Monday, 13 November 2017

थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा थानाहाजा का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर एवं मा0 न्यायालय से भगोडा घोषित एक अभियुक्त तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तारः-
 घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार तलाश वांछित अपराधी तथा चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व रात्रि पैदल गश्त के दौरान दिनांक 12/13-11-2017 को थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त राकेश यादव पुत्र धर्मसिंह निवासी ग्राम नान थाना हाफिजपुर जनपद हापुड को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त राकेश यादव उपरोक्त थानाहाजा का मजादिया हिस्ट्रीशीटर है तथा मा0 न्यायालय से भगोडा घोषित चल रहा है एवं जनपद की टाॅप-05 सूची में भी है। अभियुक्त राकेश उपरोक्त के कब्जे से एक तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस ़315 बोर नाजायज बरामद हुए, इस सम्बन्ध में थानाहाजा पर मु0अ0सं0 299/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त शातिर किस्म का लुटेरा/हत्यारा है, जिसके विरूद्ध अनेक जनपदों में दर्जनों लूट/हत्या के अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-राकेश यादव पुत्र धर्मसिंह निवासी ग्राम नान थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1- एक तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजाजय बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्त राकेश यादव उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 120/10 धारा 394,411 भादवि थाना सिहानीगेट जनपद गाजियाबाद।
2- मु0अ0सं0 10/10 धारा 394,302 भादवि थाना कोतवाली गाजियाबाद।
3- मु0अ0सं0 147/10 धारा 394 भादवि थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद। 
4- मु0अ0सं0 07/10 धारा 25,59,154 शस्त्र अधिनियम थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
5- मु0अ0सं0 69/10 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 58/10 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 400/10 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद।
8- मु0अ0सं0 02/11 धारा 307,324,506 भादवि व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट. थाना हाफिजपुर, हापुड।
9- मु0अ0सं0 299/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।

थाना हापुड़ नगर पुलिस व स्वाॅट टीम द्वारा पुलिस मुठभेड में तीन शातिर लुटेरे एक कार,लूटी हुई सम्पत्ति, पिस्टल, तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तारः-

