थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाद मुठभेड 15-15 हजार के दो ईनामी बदमाशों सहित 04 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक कार, 04 तमंचे, 06 खोखा व 09 जिंदा कारतूस तथा लूटा हुआ मोबाईल बरामद
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 20.02.2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय तथा क्षेत्राधिकारी पिलखुवा महोदय के आदेशानुसार अभियान तलाश वांछित अभियुक्त वारंटी में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास ने सूचना दी कि थाना हाजा के चीनी ट्रक के लूट के मुकदमे मेें वाछित चल रहे ईनामिया बदमाश मोनू, प्रमोद व वसीम तथा इनके अन्य साथी ट्रक लूट की घटना करने के लिये गढ की तरफ से गाजियाबाद की तरफ को स्टीम गाडी से आ रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की गयी तो हापुड की तरफ से स्टीम गाडी नम्बर डीएल 7 सीडी 0318 आती दिखाई देने पर गाडी रूकने का इशारा करने पर गाडी न रोक कर चालक द्वारा हम पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से गाडी चढाने का प्रयास किया गया जिसमें पुलिस चैकिंग टीम बाल-बाल बची तथा बदमाश गाडी लेकर गाजियाबाद की तरफ भागे जिसका हम पुलिस वालों द्वारा पीछा किया गया तो गालन्द चैराहे के पास हम पुलिस वालों पर कार से फायर किये गये तथा गाडी पुनः पिलखुवा की तरफ कट से मोड दी तथा छिजारसी चैकी पर बैरियर लगाकर गाडी को रोकने का प्रयास किया गया तो कार में बैठे बदमाशों द्वारा बैरियर में टक्कर मारकर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए पिलखुवा की तरफ भागे जिस हम पुलिसवालों द्वारा पीछा किया तो कार सवार बदमाशों ने अपने को घिरता हुआ देखकर पुनः प्रतापपुर कट से टर्न लेकर हाईवे से होते हुए धौलाना रोड पर कुछ दूर मंदिर के आगे दाहिने तरफ खाली पडे प्लांट में कार रोककर हम पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे। हम पुलिस वालों द्वारा आत्मरक्षा में फायर किये गये जिसमें तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी एक बदमाश भागने में सफल रहा तथा तीन घायल बदमाशों को व अन्य बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से एक स्टीम कार नाजायज असलाह व कारतूस सहित थानाप्रभारी पिलखुवा व उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरणःः-
अभियुक्त प्रमोद व टिंकल ने पूछताछ करने पर बताया कि आज मैनंे मोनू उर्फ सतीश,
शमीम, रहीश व हमारे भागे साथी वसीम इसी ईस्टीम नम्बर डीएल 7 सीडी 0318 कार से गजरौला से गाजियाबाद की तरफ ट्रक लूटने की किसी बडी घटना करने की फिराक में थे किन्तु मौका नहीं लग पाया और पकडे गये और इसी कार से दिनांक 19.12.2017 को रात्रि में करीब 1ः30 बजे मैंने व मेरे भाई मोनू उर्फ सतीश, वसीम पुत्र शाकर व नवाजिश पुत्र भोलू निवासीगण राजपुर थाना सिम्भावली ने मिलकर पिलखुवा में हाईवे से चीनी से भरा कैन्टर लूटा था जिसको हम लोगों ने स्याना के शोएब को कैन्टर व चीनी बेच दी थी तथा मुझसे जो मोबाईल मिला है यह उसी कैन्टर ड्राईवर का है हम लोगों ने डिडौली थाना क्षेत्र हाईवे पर ट्रक लूटा था।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 59/18 धारा 147/148/149/307/34 भादवि तथा 60/18 से 63/18 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-प्रमोद उर्फ टिंकल पुत्र राजवीर निवासी ग्राम बड्ढा थाना सिम्भावली जनपद हापुड। (15 हजार रू0 का ईनामी अभियुक्त)
2-मोनू उर्फ सतीश पुत्र राजवीर निवासी ग्राम बड्ढा थाना सिम्भावली जनपद हापुड। (15 हजार रू0 का ईनामी अभियुक्त)
3-शमीम पुत्र खलील निवासी गंगावली थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर ।
4-रहीश पुत्र इन्तजार निवासी राजपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-वसीम पुत्र शाकर निवासी राजपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक कार स्टीम नम्बर डीएल 7 सीडी 0318। (अभियुक्त प्रमोद टिंकल,मोनू उर्फ सतीश, शमीम व रहीश )
2-चार तमंचे 315 बोर मय 09 जिंदा व 06 खोखा कारतूस।
3- एक सैमसंग मोबाईल सम्बन्धित मु0अ0सं0 1026/17 धारा 392/411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड। (अभियुक्त प्रमोद उर्फ टिंकल)
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
प्रमोद उर्फ टिंकल पुत्र राजवीर निवासी ग्राम बड्ढा थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 346/15 धारा 392/411 भादवि थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर।
2-मु0अ0सं0 312/17 धारा 395/412 भादवि थाना डिडौली जनपद अमरोहा। (वांछित)
3-मु0अ0सं0 1026 धारा 392/411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 33/18 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना डिडौली जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 59/18 धारा 147/148/149/307/34 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 60/18 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
मोनू उर्फ सतीश पुत्र राजवीर निवासी ग्राम बड्ढा थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 346/15 धारा 392/411 भादवि थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर।
2-मु0अ0सं0 312/17 धारा 395/412 भादवि थाना डिडौली जनपद अमरोहा। (वांछित)
3-मु0अ0सं0 1026 धारा 392/411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 33/18 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना डिडौली जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 59/18 धारा 147/148/149/307/34 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 61/18 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
शमीम पुत्र खलील निवासी गंगावली थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर-
1-मु0अ0सं0 432/16 धारा 399/402/307 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 433/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 59/18 धारा 147/148/149/307/34 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 62/18 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 247/15 धारा 395/412 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
6-मु0अ0सं0 250/15 धारा 395/412 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
7-मु0अ0सं0 102/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर ।
8-मु0अ0सं0 215/16 धारा 392/411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
रहीश पुत्र इन्तजार निवासी राजपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 10/09 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 11/09 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 51/10 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 59/18 धारा 147/148/149/307/34 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 63/18 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment