Thursday, 21 April 2016

दिनाक 19.04.2016 को थाना धौलाना क्षेत्र के गंग नहर पटरी पर सहकारी समिति के सचिव से हुर्इ मोटर सार्इकिल व कैश लूट का अनावरण

PRO CELL HAPUR's photo.


दिनांक 19.04.2016 को थाना धौलाना क्षेत्र में गंग नहर पटरी पर सहकारी समिति हसनपुर लोढा के सचिव श्री जबर सिंह एनटीपीसी से एक लाख दो हजार आठ सौ रूपये कलैक्शन करके अपनी मोटर सार्इकिल स्पलैण्डर नम्बर डीएल 7एसएर्इ 5117 से अपने परिचित को देखने रामा हास्पीटल जा रहे थे, कि गंग नहर की पटरी पर पीर के आगे एक मोटर सार्इकिल पर सवार 02 अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोककर उनकी मोटर सार्इकिल व एक लाख दो हजार आठ सौ रूपये जो मोटर सार्इकिल की डिग्गी में रखे थे, छीनकर मसूरी की तरफ भाग गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना धौलाना पर मु0अ0सं0 15316 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था।
दिन दहाड़े हुर्इ लूट की घटना को चुनौती मानते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी महोदय प्रथम के नेतृत्व में घटना के शीघ्र अनावरणखुलासे हेतु टीम गठित की गर्इ। टीम द्वारा सर्विलांस व मुखबिरों के सहयोग से दिनांक 20.04.2016 को समय करीब 19.40 बजे चैकिंग के दौरान अभियुक्त शैलेन्द्र उर्फ शैली पुत्र किरनपाल सिंह गुर्जर निवासी नंगला उदयराम पुर थाना धौलाना जनपद हापुड को दैहरा झाल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से घटना में लूटे गये रूपयों में से 50 हजार नगद बरामद हुए तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सार्इकिल पैशन प्रो एवं सचिव जबर सिंह से लूटी गर्इ मोटर सार्इकिल स्पलैण्डर उपरोक्त भी निशादेही पर बरामद हुर्इ। अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि षेर सिंह जिनसे सचिव जबर सिंह पैसा कलैक्शन करके ले गया था, उसका पुत्र आकाश मेरे और दीपक पुत्र रोहताश का दोस्त है। आकाश ने मुझे व दीपक को बताया था कि आज सचिव मेरे पिताजी से एक लाख दो हजार आठ सौ रूपये कलैक्शन करके ले जा रहा है। इस सूचना पर मै और दीपक उसी पैशन प्रो मोटर सार्इकिल से सचिव के पीछे के पीछे लग गये, जब सचिव अपनी मोटर सार्इकिल से गंग नहर की पटरी से होकर मसूरी की तरफ जा रहा था, तो मैंने उसे मोटर सार्इकिल आगे लगाकर उसे रोक लिया और उसे गिराकर उसकी मोटर सार्इकिल को छीनकर वहां से भागकर गालन्द के बम्बे के पास जाकर हमने मोटर सार्इकिल की डिग्गी खोलकर पैसे निकाल लिए थे और मोटर सार्इकिल को वहीं छोड़ दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता :- 
1- शैैलेन्द्र उर्फ शैैली पुत्र किरनपाल सिंह गुर्जर निवासी नंगला उदयराम पुर थाना धौलाना जनपद हापुड।
फरार अभियुक्तगण का नाम व पता:-
1-दीपक पुत्र रोहताश निवासी नंगला उदयराम पुर थाना धौलाना जनपद हापुड।
2-आकाश पुत्र शेेरसिंह निवासी उपरोक्त।
बरामदगी का विवरण- 
1-एक मोटर सार्इकिल स्पलैण्डर नम्बर डीएल 7एसएर्इ 5117।
2-घटना में प्रयुक्त मोटर सार्इकिल पैशन प्रो नम्बर यूपी 14बीएक्स 0724।
3-घटना में लूटे गये 50 हजार रूपये नगद बरामद।
4-एक तमंचा ़315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस।

No comments:

Post a Comment