Tuesday, 20 June 2017

दिनांक 19.06.2017 को बिजलीघर के कैशियर से कैश लूटने वाले बदमाशों को बाद पुलिस मुठभेड़ लूटी गयी धनराशि, मोटर साईकिल व अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार कर लूट की घटना का करीब 04 घण्टे में अनावरणः-


दिनांक 19.06.2017 को समय 14ः05 बजे दोपहर आरटी सैट के द्वारा जनपद हापुड के कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली कि तीन बदमाश काला हेलमेट लगाये शहर में बिजली घर से कैश छीन कर भागे हैं। सूचना फ्लैश होते ही एसएचओ पंकज लवानिया मय उ0नि0 संजय त्यागी के साथ मय अस्लहों के प्राईवेट कार से क्षेत्र में निकले तथा थाना हापुड देहात को द्वारा वायरलैस चैकिंग कराने के निर्देश दिये। जब प्रभारी थाना हापुड देहात मय पुलिस के श्यामपुर ददायरा फाटक की तरफ से आ रहे थे, तभी सामने तीन बदमाश मोटर साईकिल आपचे नम्बर यूपी 37डी 6266 पर सवार आते दिखाई दिये, तभी लैपर्ड-05 पर कां0 502 अशोक कुमार व होमगार्ड 887 लालू भी आ गये। बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों द्वारा अपनी मोटर साईकिल श्यामपुर ददायरा फाटक से दांयी तरफ कच्ची पगडंडी पर हो लिये। सब हम उनके पीछे चलकर पकडने की कोशिश करने लगे। बदमाश हम पुलिस वालों पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए ग्राम ददायरा के जंगल में मोटर साईकिल छोडकर गन्ने के खेत में घुस गये। बदमाशों की फायरिंग के जबाब में बदमाशों को रोकने की नीयत से हम पुलिस वालों ने भी फायर किये। पीछा करते समय मुझ एसएचओ द्वारा बदमाशों से मुठभेड की सूचना वायरलैस द्वारा कन्ट्रोल रूम को दी गयी एवं अन्य थानों का फोर्स मंगाने हेतु बताया गया। 
मेरे द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी हापुड व बाबूगढ एवं जनपद के समस्त थानाप्रभारी को बुलाकर जनता के सहयोग से ईंख के खेत को घेरकर काॅंम्बिंग शुरू की गयी। तभी बदमाशों ने अपने को घिरा देखकर अन्दर से फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर एसएचओ बाबूगढ, एसओ सिम्भावली तथा हाफिजपुर के द्वारा जबाबी फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर क्षेत्राधिकारी द्वारा भी जबाबी फायरिंग की गयी, जिसमें जनता के भरपूर सहयोग से दो बदमाश 1. राहुल पण्डित पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी मौहल्ला साठा थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर, 2. अतीक उर्फ इकबाल पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मौहल्ला गोरखी कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर को मौके पर मय काला बैग जिसमें कल बिजली घर से लूटी गयी सम्पत्ति धनराशि लगभग 03 लाख रूपये व मोटर साईकिल अपाचे मय असलहों के पकड लिये, जिनसे त्वरित पूछताछ पर थाना हापुड देहात में शराब के ठेके, गैस ऐजेन्सी व खडखडी में कुण्डल व मोटर साईकिल लूट का व थाना बाबूगढ, थाना भोजपुर, गाजियाबाद तथा बुलन्दशहर, मेरठ की लूटों का भी इकबाल किया गया। बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं। पूछताछ जारी है। तीसरा बदमाश मौका पाकर भागने में सफल रहा, जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-राहुल पण्डित पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी मौहल्ला साठा थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।
2-अतीक उर्फ इकबाल पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मौहल्ला गोरखी कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी का विवरणः-
1- तीन लाख रूपये नगदी।
2- मोटर साईकिल अपाचे।
3- एक देशी पिस्टल ़30 बोर मय 01 खोका कारतूस।
4- एक तमंचा ़315 बोर मय 01 खोका कारतूस।
(2)

गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
1-राहुल पण्डित पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी मौहल्ला साठा थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहरः-
1. मु0अ0सं0 142/12 धारा 356,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 153/12 धारा 356,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 224/12 धारा 356,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
4. मु0अ0सं0 135/12 धारा 356,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
5. मु0अ0सं0 293/14 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
6. मु0अ0सं0 350/17 धारा 307,34 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
7. मु0अ0सं0 351/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
8. मु0अ0सं0 172/17 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
9. मु0अ0सं0 118/17 धारा 392,342,506 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
10. मु0अ0सं0 220/17 धारा 392 भादवि थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
11. मु0अ0सं0 1525/15 धारा 364,396,201 भादवि थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद।
12. मु0अ0सं0 85/15 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद।
13. मु0अ0सं0 457/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद।
14. मु0अ0सं0 622/17 धारा 392,34 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।

2-अतीक उर्फ इकबाल पुत्र अब्दुल रहमान नि0 मौ0 गोरखी कस्बा व थाना सि0बाद, बुलन्दशहरः-
1. मु0अ0सं0 142/12 धारा 356,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 153/12 धारा 356,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
3. मु0अ0सं0 224/12 धारा 356,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
4. मु0अ0सं0 135/12 धारा 356,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
5. मु0अ0सं0 293/14 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।
6. मु0अ0सं0 350/17 धारा 307,34 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
7. मु0अ0सं0 351/17 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
8. मु0अ0सं0 172/17 धारा 392 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
9. मु0अ0सं0 118/17 धारा 392,342,506 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड।
10. मु0अ0सं0 220/17 धारा 392 भादवि थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
11. मु0अ0सं0 1525/15 धारा 364,396,201 भादवि थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद।
12. मु0अ0सं0 85/15 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद।
13. मु0अ0सं0 457/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद।
14. मु0अ0सं0 622/17 धारा 392,34 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।



नोटः- गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी हेतु आस-पास के जनपदों से सम्पर्क किया जा रहा है। 


No comments:

Post a Comment