Saturday, 29 September 2018

थाना बाबूगढ पुलिस ने चैकिंग के दौरान 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर चोरी की मोटरसाईकिल व चोरी किये भैंसा बुग्गी बरामदः-
Image may contain: one or more people and people standing

संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश कुमार थाना बाबूगढ के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री राजेन्द्र सिंह मय हमराही फोर्स के समय 10ः25 बजे चैकिंग में मामूर थे। तभी मुखबिर की सूचना के आधार एक चोरी की बाइक ंएंव भैंसा बुग्गी के साथ 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-अनुजपाल पुत्र मंगत सिंह निवासी हसनपुर थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-सोनू जाट पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी मीरपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
3-हर्ष उर्फ नन्ने पुत्र अनिल कुमार निवासी मौहल्ला मैन बाजार बाबूगढ छावनी थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
बरामदी का विवरणः-
1-एक मोटरसाईकिल अपाचे नम्बर यूपी 13 के 7446 फर्जी नम्बर प्लेट चेसिस नम्बर-md 634ke40e2d00282  batu uEcj& 0e4de2592327
2-चोरी किये हुए एक भैंसा बुग्गी।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तगणों द्वारा पूछने पर बताया कि साहब हम लोग एक साथ मिलकर पशु चोरी /मोटरसाईकिल चोरी करते है तथा पुलिस से बचने के लिये चोरी की गई मोटरसाईकिल की नम्बर प्लेट बदल देते है। यह मोटरसाईकिल हमने गालन्द पेट्रोल पम्प के पास से चोरी की थी।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-उ0नि0 श्री योगेन्द्र कुमार थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-आरक्षी श्याम सिंह ।
3-आरक्षी नवनीत कुमार।
4-आरक्षी अमित कुमार।
5-आरक्षी रविन्द्र पाल सिंह।

स्वाट टीम/थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने बीती रात हुई लूट की घटना का सफल अनावरण कर नगदी व जेवरात आदि को किया बरामदः-
Image may contain: one or more people, people standing and outdoor

संक्षिप्त विवरणः-
आज दिनांक 28.09.18 को वादी सूरजपाल पुत्र श्री भागीरथ निवासी मीरा की रेती कस्बा व थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड द्वारा थाना हाजा पर अभियुक्तगण 1-जगमोहन पुत्र शंकर, 2-केशव पुत्र देवेन्द्र सिंह 3-मुकेश पुत्र शंकर व एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर में रात्रि में घुसकर 26,000/ रूपये नगदी व सोने के एक जोडी कुन्डल, टीका लोंग आदि ले जाने के सम्बन्ध में तहरीरी सूचना दी जिस पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 566/18 धारा 392/506 भादवि पंजीकृत हुआ।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
उक्त अभियोग के पंजीकृत होने के उपरान्त मौके पर व0उ0नि0 श्री सुभाष चन्द यादव मय हमराही फोर्स व लैपर्ड घटनास्थल पर पहुंची एंव प्रभारी निरीक्षक भी उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गई। 
परिणामः-
उक्त अभियोग के पंजीकृत होने के उपरान्त श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्गत आदेशों का पालन करते हुए एंव श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक गढमुक्तेश्वर महोदय के निर्देशन में मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा घटनास्थल के निरीक्षण हेतु मौके पर पहंुचकर घर का निरीक्षण किया गया तो उक्त घटना संदिग्ध प्रतीत हुई। मुकदमा वादी द्वारा अंकित कराये गये सामान के रखे स्थान को तलाश किया गया तो घटनास्थल पर मौके से वादी द्वारा अभियोग पंजीकृत कराते समय दर्शाये गये सामान में से 20800/ रूपये नगद व दो कंडूला आदि बरामद हुई।
उक्त नगदी व जेवरात आदि बरामद होने पर सख्ती से वादी से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि साहब मैंने मुकदमा को अच्छा बनाने के लिये सामान लिखा दिया था जो रूपये बरामद हुए है वह 20800/ रूपये ही थे लेकिन मैंने तहरीर में 26000/ रूपये लिखा दिये थे। इसके अलावा साहब अभियुक्तगण मेरे घर आये थे जिन्होंने मेरे साथ मारपीट की और गाली गालौच की थी लेकिन मैने मारपीट आदि का कोई जिक्र नहीं किया बल्कि मुकदमें को और ज्यादा धाराआंे का बनाने के लिये मुकदमा उपरोक्त सामान आदि के ले जाने के सम्बन्ध में लिखा दिया था।
थाना पिलखुवा/सर्विलान्स टीम ने दिनांक 21.09.18 को फाईनेन्स कम्पनी के कर्मचारी से दिनदहाडे हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार। कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 बाईक, लूटी गई नगदी व मोबाइल फोन बरामद

Image may contain: 8 people, people standing and outdoor
संक्षिप्त विवरणः-
दिनांकः 24-09-2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एंव क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के आदेशानुसार अभियान तलाश वांछित अभियुक्त वारंटी में थाना प्रभारी पिलखुवा के निर्देशन में उ0नि0 श्री राजबीर सिंह मय हमराही फोर्स के साथ चैकिंग के मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास ने सूचना दी कि थाना हाजा के नली हुसैनपुर पूठा के रोड पर कलैक्शन एजेन्ट से लूट करने वाले अभियुक्त निजामपुर पुल के नीचे कहीं जाने की फिराक में खडे है जल्दी की जायेगी तो पकडा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास करते हुए हम पुलिसवालों ने चारों ओर से घेराबन्दी कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों दिनांक 21.09.18 को फाईनेन्स कम्पनी के कर्मचारी के साथ हुई लूट की घटना का इकबाल किया है।

पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों ने दिनांक 21.09.18 को फाईनेन्स कम्पनी के कर्मचारी के साथ हुई लूट की थी।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 514/18 धारा 395/397/412 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- आशीष शर्मा पुत्र अशोक कुमार निवासी मौहल्ला सुभाष नगर थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2- रजत पुत्र रूपचन्द निवासी मालागढ थाना अगौता जनपद बु0शहर।
3- पिन्कू पुत्र पवन कुमार शर्मा निवासी मौहल्ला शिवपुरी जनपद हापुड।

बरामदगी का विवरणः-
1-कर्मचारी से लूटी गई नगदी में से 85,000 रूपये। 
2- घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-उ0नि0 श्री राजेन्द्र सिंह थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-उ0नि0 श्री अकरम खां थाना पिलखुवा।
3-उ0नि0 श्री राहुल चैधरी सर्विलान्स सैल प्रभारी जनपद हापुड।
4-आरक्षी जसवन्त सिंह सर्विलान्स सैल।
5-आरक्षी सुनील कुमार सर्विलान्स सैल
6-आरक्षी जगवीर सिंह थाना पिलखुवा।
7-आरक्षी सत्यवीर सिंह थाना पिलखुवा।
थाना हाफिजपुर पुलिस/सर्विलान्स/स्वाट टीम ने चैकिंग के दौरान हाईवे पर लूट करने वाले 05 शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर लूटी हुई कैन्टर गाडी बाईक,घटना में प्रयुक्त ट्रक, चाकू एंव तमंचा मय कारतूस बरामद
Image may contain: 11 people, outdoor
संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड के आदेशानुसार एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के कुशल नेतृत्च में प्रभारी निरीक्षक हाफिजपुर मय श्री रवि रतन सिंह प्रभारी स्वाॅट टीम हापुड मय फोर्स मय श्री राहुल चैधरी प्रभारी सर्विलांस टीम हापुड मय थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 112/18 धारा 395,412 भादवि से सम्बन्धित दिनांक 22/23-08-2018 की रात्रि को रिलायन्स रोड पिलखुवा से अभियुक्तगण द्वारा अपने ट्रक नम्बर यूपी 37 टी 6071 से ओवर टेक कर लूटे गये ट्रक नम्बर यूपी 14एटी 8238 को मुखबिर की सूचना के आधार पर ब्रजनाथपुर नहर पुलिया से चैकिंग के दौरान उस समय बरामद कर लिया गया, जब अभियुक्त लूटे हुये ट्रक को बेचने के लिये जा रहे थे। उसी समय 05 नफर अभियुक्तगण को मय लूटे हुये ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्तगण द्वारा अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर दिनांक 25.08.18 की रात्रि को घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक को बन्धक बनाकर बु0शहर रोड पर ब्रजनाथपुर नहर पुलिया के पास फेंक दिया था एंव ट्रक को लेकर फरार हो गये थे।
कृत कार्यवाहीः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0 112/18 धारा 395/412 भादवि व मु0अ0सं0 132/18 मु0अ0सं0 25 आम्र्स एक्ट एंव मु0अ0सं0 133/18 से 136/18 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-सन्दीप कुमार उर्फ कलवा पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बडौदा हिन्दूवान थाना पिलखुवा जनपद हापुड। 
2-मोगली कुमार उर्फ मोहित पुत्र सतपाल सिंह निवासी ग्राम बडौदा हिन्दूवान थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- कपिल कुमार पुत्र दयानन्द निवासी ग्राम इमलिया थाना खानपुर जनपद बु0शहर।
4-प्रदीप कुमार उर्फ भोला पुत्र रामवीर निवासी इमलिया थाना खानपुर जनपद बु0शहर।
5-विपिन कुमार पुत्र सुभाष सिंह निवासी इमलिया थाना खानपुर जनपद बु.शहर।

बरामदगी का विवरणः-
1-लूटा हुआ एक कैन्टर नम्बर यूपी 14एटी 8238 सम्बन्धित मु0अ0सं0 112/18 धारा 395/412 थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2-घटना करने में प्रयुक्त ट्रक नम्बर यूपी 37 टी 6071।
3-घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल हीरो पैशन प्रो नम्बर यूपी 13 बीए 1975। 
4-एक अदद तमंचा 12 बोर मय 02 जिंदा कारतूस।
5-04 नाजायज चाकू बरामद।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र गौतम थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2-उ0नि0 श्री रविरतन सिंह प्रभारी स्वाट मय टीम जनपद हापुड।
3-उ0नि0 श्री राहुल चैधरी प्रभारी सर्विलान्स सैल जनपद हापुड।
4-उ0नि0 श्री अरमान अहमद थाना हाफिजपुर।
5-उ0नि0 श्री चरन सिंह थाना हाफिजपुर।
6-उ0नि0 श्री सुरेन्द्र पाल सिंह थाना हाफिजपुर।
7-आरक्षी अनिल कुमार सर्विलान्स सैल।
8-आरक्षी प्रदीप कुमार सर्विलान्स सैल।
9-आरक्षी सुरेन्द्र पाल सिंह थाना हाफिजपुर।
10-आरक्षी सुनील कुमार थाना हाफिपुर।
11-आरक्षी निखिल मलिक थाना हाफिजपुर।
12-आरक्षी अनिल राणा थाना हाफिजपुर।
13-आरक्षी आजाद सिंह थाना हाफिजपुर।
थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने थाना हाजा क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की 02 घटनाओं का खुलासा करते हुए 03 शातिर बदमाशों को अवैध असलहा, कारतूस, चाकू एवं लूटी हुई सम्पत्ति में से 39500/- रूपये व एक कुण्डल सहित किया गिरफ्तारः-
Image may contain: 8 people
संक्षिप्त विवरणः-
                   दिनांकः 01-08-2018 को कस्बा गढमुक्तेश्वर में एसबीआई बैंक के सामने मुकद्दमा वादी श्री फारूख पुत्र सकीजान निवासी ग्राम पलवाडा थाना बहादुरगढ जनपद हापुड व इसके साथी शाहिद जो एक मोटर साईकिल पर बैंक से पैसा लेकर निकले थे, कि अज्ञात बदमाशों जो मोटर साईकिल पर सवार थे, के द्वारा वादी से थैला छीन लिया गया था, जिसमें एटीएम कार्ड, ग्रीन कार्ड, सिम कार्ड, फोटो व एक लाख रूपये थे। उक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकद्दमा वादी की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 397/18 धारा 392 भादवि पंजीकृत हुआ था।
दिनांकः 20-08-2018 को मुकद्दमा वादी श्री देवेन्द्र पुत्र खचेन्द्र निवासी ग्राम भैंसोडा थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर ने तहरीरी सूचना अंकित करायी कि थाना क्षेत्र में अठसैनी नहर पुल से होते वादी के जीजा जी व बहन, जो मोटर साईकिल से जा रहे थे, कि अज्ञात बदमाशों जो एक मोटर साईकिल पर सवार थे, के द्वारा वादी की बहन से सोने की चैन व एक कुण्डल झपट्टा मारकर छीन ले गये थे, उक्त सूचना पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 435/18 धारा 356 भादवि पंजीकृत हुआ था।
उक्त अभियोगों के पंजीकृत होने के उपरान्त अज्ञात बदमाशों को पकडने एवं घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक, हापुड महोदय के निर्गत निर्देशों का पालन करते हुए एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम द्वारा अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु लगातार संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी। इस क्रम में दिनांकः 19-09-2018 को थाना हाजा से पुलिस गश्त व अज्ञात बदमाशों की तलाश में मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एसबीआई बैंक व अठसैनी नहर पुल पर जिन बदमाशों द्वारा लूट की गयी है, वह बदमाश मोटर साईकिल पर किठौर की तरफ से आने वाले हैं, कि सूचना पर सघन चैकिंग की गयी तो मौके पर मोटर साईकिल सवार अभियुक्तगणों को मय नाजायज असलहा मय उक्त अभियोगों में लूटी गयी सम्पत्ति में से कुछ नगदी व एक अद्द कुण्डल पीली धातु के गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार किये गये बदमाशों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अभियुक्तगणों द्वारा कारित की गयी उक्त घटनाओं का इकबाल किया गया तथा इसमें अपने अलावा अभियुक्त किशन पुत्र हरिश्चन्द निवासी ग्राम घुमरावली थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर को भी उक्त घटनाओं में संलिप्ल होना बताया।

कृत कार्यवाही का विवरणः-
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढमुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 524/18 से 526/18 धारा 25 एवं 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- कपिल कुमार पुत्र दुष्यन्त सिंह निवासी ग्राम लहढरा थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
2- बिट्टू पुत्र किशनपाल निवासी पलवाडा थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
3- सूरज पुत्र ब्रहमपाल सिंह निवासी मोहम्मदपुर थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।

बरामदगी का विवरणः-

1- दो अद्द तमंचा मय 04 कारतूस 315 बोर।
2- एक अद्द चाकू नाजायज।
3- एक अद्द कुण्डल सम्बन्धित मु0अ0सं0 435/18 धारा 356 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर, हापुड।
4- 39500/- रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 397/18 धारा 392 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर हापुड।

Saturday, 8 September 2018

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग अभियान में थाना बाबूगढ पुलिस ने 04 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 03 बाईक बरामदः-

संक्षिप्त विवरणः-

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बाबूगढ श्री रविन्द्र राठी के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री संजीव कुमार मय हमराही फोर्स दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में बछलौता नहर पुल पर दिनांक 08.09.18 को समय करीब 07ः00 बजे सुबह दौराने चैकिंग 04 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 03 बरामद हुई है। अभियुक्तों की गई गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है इनके द्वारा दिल्ली, गाजियाबाद आदि शहरों में चोरी की वारदात की गई है जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया हम लोग जुल्लू के साथ मिलकर दिल्ली व गाजियाबाद आदि शहरों से मोटरसाईकिल चोरी करते है तथा पुलिस से बचने के लिये वाहनों के नम्बर बदल देते है तथा पूछने पर बताया कि साहब हम लोग आपस में एक दूसरे के रिश्तेदार है तथा जब कोई देहात का सीधा साधा व्यक्ति मिलता है तो सस्त का लालच देकर अपनी मजबूरी व पैसों की जरूरत बताते हुए उसको बेच देते थे। अपचारी नाबालिग को अपने साथ इसलिये रखते है कि यह मोटरसाईकिल के पास जाकर पहले से देख लेता है और जब यह मोटरसाईकिल को चोरी करने का प्रयास करता है तो पकडे जाने पर लोग इसको बच्चा समझ कर छोड देते है पीछे से हम लोग भी इसकी हमदर्दी में पहुंच जाते है और हम इसको एक दो थप्पड मारकर भगा देते है इससे लोगों को शक नहीं होता है कि यह चोरी कर रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-वसीम पुत्र बाबू खां निवासी मौहल्ला ईदगाह कस्बा व थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-मौ0 सुहेल पुत्र जाकिर हुसैन निवासी मौहल्ला करावलनगर चांदबाग मकान न0-123 गली न0-06, थाना गोकुलपुरी दिल्ली।
3-मौ0 नूर पुत्र सफदर खां निवासी मौहल्ला करावलनगर चांदबाग मकान न0-74 गली न0-01, थाना गोकुलपुरी दिल्ली।
4-एक नाबालिग अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष निवासी करावलनगर दिल्ली।
फरार अभियुक्तः-
जुल्लू उर्फ रिहान पुत्र यूसुफ निवासी मोती मस्जिद केला भट्ठा थाना कोतवाली गाजियाबाद।
नोटः-
उपरोक्त अभियुक्त एक शातिर किस्म का वाहन चोर है जो दिल्ली व गाजियाबाद में चोरी कई वारदात कर चुका है।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक मोटरसाईकिल पैशन नम्बर यूपी 14 सीए 5887 फर्जी नम्बर प्लेट चैसिस नम्बर mblja12aedgg00, इंजन नम्बर-ja12abdgg00826 (थाना भजनपुरा दिल्ली से चोरी है जिसके सम्बन्ध में थाना भजनपुरा पर मु0अ0सं0 31199/18 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।) 
2-एक मोटरसाईकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर, चैसिस नम्बर-mblha10bfehm32015, इंजन नम्बर-ha100erehm2767
3-एक मोटरसाईकिल स्पलेण्डर प्लस चैसिस नम्बर mblha10ee89k25554 इंजन नम्बर- h10ea89k33724
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-उ0नि0 श्री संजीव कुमार थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-आरक्षी अक्षय कुमार।
3-आरक्षी श्याम सिंह।
4-आरक्षी रविन्द्रपाल सिंह ।
5-आरक्षी अमित कुमार।
6-आरक्षी सुधान्शु कुमार।

थाना सिम्भावली पुलिस ने 03 दिन पूर्व थानाक्षेत्रान्तर्गत की गई हत्या का सफल अनावरण कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल छुरा बरामद। पुरानी रंजिश के चलते की थी पडोसी युवक ने हत्याः-


संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 30.08.18 को वादी श्री परवेज पुत्र हाकम अली निवासी देवली थाना सिम्भावली ने अपने पिता की हत्या के सम्बन्ध थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0 213/18 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है।
उपरोक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने हत्या के अनावरण के टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सिम्भावली मय स्वाट टीम प्रभारी श्री रविरतन सिंह मय हमराही फोर्स व उ0नि0 अनीस अहमद की सुरागरसी व पतारसी से एक अभियुक्त शादाब पुत्र अनवार सैफी निवासी ग्राम देवली थाना सिम्भावली को मय एक अदद छुरा आला कत्ल सम्बन्धित मु0अ0स0 213/18 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित बरामद हुआ।
अभियुक्त से बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0 216/18 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-शादाब पुत्र अनवार सैफी निवासी ग्राम देवली थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरण-
1-एक नाजायज छुरा सम्बन्धित आला कत्ल मु0अ0सं0213/18 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार यादव थाना सिम्भावली।
2-उ0नि0 श्री अनीस अहमद।
3-आरक्षी सुमित कुमार।
4-आरक्षी हाशिम अली।