Thursday, 22 February 2018

थाना बाबूगढ पुलिस ने चैकिंग के दौरान 04 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों की कब्जे/निशानदेही पर एक कार, एक मोटरसाईकिल व 04 तमंचे मय कारतूस बरामदः-


घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 22.02.2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी हापुड नगर एंव प्रभारी निरीक्षक बाबूगढ के कुशल पर्यवेक्षण में उ0नि0 श्री दल सिंह व उ0नि0 श्री संजीव मय हमराही फोर्स के साथ संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग में मामूर थे। दौराने चैकिंग 04 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मंें थाना बाबूगढ पर मु0अ0सं0 130/17 से 133/18 धारा  25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-नवाज आलम पुत्र ऐजाज आलम निवासी मौहल्ला आदर्श कस्बा व थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-मुन्नू पुत्र वजीर निवासी मौहल्ला शाहजमाल कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ।
3-डालू पुत्र रामपाल प्रजापति  निवासी सिमरौली थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
4-सूरज पुत्र महेन्द्र सिंह प्रजापति  निवासी ग्राम अटूटा थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक वैगन आर कार नम्बर डीएल 3 सी बी.जे 7971।
2-एक मोटरसाईकिल अपाचे सफेद रंग नम्बर यूपी 15 बी.एम 3826।
3-चार तमंचे 315 बोर व 07 जिंदा कारतूस।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
 
1-मु0अ0सं0 236/17 धारा 414/411 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ। (नवाज आलम ) 
थाना धौलाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान 02 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की 02 लग्जरी कार, 06 मोटरसाईकिल तथा तमंचा मय कारतूस बरामदः-

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे वांछित व आरोपियों की गिरफ्तारी व चैकिंग अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष धौलाना मय हमराही फोर्स के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को रवाना किया गया दौराने चैकिग अभियुक्त सद्दाम पुत्र शकील शानू पुत्र जानमौहम्मद निवासीगण ग्राम शेखपुर खिचरा थाना धौलाना  को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर मय चोरी/लूटी गयी 02 लग्जरी कार व 06 मोटरसाईकिल बरामद हुई है।
  जिसके सम्बन्ध में थाना धौलाना पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-सद्दाम पुत्र शकील निवासी ग्राम शेखपुर खिचरा थाना धौलाना जनपद हापुड।
2-शानू पुत्र जानमौहम्मद निवासी ग्राम शेखपुर खिचरा थाना धौलाना जनपद हापुड।
फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-मनव्वर पुत्र इकबाल निवासी मौहल्ला भ्रदाहन ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-सैंट्रो कार रजि0नं0 डीएल 3सी.ए.बी 2820 जिसका असली रजि0न0 डीएल 8 सी.जे 5022।
2-होन्डा सिटी कार नं0 आर.जे 14 8 सी 7304।
3- मो0सा0 स्प्लैंडर प्रो रजि नं0 यूपी 14 सीएल 7246। 
4-मो0सा0 हीरो पैशन प्रो रंग काला रजि0 नं0 यूपी 13 बी.यू 6289।
5-मो0सा0 स्प्लैण्डर प्रो रजि0नं0 डीएल 8 एस.बी.जी 4654।
6-मो0सा0पल्सर रजि0न0 यूपी 14 बी.बी 2291। 
7-मो0सा0 पैशन प्रो रजि0 यूपी ए.वाई 0615।
8-मो0सा0 अपाची नं0 यूपी 14 बी.एफ 4352। 
9- दो देशी तमंचे 315 बोर व दो अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर 

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
 सद्दाम पुत्र शकील नि0 खिचराए थाना धौलाना काआपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 17/ा17 धारा 386 भादवि थाना धौलाना हापुड।
2-मु0अ0सं0 130/17 धारा 379 भादवि थाना धौलाना हापुड। 
3-मु0अ0सं0 355/17 धारा 13 जी एक्ट थाना धौलाना हापुड। 
4-मु0अ0सं0 421/17 धारा 110जी सीआरपीसी थाना धौलाना हापुड।
5-मु0अ0स0 20/18 धारा 379/411 भादवि थाना धौलाना हापुड ।
6-मु0अ0सं0 50/18 धारा 411/414/ 420/ 482/ 34 भादवि थाना धौलाना हापुड।
7-मु0अ0सं0 52/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना धौलाना हापुड।
8-मु0अ0स0 384/11 धारा 325/323/504/506 भादवि थाना मसूरी गा0बाद। 

अभियुक्त शानू पुत्र जान मौ0 नि0 खिचराए थाना धौलाना का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 111/15 धारा 363 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 130/17 धारा 379  भादविए थाना धौलाना जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 377/17 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम जनपद हापुड।
4-मु0अ0स0 875/09 धारा 3/5/8 गौवध निवारण  अधि0 थाना मसूरी गा0बाद। 
5-मु0अ0स0 876/09 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मसूरी गा0बाद। 
6-मु0अ0स0 805/10 धारा 18/22 एन.डी.पी.एस एक्ट थाना मसूरी गा0बाद। 
7-मु0अ0स0 806/10  धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मसूरी गा0बाद।
8-मु0अ0स0 861/10 धारा 2/3  गैग्स्टर एक्ट थाना मसूरी ।
9-मु0अ0स0 893/10 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना मसूरी गा0बाद। 
10-मु0अ0स0 477/12 धारा 379/411 भादवि थाना मसूरी गा0बाद।   
11-मु0अ0स0 20/18 धारा 379/411 भादवि थाना धौलाना हापुड। 
12-मु0अ0सं0 50/18 धारा 411/414/ 420/ 482/34 भादवि थाना धौलाना हापुड।
13-मु0अ0सं0 51/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना धौलाना हापुड

Tuesday, 20 February 2018

थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाद मुठभेड 15-15 हजार के दो ईनामी बदमाशों सहित 04 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक कार, 04 तमंचे, 06 खोखा व 09 जिंदा कारतूस तथा लूटा हुआ मोबाईल बरामद



घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 20.02.2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय तथा क्षेत्राधिकारी पिलखुवा महोदय के आदेशानुसार अभियान तलाश वांछित अभियुक्त वारंटी में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास ने सूचना दी कि थाना हाजा के चीनी ट्रक के लूट के मुकदमे मेें वाछित चल रहे ईनामिया बदमाश मोनू, प्रमोद व वसीम  तथा इनके अन्य साथी ट्रक लूट की घटना करने के लिये गढ की तरफ से गाजियाबाद की तरफ को स्टीम गाडी से आ रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की गयी तो हापुड की तरफ से स्टीम गाडी नम्बर डीएल 7 सीडी 0318 आती दिखाई देने पर गाडी रूकने का इशारा करने पर गाडी न रोक कर चालक द्वारा  हम पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से गाडी चढाने का प्रयास किया गया जिसमें पुलिस चैकिंग टीम बाल-बाल बची तथा बदमाश गाडी लेकर गाजियाबाद की तरफ भागे जिसका हम पुलिस वालों द्वारा पीछा किया गया तो गालन्द चैराहे के पास हम पुलिस वालों पर कार से फायर किये गये तथा गाडी पुनः पिलखुवा की तरफ कट से मोड दी तथा छिजारसी चैकी पर बैरियर लगाकर गाडी को रोकने का प्रयास किया गया तो कार में बैठे बदमाशों द्वारा बैरियर में टक्कर मारकर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए पिलखुवा की तरफ भागे जिस हम पुलिसवालों द्वारा पीछा किया तो कार सवार बदमाशों ने अपने को घिरता हुआ देखकर पुनः प्रतापपुर कट से टर्न लेकर हाईवे से होते हुए धौलाना रोड पर कुछ दूर मंदिर के आगे दाहिने तरफ खाली पडे प्लांट में कार रोककर हम पुलिस वालों पर  जान से मारने की नियत से फायर करने लगे। हम पुलिस वालों द्वारा आत्मरक्षा में फायर किये गये जिसमें तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी एक बदमाश भागने में सफल रहा तथा तीन घायल बदमाशों को व अन्य बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से एक स्टीम कार नाजायज असलाह व कारतूस सहित थानाप्रभारी  पिलखुवा व उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरणःः-
अभियुक्त प्रमोद व टिंकल ने पूछताछ करने पर बताया कि आज मैनंे मोनू उर्फ सतीश, 
शमीम, रहीश व हमारे भागे साथी वसीम इसी ईस्टीम नम्बर डीएल 7 सीडी 0318 कार से गजरौला से गाजियाबाद की तरफ ट्रक लूटने की किसी बडी घटना करने की फिराक में थे किन्तु मौका नहीं लग पाया और पकडे गये और इसी कार से दिनांक 19.12.2017 को रात्रि में करीब 1ः30 बजे मैंने व मेरे भाई मोनू उर्फ सतीश, वसीम पुत्र शाकर व नवाजिश पुत्र भोलू निवासीगण राजपुर थाना सिम्भावली ने मिलकर पिलखुवा में हाईवे से चीनी से भरा कैन्टर लूटा था जिसको हम लोगों ने स्याना के शोएब को कैन्टर व चीनी बेच दी थी तथा मुझसे जो मोबाईल मिला है यह उसी कैन्टर ड्राईवर का है हम लोगों ने डिडौली थाना क्षेत्र हाईवे पर ट्रक लूटा था।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 59/18 धारा 147/148/149/307/34 भादवि तथा 60/18 से 63/18 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-प्रमोद उर्फ टिंकल पुत्र राजवीर निवासी ग्राम बड्ढा थाना सिम्भावली जनपद हापुड। (15 हजार रू0 का ईनामी अभियुक्त)
2-मोनू उर्फ सतीश पुत्र राजवीर निवासी ग्राम बड्ढा थाना सिम्भावली जनपद हापुड। (15 हजार रू0 का ईनामी अभियुक्त)
3-शमीम पुत्र खलील निवासी गंगावली थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर ।
4-रहीश पुत्र इन्तजार निवासी राजपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-वसीम पुत्र शाकर निवासी राजपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक कार स्टीम नम्बर डीएल 7 सीडी 0318। (अभियुक्त प्रमोद टिंकल,मोनू उर्फ सतीश, शमीम व रहीश )
2-चार तमंचे 315 बोर मय 09 जिंदा व 06 खोखा कारतूस।
3- एक सैमसंग मोबाईल सम्बन्धित मु0अ0सं0 1026/17 धारा 392/411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड। (अभियुक्त प्रमोद उर्फ टिंकल)
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
प्रमोद उर्फ टिंकल पुत्र राजवीर निवासी ग्राम बड्ढा थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 346/15 धारा 392/411 भादवि थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर।
2-मु0अ0सं0 312/17 धारा 395/412 भादवि थाना डिडौली जनपद अमरोहा। (वांछित)
3-मु0अ0सं0 1026 धारा 392/411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 33/18 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना डिडौली जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 59/18 धारा 147/148/149/307/34 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 60/18 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
मोनू उर्फ सतीश पुत्र राजवीर निवासी ग्राम बड्ढा थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 346/15 धारा 392/411 भादवि थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर।
2-मु0अ0सं0 312/17 धारा 395/412 भादवि थाना डिडौली जनपद अमरोहा। (वांछित)
3-मु0अ0सं0 1026 धारा 392/411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 33/18 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना डिडौली जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 59/18 धारा 147/148/149/307/34 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 61/18 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
शमीम पुत्र खलील निवासी गंगावली थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर-
1-मु0अ0सं0 432/16 धारा 399/402/307 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 433/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 59/18 धारा 147/148/149/307/34 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 62/18 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 247/15 धारा 395/412 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
6-मु0अ0सं0 250/15 धारा 395/412 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
7-मु0अ0सं0 102/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर ।
8-मु0अ0सं0 215/16 धारा 392/411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
रहीश पुत्र इन्तजार निवासी राजपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 10/09 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 11/09 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 51/10 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 59/18 धारा 147/148/149/307/34 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 63/18 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।



Friday, 16 February 2018

थाना बाबूगढ पुलिस ने महिला से कुण्डल लूटकर भाग रहे 03 शातिर बदमाशों को लूटे हुए कुण्डल व बाईक सहित किया गिरफ्तारः-





घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के कुशल पर्यवेक्षण में उ0नि0 श्री दल सिंह मय फोर्स के संदिग्ध वाहन /व्यक्ति चैकिग में मामूर थे गश्त करते हुए ग्राम गोहरा आलमगीरपुर के जंगल में एक सफेद रंग की अपाचे पर तीन लडकों ने दिनांक 15.02.2018 को श्रीमती रिछपाली देवी के कानों के कुण्डल लूट कर भागे जिसमें श्रीमती रिछपाली देवी के शोर मचाने पर पुलिस बल द्वारा जनता के सहयोग से कुण्डल लूटकर भाग रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पर मु0अ0सं0 125/18 धारा 392.411.323.506 भादवि पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ का विवरणः-
पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग अपाचे पर सवार होकर सुनसान सडक पर महिलाओं से कुण्डल व चैन लूटकर भाग जाते है इसमें  पहले भी हम लोगों ने कई जगह इसी तरह लूटपाट की है एंव वाहन चोरी कर मोटरसाईकिल कहीं भी बेच देते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-मौ0 अब्दुल्ला पुत्र निजामुद्दीन  निवासी ग्राम लोटी थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
2-नईम पुत्र ताहिर निवासी ग्राम तोडी थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
3-शोयब पुत्र अब्दुल हसन निवासी कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ।

बरामदगी का विवरणः-
1-मु0अ0सं0 125/18 धारा 392,411,323,506 भादवि से सम्बन्धित 02 कुण्डल पीली धातु।
2-एक मोेटरसाईकिल अपाचे सफेद रंग नम्बर यूपी 14 बी.वी 2755।

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त शोयब पुत्र अब्दुल हसन-
1-मु0अ0सं0 125/18 धारा 392,411,323,506 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 270/17 धारा  379, 411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 247/17 धारा 41/102/414 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 256/17 धारा 379,411 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 265/17 धारा 379,411 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 266/17 धारा 379,411 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।

नईम पुत्र ताहिर-
1-मु0अ0सं0 125/18 धारा 392, 411 323, 506 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
मौ0 अब्दुल्ला पुत्र निजामुद्दीन-
1-मु0अ0सं0 125/18 धारा 392, 411 323, 506 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।

Tuesday, 6 February 2018

           थाना हापुड देहात पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व थानाक्षेत्रान्तर्गत में हुई लूट का खुलासा कर एक                            शातिर अभियुक्त का लूटे हुए सामान व नाजायज चाकू सहित किया गिफ्तारः-



घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 28.01.2018 को रात्रि में शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान मैसर्स कृपाल टिम्बर के प्रतिष्ठान में अपराधियों द्वारा घुसकर उनके चैकीदार मनीराम के साथ मारपीट कर उसको गम्भीर रूप से घायल कर दिया तथा फैक्ट्री के आॅफिस के शीशे को तोडकर पुरानी तिजौरी व एक सोनी का लैपटाॅप वहीं खडी रिक्शा में रखकर लूट कर ले गये थे। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी महोदय नगर के पर्यवेक्षण में टीमों का गठन किया गया एंव उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0 40/18 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया।
कृत कार्यवाहीः-
दिनांक 05.02.2018 को श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में थाना हापुड देहात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्र्राप्त हुई कि उक्त घटना में सम्मिलित अपराधी को मय चाकू व लूटे हुए रिक्शा व तिजौरी के दरवाजे सहित वांछित अपराधी प्रवीण उर्फ मारकट को एल.एन पब्लिक स्कूल के पास से प्रातः 06ः00 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-प्रवीण उर्फ मारकट पुत्र सतपाल निवासी सुभाषनगर थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-रिक्शा एंव तिजौरी का दरवाजा।
2-एक चाकू नाजायज।
अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 483/13 धारा 307 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 484/13 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 476/14 धारा 110 जी एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 421/14 धारा 379/411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 406/15 धारा 307/504/506 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 40/18 धारा 394/411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
7-मु0अ0सं0 41/18 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।


Sunday, 4 February 2018

स्वाट टीम व थाना बाबूगढ पुलिस ने दौराने चैकिग एक शातिर लूटेरे को लूटी हुई सेन्ट्रो कार व मोबाईल फोन सहित किया गिरफ्तारः-

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 03.02.2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेेत्राधिकारी हापुड नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 श्री रविरतन सिंह मय हमराही फोर्स वास्ते वाहन चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति तलाश माल वांछित अभियुक्त के दौरान लुखराडा गेट के सामने थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 591/17 धारा 394 भादवि में लूटे गये मोबाईल व सेन्ट्रो  कार सहित अभियुक्त राहुल शर्मा को समय करीब 11ः00 बजे मय  लूटा गया फोन तथा लूटी गयी कार सेन्ट्रो साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि सेन्ट्रो कार मैंने और मेरे साथी ने थाना अगौता जनपद बु0शहर क्षेत्र में छोड देना बताया। अभियुक्तगण आज भी लूट की घटना की फिराक में थे । अभियुक्त के बताये अनुसार थाना अगौता से जानकारी की गयी तो पता चला कि सेन्ट्रो कार लावारिस में दाखिल है। 
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-राहुल शर्मा पुत्र ओमदत्त शर्मा निवासी ग्राम मनोहरगढी थाना औरंगाबाद जनपद बु0शहर।
बरामदगी का विवरणः-
1-मु0अ0सं0 591/17 धारा 394 भादवि से सम्बन्धित थाना बाबूगढ से लूटा गया सैमसंग जे प्राईम मोबाईल व सेन्ट्रो कार नम्बर यूपी 16 ए.ए.एफ 5094।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 591/17 धारा 394 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।

Friday, 2 February 2018

थाना पिलखुवा पुलिस ने व्यक्ति से नगदी लूटकर भाग रहे बदमाशों को बाद मुठभेड किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से एक i-20 कार, एक पिस्टल मय जिंदा व खोखा कारतूस, तमंचा मय खोखा व जिंदा कारतूस तथा लूटी हुई नगदी बरामदः-


घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में  तथा श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक पिलखुवा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 02.02.2018 को लूट की सूचना पर चैकिग के दौरान समय करीब 05ः40 बजे टैक्साटाईल एरिया में पुराने बिजली घर के उत्तर तथा सुशीला टैक्सटाईल मील के पूर्व में खाली पडे ग्राउण्ड के पास पिलखुवा में मुठभेड के बाद 02 बदमाशों को मय कार तथा एक पिस्टल मय जिंदा व खोखा कारतूस के साथ थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया हैैं।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्त आशू उर्फ आसमुहम्मद ने बताया कि आज दिनांक 02.02.2018 की प्रातः में हमने अपने भागे हुये साथियों अजीम व गणपत उर्फ विनीत के साथ मिलकर दिनेश नगर कालौनी के पास से एक व्यक्ति से 5800/ रूपये व आधार कार्ड छीनकर अपनी गाडी से डूहरी पेट्रोल पम्प की तरफ भागे थे जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 43/18 धारा 392 भादवि पजीकृत हुआ तथा पुलिस ने घेराबन्दी कर मुझे व आशू उर्फ आसमुहम्मद को मुठभेड में गोली लगने के बाद टैक्सटाईल मील के पूर्व में खाली पडे ग्राउण्ड के पास से पिलखुवा पुलिस ने पकड लिया तथा हमारे 02 साथी अजीम व गणपत उर्फ विनीत मौके का फायदा उठाकर भाग गये, यह प.20 कार हम चारों ने मिलकर 26 जनवरी को रजबपुर के पास हाईवे से लूटी थी ।
कृत कार्यवाही:-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 44/18 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड), 45/18 से 46/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-आशू पुत्र जसवन्त निवासी भूपेन्द्रपुरी गली नम्बर-3 कस्बा व थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद। 
2-आशू उर्फ आसमुहम्मद पुत्र जरीफ निवासी मौहल्ला खदाना कस्बा व थाना भोेजपर जनपद गाजियाबाद।

फरार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-अजीम पुत्र शमसुद्दीन निवासी शमशाद रोड कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-गणपत उर्फ विनीत पुत्र बिजेन्द्र निवासी तिबडा थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक अदद तमंचा 315 बोर मय 04 खोखा व 04 जिंदा कारतूस। (अभियुक्त आशू पुत्र जसवंत से)
2-2000/ रूपये नकद व एक आधार कार्ड। (अभियुक्ता आशू पुत्र जसवंत से)
3-एक पिस्टल 32 बोर मय 02 खोखा व 04 जिंदा कारतूस 32 बोर। (अभियुक्त आशू उर्फ आसमुहम्मद से)
4-2300 /रूपये नगद। (अभियुक्त आशू उर्फ आसमुहम्मद से)
5-एक  प.20 कार नम्बर डीएल आई.टी.बी.ए 0739। (एन.एच-24 गजरौला के पास से लूटी हुई)

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
आशू उर्फ आसमुहम्मद पुत्र जरीफ-
1-मु0अ0सं0 247/15 धारा 395, 412, भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
2-मु0अ0सं0 250/15 धारा 395, 412 भादवि थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर ।
3-मु0अ0सं0 05/16 धारा 395, 411 भादवि थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
4-मु0अ0सं0 06/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
5-मु0अ0सं0 102/16 धारा 2(बी)(।।)3 गैगस्टर एक्ट थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
6-मु0अ0सं0 194/16 धारा 395, 506 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
7-मु0अ0सं0 215/16 धारा 392, 402, 307 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
8-मु0अ0सं0 432/16 धारा 399, 402, 307 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
9-मु0अ0सं0 435/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
10-मु0अ0सं0 43/18 धारा 392, 411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
11-मु0अ0सं0 44/18 धारा 307 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड। (पुलिस मुठभेड)
12-मु0अ0सं0 45/18 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
13-मु0अ0सं0 24/18 धारा 379 भादवि थाना रजबपुर जनपद अमरोहा।

आशू पुत्र जसवन्त सिंह-
1-मु0अ0सं0 196/17 धारा 110 सीआरपीसी थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद।
2- मु0अ0सं0 24/18 धारा 379 भादवि थाना रजबपुर जनपद अमरोहा।
3- मु0अ0सं0 44/18 धारा 307 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड। (पुलिस मुठभेड)
4-मु0अ0सं0 46/18 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।



थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान हाईवे पर लूट करने वाले 03 तीन शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक कार, 03 तमंचा मय खोखा व जिंदा कारतूस बरामदः-




घटना का संक्षिप्त विवरणः-
  दिनांक 01.02.2018 को मंै प्रभारी निरीक्षक मय हमराही फोर्स के अधिकारियों के आदेशानुसार नानपुर चैक पोस्ट पर चैकिग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति में मामूर था। दौराने चैकिग जब हमने लाल रंग की गाडी चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया तो वह उसी समय गाडी न रोककर हम पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से फायर किये और गढमुक्तेश्वर की तरफ भागे, मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा उनका पीछा किया व वायरलैस सैट पर बदमाश होने की सूचना अधिकारियों को दी और इस सूचना पर थानाध्यक्ष सिम्भावली भी गढ क्षेत्र में आ गये और हम दोनों ने मय फोर्स के साथ बदमाशों का पीछा किया तो वह झडीना की ओर मुड गये और नहर की पटरी कुछ दूर चलने के बाद बदमाशों की गाडी खराब हो गयी जैसे वह उतरकर पैदल हम पुलिस वालों पर फायर करते हुये भागे जबाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर गया जिसे हम पुलिस वालों ने गिरफ्तार कर लिया और अन्य बदमाशों को भी घेराबन्दी कर पकड लिया गया। जिनके कब्जे से 03 तमंचे 315 बोर जिंदा व खोखा कारतूस बरामद हुये है। घायल बदमाशों को तत्काल डाक्टरी परीक्षण हेतु अस्पताल रवाना किया गया।
पूछताछः-
  बदमाशों ने पूछताछ करने पर बताया कि आज रात्रि में भी हम लूट की घटना को अन्जाम देने के लिये गाडी से निकले थे हम पुलिस पार्टी को देखकर बचने हेतु जान से मारने की नियत से फायर किये थे। पूर्व में भी हम लोगों द्वारा हाईवे पर कई घटनाओं को अन्जाम दिया है। 
गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है जो हाईवे पर वाहनों की रैकी कर लूट की घटनाओं को अन्जाम देते है।
कृत कार्यवाही का विवरणः-
  उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर बदमाशों के विरूद्ध मु0अ0सं0 62/18 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड), मु0अ0सं0 63/18 से 65/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया है। 
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-मुस्तर पुत्र खलील निवासी सौघत थाना परीक्षतगढ जनपद मेरठ।
2-नईम पुत्र निजाम निवासी ग्राम रतूपुरा थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3-मुस्तकीम पुत्र रसीद निवासी जिसौरी थाना मुण्डाली जनपद मेरठ, हाल पता-मौहल्ला शहाजमाल कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक कार एसेन्ट नम्बर एच.आर. 3095।
2-तीन तमंचा 315 बोर मय जिंदा व खोखा कारतूस।
गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त मुस्तर पुत्र खलील-
1-मु0अ0सं0 600/09 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना किला परीक्षतगण जनपद मेरठ।
2-मु0अ0सं0 11/10 धारा 379, 504, 506 भादवि थाना परीक्षितगण जनपद मेरठ।
3-मु0अ0सं0 181/10 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना किला परीक्षतगण जनपद मेरठ।
4-मु0अ0सं0 204/14 धारा 307 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 205/14 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 157/15 धारा 394, 341, 411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
7-मु0अ0सं0 270/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
8-मु0अ0सं0 54/15 धारा 395 भादवि थाना कुन्दरकी जनपद मुरादाबाद।
9-मु0अ0सं0 368/17 धारा 379 भादवि थाना चांदपुर जनपद बिजनौर।
10-मु0अ0सं0 261/17 धारा 307 भादवि थाना छपार जनपद मु0नगर।
11-मु0अ0सं0 583/17 धारा 379, 411 भादवि थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर।
12-मु0अ0सं0 62/18 धारा 307 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
13-मु0अ0सं0 63/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                 अभियुक्त नईम पुत्र निजाम-
1-मु0अ0सं0 70/91 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 206/91 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 227/96 धारा 41/109 सीआरपीसी थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 22/04 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 235/06 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना खरखौंदा जनपद मेरठ।
6-मु0अ0सं0 04/09 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
7-मु0अ0सं0 06/09 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
8-मु0अ0सं0 52/09 धारा 110 जी एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
9-मु0अ0सं0 64/09 धारा 3/4 जी एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
10-मु0अ0सं0 62/18 धारा 307 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
11-मु0अ0सं0 64/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
नोट- वर्तमान में थाना सिम्भावली से एच.एस-6/ए प्रचलित हिस्ट्रीशीटर है।

अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र रसीद-
1-मु0अ0सं0 123/2000 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि पुलिस मुठभेड थाना किठौर जनपद मेरठ।
2-मु0अ0सं0 124/2000 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना किठौर जनपद मेरठ।
3-मु0अ0सं0 190/2000 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना किठौर जनपद मेरठ।
4-मु0अ0सं0 396/12 धारा 396, 412, 427 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
5-मु0अ0सं0 62/18 धारा 307 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 65/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।