Wednesday, 28 November 2018

थाना बहादुरगढ पुलिस ने 40 किग्रा0 नील गाय का मांस अवशेष, कुल्हाडी, लकडी का पटला, लाइसेन्सी राइफल 315 बोर मय एक खोका कारतूस 315 बोर, एक ऐअरगन आदि सामान के साथ दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Image may contain: 8 people, people standing
संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध/वांछित/शातिर अपराधियों के विरूद्ध चैकिंग अभियान एंव क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर के कुशल पर्यवेक्षण मंे प्रभारी निरीक्षक बहादुरगढ श्रीमती मनू चैधरी के नेतृत्व में दो शातिर अभियुक्तगण 1. शहन्शाह पुत्र मौहम्मद उमर काजमी, 2. मौहम्मद बदर पुत्र शाहजादा खान निवासीगण मौहम्मदपुर रूस्तमपुर थाना बहादुरगढ जनपद हापुड हाल निवासी-मकान नम्बर 626/1 मौहल्ला श्याम नगर पिलोखडी रोड होटल वाली गली नम्बर 02, थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ को 40 किग्रा0 नील गाय का मांस अवशेष, कुल्हाडी, लकडी का पटला आदि गौकशी करने के उपकरण एवं एक लाइसेन्सी राइफल मय एक खोका कारतूस ़315 बोर सहित आज दिनांक 26-11-2018 को समय करीब 10ः00 बजे शहंशाह का बाग मौहम्मदपुर रूस्तमपुर के जंगल से गिरफ्तार किया गया।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बहादुरगढ पर मु0अ0सं0 255/18 से 256/18 धारा 429 भादवि एवं 9/29/39/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व 30 शस्त्र अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- शहन्शाह पुत्र मौहम्मद उमर काजमी निवासी मौहम्मदपुर रूस्तमपुर थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
2- मौहम्मद बदर पुत्र शाहजादा खान निवासी उपरोक्त।

बरामदगी का विवरणः-
1- 40 किग्रा0 नील गाय का मांस अवशेष। 
2- गौकशी करने के उपकरण (कुल्हाडी, लकडी का पटला आदि)। 
3- एक लाइसेन्सी राइफल मय एक खोका कारतूस ़315 बोर। 
4- एक ऐअरगन बरामद।
थाना बाबूगढ पुलिस एवं स्वाॅट टीम हापुड ने पिछले 05 वर्षों से फरार चल रहे 15000/- रूपये के पुरूष्कार घोषित अपराधी को किया गिरफ्तार
Image may contain: 8 people, people standing

संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे पुरूष्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक, हापुड एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण मंे प्रभारी निरीक्षक बाबूगढ श्री मुकेश कुमार व स्वाॅट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री रवि रतन सिंह मय स्वाॅट टीम द्वारा थाना बाबूगढ के मु0अ0सं0 306/13 धारा 364 भादवि में सन् 2013 से वांछित चल रहे अपराधी जयवीर उर्फ जगवीर सिंह को दिनांक 24-11-2018 को पटना मुरादपुर बिजली घर थाना हापुड देहात क्षेत्र से से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त द्वारा अपने भाई व पिता के साथ मिलकर दिनांक 30-08-2013 को विजयपाल निवासी ग्राम कोटा हरनाथपुर थाना बाबूगढ जनपद हापुड को पैसे देने के बहाने बुलाकर ले गये थे, जिसके सम्बन्ध में अपहृत की पत्नी श्रीमती पूनम द्वारा थानाहाजा पर मु0अ0सं0 306/13 धारा 364 भादवि बनाम जयवीर उर्फ जगवीर सिंह आदि तीन नफर के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया। तीनों अभियुक्तगण सन् 2013 से ही फरार चल रहे थे। अभियुक्तगण की चल सम्पत्ति की कुर्की सन् 2014 में की जा चुकी थी। अभियुक्त जयवीर उर्फ जगवीर पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम कोटा हरनाथपुर थाना बाबूगढ जनपद हापुड की गिरफ्तारी पर उत्साहवर्धन हेतु गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक, हापुड महोदय द्वारा 15000/- रूपये का पुरूष्कार देकर सम्मानित किया गया है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

1- जयवीर उर्फ जगवीर पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम कोटा हरनाथपुर थाना बाबूगढ जनपद हापुड

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश कुमार थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2- उ0नि0 श्री रविरतन ंिसंह, प्रभारी स्वाॅट टीम जनपद हापुड। 
3- उ0नि0 श्री धर्मराज सिंह थाना बाबूगढ जनपद हापुड। 
4- है0कां0 117 रामनिवास स्वाॅट टीम जनपद हापुड।
5- कां0 444 राजीव मलिक स्वाॅट टीम जनपद हापुड।
6- कां0 373 कुलदीप कुमार स्वाॅट टीम जनपद हापुड।
7- कां0 104 अनुज कुमार स्वाॅट टीम जनपद हापुड।
8- कां0 चालक कुलदीप स्वाॅट टीम जनपद हापुड।
9- है0कां0 359 नवनीत कुमार थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
10- कां0 593 रविन्द्रपाल सिंह थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
11- कां0 699 श्याम सिंह थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
12- कां0 चालक अनुज राठी थाना बाबूगढ जनपद हापुड।

Thursday, 15 November 2018

थाना बाबूगढ पुलिस एवं स्वाट टीम हापुड ने पुणे महाराष्ट्र में एक घर से चोरी किये गये सोने, चांदी व हीरे के जेवरात (कीमत करीब 15 लाख रूपये) तथा नकदी 06 लाख 71 हजार रूपये, 04 मोबाईल फोन आदि सामान के साथ दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एसीपी समीर शेख पुणे महाराष्ट्र व उनकी टीम द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बाबूगढ एवं स्वाॅट टीम जनपद हापुड द्वारा थाना खडकी पुलिस थाना पुणे शहर, महाराष्ट्र के मु0अ0सं0 388/18 धारा 454,457,380,34 भादवि की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में वांछित दो शातिर चोरों को दिनांक 13-11-2018 समय करीब 22ः55 बजे पुराना शिवा ढाबा उपैडा फ्लाई ओवर के पास से मय सोने, चांदी व हीरे के जेवरात (कीमत करीब 15 लाख रूपये) तथा नकदी 06 लाख 71 हजार रूपये, 04 मोबाईल फोन आदि सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 10/11-11-2018 की रात्रि में बोपोडी पुणे, महाराष्ट्र आशीष जैन पुत्र श्री भंवर लाल जैन निवासी कुन्दन स्टेट भाऊ पाटिल रोड बोपोडी पुणे, महाराष्ट्र के घर से उक्त नकदी व जेवरात चोरी किये थे। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, नौकरी करने के बहाने घरों को चिन्हित करते हैं तथा घटना को अन्जाम देकर नेपाल भाग जाते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-केशर शाही पुत्र प्रेम शाही मूल निवासी ग्राम मालकोट थाना कुमलगांव जिला कालीकोट, नेपाल।
2-कृष्णा शाह पुत्र ब्रिक बहादुर शाह मूल निवासी वार्ड-05, रामा रोशन थाना सानताडा जिला अछाम, नेपाल।
कृत कार्यवाहीः-
अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना खडकी पुणे, महाराष्ट पर मु0अ0सं0 388/18 धारा 454/457/380/411/34 भादवि पंजीकृत है एंव पुणे पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
संयुक्त टीम द्वारा की गयी बरामदगी का विवरणः-
1- नकदी 06 लाख 71 हजार रूपये। 
2- एक ब्रासलेट (हीरा का)। 
3- कान के कुन्दे (पीली धातु में सफेद नग)।
4- अंगूठी(पीली धातु में सफेद नग)।
5- हाथ का कडा (पीली धातु नग लगे हुए)।
6- दो चूडी (पीली धातु नग लगे हुए)।
7- एक जोडी (पीली धातु कुर्ते के बटन वाले)।
8- एक जोडी आर्टिफिशियल टाप्स।
9- एक जोडी कुन्दे प्लेटिनम लगे हुए।
10- एक जोडी टाॅप्स (पीली धातु नग लगे हुए)।
11- एक नैकलैस (पीली धातु नग लगे हुए)।
12- एक घडी डीकेएनवाई कम्पनी, जिसकी पट्टी के ऊपर सफेद नग लगे हुए।
13- एक मंगल सूत्र (पीली धातु काले मणि लगे हुए)।
14- एक अंगूठी (प्लेटिनम धातु नीलम लगा हुआ)।
15- एक अंगूठी (प्लेटिनम हरा नग लगा हुआ)।
16- एक टीका आर्टिफिशियल।
17- एक पैण्डल पीली धातु।
18- एक नीला रत्न।
19- एक चांदी का सिक्का 20 ग्राम का।
20- एक नैकलैस आर्टिफिशियल।
21- एक जोडी कान के टाॅप्स के लाॅक्स पीली धातु के।
22- सफेद मोती।
23- एक मोबाईल फोन सैमसंग डीओज सफेद रंग।
24- एक मोबाईल फोन लावा कम्पनी।
25- एक मोबाईल फोन सैमसंग जे-7 सिल्वर रंग।
26- एक मोबाईल फोन सैमसंग जे-2।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश कुमार थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-उ0नि0 श्री रविरतन सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद हापुड।
3-उ0नि0 श्री धर्मराज सिंह थाना बाबूगढ।
4-मुख्य आरक्षी रामनिवास स्वाट टीम।
5- मुख्य आरक्षी अतर सिंह थाना बाबूगढ।
6-मुख्य आरक्षी हरेन्द्र सिंह थाना बाबूगढ।
7-आरक्षी राजीव मलिक स्वाट टीम।
8-आरक्षी कुल्दीप कुमार स्वाट टीम।
9-आरक्षी अंकुर कुमार स्वाट टीम।
10-आरक्षी अनुज कुमार स्वाट टीम ।
11-आरक्षी रविन्द्र पाल सिंह थाना बाबूगढ।
12-आरक्षी अक्षय कुमार थाना बाबूगढ।
13-आरक्षी चालक अनुज राठी थाना बाबूग
सर्विलांस टीम/थाना हापुड देहात पुलिस ने 20 हजार रूपये के ईनामी व प्रतिबंधित पशु के मास की तस्करी करने वाले तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे/निशानदेही पर 01 चाकू, पिकअप व होण्डा सिटी कार बरामद
संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेाधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना हापुड देहात पुलिस द्वारा दिनांक 06-10-2018 को मु0अ0सं0 517/18 धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनियम में प्रकाश में आये अभियुक्त 1. बिलाल पुत्र नूर ईलाही निवासी मौहल्ला पीरखां कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर, 2. शानू उर्फ शाहनवाज पुत्र इस्माईल निवासी मौहल्ला नवाजीपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापुड, 3. अफजाल पुत्र अब्दुल हक निवासी ग्राम गन्दी गली पीरखां थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर, 4. जमील पुत्र सलीम निवासी ग्राम गोंदी थाना हापुड देहात जनपद हापुड, 5. इमरान पुत्र इस्माईल निवासी मौहल्ला नवाजीपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापुड में से अभियुक्त बिलाल उपरोक्त को दिनांक 12-11-2018 को गस्त व चैकिंग के दौरान बजरी प्लांट किठौर रोड से गिरफ्तार किया गया, जिसने विस्तृत पूछताछ पर बताया कि हम सभी लोग जंगल में घूमती आवारा गाय व बछडों को पिकअप गाडी में डालकर ले जाते हैं तथा एकान्त स्थान पर जाकर उनको काटकर उनका मांस होण्डा सिटी कार की डिग्गी में भरकर ले जाकर बेच देते हैं। अभियुक्त बिलाल उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मुझ पर थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर में कई मुकद्दमें हैं तथा वहां से मुझ पर 20 हजार का इनाम भी है। इसी वजह से मैं हापुड आकर रहने लगा था। इनाम के सम्बन्ध में जनपद बुलन्दशहर से सम्पर्क किया गया तो थाना गुलावठी के मु0अ0सं0 366/18 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा दिनांक 21-09-2018 को अभियुक्त बिलाल उपरोक्त पर 20 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।
कृत कार्यवाही का विवरण:-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0 517/18 से 518/18 धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनियम व 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- बिलाल पुत्र नूर ईलाही निवासी मौहल्ला पीरखां कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
फरार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- शानू उर्फ शाहनवाज पुत्र इस्माईल निवासी मौहल्ला नवाजीपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापु। 
2- अफजाल पुत्र अब्दुल हक निवासी ग्राम गन्दी गली पीरखां थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
3- जमील पुत्र सलीम निवासी ग्राम गोंदी थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4- इमरान पुत्र इस्माईल निवासी मौहल्ला नवाजीपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
बरामदगी-
1- एक अद्द चाकू नाजायज।
2- एक गाडी पिकअप नम्बर यूपी 37टी 4257
3- एक होण्डा सिटी कार नम्बर डीएल 4सीएबी 7515
अभियुक्त बिलाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 11/2014 धारा 329/411/507 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
2- मु0अ0सं0 215/15 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट. थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
3- मु0अ0सं0 216/15 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
4- मु0अ0सं0 217/15 धारा 420/467/468 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
5- मु0अ0सं0 336/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
6- मु0अ0सं0 141/16 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 410 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
7- मु0अ0सं0 292/17 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
8- मु0अ0सं0 32/18 धारा 3/5क/18 गोवध निवारण अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
9- मु0अ0सं0 204/18 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
10- मु0अ0सं0 366/18 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
11- मु0अ0सं0 120/13 धारा 3/5/8 गोवध निवरण अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
12- मु0अ0सं0 76/15 धारा 401 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
13- मु0अ0सं0 80/15 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
14- मु0अ0सं0 517/18 धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
15- मु0अ0सं0 518/18 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- श्री कौशलेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2- व0उ0नि0 श्री सुरेन्द्र ंिसंह थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3- उ0नि0 श्री नफीस अहमद थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4- मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
5- आरक्षी सुनील कुमार थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
6- आरक्षी अनिल कुमार सर्विलांस सैल जनपद हापुड।
7- आरक्षी सुनील कुमार साईबर सैल जनपद हापुड।
8- आरक्षी प्रदीप कुमार सर्विलांस सैल जनपद हापुड।
9- आरक्षी जसवन्त सर्विलांस सैल जनपद हापुड।