Friday, 2 February 2018

थाना पिलखुवा पुलिस ने व्यक्ति से नगदी लूटकर भाग रहे बदमाशों को बाद मुठभेड किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से एक i-20 कार, एक पिस्टल मय जिंदा व खोखा कारतूस, तमंचा मय खोखा व जिंदा कारतूस तथा लूटी हुई नगदी बरामदः-


घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में  तथा श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक पिलखुवा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 02.02.2018 को लूट की सूचना पर चैकिग के दौरान समय करीब 05ः40 बजे टैक्साटाईल एरिया में पुराने बिजली घर के उत्तर तथा सुशीला टैक्सटाईल मील के पूर्व में खाली पडे ग्राउण्ड के पास पिलखुवा में मुठभेड के बाद 02 बदमाशों को मय कार तथा एक पिस्टल मय जिंदा व खोखा कारतूस के साथ थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया हैैं।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्त आशू उर्फ आसमुहम्मद ने बताया कि आज दिनांक 02.02.2018 की प्रातः में हमने अपने भागे हुये साथियों अजीम व गणपत उर्फ विनीत के साथ मिलकर दिनेश नगर कालौनी के पास से एक व्यक्ति से 5800/ रूपये व आधार कार्ड छीनकर अपनी गाडी से डूहरी पेट्रोल पम्प की तरफ भागे थे जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 43/18 धारा 392 भादवि पजीकृत हुआ तथा पुलिस ने घेराबन्दी कर मुझे व आशू उर्फ आसमुहम्मद को मुठभेड में गोली लगने के बाद टैक्सटाईल मील के पूर्व में खाली पडे ग्राउण्ड के पास से पिलखुवा पुलिस ने पकड लिया तथा हमारे 02 साथी अजीम व गणपत उर्फ विनीत मौके का फायदा उठाकर भाग गये, यह प.20 कार हम चारों ने मिलकर 26 जनवरी को रजबपुर के पास हाईवे से लूटी थी ।
कृत कार्यवाही:-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 44/18 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड), 45/18 से 46/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-आशू पुत्र जसवन्त निवासी भूपेन्द्रपुरी गली नम्बर-3 कस्बा व थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद। 
2-आशू उर्फ आसमुहम्मद पुत्र जरीफ निवासी मौहल्ला खदाना कस्बा व थाना भोेजपर जनपद गाजियाबाद।

फरार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-अजीम पुत्र शमसुद्दीन निवासी शमशाद रोड कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-गणपत उर्फ विनीत पुत्र बिजेन्द्र निवासी तिबडा थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक अदद तमंचा 315 बोर मय 04 खोखा व 04 जिंदा कारतूस। (अभियुक्त आशू पुत्र जसवंत से)
2-2000/ रूपये नकद व एक आधार कार्ड। (अभियुक्ता आशू पुत्र जसवंत से)
3-एक पिस्टल 32 बोर मय 02 खोखा व 04 जिंदा कारतूस 32 बोर। (अभियुक्त आशू उर्फ आसमुहम्मद से)
4-2300 /रूपये नगद। (अभियुक्त आशू उर्फ आसमुहम्मद से)
5-एक  प.20 कार नम्बर डीएल आई.टी.बी.ए 0739। (एन.एच-24 गजरौला के पास से लूटी हुई)

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
आशू उर्फ आसमुहम्मद पुत्र जरीफ-
1-मु0अ0सं0 247/15 धारा 395, 412, भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
2-मु0अ0सं0 250/15 धारा 395, 412 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर ।
3-मु0अ0सं0 05/16 धारा 395, 411 भादवि थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
4-मु0अ0सं0 06/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
5-मु0अ0सं0 102/16 धारा 2(बी)(।।)3 गैगस्टर एक्ट थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
6-मु0अ0सं0 194/16 धारा 395, 506 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
7-मु0अ0सं0 215/16 धारा 392, 402, 307 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
8-मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
9-मु0अ0सं0 435/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
10-मु0अ0सं0 43/18 धारा 392, 411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
11-मु0अ0सं0 44/18 धारा 307 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड। (पुलिस मुठभेड)
12-मु0अ0सं0 45/18 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
13-मु0अ0सं0 24/18 धारा 379 भादवि थाना रजबपुर जनपद अमरोहा।

आशू पुत्र जसवन्त सिंह-
1-मु0अ0सं0 196/17 धारा 110 सीआरपीसी थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद।
2- मु0अ0सं0 24/18 धारा 379 भादवि थाना रजबपुर जनपद अमरोहा।
3- मु0अ0सं0 44/18 धारा 307 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड। (पुलिस मुठभेड)
4-मु0अ0सं0 46/18 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।



No comments:

Post a Comment