थाना हापुड़ नगर पुलिस व स्वाॅट टीम द्वारा पुलिस मुठभेड में तीन शातिर लुटेरे एक कार,लूटी हुई सम्पत्ति, पिस्टल, तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तारः-
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 12.11.2017 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार मैं प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज लवानिया मय हमराही फोर्स के साथ चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व तलाश वांछित अपराधी बाॅर्डर स्कीम चैकिंग के दौरान पुलिस चैकी नगौला मोदीनगर रोड पर बैरियर लगाकर आने जाने वाले वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे,कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मोदीनगर की ओर से चार-पांच बदमाश एक सफेद रंगकी की होण्डा कार नम्बर एचआर 26जैड 7503(फर्जी नम्बर) में सवार होकर किसी लूट या डकैती की घटना को अन्जाम देने के लिये नाजायज असलहों से लैस होकर हापुड की ओर आ रहे हैं। मुखबिर की बात पर विष्वास करके अपने सभी हमराहीयान करे सूचना से अवगत कराते हुए सतर्कता पूर्वक बैरियर लगाकर चैकिंग करने की हिदायत के साथ मैं एसएचओ स्वयं टाॅर्च लेकर मय फोर्स के आने जाने वाले सभी छोट बडे वाहनों को चैक करना प्रारम्भ किया कि कुछ देर बाद उक्त नम्बर की कार मोदीनगर की ओर से आती दिखाई दी।
कृत कार्यवाहीः-
टाॅर्च की रोशनी में इस गाडी के नम्बरों को स्पष्ट देखा गया तथा बैरियर के माध्यम से गाडी को रोकने का प्रयास किया तो उक्त गाडी के चालक ने रोड पर लगे पुलिस बैरियर को टक्कर मारकर गिरा दिया तथा कार में से बदमाशों ने हम पुलिस वालों पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों की कार का पीछा शुरू किया। बदमाशों ने इस दौरान सरकारी पुलिस पार्टी पर लगातार फायरिंग की। घटना के वाक्यात जरिये आरटी सैट कन्ट्रोल रूम, थानाक्षेत्र की मोबाईल के जरिये आरटी सैट के जरिये सैट पर प्रसारित किया तथा बताया कि बदमाश केशवनगर चैकी से पहले एचपीडीए के जाने वाले रोड पर फायरिंग करते जा रहे हैं, कि स्वाॅट टीम प्रभारी भी मय फोर्स के घटनास्थल पर पहंुच गये। इस बीच बदमाशों ने अपने को घिरा हुआ देखकर अपनी कार को कच्चे रास्ते खाली पडे जंगल में उतार दिया तथा झाडियों का सहारा लेते हुए पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे जिसमें एक आरक्षी धीरज कुमार के दाहिने हाथ में गोली लग जाने के कारण घायल हो गया पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में उक्त बदमाशों में से एक बदमाश भी घायल हो गया। दस दौरान चोरों तरफ से घेराबन्दी कर तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-तारिफ पुत्र यासीन निवासी नई मण्डी मुरादनगर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद।(घायल)
2-रिन्कू उर्फ रंजीत पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम जट्टारी थाना टप्पल जनपद अलीगढ़।
3-राजेन्द्र पण्डित पुत्र रामशरण निवासी ग्राम खेरली थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक कार होण्डा अकोर्ड नम्बर एच.आर. 26 जैड 7503।
2- एक अद्द पिस्टल 32 बोर मय एक जिन्दा व खोका कारतूस।
3- दो तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा व दो खोका कारतूस।
4- थाना हाफिजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 214/17 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूटे हुए 16500 रूपये।
5- 2100 रूपये नगदी जामातलाषी से बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
तारिफ पुत्र यासीन निवासी नई मण्डी मुरादनगर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद
1- मु0अ0सं0 21/13 धारा 307 भादवि थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 22/13 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 37/17 धारा 392,411 भादवि थाना रजबपुर जनपद अमरोहा।
4- मु0अ0सं0 787/16 धारा 392,411 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद।
5- मु0अ0सं0 /17 धारा 307,34 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 /17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
रिन्कू उर्फ रंजीत पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम जट्टारी थाना टप्पल जनपद अलीगढ़
1-मु0अ0सं0 214/17 धारा 392 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 /17 धारा 307,34 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 /17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
राजेन्द्र पण्डित पुत्र रामषरण निवासी ग्राम खेरली थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर
1-मु0अ0सं0 214/17 धारा 392 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 /17 धारा 307,34 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 /17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment