हाईवे पर चोरी व लूटपाट करने वाले गैंग का खुलासा, लूटा गया माल व अस्लाह कारतूस बरामद।
हापुडः- दिनांक 09.04.2015 की रात्रि में एनएच-24 पर एक आयशर कैन्टर नं0 एचआर-38यू-5056, जिसमें साढे सात टन एल्यूमीनियम की सिल्ली लधी थी, को टाटा सफारी सवार अज्ञात बदमाशो द्वारा तमंचे के बल पर ड्राईवर से मारपीट कर कैन्टर को छीन लिया था तथा ड्राईवर को वैट नहर पुल के पास बांधकर डाल गये थे, तथा कैन्टर चालक सोनू पुत्र महेन्द्र कोरी निवासी हरजीगढी , टप्पल, जिला अलीगढ द्वारा थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0-120/15 धारा-392 भादवि पंजीकृृत हुआ था। इस घटना के अनावरण हेतु एक टीम का गठन किया गया।
दिनांक 23.05.2015 को मुखबिर की सूचना पर गठित टीम द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड में अभियुक्त प्यार मौहम्मद पुत्र सराफत निवासी मौ0 रहमान ग्राम नाहल थाना मसूरी गाजियाबाद को मय एक गाडी टाटा सफारी नं0 यूपी-14सी-2478 के मय एक सीएमपी मय 03 कारतूस जिंदा व एक खोखा कारतूस के गिरफ्तार किया गया है व अन्य आठ साथी फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त ने इकबाल करते हुए बताया कि इस गैंग का लीडर वकील पुत्र सरफराज निवासी मौ0 रहमान ग्राम नाहल थाना मसूरी, जनपद गाजियाबाद है।
दिनांक 09.04.2015 को वकील ने अपने साथियों को ग्राम नाहल के पास इकटठा कर सफारी गाडी मंगायी और हाईवे पर लूटपाट करने के उददेश्य से मुरादाबाद की और चल दिये, एवं थाना मुढापाण्डे जनपद मुरादाबाद तक गये तथा वापसी में ग्राम अठसैनी के आगे एनएच-24 पर मुरादाबाद जा रहे आयशर कैंटर नम्बर एचआर-38यू-5056 को ओवरटेक कर सफारी गाडी को उसके आगे लगाकर चालक को गन प्वाइंट पर लेकर कैंटर को लूटकर ले गये तथा चालक को टाटा सफारी नम्बर यूपी-14सी-2478 जोकि अभियुक्त इन्तजार की ही है, में बैठाकर वैट नहर पुल के पास डाल गये थे तथा बाद में सभी अभियुक्तगण जिनमें 04 अभियुक्त सफारी गाडी से तथा 04 अभियुक्त आयशर कैंटर से मसूरी पहुंचे तथा कैंटर में लदी एल्यूमीनियम की सिल्लियों को बेचने का प्रयास किया तथा जब माल नही बिक सका तो सभी ने अपना-अपना हिस्सा बांटकर अपने हिस्से को ले गये तथा कैंटर मुरादनगर के पास छोड दिया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर उसके हिस्से में आये 75 एल्यूमीनियम की सिल्लियों को उसके फार्म हाऊस के पास खेत से बरामद किया गया है, जोकि थाना सिम्भावली के मु0अ0सं0-120/15 धारा-392 भादवि से सम्बन्धित लूटा गया माल है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0-167/15 धारा-147,148, 149,307 भादवि व मु0अ0सं0-168/15 धारा-25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत हुआ है। फरार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है, तथा अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के बारे में आस-पास के जनपदो से जानकारी की जा रही है।दिनांक 23.05.2015 को मुखबिर की सूचना पर गठित टीम द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड में अभियुक्त प्यार मौहम्मद पुत्र सराफत निवासी मौ0 रहमान ग्राम नाहल थाना मसूरी गाजियाबाद को मय एक गाडी टाटा सफारी नं0 यूपी-14सी-2478 के मय एक सीएमपी मय 03 कारतूस जिंदा व एक खोखा कारतूस के गिरफ्तार किया गया है व अन्य आठ साथी फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त ने इकबाल करते हुए बताया कि इस गैंग का लीडर वकील पुत्र सरफराज निवासी मौ0 रहमान ग्राम नाहल थाना मसूरी, जनपद गाजियाबाद है।
दिनांक 09.04.2015 को वकील ने अपने साथियों को ग्राम नाहल के पास इकटठा कर सफारी गाडी मंगायी और हाईवे पर लूटपाट करने के उददेश्य से मुरादाबाद की और चल दिये, एवं थाना मुढापाण्डे जनपद मुरादाबाद तक गये तथा वापसी में ग्राम अठसैनी के आगे एनएच-24 पर मुरादाबाद जा रहे आयशर कैंटर नम्बर एचआर-38यू-5056 को ओवरटेक कर सफारी गाडी को उसके आगे लगाकर चालक को गन प्वाइंट पर लेकर कैंटर को लूटकर ले गये तथा चालक को टाटा सफारी नम्बर यूपी-14सी-2478 जोकि अभियुक्त इन्तजार की ही है, में बैठाकर वैट नहर पुल के पास डाल गये थे तथा बाद में सभी अभियुक्तगण जिनमें 04 अभियुक्त सफारी गाडी से तथा 04 अभियुक्त आयशर कैंटर से मसूरी पहुंचे तथा कैंटर में लदी एल्यूमीनियम की सिल्लियों को बेचने का प्रयास किया तथा जब माल नही बिक सका तो सभी ने अपना-अपना हिस्सा बांटकर अपने हिस्से को ले गये तथा कैंटर मुरादनगर के पास छोड दिया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर उसके हिस्से में आये 75 एल्यूमीनियम की सिल्लियों को उसके फार्म हाऊस के पास खेत से बरामद किया गया है, जोकि थाना सिम्भावली के मु0अ0सं0-120/15 धारा-392 भादवि से सम्बन्धित लूटा गया माल है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- प्यार मौहम्मद पुत्र षराफत निवासी मौ0 रहमान ग्राम नाहल थाना मसूरी गाजियाबाद।
फरार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-वकील पुत्र सरफराज निवासी मौ0 रहमान ग्राम नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
2-मोहसीन पुत्र रजुआ निवासी उपरोक्त।
3-आबिद पुत्र यामीन निवासी मौ0 सलोतरी ग्राम नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
4-इमरान पुत्र जीमल निवासी उपरोक्त।
5-पारिया पुत्र जाकिर निवासी मौ0 कलैक्टर ग्राम नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
6-इन्तजार पुत्र जफरियाब निवासी आजमपुर देहपा थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
7-माजिद पुत्र मुन्ने खां निवासी उपरोक्त।
8-मामा पुत्र नामालूम निवासी टुल्ला प्रधान के घर के पास कस्बा व थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरणः-
1-75 एल्यूमीनियम की सिल्लियां।
2-01 सी0एम0पी0।
3-03 जिंदा कारतूस।
4-01 खोका कारतूस।
5-01 टाटा सफारी नम्बर यूपी-14सी-2478।
No comments:
Post a Comment