थाना हापुड नगर पुलिस थानाक्षेत्रान्तर्गत हुई लूट का 24 घण्टे के अन्दर किया खुलासा। हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह के एक महिला सहित 03 शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लूटा गया ट्रेलर 06 बूलेरो कार, 02 तमंचा मय कारतूस व हजारों की नगदी बरामदः-
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
आज दिनांक 11.11.2017 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में कोतवाली हापुड नगर पर दिनांक 10.11.2017 को समय 23ः30 बजे पर श्री योगेश कुमार पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम गाजीपुर थाना इंचैली जनपद मेरठ ने तहरीरी सूचना दी कि वह हरिद्वार से पिलखुवा के लिये ट्रेलर नम्बर एच.आर. 55 वी 5763 जिसमें महैन्द्रा एण्ड महैन्द्रा की कम्पनी की नयी 06 बुलैरो लोड थी तथा उनकी डिलेवरी पिलखुवा देनी थी। जैसे ही वह जनपद हापुड की सीमा में प्रवेश हुआ कोहरे के कारण ट्रेलर धीर-धीरे चल रहा था एक महिला ने रूकने का इशारा किया तो उसने सोचा कि वह परेशान है तथा जैसे ही उसने ट्रेलर को रोका तो छिपे हुये उसके तीन साथी जबरदस्ती ट्रेलर में चढ गये तथा तमंचों के बल पर उससे मोबाइल व नगदी छीनकर उसके हाथ पैर बांधकर दिल्ली रोड पर एच.पी.डी.ए कार्यालय चैराहे के पास फैक कर चले गये तथा टेªलर व उसमें लदी 06 नई बोलेरो कारें भी छीन कर ले गये।
पंजीकृत अभियोगः-
वादी श्री योगेश कुमार की तहरीर के आधार पर तुरन्त मु0अ0सं0 1129/17 धारा 392, 34 भादवि पंजीकृत कर माल व मुल्जिमान की तलाश जारी की गई।
कार्यवाही का विवरण:-
थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत होने के उपरान्त तत्काल बडी सक्रियता के साथ स्थानीय पुलिस क्षेत्र की मोबाइल्स, लैपर्ड तथा सीमावर्ती थाना/जनपदों को उक्त घटना को प्रसारण कराया गया तथा यह भी बताया गया कि ट्रेलर का नम्बर एच.आर. 55 वी 5763 जिसमें एक महिला बदमाश के साथ तीन साथी अवैष हथियारों के साथ लैस है। तथा स्थानीय थाना से व0उ0नि0 मनीश चन्द्र चैहान, उ0नि0 श्री बलवीर सिंह, म0का0 691 भावना के साथ रवाना हुए। मैं प्रभारी निरीक्षक उपलब्ध बल के साथ माल व मुल्जिम की तलाश हेतु अधीनस्थों को दिशा-निर्देष के पष्चात रवाना हुआ रात्रि अधिकारी उ0नि0 श्री ब्रजेश कुमार तथा सरकारी जीप पर ड्यूटीरत उनके हमराह कर्मचारियों को तलब कर उनको साथ लिया गया तथा माल मुल्जिम की तलाश में एन.एच-24 पर पहुंच कर तथा मौके पर थाना हाफिजपुर की पीसी-4 पर ड्यूटीरत उ0नि0 श्री शेरसिंह व उनके हमराही फोर्स को साथ लेकर बैरियर्स लगाकर चैकिंग प्रारम्भ की गई। तभी 01ः30 बजे पुलिस मुठभेड के दौरान लूटा गया टेªलर नम्बर एच.आर. 55 वी 5763 तथा नई 06 बौलेरो कारें बरामद की तथा वादी से लूटी गई रकम में से अभियुक्तों में से मिली धनराषि 1400/ रूपये बरामद कर एक महिला सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। एक अभियुक्त कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
कृत कार्यवाहीः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड नगर पर 1-मु0अ0सं0 1129/17 धारा 392,411, 34 भादवि 2- मु0अ0सं0 1130/17 धारा 307,34 भादवि 3- मु0अ0सं0 1131/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट 4- मु0अ0सं0 1132/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड नगर पर पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-आशू कुमार पुत्र पे्रमकुमार निवासी ग्राम बहारपुर थाना भरथना जनपद इटावा।
2-दीपक पुत्र कल्लू निवासी कुदरकोट थाना बिधूना जनपद औरेया।
3-संध्या ठाकुर पत्नी रवि पुत्री प्रहलाद सिंह निवासी नगला गोपी थाना भरथना जनपद इटावा।
बरामदगी का विवरणः-
1-अभियुक्तों के कब्जे से करीब 1.5 करोड मूल्य के लूटे गये ट्रेलर नम्बर एच.आर. 55 वी 5763 व नई 06 बौलेरों कारें ।
2-लूटी गई नगदी में से 1400/ रूपये बरामद।
3-अभियुक्त दीपक व आशू से 02 तमंचा व 03 कारतूस बरामद।
4-महिला अभियुक्ता से लूट की 400/रूपये की नगदी बरामद।
No comments:
Post a Comment