Saturday, 19 March 2016

दिनांक 16.03.2016 को थाना हापुड नगर क्षेत्र में हुई लूट का अनावरण, 03 अभियुक्तगण लूटी गयी रकम सहित गिरफ्तार


PRO CELL HAPUR's photo.

PRO CELL HAPUR's photo.
PRO CELL HAPUR's photo.

दिनांक 16.03.2016 को वादी श्री रतन सिंह पुत्र कल्ललन सिंह निवासी दादरी थाना हापुड नगर जनपद हापुड को उसके दोस्त धर्मवीर सिंह पुत्र श्यौराज सिंह निवासी उपरोक्त द्वारा कैनरा बैंक शाखा धीरखेडा खरखोंदा जनपद मेरठ से 03 लाख रूपये निकाल कर दिये थे तथा ग्राम दादरी के पास से ही दो मोटर साईकिल सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट लिये गये थे। इस सम्बन्ध में थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0 215/16 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। मुखबिर की सूचना तथा इलैक्ट्राॅनिक सर्विलांस के आधार पर यह बात सामने आयी कि लुटेरों को सूचना रतन सिंह के दोस्त धर्मवीर सिंह के बेटे राहुल ने ही की थी। अग्रिम कार्यवाही करने पर पता लगा कि राहुल अपने घर से फरार हो गया तथा यह भी पता लगा ंिक उसने लूट कराने की सूचना अपने ममेरे भाई लौकेन्द्र पुत्र समरपाल सिंह निवासी अजराडा की मढैया थाना मुण्डाली जनपद मेरठ को दी थी तथा लूट में लौकेन्द्र व उसका छोटा भाई अंकित षामिल हैं, जो पहले भी लूट तथा पुलिस मुठभेड के मामले में थाना बावूगढ व हापुड देहात से जेल जा चुके हैं। राहुल पुत्र धर्मवीर सिंह को पकड कर पूछताछ की गयी तो उसने घटना के शडयन्त्र में शमिल होना स्वीकार किया तथा अपने फोन से घटना कारित कराने के लिए लौकेन्द्र सिंह को सूचना देकर घटना करवाई। अभियुक्त लौकेन्द्र सिंह तथा अंकित पुत्र समरपाल सिंह निवासीगण अजराडा की मढैया थाना मुण्डाली जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल नम्बर यूपी 15एवाई 2767 बरामद करवाई है तथा लूट की रकम में से 02 लाख 85 हजार रूपये अपने घर में से भूसे के कमरे से बरामद करवाये। पुलिस उप-महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ ने इस खुलासे के लिए पुलिस टीम को 05 हजार रूपये ईनाम देने की घोशणा की है। 
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता:-
1- लौकेन्द्र पुत्र समरपाल सिंह निवासी अजराडा की मढैया थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
2- अंकित पुत्र समरपाल सिंह निवासी अजराडा की मढैया थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
3- राहुल पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी दादरी थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
बरामदगीः-
1- घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल नम्बर यूपी 15एवाई 2767।
2- 02 लाख 85 हजार रूपये नगदी बरामद।
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त लौकेन्द्र-
1-मु0अ0सं0 386/14 धारा 307/420/411/413/414 भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 388/14 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बावूगढ जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 486/14 धारा 392/411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 130/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना बावूगढ जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 215/16 धारा 392/411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
अभियुक्त अंकित-
1-मु0अ0सं0 386/14 धारा 307/420/411/413/414 भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 389/14 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बावूगढ जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 486/14 धारा 392/411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 130/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना बावूगढ जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 215/16 धारा 392/411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
गिरफ्तार करने वाली टीम को घोषित ईनाम-
1-पुलिस महानिरीक्षक मेरठ जोन मेरठ द्वारा-15 हजार रुपये।

No comments:

Post a Comment