 405/18 धारा 379/411/420 भादवि 4-मु0अ0सं0 602/18 धारा 379/411 भादवि व 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम 5-मु0अ0सं0 603/18 धारा 379 भादवि में वांछित था ।
उक्त घटनाओं के साथ-साथ क्षेत्र में अपराध एंवम अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक हापुड़ महोदय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देशित किया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक हापुड़ महोदय के निर्गत निर्देशों के अनुरुप एसओजी टीम हापुड़ व श्रीमान क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर महोदय के निर्देशन मेंमुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा टीम गठित कर ईनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पतारसी सुरागरसी करते हुये व सम्भावित स्थानो पर लगातार दबिश दी जा रही थी।
इसी क्रम में दिनांक 07/10/18 की रात्रि में दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त इरफान उपरोक्त को जनूपुरा मोड़ मेरठ रोड़ से मय नाजायज असलहा एक अदद तमंचा मय 04 जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया गया तथा इसकी निशादेही पर गौवध करने के उपकरण एक छुरा, एक प्लास्टिक का कट्टा जिसमें गौकशी के औजार, एक कुल्हाही, रस्सी के टुकडे, लकड़ी का गुटका आदि बरामद किये गये तथा इसके विरुद्ध नाजायज असलहा बरामद होने पर मु0अ0सं0 617/18 धारा 25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।
पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्त इरफान उपरोक्त से पूछताछ की गयी तो बताया कि मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम दौताई के जंगल में गौवध किया था तथा इसके उपरान्त ग्राम अब्दुल्लापुर में भेस चोरी की थी, इसके बाद राममपुर नयामतपुर के जंगल से सोलर प्लेट चोरी की थी तथा मौहल्ला जैन वाली गली तथा ग्राम अक्खापुर से पशु चोरी की थी। जिसमें मेरे साथ मेरा वालिद छोटे व भाई इरकान उर्फ अरकान व मेरा मामा फम्मू आदि थे जिसमें मेरा मामा फम्मू व मेरा भाई इरकान अभी जेल में है चोरी किये गये पशुओं को हम लोग काट कर मांस को बेच देते थे । अभी तक हमने करीब 200-250 पशुओं को काट दिया है, इनमें से बहुत सारे पशुओं को हमने चोरी कर काटा था। साथ ही ग्राम हसूपुर व अक्खापुर में चोरी की गयी मोटर चोरी के बारे में बताया कि चुरायी गयी मोटर में से तांबे के तार निकालकर बेच दिये थे । इसके अलावा बताया कि मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 14-03-2018 को आर0के0 फार्म हाउस एन0एच0-24 थाना सिम्भावली क्षेत्र में दूध व्यापारी से लूट की थी जिसमें मेरे बाकी साथी जेल में है।
यह एक शातिर किस्म का बदमाश है जिसने विभिन्न क्षेत्रों में अनगिनत अपराध कारित किये गये है जिसके विरुद्ध थाना हाजा के अलावा अन्य थानों पर भी अभियोग पंजीकृत है।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक अदद तमंचा मय 04 कारतूस जिन्दा।
2-500 रुपये नकदी।
3-गौवध के उपकरण लकड़ी का गुटका, एक छुरी, एक कुल्हाडी,रस्सी के टुकड़े आदि।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-इरफान पुत्र छोटे उर्फ रहीशुद्दीन निवासी ग्राम दौताई थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड़।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0स00 204/10 धारा 379/411 भादवि थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर।
2-मु0अ0सं0 0 ध् ़6 ़306/10 धारा 379/411 भादवि थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर।
3-मु0अ0सं0 207/10 धारा 25 आयुध अधिनियम भादवि थाना औरंगाबाद जनपद बु0शहर।
4-मु0अ0सं0 02/11 धारा 379/411 भादवि थाना मधुबिहार दिल्ली।
5-मु0अ0सं0 438/13 धारा 307 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 133/14 धारा 110जी द0प्र0सं0 थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड़।
7-मु0अ0सं0 491/14 धारा 380/411 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
8-मु0अ0सं0 492/14 धारा 307 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
9-मु0अ0सं0 493/14 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
10-मु0अ0सं0 211/15 धारा 399/402/307 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
11-मु0अ0सं0 212/15 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
12- मु0अ0सं0 195/15 धारा 379 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
13- मु0अ0सं0 181/15 धारा 2/3 गैंगेस्टर अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
14-मु0अ0सं0 298/17 धारा 380 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
15-मु0अ0सं0 337/17 धारा 382/352/504/506 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
16-मु0अ0सं0 488/17 धारा 3 उ0प्र0गुण्डा अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
17-मु0अ0सं0 53/17 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर।
18-मु0अ0सं0 368/17 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
19-मु0अ0सं0 456/17 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
20-मु0अ0सं0 201/18 धारा 174 ए भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
21-मु0अ0सं0 292/18 धारा 379 भादवि थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
22-मु0अ0सं0 237/18 ध्धारा 3/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
23-मु0अ0सं0 405/18 धारा 379/411/420 भादवि थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
24-मु0अ0सं0 602/18 धारा 379 भादवि व 3/5 गौवध निवारण अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
25-मु0अ0स0ं 603/18 धारा 379/411 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
26-मु0अ0सं0 65/18 धारा 392/411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड़।
27-मु0अ0सं0 617/18 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर, जनपद हापुड़।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री नरेश कुमार सिंह मय फोर्स थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-उ0नि0 श्री रविरतन सिंह प्रभारी स्वाट मय टीम जनपद हापुड।