दो दिन पूर्व प्लाईवुड से भरे ट्रक लूट का खुलासा तीन जिलों से 5-5 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त मय कैन्टर व एक तमंचा मय कारतूस के गिरफ्तार।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद हापुड द्वारा वांछित अपराधियों एंव वाहन चोरों/लूटेरों की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक बाबूगढ महोदय के निर्देशन में दिनांक 15.06.2016 को थाना बावूगढ पुलिस द्वारा स्वात टीम के सहयोग से समय करीब 22.45 बजे रात्रि में सिम्भावली की तरफ से आ रहे ट्रक को रूकवाकर ड्राईवर को गाडी से उतारकर हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ में अपना नाम लुकमान पुत्र बावू उर्फ फारूख निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद बताया। जामा तलाशी पर इसके कब्जे से एक तमंचा ़315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 5200/-रूपये मिले। गाडी उपरोेक्त को कब्जा पुलिस में लेकर देखा तो गाडी में ऊपर तक प्लाईवुड भरा है एवं यह गाडी वही है जो दिनांक 12.06.2016 को लूटी गयी थी। कडाई से पूछताछ करने पर इसने बताया कि साहब दिनांक 12.06.2016 की सुबह 03.30 बजे इस गाडी को मैंने व मेरे साथी यूसुफ पुत्र मुन्ने व यूसुफ के एक और साथी ने मिलकर लूटा था और ड्राईवर को वहीं खेत में बांधकर डाल दिया था। पकडे जाने के डर से गाडी को छिपा रखा था। आज गाडी में भरी प्लाई को गाजियाबाद बेचने जा रहे थे तथा बरामदा 5200/- रूपये के बारे में पूछने पर बताया कि दिनांक 26.10.2015 की रात्रि करीब 22.30 बजे एक तेल से भरे टैंकर को मैने व मेरे भाई असलम ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूटा था। यह उसी के बचे हुए पैसे हैं। अभियुक्त लुकमान उपरोक्त एक शातिर किस्म का लुटेरा है इसके विरूद्ध विभिन्न जनपदों के विभिन्न थानों में लूट व डकैती के अभियोग पंजीकृत हैं तथा तीन जनपदों से 5-5 हजार रूपये का ईनाम घोषित चल रहा है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बावूगढ पर मु0अ0सं0 212/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियोग पंजीकृत होकर विवेचनाधीन है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
1-लुकमान पुत्र बावू उर्फ फारूख निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
1-लुकमान पुत्र बावू उर्फ फारूख निवासी नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरण-
1-मु0अ0सं0 207/16 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूट हुआ एक कैन्टर आयशर नम्बर एचआर 55डब्ल्यू 0404 प्लाईवुड से भरा हुआ।
2-मु0अ0सं0 409/15 धारा 395/412 भादवि से सम्बन्धित लूट के 5200/- रूपये नगदी।
3-एक तमंचा ़315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस।
1-मु0अ0सं0 207/16 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूट हुआ एक कैन्टर आयशर नम्बर एचआर 55डब्ल्यू 0404 प्लाईवुड से भरा हुआ।
2-मु0अ0सं0 409/15 धारा 395/412 भादवि से सम्बन्धित लूट के 5200/- रूपये नगदी।
3-एक तमंचा ़315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस।
नोटः-
1-अभियुक्त लुकमान उपरोक्त पंजीकृत गैंग संख्या डी-60 दिनांक 28.02.2014 जावेद उर्फ भुरवा गैंग का सक्रिय सदस्य है।
2-अभियुक्त लुकमान उपरोक्त थाना सुरसा जनपद हरदोई से 05 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त है।
3-अभियुक्त लुकमान उपरोक्त थाना स्यौहारा जनपद बिजनौर से 05 हजार का ईनामी अभियुक्त है।
4-अभियुक्त लुकमाम उपरोक्त थाना बावूगढ जनपद हापुड से 05 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त है।
1-अभियुक्त लुकमान उपरोक्त पंजीकृत गैंग संख्या डी-60 दिनांक 28.02.2014 जावेद उर्फ भुरवा गैंग का सक्रिय सदस्य है।
2-अभियुक्त लुकमान उपरोक्त थाना सुरसा जनपद हरदोई से 05 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त है।
3-अभियुक्त लुकमान उपरोक्त थाना स्यौहारा जनपद बिजनौर से 05 हजार का ईनामी अभियुक्त है।
4-अभियुक्त लुकमाम उपरोक्त थाना बावूगढ जनपद हापुड से 05 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त है।
गिरफ्तार अभियुक्त लुकमान उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 1085/13 धारा 147/148/149/307 भादवि व 41/109 दं0प्र0सं0 थाना मसूरी, गाजियाबाद।
2-मु0अ0सं0 1090/13 धारा 395/412 भादवि थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
3-मु0अ0सं0 988/14 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट. थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
4-मु0अ0सं0 1086/13 धारा 411/414/420 भादवि थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
5-मु0अ0स0ं 337/15 धारा 394 भादवि थाना सुरसा जनपद हरदोई।
6-मु0अ0सं0 479/15 धारा 392 भादवि थाना स्यौहारा जनपद बिजनौर।
7-मु0अ0सं0 409/15 धारा 395/15 थाना बावूगढ जनपद हापुड।
8-मु0अ0सं0 134/16 धारा 174ए भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
9-मु0अ0सं0 207/16 धारा 392/411 भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
10-मु0अ0सं0 212/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बावूगढ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 1090/13 धारा 395/412 भादवि थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
3-मु0अ0सं0 988/14 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट. थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
4-मु0अ0सं0 1086/13 धारा 411/414/420 भादवि थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
5-मु0अ0स0ं 337/15 धारा 394 भादवि थाना सुरसा जनपद हरदोई।
6-मु0अ0सं0 479/15 धारा 392 भादवि थाना स्यौहारा जनपद बिजनौर।
7-मु0अ0सं0 409/15 धारा 395/15 थाना बावूगढ जनपद हापुड।
8-मु0अ0सं0 134/16 धारा 174ए भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
9-मु0अ0सं0 207/16 धारा 392/411 भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
10-मु0अ0सं0 212/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बावूगढ जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment