दिनाॅक 04.04.2016 को वादी श्री सचिन कुमार (काल्पनिक नाम) पुत्र श्री रामवीर सिंह (काल्पनिक नाम) निवासी रघुनाथपुर, थाना पिलखुवा, हापुड ने थाना पिलखुवा पर तहरीर दी कि उसकी बहन की शादी दिनाॅक 17.04.़2016 को श्री कुल्दीप कुमार (काल्पनिक नाम) पुत्र श्री मूलचन्द (काल्पनिक नाम) निवासी ग्राम गुलावठी खुर्द, थाना-गुलावठी बु0शहर से होना तय है। वादी ने बताया कि कुल्दीप कुमार के मोबाईल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बार गलत संदेश शादी न करने के लिये भेजे जा रहे है। जो हमारी बहन के हित में नहीं है। इस सूचना पर थाना पिलखुवा पर मु0अ0स0 209/16 धारा 66 ए आई.टी. एक्ट पंजीकृत होेकर विवेचना प्रभारी निरीक्षक श्री यशवीर सिंह पिलखुवा द्वारा प्रारम्भ की गयी।
पुलिस अधीक्षक महोदया के कुशल निर्देशन में उक्त घटना के अनावरण हेतु स्वाट टीम के प्रभारी श्री संजय त्यागी को मय टीम के लगाया गया तथा सही व्यक्ति का पता लगाकर उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सर्विलांस टीम की मदद से अभियुक्त के मो0न0 का पता लगाने के लिये कम्पनी से सम्पर्क किया गया तो उक्त मो0न0 राजीव (काल्पनिक नाम) पुत्र विजयपाल सिंह(काल्पनिक नाम) निवासी ग्राम रघुनाथपुर, थाना पिलखुवा, हापुड के द्वारा प्रयोग करना पाया गया। स्वाट टीम तथा प्रभारी निरीक्षक द्वारा राजीव को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं नीतू (काल्पनिक नाम) की ओर आकर्षित था । मैं नहीं चाहता था कि नीतू की शादी हो, इसलिये मैंने अश्लील मैसेज एंव बातें कुल्दीप कुमार के मोबाईल पर प्रेषित की थी। अभियुक्त का मोबाईल सीज कर साईबर फोरेन्सिक लैब भेजा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक महोदया के कुशल निर्देशन में उक्त घटना के अनावरण हेतु स्वाट टीम के प्रभारी श्री संजय त्यागी को मय टीम के लगाया गया तथा सही व्यक्ति का पता लगाकर उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सर्विलांस टीम की मदद से अभियुक्त के मो0न0 का पता लगाने के लिये कम्पनी से सम्पर्क किया गया तो उक्त मो0न0 राजीव (काल्पनिक नाम) पुत्र विजयपाल सिंह(काल्पनिक नाम) निवासी ग्राम रघुनाथपुर, थाना पिलखुवा, हापुड के द्वारा प्रयोग करना पाया गया। स्वाट टीम तथा प्रभारी निरीक्षक द्वारा राजीव को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं नीतू (काल्पनिक नाम) की ओर आकर्षित था । मैं नहीं चाहता था कि नीतू की शादी हो, इसलिये मैंने अश्लील मैसेज एंव बातें कुल्दीप कुमार के मोबाईल पर प्रेषित की थी। अभियुक्त का मोबाईल सीज कर साईबर फोरेन्सिक लैब भेजा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment