Friday, 24 June 2016

थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड पर पंजीकृत मु0अ0सं0 293/16 धारा 393, 307 भादवि का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

PRO CELL HAPUR's photo.

दिनांक 19.06.2016 की शाम करीब 08ः00 बजे कस्बा गढमुक्तेश्वर, गढ चैपला मेरठ रोड पर स्थित किराना व्यापारी श्री नितेश कुमार पुत्र श्री नानक चन्द निवासी दुर्गा कालौनी मेरठ रोड गढमुक्तेश्वर अपनी दुकान बन्द कर अपने घर के लिये ज्यों ही आगे बढे उसी समय मोटरसाईकिल सवार 03 बदमाश अचानक उनके पास आकर रूके। उनमें में से 02 बदमाश मो0 सा0 से उतर कर वादी के हाथ से थैला छीनने का प्रयास किया तो वादी श्री नितेश कुमार ने शोर मचा दिया जिसे सुनकर आसपास के राहगीर उन्हें बचाने के लिये दौडे, व्यापारी श्री नितेश कुमार ने अपना थैला नहीं छोडा बदमाशों ने लोगों को अपनी तरफ आता देख भागने का प्रयास किया तो कुछ लोगों ने हिम्मत कर बदमाशों को पकडना चाहा तो बदमाशों द्वारा वादी व अन्य लोगों पर जान से मारने की नियत से कई फायर किये गये और फायर करते हुये बदमाश मो0सा0 से मेरठ रोड की तरफ भागे । गस्त कर रही पुलिस ़़द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया लेकिन बदमाश मुख्य सडक से अलग होकर अॅधेरे का फायदा उठाते हुये जंगल के रास्तों से भागने में सफल रहे। इसके सम्बन्ध में वादी श्री नितेश द्वारा थाना गढमुक्तेश्वर मु0अ0सं0 280/16 धारा 393/307 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया।
उक्त घटना को स्थानीय पुलिस द्वारा गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में अभियुक्तों की पतारसी व तलाश शुरू कर दी गई, दौरान पतारसी सूत्रों द्वारा मालूम हुआ कि व्यापारी के साथ लूट का असफल प्रयास शातिर लूटेरा सूफी उर्फ खिलाफत पुत्र शराफत तथा उसके दो साथियों ने किया था जिसके विरूद्ध दिल्ली, उत्तराखंड सहित बरेली, बु0शहर, हापुड आदि जिलों में लूट डकैती इत्यादि के कई मुकदमें दर्ज है।

दिनांक 24.06.2016 की सुबह सूत्रों द्वारा मालूम हुआ कि उक्त घटना में वांछित शातिर लूटेरा सूफी उर्फ खिलाफत एक पैशनप्रो मो0सा0 से मेरठ रोड तरफ से गढ को किसी घटना को अंजाम देने आ रहा है, इस सूचना पर शाहप ुर मोड के पास उसकी तलाश में निकली पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे पकडने का प्रयास किया गया तो उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर अचानक मो0सा0 मोडकर भागना चाहा कि पुलिस टीम द्वारा उसे समय करीब 09ः00 बजे दबोच लिया गया।

बरामदगीः-
1- एक देशी तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस।
2-एक मोटरसाईकिल पैशन प्रो बिना नम्बर।
आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 04/10 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना औरंगाबाद जनपद बु0शहर।
2-मु0अ0सं0 163/12 धारा 395/412 भादवि थाना भगवानपुर रूडकी, हरिद्वार उ0खण्ड।
3- मु0अ0सं0 373/14 धारा 392/411 भादवि थाना फरीदनगर जनपद बरेली।
4- मु0अ0सं0 367/14 धारा 379/411 भादवि थाना फरीदनगर जनपद बरेली।
5- मु0अ0सं0 398/09 धारा 395/412 भादवि थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 75/09 धारा 482/411 भादवि थाना बदरपुर दिल्ली।
7- मु0अ0सं0 247/11 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बदरपुर दिल्ली।
8- मु0अ0सं0 280/16 धारा 393/307 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
9- मु0अ0सं0 280/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
10- मु0अ0सं0 294/16 धारा 307/420/414 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
इसके अतिरिक्त अन्य जनपदों को सूचना देकर अपराधिक इतिहास एकत्र किया जा रहा है-

No comments:

Post a Comment