Monday, 12 August 2013

                                              अंतर जनपदीय चैन लूटेरे गिरफ्तार
 
हापुड़ - कल दिनांक 11.08.2013 को थाना कोतवाली हापुड नगर जनपद हापुड पुलिस द्वारा दिल्ली रोड से मौ0 चमरी की तरफ जाने वाले मार्ग पर रामलीला मैदान में चैकिंग के दौरान एक पलसर मोटर साईकिल पर सवार दो अभि0गणों 1-अजय उर्फ फखरु उर्फ फखरुदीन पुत्र समसुद्दीन नि0 ग्राम सिकरी खुर्द थाना मोदी नगर जिला गाजियाबाद व 2-सुरेश पुत्र अमीचन्द नि0 मलीन बस्ती मलियाना थाना टी0पी0 नगर जनपद मेरठ को पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया है।जिन के पास से 02 नाजायज तमन्चे व चार जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये है, उपरोक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली हापुड नगर पर मु0अ0सं0 556/13 धारा 307 भादवि व 25 आर्म्स   एक्ट पंजीकृत कराया गया है।
 अभियुक्त गणों द्वारा पूछने पर बताया गया कि उनके द्वारा जनपद हापुड व गाजियाबाद में लूट की कई घटनाऐं  की गई हैं।अभियुक्तगणों द्वारा लूट की घटनाओं को स्वीकार करतें हुये बताया गया कि आज से       करीब दस दिन पहले हापुड नगर के मौ0 न्यू शिव पुरी से दोपहर के समय एक महिला से सोने की चैन छीन ली थी।दिनांक 25.07.13 को थानाइन्द्रापुरम क्षेत्र के सै0 2 वसुन्धरा से उन दोनों ने एक महिला से सोने की चैन छीनी थी और दिनांक 26.07.2013 को  वसुन्धरा के कमेटी स्कूल के पास सडक पर पैदल जा रहे व्यक्ति के गले से सोने की चेन छीनी गयी थी। यह छीनी हुई सोने की चैनें हमने नन्द ग्राम (गाजियाबाद) मे जाकर सोनू नाम के व्यक्ति को 50,000 हजार रुपये में बेच दी थीं और इनमें से कुछ रुपये पिछले मुकदमों की पैरवी हेतु अपने वकील को दे दिये थे।
उपरोक्त घटनाओं के सम्बन्ध मेंसम्बन्धित थानो/जनपदो से जानकारी की गयी तो पाया कि उपरोक्त घटनाओं के सम्बन्ध मे सम्बन्धित थानों पर उपरोक्त घटनाओ  के सम्बन्ध मे पूर्व से ही अभियोग पंजीकृत है।बरामद पलसर मोटर साईकिल व नन्दग्राम जनपद गाजियाबाद निवासी सोनू , जिस व्यक्ति को सोने की चैनें बेची गयीं थी के बारे में जानकारी की जा रही है।
अभियुक्तोगणों के अपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त सुरेश के विरुद्ध जनपद मेरठ व गाजियाबाद के विभिन्न थानों में लूट,चोरी,गैंगस्टर सहित कुल 22 मुकदमें पंजीकृत हैं तथा थाना टी0पी0 नगर पर अभियुक्त की हिस्ट्रीशीट 65ए खुली हुई है तथा अभियुक्त अजय उर्फ फखरु के विरुद्ध जनपद गाजियाबाद व मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों में लूट, हत्या, जहर खुरानी व डकैती के 10 मुकदमें पंजीकृत हैं और मोदी नगर थाने पर अभियुक्त की हिस्ट्रीशीट 72ए खुली हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-अजय उर्फ फखरु उर्फ फखरुदीन पुत्र समसुद्दीन नि0 ग्राम सिकरी खुर्द थाना मोदी नगर जिला गाजियाबाद।
2-सुरेश पुत्र अमीचन्द नि0 मलीन बस्ती मलियाना थाना टी0पी0 नगर जनपद मेरठ।
बरामद असलाहः-
1-दो देशी तमन्चें 315 बोर
2-चार जिन्दा कारतूस 315 बोर
3-दो खोखे कारतूस 315 बोर
बरामद मालः-
1-थाना कोतवाली हापुड नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 533/13 धारा 356 भादवि से सम्बन्धित एक सोने की चेन।
2- एक पल्सर मोटर साईकिल- यू0पी0 15एजी-0814

 

No comments:

Post a Comment