लूट की मोटर साईकिल बरामद
हापुड़ - आज दिनांक 16 .08.2013 को थाना कोतवाली गढ़ मुक्तेश्वर जनपद हापुड पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे 24 पर बांगड़ पुर तिराहे के पास चैकिंग के दौरान दो मोटर साईकिल पर सवार तीन अभि0गणों 1-सलमान पुत्र शहजाद नि0 ग्राम परबियत पुर थाना किठोर जनपद मेरठ 2-सोनू पुत्र मोहम्मद नि0 ग्राम परबियत पुर थाना किठोर जनपद मेरठ।3 -रविन्दर उर्फ रवि पुत्र जय नि0 ग्राम परबियत पुर थाना किठोर जनपद मेरठ को पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया है।जिन के पास से मोटर साईकिल नo यू0पी037 -5687 व एक splender मोटर साईकिल बिना नंबर प्लेट और एक नाजायज तंमचा 315 बोर,एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो चाकू बरामद किये गये है।,अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली गढ़ मुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 319 /13 धारा 307 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया है।
अभियुक्तगणों द्वारा बरामद मोटर साईकिल नo यू0पी037 -5687 के बारे में पूछने पर लूट की घटना को स्वीकार करतें हुये बताया कि यह बाईक दिनांक 18 .08 .13 को एक व्यक्ति से अटसेनी नहर पुलिया पर छीन ली थी।उक्त घटना के सम्बन्ध में पूर्व से ही गढ़ थाने पर मु0अ0सं0- 318 /13 धारा 392 भादवि पंजीकृत है। बरामद दूसरी बिना नंबर प्लेट की splender मोटर साईकिल के बारे में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारअभियुक्तगणः-
1-सलमान पुत्र शहजाद नि0 ग्राम परबियत पुर थाना किठोर जनपद मेरठ।
2-सोनू पुत्र मोहम्मद नि0 ग्राम परबियत पुर थाना किठोर जनपद मेरठ।
3 -रविन्दर उर्फ रवि पुत्र नि0 ग्राम परबियत पुर थाना किठोर जनपद मेरठ।
बरामदअसलाहः-
1-एक देशी तमन्चें 315 बोर
2-एक जिन्दा कारतूस 315 बोर
3-एक खोखे कारतूस 315 बोर
2-एक जिन्दा कारतूस 315 बोर
3-एक खोखे कारतूस 315 बोर
4 -दो चाकू
बरामदमालः-
1-थाना कोतवाली गढ़ मुक्तेश्वर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 318 /13 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित मोटर साईकिल- यू0पी037 -5687
2- एक splender मोटर साईकिल बिना नंबर
No comments:
Post a Comment