Tuesday, 6 February 2018

           थाना हापुड देहात पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व थानाक्षेत्रान्तर्गत में हुई लूट का खुलासा कर एक                            शातिर अभियुक्त का लूटे हुए सामान व नाजायज चाकू सहित किया गिफ्तारः-



घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 28.01.2018 को रात्रि में शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान मैसर्स कृपाल टिम्बर के प्रतिष्ठान में अपराधियों द्वारा घुसकर उनके चैकीदार मनीराम के साथ मारपीट कर उसको गम्भीर रूप से घायल कर दिया तथा फैक्ट्री के आॅफिस के शीशे को तोडकर पुरानी तिजौरी व एक सोनी का लैपटाॅप वहीं खडी रिक्शा में रखकर लूट कर ले गये थे। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी महोदय नगर के पर्यवेक्षण में टीमों का गठन किया गया एंव उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0 40/18 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया।
कृत कार्यवाहीः-
दिनांक 05.02.2018 को श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में थाना हापुड देहात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्र्राप्त हुई कि उक्त घटना में सम्मिलित अपराधी को मय चाकू व लूटे हुए रिक्शा व तिजौरी के दरवाजे सहित वांछित अपराधी प्रवीण उर्फ मारकट को एल.एन पब्लिक स्कूल के पास से प्रातः 06ः00 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-प्रवीण उर्फ मारकट पुत्र सतपाल निवासी सुभाषनगर थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-रिक्शा एंव तिजौरी का दरवाजा।
2-एक चाकू नाजायज।
अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 483/13 धारा 307 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 484/13 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 476/14 धारा 110 जी एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 421/14 धारा 379/411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 406/15 धारा 307/504/506 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 40/18 धारा 394/411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
7-मु0अ0सं0 41/18 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।


No comments:

Post a Comment