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 12.11.2017 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार मैं प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज लवानिया मय हमराही फोर्स के साथ चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व तलाश वांछित अपराधी बाॅर्डर स्कीम चैकिंग के दौरान पुलिस चैकी नगौला मोदीनगर रोड पर बैरियर लगाकर आने जाने वाले वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे,कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मोदीनगर की ओर से चार-पांच बदमाश एक सफेद रंगकी की होण्डा कार नम्बर एचआर 26जैड 7503(फर्जी नम्बर)  में सवार होकर किसी लूट या डकैती की घटना को अन्जाम देने के लिये नाजायज असलहों से लैस होकर हापुड की ओर आ रहे हैं। मुखबिर की बात पर विष्वास करके अपने सभी हमराहीयान करे सूचना से अवगत कराते हुए सतर्कता पूर्वक बैरियर लगाकर चैकिंग करने की हिदायत के साथ मैं एसएचओ स्वयं टाॅर्च लेकर मय फोर्स के आने जाने वाले सभी छोट बडे वाहनों को चैक करना प्रारम्भ किया कि कुछ देर बाद उक्त नम्बर की कार मोदीनगर की ओर से आती दिखाई दी। 
कृत कार्यवाहीः- 
टाॅर्च की रोशनी में इस गाडी के नम्बरों को स्पष्ट देखा गया तथा बैरियर के माध्यम से गाडी को रोकने का प्रयास किया तो उक्त गाडी के चालक ने रोड पर लगे पुलिस बैरियर को टक्कर मारकर गिरा दिया तथा कार में से बदमाशों ने हम पुलिस वालों पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों की कार का पीछा शुरू किया। बदमाशों ने इस दौरान सरकारी पुलिस पार्टी पर लगातार फायरिंग की। घटना के वाक्यात जरिये आरटी सैट कन्ट्रोल रूम, थानाक्षेत्र की मोबाईल के जरिये आरटी सैट के जरिये सैट पर प्रसारित किया तथा बताया कि बदमाश केशवनगर चैकी से पहले एचपीडीए के जाने वाले रोड पर फायरिंग करते जा रहे हैं, कि स्वाॅट टीम प्रभारी भी मय फोर्स के घटनास्थल पर पहंुच गये। इस बीच बदमाशों ने अपने को घिरा हुआ देखकर अपनी कार को कच्चे रास्ते खाली पडे जंगल में उतार दिया तथा झाडियों का सहारा लेते हुए पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे जिसमें एक आरक्षी धीरज कुमार के दाहिने हाथ में गोली लग जाने के कारण घायल हो गया पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में उक्त बदमाशों में से एक बदमाश भी घायल हो गया। दस दौरान चोरों तरफ से घेराबन्दी कर तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-तारिफ पुत्र यासीन निवासी नई मण्डी मुरादनगर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद।(घायल)
2-रिन्कू उर्फ रंजीत पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम जट्टारी थाना टप्पल जनपद अलीगढ़।
3-राजेन्द्र पण्डित पुत्र रामशरण निवासी ग्राम खेरली थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक कार होण्डा अकोर्ड नम्बर एच.आर. 26 जैड 7503।
2- एक अद्द पिस्टल 32 बोर मय एक जिन्दा व खोका कारतूस।
3- दो तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा व दो खोका कारतूस।
4- थाना हाफिजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 214/17 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूटे हुए 16500 रूपये।
5- 2100 रूपये नगदी जामातलाषी से बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
तारिफ पुत्र यासीन निवासी नई मण्डी मुरादनगर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद
1- मु0अ0सं0 21/13 धारा 307 भादवि थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 22/13 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 37/17 धारा 392,411 भादवि थाना रजबपुर जनपद अमरोहा।
4- मु0अ0सं0 787/16 धारा 392,411 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद।
5- मु0अ0सं0 /17 धारा 307,34 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 /17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
रिन्कू उर्फ रंजीत पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम जट्टारी थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ 
1-मु0अ0सं0 214/17 धारा 392 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड। 
2- मु0अ0सं0 /17 धारा 307,34 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 /17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
राजेन्द्र पण्डित पुत्र रामषरण निवासी ग्राम खेरली थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर
1-मु0अ0सं0 214/17 धारा 392 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 /17 धारा 307,34 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 /17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड नगर जनपद हापुड।

थाना सिम्भावली पुलिस ने 03 शातिर बाईक चोरों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 05 बाईक व मास्टर चाबी बरामदः-
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
जनपद मे हो रही मोटर साईकिल चोरी की घटनाओ की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जनपद मे चैकिंग का अभियान चलाया गया था। जिस पर थानाक्षेत्र मे भी दिनांक 11.11.17 को क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर श्री सन्तोष कुमार व थानाध्यक्ष सिम्भावली श्री हरपाल सिहं के नेतृत्व मे वाहन चैकिंग  का अभियान टीम गठित करके थाना क्षेत्र मे चलाया गया था जिसमे एक टीम मे उ0नि0 श्री सरवन  कुमार गौतम मय हमराह का0 712 अमित कुमार, का0 758 शोएब खान, का0 387 राजकुमार मय जीप सरकारी चालक का0 देवेन्द्र पाल सिहं  के द्वारा बक्सर रेगूलेटर पर वाहनो की चैकिंग की जा रही थी दौराने चैकिंग अभियुक्त भानू पुत्र हरिओम व आकाश  पुत्र  कपिल व निशान्त त्यागी पुत्र अमरीश नि0गण ग्राम दत्तियाना थाना सिम्भावली जनपद हापुड को मय चोरी की मोटर साईकिल हीरो होण्डा प्रो. ब्लेक- सिलवर यूपी 15 बीएन 8252 चेैसिस नम्बर  MBLHA10ASCHF09002 इंजन नं0 – HA10ELCHF11235  के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण की निशादेही पर  अभि0 निशान्त के घर से चोरी की चार मोटर साईकिल 1.हीरो स्पेलण्डर प्रो0 ब्लैक  सिलवर UP15BX9956 चैसिस नं0 MBLHA10EBFFHD28872 इंजन HA10ERFHB52506 2-हीरो स्पेलण्डर प्लस UP14A5348चैसिस नम्बर MBLHA10AMCHE25096 इंजन नं0 HA10EJOHG10810] 3- मो0सा0 यूपी 15 बिना नम्बर चैसिस न0 ME1RF0619E0018685 इंजन G3L7E0018665] 4.स्पेलण्डर प्लस रंग काला नीला बिना नम्बर इंजन न0 07K15E444227चैसिस नं0 07K16F27707 बरामद की गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 417/17 धारा 414 भादवि पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1.भानू पुत्र हरिओम नि0 ग्राम दत्तियाना थाना सिम्भावली जनपद  हापुड।
2.आकाश पुत्र कपिल नि0 ग्राम दत्तियाना थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3.निशान्त त्यागी पुत्र अमरीश नि0 ग्राम दत्तियाना थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
 भानू पुत्र हरिओम नि0 ग्राम दत्तियाना थाना सिम्भावली जनपद  हापुड-
1.मु0अ0स0-417/17 धारा 414 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।

आकाश पुत्र कपिल निवासी ग्राम दत्तियाना थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0स0-417/17 धारा 414 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0-156/17 धारा 452,307,323,504,506 भादवि बनाम आकाश उपरोक्त।

बरामदगी का विवरणः-
1- मोटर साईकिल हीरो होण्डा प्रो. ब्लेक- सिलवर यूपी 15 बीएन 8252 चेैसिस नम्बर  MBLHA10ASCHF09002 इंजन नं0 HA10ELCHF11235A
2&ghjks Lisy.Mj çks0 CySd  flyoj UP15BX9956 pkSfll ua0 MBLHA10EBFFHD28872 batu HA10ERFHB52506 
3-ghjks Lisy.Mj Iyl UP14A5348 pSfll uEcj MBLHA10AMCHE25096 batu ua0 HA10EJOHG10810]

4&eks0lk0 ;wih 15 fcuk uEcj pkSfll u0 ME1RF0619E0018685 batu G3L7E0018665]
5&Lisy.Mj Iyl jax dkyk uhyk fcuk uEcj batu u0 07K15E444227 pkSfll ua0 07K16F27707

Saturday, 11 November 2017

थाना हापुड नगर पुलिस थानाक्षेत्रान्तर्गत हुई लूट का 24 घण्टे के अन्दर किया खुलासा। हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह के एक महिला सहित 03 शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लूटा गया ट्रेलर 06 बूलेरो कार, 02 तमंचा मय कारतूस व हजारों की नगदी बरामदः-

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
आज दिनांक 11.11.2017 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में कोतवाली हापुड नगर पर दिनांक 10.11.2017 को समय 23ः30 बजे पर श्री योगेश कुमार पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम गाजीपुर थाना इंचैली जनपद मेरठ ने तहरीरी सूचना दी कि वह हरिद्वार से पिलखुवा के लिये ट्रेलर नम्बर एच.आर. 55 वी 5763 जिसमें महैन्द्रा एण्ड महैन्द्रा की कम्पनी की नयी 06 बुलैरो लोड थी तथा उनकी डिलेवरी पिलखुवा देनी थी। जैसे ही वह जनपद हापुड की सीमा में प्रवेश हुआ कोहरे के कारण ट्रेलर धीर-धीरे चल रहा था एक महिला ने रूकने का इशारा किया तो उसने सोचा कि वह परेशान है तथा जैसे ही उसने ट्रेलर को रोका तो छिपे हुये उसके तीन साथी जबरदस्ती ट्रेलर में चढ गये तथा तमंचों के बल पर उससे मोबाइल व नगदी छीनकर उसके हाथ पैर बांधकर दिल्ली रोड पर एच.पी.डी.ए कार्यालय चैराहे के पास फैक कर चले गये  तथा टेªलर व उसमें लदी 06 नई बोलेरो कारें भी छीन कर ले गये।
पंजीकृत अभियोगः-
वादी श्री योगेश कुमार की तहरीर के आधार पर तुरन्त मु0अ0सं0 1129/17 धारा 392, 34 भादवि पंजीकृत कर माल व मुल्जिमान की तलाश जारी की गई।
कार्यवाही का विवरण:-
थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत होने के उपरान्त तत्काल बडी सक्रियता के साथ स्थानीय पुलिस क्षेत्र की मोबाइल्स, लैपर्ड तथा सीमावर्ती थाना/जनपदों को उक्त घटना को प्रसारण कराया गया तथा यह भी बताया गया कि ट्रेलर का नम्बर एच.आर. 55 वी 5763 जिसमें एक महिला बदमाश के साथ तीन साथी अवैष हथियारों के साथ लैस है। तथा स्थानीय थाना से व0उ0नि0 मनीश चन्द्र चैहान, उ0नि0 श्री बलवीर सिंह, म0का0 691 भावना के साथ रवाना हुए। मैं प्रभारी निरीक्षक उपलब्ध बल के साथ माल व मुल्जिम की तलाश हेतु अधीनस्थों को दिशा-निर्देष के पष्चात रवाना हुआ रात्रि अधिकारी उ0नि0 श्री ब्रजेश कुमार तथा सरकारी जीप पर ड्यूटीरत उनके हमराह कर्मचारियों को तलब कर उनको साथ लिया गया तथा माल मुल्जिम की तलाश में एन.एच-24 पर पहुंच कर तथा मौके पर थाना हाफिजपुर की पीसी-4 पर ड्यूटीरत उ0नि0 श्री शेरसिंह व उनके हमराही फोर्स को साथ लेकर बैरियर्स लगाकर चैकिंग प्रारम्भ की गई। तभी 01ः30 बजे पुलिस मुठभेड के दौरान लूटा गया टेªलर नम्बर एच.आर. 55 वी 5763 तथा नई 06 बौलेरो कारें बरामद की तथा वादी से लूटी गई रकम में से अभियुक्तों में से मिली धनराषि 1400/ रूपये बरामद कर एक महिला सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। एक अभियुक्त कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
कृत कार्यवाहीः-
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड नगर पर 1-मु0अ0सं0 1129/17 धारा 392,411, 34 भादवि 2- मु0अ0सं0 1130/17 धारा 307,34 भादवि 3- मु0अ0सं0 1131/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट 4- मु0अ0सं0 1132/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हापुड नगर पर पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-आशू कुमार पुत्र पे्रमकुमार निवासी ग्राम बहारपुर थाना भरथना जनपद इटावा।
2-दीपक पुत्र कल्लू निवासी कुदरकोट थाना बिधूना जनपद औरेया।
3-संध्या ठाकुर पत्नी रवि पुत्री प्रहलाद सिंह  निवासी नगला गोपी थाना भरथना जनपद इटावा।
बरामदगी का विवरणः-
1-अभियुक्तों के कब्जे से करीब 1.5 करोड मूल्य के लूटे गये ट्रेलर नम्बर एच.आर. 55 वी 5763 व नई 06 बौलेरों कारें ।
2-लूटी गई नगदी में से 1400/ रूपये बरामद।
3-अभियुक्त दीपक व आशू से 02 तमंचा व 03 कारतूस बरामद।
4-महिला अभियुक्ता से लूट की 400/रूपये की नगदी बरामद।


Saturday, 4 November 2017

थाना बाबूगढ पुलिस ने चैकिंग के दौरान 5000 हजार के ईनामी अभियुक्त को लूटी गई नगदी, तमंचा व कारतूस सहित किया गिरफ्तारः-
     
           दिनांक 02.11.2017 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एंव अपर पुलिस अधीक्षक एंव पुलिस उपाधीक्षक हापुड नगर के कुशल पर्यवेक्षण में उ0नि0 श्री हिरेन्द्र सिंह मय हमराही फोर्स वास्ते चैकिंग व संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग हेतु ग्राम मुदाफरा में मामूर थे। तभी मुखबिर की सूचना पर 5000 रूपये के ईनामी अपराधी अभियुक्त अंसार उर्फ पब्बा पुत्र नजमुद्दीन निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ को मय तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 514/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त की निशानदेही पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 168/17 धारा 392,411 भादवि से सम्बन्धित 2500 रूपये बरामद हुए है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर 5000 रूपये का ईनाम घोषित था।  
अभियुक्त का  नाम व पताः-
1-अन्सार उर्फ पब्बा पुत्र नजमुद्दीन निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
1-मु0अ0सं0 168/17 धारा 392,411 से सम्बन्धित 2500 रूपये ।
2-एक तमचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस।
अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 300/17 धारा 392,411,482 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 168/17 धारा 392,411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 156/17 धारा 392 भादवि थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।