Sunday, 24 July 2016

थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा फर्जी शस्त्र लाईसेंस बनाने के गैंग के तीन सदस्य को मय मोहरें, पैड, फर्जी शस्त्र लाईसेंस, 01 रायफल तथा 10 कारतूस के साथ गिरफ्तार कियाः-



1-घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 29.06.2016 को थाना पिलखुवा की पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त सफल सिंह विकल व दीपक को मय एक-एक जरब रिवाल्वर फैक्ट्री मेड मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था उक्त अभियुक्तों से बरामद रिवाल्वर फैक्ट्री मेड शस्त्र थे जो शस्त्र धारक के पास ही होना वैध था जिन पर नम्बर घिसे हुये थे उन नम्बरों का सही पता करने के तथा उक्त शस्त्रों के व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा थाना पिलखुवा पुलिस को उचित निर्देश जारी किये गये तथा उनकी सहायता के लिये प्रभारी स्वाट टीम को लगाया गया जिससे उक्त गैंग का पर्दापाश पुलिस द्वारा किया गया।
2-घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाहीः-
  बरामद शुदा फैक्ट्री मेड रिवाल्वरों का सत्यापन थाना पिलखुवव पुलिस द्वारा आडिनेन्स फैक्ट्री कानपुर से द्वारा पत्राचार किया गया जिसके फलस्वरूप रिवाल्वरों के सही नम्बर यू-1934 व यू-2021 पाये गये। कम्पनी से जानकारी  पर पाया गया कि उक्त दोनों रिवाल्वर चैधरी गन हाउस गढ रोड दिल्ली हापुड से क्रमशः 23.04.2016 व 29.04.2016 को मुकेश तथा सतवीर नामक व्यक्तियों ने द्वारा खरीदें गये। गन हाउस से प्राप्त व्यक्तियों के नाम व पते के सत्यापन पर शस्त्र लाईसेंस पर अंकित व्यक्तियों के निवास स्थान गलत पाये गये। जिससे यह पूर्ण विश्वास हो गया कि उक्त फर्जी शस्त्र लाईसेंस बनाने का सक्रिय गैंग है उक्त सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके फलस्वरूप स्वाट टीम की मदद से मोबाईल नम्बर की सीडीआर व आईडी प्राप्त कर अभियुक्त मुकेश पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी बछलौता थाना बाबूगढ को दिनांक 23.07.2016 को सरस्वती मैडीकल कालिज के पास से मय मारूति जैन नम्बर डीएल 3 सीजी 1761 के साथ गिरफ्तार किया जिससे 03 शस्त्र लाईसेंस क्रमशः 1- लाईसेंस न0 9870/2014 जनपद बु0शहर का जिसमें रखी रसीद चैधरी आम्र्स स्टोर एण्ड एम्यूनेशन डीलर गढ दिल्ली रोड हापुड दिनांकित 23.04.2016 का उक्त लाईसेंस पर रिवाल्वर न0 यू 1934 इल ें िपदकपं मय 10 कारतूस अंकित है बरामद हुआ जिसके बारे में पूछने पर उसने बताया कि उक्त शस्त्र लाईसेंस मैंने अपने साथी सतवीर उर्फ चुन्नू पुत्र बहादुर निवासी बाबूगढ थाना बाबूगढ के साथ पंडित गन हाउस के मालिक अरूण कुमार शर्मा से बनवाया था। 2- इसके अतिरिक्त दूसरा शस्त्र लाईसेंस न0 9761/2014 बरामद हुआ है जिसके बारे में बताया कि यह लाईसेंस 315 बोर रायफल का भी मैने अरूण कुमार से बनवाया है जिस पर जो रायफल न0 0842, 19133 चढी है व मैंने अरूण के माध्यम से उसके परिचित अमित शर्मा को बेच दी है। 3-तीसरी लाईसेंस न0 9876/2014 जो सतवीर उर्फ चुन्नू पुत्र बहादुर निवासी देबीपुरा प्रथम थाना कोतवाली जनपद बु0शहर नाम का बरामद हुआ है जिनके बारे में जानकारी की गयी तब मुकेश ने बताया कि रिवाल्वर 1934 सफल सिंह विकल व रिवाल्वर संख्या 2021 दीपक तथा रायफल को अमित नामक व्यक्ति को विक्रय करना बताया गया। अभियुक्त मुकेश से फर्जी लाईसेंस के बारे में पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उक्त शस्त्र फर्जी लाईसेंस हमने पंडित गन हाउस बु0शहर से अरूण शर्मा नामक व्यक्ति से लिये थे । अभियुक्त मुकेश को साथ लेकर पण्डित गन हाउस पर दबिश दी गयी जिस पर अरूण शर्मा को मय 03 फर्जी शस्त्र लाईसेंस, मोहर, व पैड के साथ गिरफ्तार किया  गया । अरूण शर्मा की दुकान पर आये अमित पुत्र यादराम निवासी दादूपुर थाना दनकौर जनपद बु0शहर को मय फर्जी शस्त्र लाईसेंस तथा रायफल न0 0842-19133, 315 बोर मय 10 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
3-कार्यवाही का परिणाम- 
अभियुक्तांे के विरूद्ध मु0अ0सं0 440/16 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि  तथा मु0अ0सं0 441/16 धारा 25/27 शस्त्र अधिनियम बनाम अमित थाना पिलखुवा पर पंजीकृत किया गया हैं।
4-गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1- मुकेश पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी बछलौता थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2- अरूण कुमार पुत्र मूलचन्द शर्मा निवासी एलआईजी-101 आवास-विकास कालौनी -1 डीएम रोड जनपद बु0शहर।
3- अमित पुत्र यादराम निवासी दादूपुर थाना दनकौर जनपद बु0शहर।
5-फरार अभियुक्त नाम व पताः-
1-सतवीर उर्फ चुन्नू पुत्र बहादुर निवासी बाबूगढ थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
6-बरामदगी का विवरणः-
अभियुक्तगणों के कब्जे से एक रायफल फैक्ट्री मेड 315 बोर, 10 कारतूस, सात फर्जी लाईसेंस, एक स्टाम्प पैड, 03 मोहर तथा 01 मारूति जैन नम्बर डीएल 3 सीजी 1761 बरामद होना।
7-अभियुक्तों का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
मुकेश पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी बछलौता थाना बाबूगढ जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0  287/16 धारा 364, 120बी भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0  91/2000 धारा 110 जी एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0  305/2001 धारा 272 भादवि व 60/62 आबकारी अधिनियम थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0  440/16 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
अरूण कुमार पुत्र मूलचन्द शर्मा निवासी एलआईजी-101 आवास-विकास कालौनी -1 डीएम रोड जनपद बु0शहर-
1- मु0अ0सं0  819/15 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0  440/16 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
अमित पुत्र यादराम निवासी दादूपुर थाना दनकौर जनपद बु0शहर-
1- मु0अ0सं0  440/16 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0  441/16 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।

Saturday, 23 July 2016

कोतवाली नगर जनपद हापुड पर पंजीकृत मु0अ0सं0 283/16 धारा 302, 201 भादवि का अनावरणः-

1-घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 27.04.2016 को श्री शाहिद पुत्र हाजी मजीद निवासी अलीनगर रामपुर रोड कस्बा व थाना हापुड नगर ने थाना आकर सूचना दी कि उसका भाई दिनांक 25.04.2016 को समय करीब 08ः15 से घर से गया था जो अभी तक वापस नहीं आया इस सूचना पर थाना हाजा पर पर गुमशुदगी दर्ज कर  जाॅच प्रारम्भ की गयी जाॅच के दौरान दिनांक 27.07.2016 को समय करीब 07ः00 बजे शाम गुमशुदा असलम का पुत्र हाजी मजीद का शव गोपी कोल्ड स्टोर के पीछे पडा मिला शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला घोंटने से दम घुटने से होना पाया  गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर असलम की गुमशुदगी सूचना को दिनांक 28.07.2016 को मु0अ0सं0 283/16 धाारा 302,,201 भादवि में तरमीन कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। विेवेचना के दौरान संग्रहित की साक्ष्य से पाया असलम की भतीजी की शादी सलमान पुत्र गुलजार निवासी कोटलामेवातियान पुरानी चुंगी बु0शहर रोड हापुड के भतीजे गुलफाम के साथ शादी हुई थी इसी कारण से असलम का अभियुक्त सलमान के घर आना-जाना था मृतक असलम पुरानी चुंगी बु0शहर रोड पर बिरयानी का ठेला लगाता था। मृतक असलम अभियुक्त सलमान के घर जाकर उसकी पत्नी के साथ छेडछाड करने लगा,छेडछाड की बात सलमान की पत्नी ने सलमान को बताई अभियुक्त सलमान द्वारा मृतक असलम को काफी समझाया परन्तु असलम अपनी हरकत से बाज नहीं आने पर अभियुक्त सलमान द्वारा दिनांक 25.04.2016 को असलम को अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर घर से ले गया और मृतक असलम व अभियुक्त सलमान ने शराब पी सलमान ने असलम को ज्यादा शराब पिला दी जब असलम ज्यादा नशे में हो गया तब सलमान ने अपने गमछे से असलम का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1- सलमान पुत्र गुलजार निवासी कोटलामेवातियान पुरानी चुंगी बु0शहर रोड हापुड
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 283/16 धारा 302, 201 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही-
उक्त घटना को उच्चाधिकारियों द्वारा व स्थानीय पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के पर्यवेक्षण में अज्ञात बदमाश के खिलाफ सुरागरसी शुरू कर दी सुरागरसी से मालूम हुआ कि उक्त घटना में अभियुक्त सलमान का नाम प्रकाश में आया ।
कार्यवाही का परिणाम-
दिनांक 22.07.2016 को क्षेत्राधिकारी हापुड नगर के निर्देशन में गठित टीम द्वारा अभियुक्त सलमान उपरोक्त को उसके मकान से करीब 11ः45 बजे दिन गिरफ्तार किया गया।

Tuesday, 19 July 2016

कोतवाली हापुड नगर पुलिस द्वारा 01 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 15 मोटरसाईकिल बरामद-                                                                    











1-घटना का संक्षिप्त विवरण- 
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया हापुड के निर्देशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान में क्षेत्राधिकारी हापुड नगर द्वारा कल दिनांक 18.07.2016 को समय करीब 14ः00 बजे हापुड मोदीनगर रोड पर चैकिंग के दौरान एक साथ आ रहीं 02 मोटरसाईकिलों को चैक करने के लिये रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाईकिल पर सवार फरमान पु़त्र मईनुद्दीन को रोककर चैक किया गया तथा दूसरी मोटरसाईकिल पर सवार दो लडके मोटरसाईकिल छोडकर भाग गये। फरमान उपरोक्त ने पूछताछ  में दोनों मोटरसाईकिल को चोरी की होना बताया है, फरमान उपरोक्त को चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है व मौके से भागे उसके दो साथियों द्वारा छोडी गयी मोटरसाईकिलों को भी कब्जे में ले लिया गया।

2-गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1- फरमान पु़त्र मईनुद्दीन निवासी ग्राम पीपलीखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।

3-फरार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1-कय्यूम पुत्र यासीन निवासी ग्राम पीपलीखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
2-जुनैद पुत्र शकील निवासी ग्राम पीपलीखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ।

4-पंजीकृत अभियोग का विवरण-
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 516/16 धारा 420/411/467/468/471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

5-घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही-
चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार अभियुक्त फरमान उपरोक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि हम तीनों लोग एक साथ मिलकर मोटरसाईकिल चुराने का कार्य करते हैं। फरमान की निशानदेही पर व उसके साथियों द्वारा चोरी की गई मोटरसाईकिलें जनपद हापुड से भिन्न-भिन्न स्थानों से चुराई गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमें पंजीकृत है, जिनका मिलान थाना हाजा पर चोरी गयी मोटरसाईकिल से किया तो 05 मोटरसाईकिल थाना कोतवाली नगर से चोरी होना पाया गया जिनमें कास्टेबल बिट्टू कुमार डाक रनर जब वह डाक बांटने के काम से गया तो पुलिस विभाग की सरकारी मोटरसाईकिल हुई थी, जो बरामद हुई है। अन्य 10 मोटरसाईकिल जनपद मेरठ, गाजियाबाद व दिल्ली आदि स्थानों से खुद व अपने साथियों के द्वारा चोरी करना बताया है।
6- कार्यवाही का परिणाम-
दिनांक 18.07.2016 को अभियुक्त फरमान पुत्र मईनुद्दीन को मौके पर चोरी की 02 मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया।

7-बरामदगी का विवरण -
गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर कुल 15 मोटरसाईकिल बरामद हुई की गयी, जिनमें थाना हापुड नगर पर पंजीकृत मुकदमें निम्न है-
1- थाना हापुड नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 58/16 धारा 379 भादवि।
2- हापुड नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 56/16 धारा 379 भादवि।
3- हापुड नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 506/16 धारा 379 भादवि।
4- हापुड नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 719/15 धारा 379 भादवि।
5- हापुड नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 113/16 धारा 379 भादवि (पुलिस विभाग की मो0सा0 से सम्बन्धित)।

अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहास-
फरमान पु़त्र मईनुद्दीन निवासी ग्राम पीपलीखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ-
1-मु0अ0सं0 493/13 धारा 379/411 भादवि थाना मैडीकल जनपद मेरठ।



Monday, 18 July 2016

दिनांक 23.06.2016 को थाना हापुड नगर क्षेत्रान्तर्गत हुई दरोगा की हत्या का अनावरण, एक अभियुक्त गिरफ्तार।


कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 23.06.2016 को समय करीब 21.30 बजे रात्रि में उ0नि0 श्री सुखवीर सिंह यादव जो जनपद बागपत के थाना सिंघावली अहीर थाने पर तैनात थे, सरकारी कार्य हेतु हापुड आते समय थाना हापुड नगर क्षेत्रान्तर्गत मोदीनगर रोड पर वकील के भट्टे के सामने अज्ञात बदमाशों द्वारा उ0नि0 सुखवीर सिंह यादव को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था जिनकी दौराने उपचार देवनन्दनी अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में वादी श्री कृष्णपाल यादव पुत्र श्री करन सिंह द्वारा थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0 450/16 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद हापुड द्वारा गठित स्वाट एवं थाना हापुड नगर पुलिस टीम ने सर्विलांस शाखा की सहायता से उ0नि0 श्री सुखवीर सिंह उपरोक्त की हत्या का अनावरण करते हुए आज दिनांक 18.07.2016 को अभियुक्त दीपक पुत्र रामनिवास सैनी निवासी गोयना थाना हापुड नगर जनपद हापुड को ट्रान्सपोर्ट नगर के पास बदनौली जाने वाले रेलवे फाटक के पास से समय करीब 10.00 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त दीपक उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि बदनौली शराब की दुकान से शराब पीकर मोटर साईकिल तेज गति से चलाने को लेकर मृतक उ0नि0 श्री सुखवीर ंिसह के साथ कहासुनी हो गयी थी। बस इसी बात को लेकर मोटर साईकिल पर मेरे साथ बैठे मेरे साथी द्वारा उ0नि0 श्री सुखवीर सिंह को गोली मार दी थी और गाली मारने के बाद हम दोनों मोटर साईकिल से वहां से भाग गये थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:- 
1- दीपक पुत्र रामनिवास सैनी निवासी गोयना थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
गिरफ्तार अभियुक्त दीपक उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 891/15 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 621/15 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
3-मु0अ0सं0 622/15 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411/414 भादवि थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
4-मु0अ0सं0 288/16 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
5-मु0अ0सं0 414/16 धारा 379/411 भादवि थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
6-एफआईआर नम्बर 5749/16 धारा 379/411 भादवि थाना हर्ष बिहार, दिल्ली।
7-मु0अ0सं0 292/16 धारा 411/414/420 भादवि थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।

Tuesday, 12 July 2016

थाना गढमुक्तेश्वर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 280/16 धारा 393/307 भादवि का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-


1-घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 19.06.2016 की शाम करीब 08ः00 बजे कस्बा गढमुक्तेश्वर, गढ चैपला मेरठ रोड पर स्थित किराना व्यापारी श्री नितेश कुमार पुत्र श्री नानक चन्द निवासी दुर्गा कालौनी मेरठ रोड गढ जनपद हापुड अपनी दुकान बन्द कर अपने घर के लिये जैसे ही आगे बढे उसी समय मोटरसाईकिल सवार 03 अज्ञात बदमाश अचानक उनके पास आकर रूके, उनमें से 02 बदमाशों ने व्यापारी से थैला छीनने का प्रयास किया तो  नितेश कुमार ने शोर मचा दिया जिसे सुनकर आसपास के राहगीर उन्हें बचाने के लिये दौड पडे, बदमाशों ने लोगों को अपनी तरफ आता देख भागने का प्रयास किया तो कुछ लोगों ने बदमाशों को पकडना चाहा लेकिन बदमाशों द्वारा व्यापारी तथा अन्य लोगों पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुये मेरठ की तरफ भागे रास्ते में गस्त कर रही पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया लेकिन बदमाश अॅधेरे का फायदा उठाते हुये जंगल के रास्ते से भागने में सफल रहे।
2-पंजीकृत अभियोग-
उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी श्री नितेश कुमार द्वारा थाना गढमुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 280/16 धारा 393, 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया।
3-कृत कार्यवाही-
उक्त घटना को स्थानीय पुलिस द्वारा गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में अभियुक्तों की पतारसी व तलाश शुरू कर दी गयी। दौराने पतारसी सूत्रों द्वारा मालूम हुआ कि व्यापारी के साथ लूट का असफल प्रयास ओैर पीछा कर रहे लोगों को जान से मारने का प्रयास किठौर जनपद मेरठ निवासी शातिर लूटेरा सूफी उर्फ खिलाफत पुत्र शराफत तथा 02 उसके साथियों ने किया था। जिसके सम्बन्ध में दिल्ली, उ0खण्ड सहित बरेली, बु0शहर हापुड आदि जिलों में लूट, डकैती इत्यादि के कई मुकदमें दर्ज है। गढ पुलिस की एक टीम उक्त अभियुक्तों की तलाश में उनके घरों तथा छिपने के अन्य स्थानों पर दबिश देती रही।
4-परिणाम-
दिनांक 24.06.2016 की सुबह घटना में वाछित शातिर लूटेरा सूफी उर्फ खिलाफत निवासी उॅचा कुआं कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया जा चुका है। उसके दूसरे फरार साथी रिजवान पुत्र मंसूर निवासी मौहल्ला बडवालियान हाल पता मौहल्ला मौसमखानी कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ तलाश गढ पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी कि आज दिनांक 12.07.2016 को सुबह पुलिस टीम को सूचना मिली कि शाहपुर पर उसकी तलाश में निकली पुलिस टीम द्वारा शाहपुर नहर पुल के पास घेराबन्दी कर उसे पकडने का प्रयास किया तो वह टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागना चाहा कि पुलिस टीम द्वारा उसे समय करीब 09ः50 बजे दौताई नहरपुल के तरफ दबोच लिया।
5-बरामदगी-
गिरफ्तार शातिर लूटेरा रिजवान से घटना में प्रयुक्त तमंचा देशी मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में कोतवाली गढमुक्तेश्वर पर अलग से उक्त अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 305/16 धारा 307 भादवि तथा 25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
6-अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0 280/16 धारा 393, 307 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 305/16 धारा 307 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 306/16 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
इसके अतिरिक्त अन्य जनपदों को सूचना देकर आपराधिक इतिहास एकत्र किया जा रहा है-


Friday, 8 July 2016

थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा शातिर गैंग के 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 03 तमंचे, 06 कारतूस जिंदा कारतूस, 02 चाकू, 02 अपाचे मो0सा0 तथा मु0अ0सं0 361/16 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित 1,49000रू0 बरामद-

1- घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 25.06.2016 को श्री हर्षित गोयल पुत्र श्री विपिन गोयल निवासी  मौहल्ला खारी कुआ हापुड ने सूचना अंकित करायी कि जब वह अपने साथी अमित गोयल पुत्र ब्रजमोहन के साथ पिलखुवा बाजार से अतुल गुप्ता की कम्पनी का कलैक्शन कुल 7,35000 रूपये लेकर अपनी स्कूटी नम्बर यूपी 14 बीजे 8204 से लेकर हापुड की तरफ जा रहा था कि पीछे से आये तीन अज्ञात बदमाशों ने अपनी अपाचे मो0सा0 से टक्कर मारकर स्कूटी गिरा दी और समस्त रूपये लूटकर भाग गये जिसके सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 361/16 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री मनीष चैहान के सुपुर्द की गयी। जिसके अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक पिलखुवा श्री यशवीर सिंह व स्वेट टीम प्रभारी श्री संजय कुमार को शीघ्र अनावरण करने हेतु लगाया गया ।
2-घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही-
उक्त अभियोग के निस्तारण हेतु स्वेट टीम द्वारा सर्विलांस की मदद से कुछ नम्बर प्रकाश में आये जिन्हें सर्विलांस में लगाकर विभिन्न स्थानों पर दविश दी गयी ।
3- कार्यवाही का परिणाम-
दिनांक 07.07.2016 को पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक पिलखुवा श्री यशवीर सिंह व स्वेट टीम प्रभारी श्री संजय कुमार के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर पराग डेरी के पास 05 नफर अभियुक्तगणों को समय करीब 16ः15 बजे 02 अदद मो0सा0 कब्जे से 03 तमंचे, 06 कारतूस जिंदा कारतूस, 02 चाकू, लूटा गया बैग, 01 रसीद बुक तथा मु0अ0सं0 361/16 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित 1,49000रू0 बरामद किये गये।
4- अभियुक्तों का नाम व पता-
1- विकास उर्फ बुद्धप्रकाश पुत्र दीपचन्द निवासी म0न0 452 अम्बेडकर भीमनगर थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2-मदनलाल पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम मुबारिकपुर मफी थाना ढोलना जनपद कासगंज।
3-धर्मेन्द्र पुत्र मंगत सैनी निवासी झिटकारी थाना सरधना जनपद मेरठ हाल पता-निवासी म0न0 1537 सैक्टर सी शताब्दी नगर मेरठ।
4-अशोक उर्फ बन्टी पुत्र तेजपाल निवासी खनौदा थाना औरंगाबाद जनपद बु0शहर हाल पता- निवासी पुलिस चैकी के पीछे सरदार कालौनी सूरजपुर थाना सूरजपुर जनपद नोएडा।
5-देवेन्द्र पुत्र रामवीर निवासी ग्राम भाहपुर थाना पालीमुकीमपुर जनपद अलीगढ।
5-बरामदगी-
1- 02 अदद मोटरसाईकिल अपाचे ।
2-  03 तमंचे 315 बोर मय 06 कारतूस जिंदा कारतूस।
3- 02 चाकू नाजायज।
4- लूटा गया बैग, 01 रसीद बुक ।
5- मु0अ0सं0 361/16 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित 1,49000 रूपये।
6-अभियुक्तों का पूर्व आपराधिक इतिहास-
1- विकास उर्फ बुद्धप्रकाश पुत्र दीपचन्द निवासी म0न0 452 अम्बेडकर भीमनगर थाना हापुड देहात जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 363/12 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 906/08 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 09/12 धारा 110 गुण्डा अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 369/11 धारा 394 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 378/11 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 निल/11 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी व 411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 428/13 धारा 60 ईएक्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
8- मु0अ0सं0 478/13 धारा 110 गुण्डा अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
9- मु0अ0सं0 89/14 धारा 110 गुण्डा अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
10- मु0अ0सं0 909/08 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
11- मु0अ0सं0 406/08 धारा 379, 411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
12- मु0अ0सं0 442/08 धारा 379 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
13- मु0अ0सं0 372/15 धारा 392, 411 भादवि जनपद अलीगढ।
14- मु0अ0सं0 224/15 धारा 392, 411 भादवि थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस।
15- मु0अ0सं0 335/15 धारा 392, 411 भादवि थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस।
16- मु0अ0सं0 336/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस।
17- मु0अ0सं0 335/15 धारा 307 भादवि थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस।
18- मु0अ0सं0 388/15 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस।
19- मु0अ0सं0 361/16 धारा 392, 411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
20- मु0अ0सं0 381/16 धारा 399, 402 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
21- मु0अ0सं0 382/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
मदनलाल पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम मुबारिकपुर माफी थाना ढोलना जनपद कासगंज-
1- मु0अ0सं0 160/13 धारा 395ए, 397ए, 412 भादवि थाना डिबाई जनपद बु0शहर।
2- मु0अ0सं0 196/14 धारा 379 भादवि थाना डिबाई जनपद बु0शहर।
3- मु0अ0सं0 204/14 धारा 382, 411 भादवि थाना ढोलना जनपद कासगंज।
4- मु0अ0सं0 234/14 धारा 307 भादवि थाना ढोलना जनपद कासगंज।
5- मु0अ0सं0 263/14 धारा 2/3 गैंगस्टर थाना ढोलना जनपद कासगंज।
6- मु0अ0सं0 48/14 धारा 394 भादवि थाना छर्रा जनपद अलीगढ।
7- मु0अ0सं0 246/15 धारा 392, 411 भादवि थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ।
8- मु0अ0सं0 248/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ।
9- मु0अ0सं0 249/15 धारा 18/15 एन.डी.पी.एस एक्ट थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ।
10- मु0अ0सं0 361/16 धारा 392, 411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
11- मु0अ0सं0 381/16 धारा 399, 402 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
12- मु0अ0सं0 383/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
देवेन्द्र पुत्र रामवीर निवासी ग्राम भाहपुर थाना पालीमुकीमपुर जनपद अलीगढ-
1- मु0अ0सं0 83/13 धारा 363, 364ए भादवि थाना नरोरा जनपद बु0शहर।
2- मु0अ0सं0 73/14 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नरोरा जनपद बु0शहर।
3- मु0अ0सं0 46/14 धारा 394 भादवि थाना छर्रा जनपद अलीगढ।
4- मु0अ0सं0 336/15 धारा 392, 411 भादवि थाना अतरौली जनपद अलीगढ।
5- मु0अ0सं0 18/15 धारा 392 भादवि थाना गंगीरी जनपद अलीगढ।
6- मु0अ0सं0 246/15 धारा 392, 411 भादवि थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ।
7- मु0अ0सं0 100/15 धारा 356 भादवि थाना छर्रा जनपद अलीगढ।
8- मु0अ0सं0 143/15 धारा 307, 406 भादवि थाना छर्रा जनपद अलीगढ।
9- मु0अ0सं0 176/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना छर्रा जनपद अलीगढ।
10- मु0अ0सं0 177/15 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस एक्ट थाना छर्रा जनपद अलीगढ।
11- मु0अ0सं0 361/16 धारा 392, 411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
12- मु0अ0सं0 381/16 धारा 399, 402 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
13- मु0अ0सं0 386/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।


धर्मेन्द्र पुत्र मंगत सैनी निवासी झिटकारी थाना सरधना जनपद मेरठ हाल पता-निवासी म0न0 1537 सैक्टर सी शताब्दी नगर मेरठ-
1- मु0अ0सं0 376/14 धारा 394, 120 बी भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद गाजियाबाद।
2- मु0अ0सं0 378/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद गाजियाबाद।
3- मु0अ0सं0 361/16 धारा 392, 411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 381/16 धारा 399, 402 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 384/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
अशोक उर्फ बन्टी पुत्र तेजपाल निवासी खनौदा थाना औरंगाबाद जनपद बु0शहर हाल पता- निवासी पुलिस चैकी के पीछे सरदार कालौनी सूरजपुर थाना सूरजपुर जनपद नोएडा-

1- मु0अ0सं0 361/16 धारा 392, 411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 381/16 धारा 399, 402 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 385/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना पिलखुवा जनपद हापुड।





Monday, 4 July 2016

थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा चोरी की 09 मोटरसाईकिल सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तारः-

1- घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 04.07.2016 को अपराध की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में थाना क्षेत्र में डुहरी पेट्रोल पम्प पर चैकिंग संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति के अभियान के दौरान अभियुक्त यामीन पुत्र मकसूद निवासी मौहल्ला चमरी थाना हापुड नगर के कब्जे से समय करीब 05ः40 बजे थाना हाजा के मु0अ0सं0 373/16 धारा 379 भादवि की मोटरसाईकिल नम्बर यूपी 14 ए.वाई.1621 बरामद हुई व अभियुक्त गुलफाम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी ग्राम पोहल्ली थाना सरधना जनपद मेरठ के कब्जे से मो0न0 यूपी 14 बीटी 1730 चोरी की मोटरसाईकिल बरामद हुई तथा उपरोक्त अभियुक्तगण की निशानदेही गांव खैरपुर खैराबाद के पास से बन्द पडी फैक्ट्री पेपर मील के अन्दर खडी झाड-झकाड से अन्य 07 मोटरसाईकिलें विभिन्न स्थानों से चोरी की बरामद हुई है।
2-घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाहीः-
अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 374/16 धारा 379, 411, 414, 420 भादवि पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है तथा विवेचना की जा रही है।
3-कार्यवाही का परिणामः-
विवेचना प्रचलित है।
4-अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-यामीन पुत्र मकसूद निवासी मौहल्ला चमरी थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
2- गुलफाम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी ग्राम पोहल्ली थाना सरधना जनपद मेरठ।
5-बरामदगी का विवरणः-
1-मो0सा0 पैशन प्रो रंग लाल नम्बर यूपी 14 ए.वाई.1621।
2- मो0सा0 पल्सर रंग काला नम्बर डीएल 6 एसजैड 5963।
3- मो0सा0 सुपर स्पेलेण्डर रंग काला नम्बर यूपी 14 बीटी 1730
4- मो0सा0 हीरो होण्डा सीडी डीलक्स रंग लाल न0 डीएल 13 एसए 5549।
5- मो0सा0 पैशन प्रो रंग काला नम्बर यूपी 15 ए.पी.5007।
6- मो0सा0 बजाज प्लेटिना रंग लाल न0 डीएल 5 एस डब्ल्यू 4226।
7- मो0सा0 हीरो होण्डा हंक रंग काला न0 डीएल 7 एस बीजे 5733।
8- मो0सा0 डिस्कवर रंग काला न0 यूपी 14 बीएफ 7953।
9- मो0सा0 सुजुकी हयात रंग काला न0 यूपी 37 3889।
6- अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
अभियुक्तों का अभी तक कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है,जानकारी की जा रही है-