’’थाना धौलाना पुलिस द्वारा अवैध 08 अद्द तमंचा व 02 अद्द पौना सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार’’:-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के पर्यवेक्षण में वाछित/संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा आज दिनांक 21.06.2017 को थाना धौलाना पुलिस जब नहर पुल के पास संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चैकिंग में सपनावत क्षेत्र में मामूर थे तभी क्षेत्राधिकारी पिलखुवा महोदय द्वारा पतारसी सुरागरसी हेतु गठित टीम के सदस्य आरक्षी 148 अरूण कुमार थाना धौलना, आरक्षी 499 राकेश कुमार थाना पिलखुवा, आरक्षी 611 सुरेन्द्र सिंह भदौरिया थाना पिलखुवा, दिनांक 20.06.2017 की रात्रि को थाना पिलखुवा क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना की पतारसी सुरागरसी करने आये और साथ में आकर वो भी चैकिंग करवाने लगे। तभी समय करीब 21ः30 बजे बस से एक व्यक्ति उतरा और नहर पटरी से ग्राम इकलैडी की तरफ चलने लगा, जिसके दाहिने हाथ में एक सफेद थैले जैसे में कुछ लपेटे हुए था। टाॅर्च की रोशनी में देखा व उसको रूकने के लिये आवाज लगायी तो और तेज गति से दौडने लगा, तब उ0नि0 श्री बलराम सिंह सेंगर और आरक्षी 148 अरूण कुमार ने नहर पुल से इकलैडी की तरफ लगभग 50 मीटर पर पकड लिया। नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली तो उसने अपना नाम फरमान पुत्र तौशीफ निवासी ग्राम बझेडा कलां थाना धौलाना जनपद हापुड बताया, जिसके दाहिने हाथ में एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में लिपटे हुए कुल 10 तमंचा जिनमें 08 छोटे तथा 02 बडे पौने थे। सभी तमंचे ़315 बोर के हैं। तमंचों के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति, जिसका नाम पता नहीं जानता, उससे सस्ते दर पर खरीद कर बेच देता हंू। अभियुक्त फरमान से कडाई से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह इन अवैध तमंचों को थाना दातागंज क्षेत्र जनपद बदायूं से खरीद कर लाकर बेचता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-फरमान पुत्र तौसीफ निवासी ग्राम बझैडा कलां थाना धौलाना जनपद हापुड।
बरामदगीः-
1-आठ अद्द तमंचा ़315 बोर नाजायज।
2-दो अद्द पौना (तमंचा) ़315 बोर नाजायज।
गिरफ्तार अभियुक्त फरमान उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 226/08 धारा 5/25 शस्त्र अधिनियम थाना धौलाना जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 78/09 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट शस्त्र अधिनियम थाना धौलाना जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 203/17धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना धौलाना जनपद हापुड।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के पर्यवेक्षण में वाछित/संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा आज दिनांक 21.06.2017 को थाना धौलाना पुलिस जब नहर पुल के पास संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चैकिंग में सपनावत क्षेत्र में मामूर थे तभी क्षेत्राधिकारी पिलखुवा महोदय द्वारा पतारसी सुरागरसी हेतु गठित टीम के सदस्य आरक्षी 148 अरूण कुमार थाना धौलना, आरक्षी 499 राकेश कुमार थाना पिलखुवा, आरक्षी 611 सुरेन्द्र सिंह भदौरिया थाना पिलखुवा, दिनांक 20.06.2017 की रात्रि को थाना पिलखुवा क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना की पतारसी सुरागरसी करने आये और साथ में आकर वो भी चैकिंग करवाने लगे। तभी समय करीब 21ः30 बजे बस से एक व्यक्ति उतरा और नहर पटरी से ग्राम इकलैडी की तरफ चलने लगा, जिसके दाहिने हाथ में एक सफेद थैले जैसे में कुछ लपेटे हुए था। टाॅर्च की रोशनी में देखा व उसको रूकने के लिये आवाज लगायी तो और तेज गति से दौडने लगा, तब उ0नि0 श्री बलराम सिंह सेंगर और आरक्षी 148 अरूण कुमार ने नहर पुल से इकलैडी की तरफ लगभग 50 मीटर पर पकड लिया। नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली तो उसने अपना नाम फरमान पुत्र तौशीफ निवासी ग्राम बझेडा कलां थाना धौलाना जनपद हापुड बताया, जिसके दाहिने हाथ में एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में लिपटे हुए कुल 10 तमंचा जिनमें 08 छोटे तथा 02 बडे पौने थे। सभी तमंचे ़315 बोर के हैं। तमंचों के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति, जिसका नाम पता नहीं जानता, उससे सस्ते दर पर खरीद कर बेच देता हंू। अभियुक्त फरमान से कडाई से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह इन अवैध तमंचों को थाना दातागंज क्षेत्र जनपद बदायूं से खरीद कर लाकर बेचता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-फरमान पुत्र तौसीफ निवासी ग्राम बझैडा कलां थाना धौलाना जनपद हापुड।
बरामदगीः-
1-आठ अद्द तमंचा ़315 बोर नाजायज।
2-दो अद्द पौना (तमंचा) ़315 बोर नाजायज।
गिरफ्तार अभियुक्त फरमान उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 226/08 धारा 5/25 शस्त्र अधिनियम थाना धौलाना जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 78/09 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट शस्त्र अधिनियम थाना धौलाना जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 203/17धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना धौलाना जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment