Monday, 19 August 2013

                                             गौवंश  की 254 खालें बरामद,एक गिरफ्तार
  
हापुड-दिनांक 17.08.2013 को थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा गस्त के दौरान निजामपुर से हापुड आने वाले मार्ग पर अच्छेजा पीर के पास एक संदिग्ध ट्रक नम्बर यूपी-14-0015 पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर चैक किया गया, तो उसमें से एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। शेष व्यक्ति तारिफ उर्फ भूरे पुत्र इलियास निवासी टीकरी खेडा थाना पचपन जिला फरीदाबाद हरियाणा ने पूछने पर फरार व्यक्ति का नाम वाहिद पुत्र कल्लू निवासी धोज निवासी पचपन जिला फरीदाबाद हरियाणा बताया गया है। पूछने पर तारिफ उर्फ भूरे ने बताया कि वह दोनों हरियाणा में चलते-फिरते गौवंश को पकडकर, उनको काटकर उनकी खाल एकत्र करके, ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चमडा पैठ में ले जाकर बेचते है। उक्त ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें गौवंश पशुओं की 254 खालें बरामद हुई है।
  उपरोक्त ट्रक एवं खालों की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुडनगर पर मु0अ0सं0 580/2013 धारा 3/5/8 सी0एस0 एक्ट व 420/467/468/471 भादवि के अन्तर्गत  अभियोग पंजीकृत किया गया और अभियुक्त तारिफ उर्फ भूरे उपरोक्त को गिरफ्तार कर विवेचना की जा रही है तथा बरामद ट्रक के बारें में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- तारिफ उर्फ भूरे पुत्र इलियास निवासी टीकरी खेडा थाना पचपन जिला फरीदाबाद  हरियाणा।
फरार अभियुक्तः-
1- वाहिद पुत्र कल्लू निवासी धोज निवासी पचपन जिला फरीदाबाद हरियाणा।
बरामदा मालः-
 1- 254 गाय की खाल
 2- ट्रक नम्बर-यूपी-14ई-0015
    

No comments:

Post a Comment