लूट की योेेेजना बनाते समय 01 शातिर लूटेरा मय 01 तमंचा, 03 जिंदा व 01 खोखा कारतूस तथा लूटी गयी सम्पत्ति सहित गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद हापुड द्वारा वांछित अपराधियों एंव वाहन चोरों/लूटेरों की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक बाबूगढ महोदय के निर्देशन में दिनांक 12.06.2016 को थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा नवादा नहर रोड पर समय करीब 21.30 बजे लूट की योजना बनाते समय बाद पुलिस मुठभेड एक बदमाश इशराफील उर्फ फन्टू पुत्र इस्लाम निवासी जसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया, इसके 02 अन्य साथी 1. मन्साद पुत्र शमशाद, 2. जुल्फी उर्फ जुल्फिकार पुत्र अजहर निवासीगण जसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ मौका पाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त इशराफील ने पूछताछ में बताया कि हम तीनों ने मोटर साईकिल अपाछे पर सवार होकर नवादा नहर पटरी पर समय करीब 01.00 बजे दिन में 08 हजार रूपये, वोटर आईडी कार्ड, पर्स छीन लिये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं 274/16 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त इशराफील के कब्जे से मु0अ0सं0 274/16 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूटे हुए 2500/- रूपये नगदी, वोटर आईडी कार्ड व पर्स तथा एक तमंचा ़315 बोर मय 03 जिन्दा व 01 खोका कारतूस एंव लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल अपाछे बरामद हुई।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0 275/16 से 276/16 धारा 398/401/34/307 भादवि व 25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त पंजीकृत होकर विवेचनाधीन है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
1-इशराफील उर्फ फन्टू पुत्र इस्लाम निवासी जसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
1-इशराफील उर्फ फन्टू पुत्र इस्लाम निवासी जसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
फरार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-मन्साद पुत्र शमशाद निवासी जसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
2-जुल्फी उर्फ जुल्फिकार पुत्र अजहर निवासी उपरोक्त।
1-मन्साद पुत्र शमशाद निवासी जसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
2-जुल्फी उर्फ जुल्फिकार पुत्र अजहर निवासी उपरोक्त।
बरामदगी का विवरण-
1-मु0अ0सं0 274/16 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूटे हुए 2500/- रूपये नगदी, वोटर आईडी कार्ड व पर्स।
2-एक तमंचा ़315 बोर मय 03 जिंदा व 01 खोका कारतूस।
3-लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल अपाछे बरामद।
1-मु0अ0सं0 274/16 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूटे हुए 2500/- रूपये नगदी, वोटर आईडी कार्ड व पर्स।
2-एक तमंचा ़315 बोर मय 03 जिंदा व 01 खोका कारतूस।
3-लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल अपाछे बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्त इशराफील उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 174/15 धारा 392/411/420 भादवि थाना बावूगढ़ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 24/14 धारा 392/411 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
3-मु0अ0सं0 274/16 धारा 392/411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 275/16 धारा 34/307/398/401 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 276/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 24/14 धारा 392/411 भादवि थाना किठौर जनपद मेरठ।
3-मु0अ0सं0 274/16 धारा 392/411 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 275/16 धारा 34/307/398/401 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 276/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment