हत्या की योजना बनाते समय 02 अन्तर्राज्यीय शातिर लुटेरे/बदमाश तमंचा व कारतूस एवं लूटी हुई कार तथा नगदी सहित गिरफ्तार
दिनांक 20.03.2016 को दौराने गश्त व चैकिंग थाना बावूगढ पुलिस द्वारा बनखण्डा नहर पुल के पास सामने से आती हुई एक गाडी को रोकने का इशारा किया तो गाडी में आगे बैठे बदमाषों ने पुलिस पार्टी पर दोनों खिडकियां खोलकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायर किये, पुलिस पार्टी द्वारा अपनी जान की रक्षा करते हुए अदम्य साहस का परिचय देते हुए 02 बदमाश जिनके नाम क्रमशः गोपाल पण्डित उर्फ रोहित शर्मा उर्फ अमित शर्मा पुत्र रविदत्त शर्मा निवासी ग्राम पनवाडी थाना दौराला जनपद मेरठ व सुनील तौमर पुत्र वीर सिह उर्फ हरीसिंह निवासी ग्राम जोया थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद को बाद पुलिस मुठभेड गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 तमंचा ़315 बोर मय 02 जिन्दा व 02 खोका कारतूस व थाना बावूगढ जनपद हापुड पर पंजीकृत मु0अ0सं0 68/16 धारा 392 भादवि से सम्बंधित एक कार स्विफ्ट डिजायर नम्बर यूपी 25एजैड 0730 दिनांक 13.02.2016 को कुचेसर चैपला पुल से आगे एनएच-24 से लूटी हुई तथा दिनांक 11.02.2016 को मु0अ0सं0 66/16 धारा 392 भादवि में ग्राम सिमरौली से घर में घुसकर लूटे हुए 2550/- बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ के बाद अभियुक्त सुनील तौमर ने अपने गांव के प्रधान अमन व उसके भाईयों की रंजिशन हत्या होली के बाद करने की योजना बनाई थी। सुनील ने बताया कि अमन प्रधान से मेरी पुरानी रंजिश चल रही है। अभियुक्तगण ने बताया कि हमारे ऊपर दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में 25-30 मुकद्दमें दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता:-
1-गोपाल पण्डित उर्फ रोहित शर्मा उर्फ अमित शर्मा पुत्र रविदत्त शर्मा निवासी पनवाडी थाना दौराला, मेरठ।
2-सुनील तौमर पुत्र वीर सिह उर्फ हरीसिंह निवासी जोया थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरण-
1-02 तमंचा ़315 बोर मय 02 जिन्दा व 02 खोका कारतूस बरामद।
2-एक कार स्विफ्ट डिजायर नम्बर यूपी 25एजैड 0730 सम्बंधित मु0अ0सं0 68/16 धारा 392 भादवि थाना बावूगढ।
3-अभियुक्त गोपाल पंडित से लूट के 1150 रूपये बरामद।
4-अभियुक्त सुनील से लूट के 1400 रूपये बरामद।
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त गोपाल पंडित-
1-मु0अ0सं0 107/16 धारा 307 भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 108/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बावूगढ जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 68/16 धारा 392/411 भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 66/16 धारा 392 भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 131/09 धारा 394/411 भादवि थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
6-मु0अ0सं0 141/09 धारा 399/402/307 भादवि थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
7-मु0अ0सं0 108/16 धारा 25 शस्त्र अधिनिय थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
8-मु0अ0सं0 141/09 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 414 भादवि थाना भोजपुर गाजियाबाद।
9-मु0अ0सं0 108/16 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनिय थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
10-मु0अ0सं0 198/16 धारा 307 भादवि व 25 शस्त्र अधिनियम थाना सैक्टर-49, नोएडा।
11-मु0अ0सं0 197/16 धारा 394/307 भादवि थाना सैक्टर-49, नोएडा।
12-मु0अ0सं0 85/16 धारा 392 भादवि थाना सैक्टर-49, नोएडा।
13-मु0अ0सं0 343/09 धारा 392/411 भादवि थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद।
14-मु0अ0सं0 1163/10 धारा 392/504 भादवि थाना खतौली जनपद मु0नगर।
15-मु0अ0सं0 639/11 धारा 392/411 भादवि थाना सि0बाद जनपद बु0शहर।
16-मु0अ0सं0 29/12 धारा 307 भादवि थाना सि0बाद जनपद बु0शहर।
17-मु0अ0सं0 30/12 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सि0बाद जनपद बु0शहर।
18-मु0अ0सं0 78/12 धारा 398/401/412 भादवि थाना बल्लभगढ, हरियाणा।
19-मु0अ0सं0 252/11 धारा 307 भादवि थाना बादलपुर, नोएडा।
20-मु0अ0सं0 253/11 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बादलपुर, नोएडा।
21-मु0अ0सं0 477/11 धारा 394/411 भादवि थाना खरखोंदा जनपद मेरठ।
22-मु0अ0सं0 658/10 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
23-मु0अ0सं0 1609/14 धारा 457/380 भादवि थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
अभियुक्त सुनील तौमर-
1-मु0अ0सं0 107/16 धारा 307 भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 109/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बावूगढ जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 68/16 धारा 392/411 भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 518/12 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 332/12 धारा 392/411 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 261/12 धारा 392/411 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
7-मु0अ0सं0 181/12 धारा 379 भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
8-मु0अ0सं0 220/12 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
गिरफ्तार करने वाली टीम को घोषित ईनाम-
1-पुलिस उप-महानिरीक्षक मेरठ जोन मेरठ द्वारा 05 हजार रुपये।
2-पुलिस अधीक्षक, हापुड द्वारा 05 हजार रूपये।
दिनांक 20.03.2016 को दौराने गश्त व चैकिंग थाना बावूगढ पुलिस द्वारा बनखण्डा नहर पुल के पास सामने से आती हुई एक गाडी को रोकने का इशारा किया तो गाडी में आगे बैठे बदमाषों ने पुलिस पार्टी पर दोनों खिडकियां खोलकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायर किये, पुलिस पार्टी द्वारा अपनी जान की रक्षा करते हुए अदम्य साहस का परिचय देते हुए 02 बदमाश जिनके नाम क्रमशः गोपाल पण्डित उर्फ रोहित शर्मा उर्फ अमित शर्मा पुत्र रविदत्त शर्मा निवासी ग्राम पनवाडी थाना दौराला जनपद मेरठ व सुनील तौमर पुत्र वीर सिह उर्फ हरीसिंह निवासी ग्राम जोया थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद को बाद पुलिस मुठभेड गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 तमंचा ़315 बोर मय 02 जिन्दा व 02 खोका कारतूस व थाना बावूगढ जनपद हापुड पर पंजीकृत मु0अ0सं0 68/16 धारा 392 भादवि से सम्बंधित एक कार स्विफ्ट डिजायर नम्बर यूपी 25एजैड 0730 दिनांक 13.02.2016 को कुचेसर चैपला पुल से आगे एनएच-24 से लूटी हुई तथा दिनांक 11.02.2016 को मु0अ0सं0 66/16 धारा 392 भादवि में ग्राम सिमरौली से घर में घुसकर लूटे हुए 2550/- बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ के बाद अभियुक्त सुनील तौमर ने अपने गांव के प्रधान अमन व उसके भाईयों की रंजिशन हत्या होली के बाद करने की योजना बनाई थी। सुनील ने बताया कि अमन प्रधान से मेरी पुरानी रंजिश चल रही है। अभियुक्तगण ने बताया कि हमारे ऊपर दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में 25-30 मुकद्दमें दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता:-
1-गोपाल पण्डित उर्फ रोहित शर्मा उर्फ अमित शर्मा पुत्र रविदत्त शर्मा निवासी पनवाडी थाना दौराला, मेरठ।
2-सुनील तौमर पुत्र वीर सिह उर्फ हरीसिंह निवासी जोया थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरण-
1-02 तमंचा ़315 बोर मय 02 जिन्दा व 02 खोका कारतूस बरामद।
2-एक कार स्विफ्ट डिजायर नम्बर यूपी 25एजैड 0730 सम्बंधित मु0अ0सं0 68/16 धारा 392 भादवि थाना बावूगढ।
3-अभियुक्त गोपाल पंडित से लूट के 1150 रूपये बरामद।
4-अभियुक्त सुनील से लूट के 1400 रूपये बरामद।
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त गोपाल पंडित-
1-मु0अ0सं0 107/16 धारा 307 भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 108/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बावूगढ जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 68/16 धारा 392/411 भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 66/16 धारा 392 भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 131/09 धारा 394/411 भादवि थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
6-मु0अ0सं0 141/09 धारा 399/402/307 भादवि थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
7-मु0अ0सं0 108/16 धारा 25 शस्त्र अधिनिय थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
8-मु0अ0सं0 141/09 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 414 भादवि थाना भोजपुर गाजियाबाद।
9-मु0अ0सं0 108/16 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनिय थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
10-मु0अ0सं0 198/16 धारा 307 भादवि व 25 शस्त्र अधिनियम थाना सैक्टर-49, नोएडा।
11-मु0अ0सं0 197/16 धारा 394/307 भादवि थाना सैक्टर-49, नोएडा।
12-मु0अ0सं0 85/16 धारा 392 भादवि थाना सैक्टर-49, नोएडा।
13-मु0अ0सं0 343/09 धारा 392/411 भादवि थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद।
14-मु0अ0सं0 1163/10 धारा 392/504 भादवि थाना खतौली जनपद मु0नगर।
15-मु0अ0सं0 639/11 धारा 392/411 भादवि थाना सि0बाद जनपद बु0शहर।
16-मु0अ0सं0 29/12 धारा 307 भादवि थाना सि0बाद जनपद बु0शहर।
17-मु0अ0सं0 30/12 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सि0बाद जनपद बु0शहर।
18-मु0अ0सं0 78/12 धारा 398/401/412 भादवि थाना बल्लभगढ, हरियाणा।
19-मु0अ0सं0 252/11 धारा 307 भादवि थाना बादलपुर, नोएडा।
20-मु0अ0सं0 253/11 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बादलपुर, नोएडा।
21-मु0अ0सं0 477/11 धारा 394/411 भादवि थाना खरखोंदा जनपद मेरठ।
22-मु0अ0सं0 658/10 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
23-मु0अ0सं0 1609/14 धारा 457/380 भादवि थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
अभियुक्त सुनील तौमर-
1-मु0अ0सं0 107/16 धारा 307 भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 109/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बावूगढ जनपद हापुड।
3-मु0अ0सं0 68/16 धारा 392/411 भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
4-मु0अ0सं0 518/12 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
5-मु0अ0सं0 332/12 धारा 392/411 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
6-मु0अ0सं0 261/12 धारा 392/411 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
7-मु0अ0सं0 181/12 धारा 379 भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
8-मु0अ0सं0 220/12 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना बावूगढ जनपद हापुड।
गिरफ्तार करने वाली टीम को घोषित ईनाम-
1-पुलिस उप-महानिरीक्षक मेरठ जोन मेरठ द्वारा 05 हजार रुपये।
2-पुलिस अधीक्षक, हापुड द्वारा 05 हजार रूपये।
Excellent Job
ReplyDelete